Xpert News

Xpert News खबर कि दुनिया में तहलका |
(1)

🙏आज सौकड़ो लोग पंचायत परिहार उत्तरी में बता रहे हैं हम पैक्स सदस्य सह वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए आनलाइन/आफलाइन आवे...
23/11/2024

🙏आज सौकड़ो लोग पंचायत परिहार उत्तरी में बता रहे हैं हम पैक्स सदस्य सह वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए आनलाइन/आफलाइन आवेदन दिए लेकिन पैक्स अध्यक्ष द्वारा अस्वीकृत कर दिया गया.
आखिर ऐसा क्यों किया गया ?
👉 इसके पिछे का मंशा साफ है चहेते को छोड़ कोई वोटर नहीं बन सके ?
👉 अगर आप वोटर बन जायेंगे तो आप अपना अधिकार मांगने लग जाईयेगा, हो सकता है आप प्रत्याशी बन जायेगे, फिर दरबारी लाल का वर्चस्व कैसे कायम रहेगा.
👉 आप किसान है खाद बीज खेती के हिसाब से समाग्री, जुताई, बीमा लोन,अन्य योजनाओं पर बहस और अपने अधिकार को खोजीएगा, जो वो नहीं देखना चाहते,
👉 बस मुफ्त में चावल गेहूं जो जनवितरण प्रणाली से मीलता है, पैक्स रहे या न रहे मुफ्त राशन आपको मीलेगा ही वो किसी का अधिकार नहीं की आप का छीन ले,फिर पैक्स से डर कैसा ?
👉 अपने अधिकार को खोजीए, परिवर्तन से ही पंचायत का व किसान का विकास संभव है,अगर वोटर को मात्र मुफ्त राशन से ही पैक्स अध्यक्ष बेहतर लगता है तो स्वतंत्र है आप,बेहतर होगा जीवन भर एक ही पैक्स रह जाय.🙏
आपका प्रिय " दुलारे "
पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी
पंचायत -परिहार उत्तरी
प्रखंड -परिहार (सीतामढ़ी)

🙏वोट आपका है बड़ा अनमोल🙏 🙏कभी आप न ले इसका मोल🙏👉 प्राथमिक कृषि शाख सहयोग समीति परिहार उत्तरी, 👉 सहयोग समिति का मतलब है स...
22/11/2024

🙏वोट आपका है बड़ा अनमोल🙏
🙏कभी आप न ले इसका मोल🙏
👉 प्राथमिक कृषि शाख सहयोग समीति परिहार उत्तरी,
👉 सहयोग समिति का मतलब है सब का सहयोग, सब का विकास.
लेकिन पंचायत परिहार उत्तरी में वर्षों से एक ही दरबार का यह सहयोग समीति बन कर रह गया है. पंचायत की जनता व सहयोग समिति में वोटर ही मालिक होता है,वो जिसे चाहे पंचायत का पैक्स अध्यक्ष चुने,वो वोटर पर निर्भर है, लेकिन हमारी गुजारिश है निवेदन है,हर व्यक्ति को अपना अधिकार खोजने का स्वतंत्रता है, प्रत्याशी का नया-नया चेहरा आप सब के सामने है, यह भी सत्य है कि परिवर्तन ही नई जननी की खोज करता है. पुराना तो चाहता है यह कृषि शाख समिति एक ही परिवार के घराने का हमेशा बना रहे, चाहे पंचायत के किसानों का विकास हो या न हो,अपना विकास होता रहे, वर्षों से इस पंचायत के पैक्स अध्यक्ष को आपने देखा है, क्या आपको लगता है, पांच साल में चंद रुपये के लालच में हमलोग एक ही परिवार को बार-बार पैक्स अध्यक्ष चुनते हैं वो पंचायत का क्या विकास किया किसी से छुपा हुआ नहीं है,अगर पुनः भाई के बाद भाई और अब बेटा प्रत्याशी के रूप में आपके सामने तैयार है, पंचायत के वोटर मालिक अब भी सचेत नहीं होंगे तो फिर पांच साल पश्चाताप के अलावा कुछ हासिल होने वाला नहीं है.🙏
पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी आपका प्रिय, " दुलारे" (पत्रकार)
पंचायत परिहार उत्तरी
प्रखंड -परिहार (सीतामढ़ी), बिहार

परिवर्तन - पंचायत परिहार उत्तरी 🙏परिहार उत्तरी पंचायत में कुल 15 वार्ड है,जिसमें वार्ड 8,9 को सरकार द्धारा दिया गया मुफ्...
22/11/2024

परिवर्तन - पंचायत परिहार उत्तरी
🙏परिहार उत्तरी पंचायत में कुल 15 वार्ड है,जिसमें वार्ड 8,9 को सरकार द्धारा दिया गया मुफ्त राशन का पैक्स द्वारा वितरण किया जाता है शेष 13 हों वार्ड में पैक्स अध्यक्ष के द्वारा किया सुविधा दिया जाता है, पंचायत के 15 वार्डों में किसान खाद,बीज,खेत की जुताई, किसान बीमा, किसान को खेती करने के लिए कम दर पर लोन सहीत क्या वतर्मान पैक्स द्वारा कोई लाभ दिया गया ?
--- 👉अपने चहेते को छोड़ पंचायत के अन्य किसानों को पैक्स का सदस्य तक नहीं बनाया जाता है,यह कहा तक उचित है ?
----👉 परिवर्तन से ही पंचायत का किसान खुशहाल होगा.आप सहमत हैं तो इस बार पंचायत में परिवर्तन जरूरी है🙏
प्रखंड -परिहार (सीतामढ़ी), बिहार

हर पंचायत में पांच साल पर पैक्स चुनाव होता है, ताकि परिवर्तन हो, पंचायत के किसानों का हक मीले, पैक्स मात्र सरकारी राशन व...
21/11/2024

हर पंचायत में पांच साल पर पैक्स चुनाव होता है, ताकि परिवर्तन हो, पंचायत के किसानों का हक मीले, पैक्स मात्र सरकारी राशन वितरण के लिए नहीं बना है,यह किसानों का संगठन से ही पैक्स बनता है. ताकि ससमय किसानों को उसका हक का खाद,बीज, खेती योग्य समय पर लोन, किसान बीमा इत्यादि का लाभ मील सके.बीस वर्ष से एक ही परिवार का संगठन बना हुआ है . पंचायत में परिवर्तन चाहते हैं तो बीस वर्षों के गुलामी के जंजीर से बाहर आना होगा,तब पंचायत असल किसान संगठन कहलायेगा
परिवर्तन की और पंचायत परिहार उत्तरी
प्रखंड परिहार (सीतामढ़ी), बिहार

नामांकन में सादर आमंत्रित,सभी जानने वाले पहचानने वाले बंधुओं से दुआ व आशीर्वाद की उम्मीद के साथ,आपका युवा साथी
20/11/2024

नामांकन में सादर आमंत्रित,
सभी जानने वाले पहचानने वाले बंधुओं से दुआ व आशीर्वाद की उम्मीद के साथ,आपका युवा साथी

परिहार में पैक्स अध्यक्ष व समीति सदस्य के लिए पहले दिन दस-दस नामांकन, परिहार उत्तरी से अब्दुल रहमान व सुतिहारा से अशोक क...
19/11/2024

परिहार में पैक्स अध्यक्ष व समीति सदस्य के लिए पहले दिन दस-दस नामांकन, परिहार उत्तरी से अब्दुल रहमान व सुतिहारा से अशोक कुमार ने भरा नामांकन

19/11/2024

बीन ब्याही मां ने दिया एक शिशु को जन्म, नवजात के मौत के बाद मामला पहुंचा पुलिस के पास

07/11/2024

छठ घाट पर मौजूद भक्तों का उत्साह बढ़ा रहे है राजद नेता श्री राम कैलाश साह

🙏हे छठी मईया, सबका रखो ध्यान भर दो जीवन में खुशियां, 🙏🙏छठ मैया आशीर्वाद दे इतना कि हर जगह नाम हो,दिन दोगुना-रात चौगुना क...
07/11/2024

🙏हे छठी मईया, सबका रखो ध्यान भर दो जीवन में खुशियां, 🙏
🙏छठ मैया आशीर्वाद दे इतना कि हर जगह नाम हो,दिन दोगुना-रात चौगुना काम हो,🙏

07/11/2024

परिहार प्रखंड मुख्यालय स्थित तालाब में छठ पूजा को लेकर तैयारियां पूरी, दृष्य मनमोहक

06/11/2024

राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष श्री राम कैलाश साह ने पगड़ी कार्यक्रम में भावभीनी श्रद्धांजलि,व सड़क दुर्घटना में एक की मौत व दो घायल के परिजनों से किया संवेदना व्यक्त.

06/11/2024

उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर कर स्कूल से गायब थे शिक्षक, बच्चों की संख्या शुन्य

एक मां के दो लाल बने असहाय के दुःख दर्द के साथी,लोग बता रहे दोनों भाई को राम लक्ष्मण की जोड़ी, भगवान दोनों भाई के हौसले ...
05/11/2024

एक मां के दो लाल बने असहाय के दुःख दर्द के साथी,लोग बता रहे दोनों भाई को राम लक्ष्मण की जोड़ी, भगवान दोनों भाई के हौसले को सलामत रखें
--- ऐसे कम लोग देखने को मीलते है

05/11/2024

सूर्य उपासना का महापर्व छठ पूजा नहाय-खाय के साथ शुरू: पूर्व परिहार प्रखंड प्रमुख फुल कुमारी देवी

04/11/2024

जिला प्रशासन सीतामढ़ी द्वारा गंगा उत्सव का आयोजन

एमएलसी (स्नातक )का चुनाव 5 दिसंबर को
04/11/2024

एमएलसी (स्नातक )का चुनाव 5 दिसंबर को

👉बेला थाना के मनपौर में डुबने से फिर दो सगी बहन की मृत्यु -👉 चार दिन पूर्व मनपौर के ही मोहनपुर में एक ही परिवार के चार ल...
04/11/2024

👉बेला थाना के मनपौर में डुबने से फिर दो सगी बहन की मृत्यु
-👉 चार दिन पूर्व मनपौर के ही मोहनपुर में एक ही परिवार के चार लोग की डुबने से हो चुकी है मौत

04/11/2024

जनसेवा में सबसे बड़ा पुण्य लोगों की मदद करना : राम कैलाश साह
--- राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सीतामढ़ी

Address

Sitamarhi
843301

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Xpert News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Xpert News:

Videos

Share

Nearby media companies