23/11/2024
🙏आज सौकड़ो लोग पंचायत परिहार उत्तरी में बता रहे हैं हम पैक्स सदस्य सह वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए आनलाइन/आफलाइन आवेदन दिए लेकिन पैक्स अध्यक्ष द्वारा अस्वीकृत कर दिया गया.
आखिर ऐसा क्यों किया गया ?
👉 इसके पिछे का मंशा साफ है चहेते को छोड़ कोई वोटर नहीं बन सके ?
👉 अगर आप वोटर बन जायेंगे तो आप अपना अधिकार मांगने लग जाईयेगा, हो सकता है आप प्रत्याशी बन जायेगे, फिर दरबारी लाल का वर्चस्व कैसे कायम रहेगा.
👉 आप किसान है खाद बीज खेती के हिसाब से समाग्री, जुताई, बीमा लोन,अन्य योजनाओं पर बहस और अपने अधिकार को खोजीएगा, जो वो नहीं देखना चाहते,
👉 बस मुफ्त में चावल गेहूं जो जनवितरण प्रणाली से मीलता है, पैक्स रहे या न रहे मुफ्त राशन आपको मीलेगा ही वो किसी का अधिकार नहीं की आप का छीन ले,फिर पैक्स से डर कैसा ?
👉 अपने अधिकार को खोजीए, परिवर्तन से ही पंचायत का व किसान का विकास संभव है,अगर वोटर को मात्र मुफ्त राशन से ही पैक्स अध्यक्ष बेहतर लगता है तो स्वतंत्र है आप,बेहतर होगा जीवन भर एक ही पैक्स रह जाय.🙏
आपका प्रिय " दुलारे "
पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी
पंचायत -परिहार उत्तरी
प्रखंड -परिहार (सीतामढ़ी)