Xpert News

Xpert News खबर कि दुनिया में तहलका |

पल भर में इंसान कब क्या से क्या बन सकता है, (भगवान) (ईश्वर) (अल्लाह) ही जानता है,सब अपने अपने प्रयत्न में लगे हैं।एक मुल...
20/12/2024

पल भर में इंसान कब क्या से क्या बन सकता है, (भगवान) (ईश्वर) (अल्लाह) ही जानता है,सब अपने अपने प्रयत्न में लगे हैं।
एक मुलाकात राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के साथ व्यवसायिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सीतामढ़ी श्री राम कैलाश साह व विनय पासवान जी के साथ

सीतामढ़ी के परिहार में भी माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी आते, परिहार की धरती भी सुफी संतों की धरती है, धार्मिक स्थल क...
20/12/2024

सीतामढ़ी के परिहार में भी माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी आते, परिहार की धरती भी सुफी संतों की धरती है, धार्मिक स्थल के अलावा अन्य विकास का भी कार्य हुआ है।

खुदा करे न ढले धूप तेरे चेहरे कीतमाम उम्र तेरे जिंदगी की शाम न हो👉 कामरान आरिफ - राजद युवा प्रदेश उपाध्यक्ष, बिहार
20/12/2024

खुदा करे न ढले धूप तेरे चेहरे की
तमाम उम्र तेरे जिंदगी की शाम न हो
👉 कामरान आरिफ - राजद युवा प्रदेश उपाध्यक्ष, बिहार

17/12/2024

परिहार प्रखंड में अब तक 66.4 प्रतिशत आधार सिडिंग,31 दिसंबर तक अंतिम तिथि

थाना में महिला हेल्प डेस्क बनाने से क्या आमजन को मिलता है फायदा ?-- या मात्र बैनर बढ़ा रहा है सोभा --- जब अनपढ़ महिला अप...
14/12/2024

थाना में महिला हेल्प डेस्क बनाने से क्या आमजन को मिलता है फायदा ?
-- या मात्र बैनर बढ़ा रहा है सोभा
--- जब अनपढ़ महिला अपनी सिकराय लेकर जाती है तो,बाहर से आवेदन लिखित लाने के लिए कहा जाता है,जो आवेदन लिखाने के लिए दर-दर भटकतीं है.

14/12/2024

परिहार थाना में कार्यरत डायल -112 की टीम आम पीड़ित को सहयोग करने बदले, दिखातीं है रौब
--- शिकायत कर्ता को थाने बुलाकर, अनपढ़ महिला को आवेदन लिखित लाने के लिए दर-दर भटकाटी है,
--- रौब रुतबा इतना की जैसे न्यायधिश है,औन द स्पॉट कारवाई करती है,
--- जब थाना से बाहर इतना रुतबा तो थाने में कितना धौंस रहता होगा,
--- जब महिला सीओ को नहीं बक्शा,तो आम लोग थाना में कैसे जाते होंगे ?

13/12/2024

बिहार को मीला नया " डीजीपी "
पुलिस कप्तान

परिहार प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति सदस्य मोहम्मद सउद आलम को जान से मारने की मीली धमकी,--- थाने में आवेदन दे सुरक्...
13/12/2024

परिहार प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति सदस्य मोहम्मद सउद आलम को जान से मारने की मीली धमकी,
--- थाने में आवेदन दे सुरक्षा की लगाईं गुहार

12/12/2024

परिहार उत्तरी पंचायत के चांदटोला पर ताजिया मेला के नाम पर लगे प्रतिबंधित झुला पर लग सकता है रोक, डीएम, एसपी, एसडीओ व परिहार थानाध्यक्ष को दिया गया आवेदन

12/12/2024

परिहार थानाध्यक्ष व सीओ के विवाद में आमजन परेशान हाल

परिहार के भेड़रहिया में शांतिपूर्ण मतदान हुआ समाप्त, व्यवस्था चाक-चौबंद
11/12/2024

परिहार के भेड़रहिया में शांतिपूर्ण मतदान हुआ समाप्त, व्यवस्था चाक-चौबंद

सीतामढ़ी सांसद देवेश चंद्र ठाकुर की प्रतिष्ठा, इन्हीं के रिकमेंड पर जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा लड़ें थे तिरहुत स्नातक एमए...
10/12/2024

सीतामढ़ी सांसद देवेश चंद्र ठाकुर की प्रतिष्ठा, इन्हीं के रिकमेंड पर जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा लड़ें थे तिरहुत स्नातक एमएलसी उप चुनाव,अपने ही सरकार के खिलाफ हुए शिक्षक गोलबंद, अपमान का बदला खुब निभाया.

07/12/2024

ताजिया मेला के मौके से मुर्तुजा रजवी का संदेश
---- एकडंडी चांदटोला के सरजमीं पर ताजिया मेला के मध्यनजर

परिहार बीडीओ आलोक कुमार से बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने डीएम के स्तर से मांगा स्पष्टीकरण,--- भेड़रहिया पंचायत में प...
06/12/2024

परिहार बीडीओ आलोक कुमार से बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने डीएम के स्तर से मांगा स्पष्टीकरण,
--- भेड़रहिया पंचायत में पैक्स अध्यक्ष चुनाव में चिन्ह की गड़बड़ी के कारण हुआ था स्थगित
-- प्राधिकार ने माना अपने कर्त्तव्य का निर्वहन समुचित रुप से नहीं किया गया
पुनः 10 दिसंबर को होगा पैक्स अध्यक्ष का चुनाव

" तिरहुत स्नातक एमएलसी " -- बागी उम्मीदवारों के कारण लड़ाई कांटे की-- जन सुराज पार्टी बिगाड़ेगी खेल -- शिक्षकों से उम्मी...
05/12/2024

" तिरहुत स्नातक एमएलसी "
-- बागी उम्मीदवारों के कारण लड़ाई कांटे की
-- जन सुराज पार्टी बिगाड़ेगी खेल
-- शिक्षकों से उम्मीद लगाए बैठे हैं बर्खास्त शिक्षक वंशीधर ब्रजवासी

04/12/2024

कन्हवां से महफूज व जगदर से इरशाद पैक्स में विजय

04/12/2024

परिहार पैक्स चुनाव का मतगणना शुरू कोईरिया पिपरा व खैरवा मलाही का परिणाम

भगवान (अल्लाह)के घर में न देर है न अधेर,उसका फैसला अटल है, विधिः विधान व निर्धारित समय फिक्स है.एक कदम दूर परिहार उत्तरी...
03/12/2024

भगवान (अल्लाह)के घर में न देर है न अधेर,उसका फैसला अटल है, विधिः विधान व निर्धारित समय फिक्स है.
एक कदम दूर परिहार उत्तरी पंचायत परिवर्तन की ओर,
---- दरबारी लाल सोने वाले हैं कुंभकर्ण के नींद, पंचायत का युवा बेटा है जन-जन का साथी,हर वक्त हर कदम है आपके साथ, एक-एक वोट आपका लायेगा परिवर्तन, युवा के हाथ में आयेगा पैक्स
---- परिहार है,ऐ सुफी संतों व ठाकुरों की धरती, ठग, बेईमान, पापी, घमंडी व भ्रष्टचारी को इसी धरती पर मिल जाता है कर्म का फल
पंचायत -परिहार उत्तरी
प्रखंड -परिहार (सीतामढ़ी)

Address

Sitamarhi
843301

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Xpert News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Xpert News:

Videos

Share