BPL News TV

BPL News TV parshurampur parsauni Sitamarhi Bihar India

India Gathbandhan
10/05/2024

India Gathbandhan

03/05/2024

3000 महिलाओं के साथ दुष्कर्म हुआ ।
उनकी वीडियो बनाई ।
उन्हें ब्लैकमेल किया ।
सच बाहर आने पर देश से फरार हो गया ।
लेकिन प्रधानमन्त्री चुप,
गृहमंत्री चुप,
महिला व बाल विकास मंत्री चुप,
महिला आयोग चुप,
भाजपा की महिला सांसद चुप,
गोदी मीडिया चुप,

क्योंकि यह दरिंदा 'मोदी के परिवार' का सदस्य है ।
शेयर जरूर करें

एक पार्क मे दो बुजुर्ग बातें कर रहे थे....पहला :- मेरी एक पोती है, शादी के लायक है... BEd किया है, नौकरी करती है, कद - 5...
17/12/2023

एक पार्क मे दो बुजुर्ग बातें कर रहे थे....

पहला :- मेरी एक पोती है, शादी के लायक है... BEd किया है, नौकरी करती है, कद - 5"2 इंच है.. सुंदर है
कोई लडका नजर मे हो तो बताइएगा..
दूसरा :- आपकी पोती को किस तरह का परिवार चाहिए...??
पहला :- कुछ खास नही.. बस लडका ME /M.TECH किया हो, अपना घर हो, कार हो, घर मे एसी हो, अपने बाग बगीचा हो, अच्छा job, अच्छी सैलरी, कोई लाख रू. तक हो...
दूसरा :- और कुछ...
पहला :- हाँ सबसे जरूरी बात.. अकेला होना चाहिए..
मां-बाप,भाई-बहन नही होने चाहिए..
वो क्या है लडाई झगड़े होते है...
दूसरे बुजुर्ग की आँखें भर आई फिर आँसू पोछते हुए बोला - मेरे एक दोस्त का पोता है उसके भाई-बहन नही है, मां बाप एक दुर्घटना मे चल बसे, अच्छी नौकरी है, डेढ़ लाख सैलरी है, गाड़ी है बंगला है, नौकर-चाकर है..
पहला :- तो करवाओ ना रिश्ता पक्का..
दूसरा :- मगर उस लड़के की भी यही शर्त है की लडकी के भी मां-बाप,भाई-बहन या कोई रिश्तेदार ना हो...
कहते कहते उनका गला भर आया..
फिर बोले :- अगर आपका परिवार आत्महत्या कर ले तो बात बन सकती है.. आपकी पोती की शादी उससे हो जाएगी और वो बहुत सुखी रहेगी....
पहला :- ये क्या बकवास है, हमारा परिवार क्यों करे आत्महत्या.. कल को उसकी खुशियों मे, दुःख मे कौन उसके साथ व उसके पास होगा...
दूसरा :- वाह मेरे दोस्त, खुद का परिवार, परिवार है और दूसरे का कुछ नही... मेरे दोस्त अपने बच्चो को परिवार का महत्व समझाओ, घर के बडे ,घर के छोटे सभी अपनो के लिए जरूरी होते है... वरना इंसान खुशियों का और गम का महत्व ही भूल जाएगा, जिंदगी नीरस बन जाएगी...

पहले वाले बुजुर्ग बेहद शर्मिंदगी के कारण
कुछ नही बोल पाए...

दोस्तों परिवार है तो जीवन मे हर खुशी,
खुशी लगती है अगर परिवार नही तो
किससे अपनी खुशियाँ और गम बांटोगे.......
💝💝💝💝💝💝💝💝

तस्मानिया का आखरी मूल निवासी जिसे british settlers ने 1869 में भगा दिया था। आज वह जगह ऑस्ट्रेलियन आती है। पूरी दुनिया को...
16/12/2023

तस्मानिया का आखरी मूल निवासी जिसे british settlers ने 1869 में भगा दिया था। आज वह जगह ऑस्ट्रेलियन आती है। पूरी दुनिया को उथल पुथल करने में यूरोपियन लोगो का एक बड़ा हाथ है। जहां जहां उन्होंने शासन किया वहां के मूलनिवासियों को खत्म या कम कर दिया। अब आबादी नही बढ़ रही तो हर जगह से लोग बुला कर एक mix नवरतन शाही कोरमा जैसी सोसाइटी बना रहे है। एक बात और ध्यान रखे कि अंग्रेजो ने जहां शासन किया और मूलनिवासियों को खदेड़ा वहां इस्लाम नही था, जहां इस्लाम था, वही से उनको struggle झेलना पड़ा और अंत में भागना पड़ा क्योंकि दीनी कभी पोटा कलेजी पर राजी नहीं होता, वह चेस्ट या लेग के लिए संघर्ष जारी करता है भले ही उसमे उसका सफाया हो जाए। सफाया होता भी नही है क्योंकि leg या चेस्ट के लिए संघर्ष करने वाला या दोनो में से एक को छीनने में कामयाब हो ही जाता है। यही प्रेरणा काफी होती है अन्य लोगो के लिए भी। इस्लाम का इनफ्लुएंस पाए जो दीगर मजाहिब है, वह भी इसी तरह revolt करते है। दीनीयो ने एक बार मंगोलो से भी बचाया था। इसलिए साल में एक बार हम सबको मिलकर उन दीनियो का धन्यवाद करना चाहिए जिन्होंने अलख जलाए रखी

डॉ निरंजनBpl news tv

13/11/2023
धाकड़ बल्लेबाज और कप्तान टेम्बा बावुमा की अनुपस्थिति में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 229 रन से पीट दिया। इंग्लैंड के खिला...
24/10/2023

धाकड़ बल्लेबाज और कप्तान टेम्बा बावुमा की अनुपस्थिति में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 229 रन से पीट दिया। इंग्लैंड के खिलाफ बीमारी की वजह से धुरंधर साउथ अफ्रीकी ओपनर टेम्बा बावुमा नहीं खेल सके। हालांकि वह ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों को लगातार जरूरी दिशा-निर्देश देते हुए नजर आए। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 400 का लक्ष्य दिया और बदले में अंग्रेजों को 22 ओवर में 170 पर पैक कर दिया। 229 रन से मैच जीत लिया। अफ्रीकी कप्तान बावुमा को नीदरलैंड के खिलाफ धर्मशाला में खेले गए आखिरी मैच में बुखार हो गया है। वह मैच साउथ अफ्रीका 38 रन से हार गया था। नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबले के आखिरी लम्हों में टेम्बा बावुमा शॉल ओढ़ कर मैच देख रहे थे।

इंग्लैंड के खिलाफ रेगुलर कैप्टन टेम्बा बावुमा की जगह ऐडन मार्करम ने कप्तानी का जिम्मा संभाला। वर्ल्ड कप में जरूर बावुमा का बल्ला उम्मीद के अनुरूप हल्ला नहीं मचा पाया है, लेकिन इसके पहले टेम्बा बावुमा ने साउथ अफ्रीका को कई मैच जिताए हैं। टेम्बा बावुमा दक्षिण अफ्रीकी बैटिंग क्रम की रीढ़ माने जाते हैं। नीदरलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद बावुमा काफी निराश हो गए थे। उन्होंने बयान दिया था कि इस हार से मुझे तकलीफ हुई है। सबको लगा था कि इंग्लैंड के खिलाफ टेम्बा बावुमा जोरदार वापसी करेंगे, लेकिन ऐसा हो ना सका। कहा जा रहा है कि बांग्लादेश के खिलाफ 24 अक्टूबर को टेम्बा बावुमा पूरी तरह फिट होकर टीम में वापस आ जाएंगे। BPL NEWS TV

BPL NEWS TV |HAR KHABAR AAP TAK
24/10/2023

BPL NEWS TV |HAR KHABAR AAP TAK

शाहरुख खान कि फिल्म जवान में दिखने के बाद से ही साउथ एक्ट्रेस नयनतारा इन दिनों काफी चर्चा में रहती हैं। कुछ दिन पहले खबर...
12/10/2023

शाहरुख खान कि फिल्म जवान में दिखने के बाद से ही साउथ एक्ट्रेस नयनतारा इन दिनों काफी चर्चा में रहती हैं। कुछ दिन पहले खबर आया था कि नयनतारा बॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक संजय लीला भंसाली कि फिल्म में काम करने वाले हैं और अब खबर आ रही हैं कि नयनतारा साउथ स्टार राघव लॉरेंस के फिल्म से पीछे हटने का फैसला लिया हैं। खबरों के मुताबिक रत्ना कुमार के निर्देशन में एक फिल्म बननेवाली हैं और इस फिल्म में रॉघव और नयनतारा मुख्य किरदार में थे लेकिन अब नयनतारा ने यह फिल्म न करने का फैसला किया हैं। रिपोर्ट के मुताबिक डेट्स के टकराव के वजह से नयनतारा ने राघव के इस फिल्म से पीछे हटने का फैसला लिया हैं। बताया जा रहा हैं यह एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म हैं और अभी भी इसके स्क्रिप्ट पर काम चल रहा हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म को लोकेश कनगराज द्वारा लिखा जाएगा।

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा फ्लॉप होने के बाद ही एक्टिंग से ब्रेक लेने का फैसला...
12/10/2023

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा फ्लॉप होने के बाद ही एक्टिंग से ब्रेक लेने का फैसला लिया था। काफी समय एक्टिंग से दूर रहने के बाद अब आमिर ने वापसी करने का फैसला लिया हैं। आमिर ने अपनी वापसी फिल्म का नाम भी बताया हैं। आमिर ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने वापसी फिल्म के बारें में बताया। आमिर ने बताया कि उनकी वापसी फिल्म का नाम "सितारे ज़मीं पर" हैं और यह फिल्म "तारे जमी पर" फिल्म के थीम पर ही हैं। आमिर ने बताया यह फिल्म "तारे जमी पर" फिल्म से 10 कदम आगें हैं। "तारे जमी पर" फिल्म रुलाया था लेकिन यह फिल्म हंसाएगी। थीम वही हैं इसलिए नाम भी वही रखा हैं।

हाल ही में मनीषा रानी और एलविश यादव ने म्यूजिक वीडियो शुट किया हैं। दोनों के म्यूजिक वीडियो के बारे में अभीतक ज्यादा जान...
12/10/2023

हाल ही में मनीषा रानी और एलविश यादव ने म्यूजिक वीडियो शुट किया हैं। दोनों के म्यूजिक वीडियो के बारे में अभीतक ज्यादा जानकारी तो नहीं आई हैं लेकिन दोनों ने एकसाथ म्यूजिक वीडियो करी हैं यह कनफर्म हैं। एलविश संग म्यूजिक वीडियो करने से जहां मनीषा अभी चर्चा में हैं तो वहीं मनीषा ने अभिषेक संग क्यों म्यूजिक वीडियो नहीं करी इसपर भी सवाल किया जा रहा हैं। खबरों के मुताबिक अभिषेक के तरफ से मनीषा को म्यूजिक वीडियो का ऑफर मिला था लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया। अभिषेक और मनीषा को बिग बॉस के बाद से ही बहत अच्छा दोस्त माना जाता हैं। अक्सर दोनों अभीषा नाम से सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते हैं। हाल ही में मनीषा ने अभिषेक संग ब्लॉग वीडियो भी बनाया था और रील भी बनाई थी जो बहुत वायरल हुआ था। ब्लॉग और रील बनाने के वाबजूद मनीषा ने अभिषेक के म्यूजिक वीडियो के ऑफर को ठुकरा दिया। अभिषेक का ऑफर ठुकराने के बाद फिर एलविश संग म्यूजिक वीडियो भी कियें। इतना सब होने के बाद अभिषेक के फैंस मनीषा को सवाल कर रहें थे और अब मनीषा ने इसपर जवाब दिया हैं। मनीषा ने बताया वे अभिषेक के साथ गाना तो करना चाहते हैं और करेंगे भी। अभिषेक के तरफ से गाना ऑफर भी हुआ था लेकिन यह सब उनका मेनेजमेंट टीम देखता हैं। दोनों का ही अलग-अलग मेनेजमेंट टीम हैं। मनीषा के मुताबिक मेनेजमेंट टीम के वजह से ही अभिषेक और उनका गाना कैंसिल हुआ हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ के अफेयर के बारें में तो ज्यादातर लोगों को पता ही हैं। दोनों कोई सालों तक रिल...
11/10/2023

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ के अफेयर के बारें में तो ज्यादातर लोगों को पता ही हैं। दोनों कोई सालों तक रिलेशनशिप में थे। लोगों को लग रहा था कि दोनों शादी भी करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कोई सालों तक रिलेशनशिप में रहने के बाद कुछ महीनों पहले दिशा और टाइगर अलग हो गए। टाइगर से अलग होने के बाद दिशा अभी अलेक्जेंडर एलेक्स संग रिलेशनशिप में हैं तो वही खबर हैं कि टाइगर को भी नई गर्लफ्रैंड मिल चुका हैं। दिशा और टाइगर अलग तो हुए हैं लेकिन अभी भी दोस्त कि तरह रहते हैं। दोनों के बीच कोई दुश्मनी नहीं हैं। अलग होने के वाबजूद जरूरत पड़ने पर दोनों एकसाथ आते हैं और सपोर्ट करते हैं। हाल ही में टाइगर श्रॉफ कि नई फिल्म गणपत का ट्रेलर रिलीज हुआ हैं। टाइगर के फिल्म के ट्रेलर को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। इसी बीच ट्रेलर के जरिये टाइगर को सपोर्ट करते हुए दिखी दिशा। गणपत के ट्रेलर को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर शेयर करके दिशा ने टाइगर को सपोर्ट किया हैं। दिशा ने इंस्टाग्राम पर गणपत का स्टोरी पोस्ट करी हैं।

नुसरत भरुचा इजरायल में फंसने के बाद अब इंडिया वापस आ चुकी हैं। हाइफ़ा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में शामिल होने के लिए...
10/10/2023

नुसरत भरुचा इजरायल में फंसने के बाद अब इंडिया वापस आ चुकी हैं। हाइफ़ा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में शामिल होने के लिए इजरायल पहुंची थी नुसरत लेकिन अचानक इजरायल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध शुरू होने के वजह से उन्हें फंसना पड़ा। नुसरत का अपने टीम से संपर्क भी टूट गया था। संपर्क टूटने से परिवार वाले और फैंस काफी परेशान हो गए थे। वैसे अभी वे इंडिया पहुंच चुके हैं। नुसरत भरुचा के इंडिया वापस आने से हर कोई खुश हैं लेकिन इसी बीच मशहूर फिल्म समीक्षक केआरके ने नुसरत पर निशाना साधा हैं। केआरके ने इस घटना के बाद नुसरत को ड्रामा और बेशर्म बता दिया हैं। केआरके ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए नुसरत पर निशाना साधा हैं। केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा हैं "नुसरत भरूचा शनिवार को भारत वापस आ गईं। लेकिन रविवार सुबह उन्होंने खबर दी कि उनका इजराइल से संपर्क टूट गया हैं। एक घंटे बाद उसने खबर दी कि वह सुरक्षित हैं और फ्लाइट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट पहुंच रही हैं। एक घंटे बाद उन्होंने वीडियो जारी कर बताया कि वह मुंबई पहुंच गई हैं। अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वह कितनी बड़ी ड्रामा और बेशरम हैं।"

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार कि नई फिल्म मिशन रानीगंज हाल ही में रिलीज हुए हैं। फिल्म को लेकर अक्षय अभी काफी चर्चा में ...
10/10/2023

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार कि नई फिल्म मिशन रानीगंज हाल ही में रिलीज हुए हैं। फिल्म को लेकर अक्षय अभी काफी चर्चा में हैं। अक्षय कि यह फिल्म फ्लॉप होने कि दिशा में हैं। कहा जा रहा हैं कि फिल्म कि कहानी, एक्टिंग, डायरेक्शन सबकुछ अच्छा हैं लेकिन कमाई के मामले में सबकुछ खराब दिख रहा हैं। तीन दिनों में फिल्म ने सिर्फ 12.13 करोड़ ही कमाई करी हैं। अक्षय कि फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर इतना खराब प्रदर्शन देखकर हर कोई हैरान हैं। इन दिनों जहां मिशन रानीगंज फिल्म के प्रदर्शन से हर कोई हैरान हैं तो वहीं अब पान मसाला के एड में अक्षय के दिखने से फैंस नाखुश भी हैं। कुछ महीनों पहले अक्षय ने सोशल मीडिया ट्रोलिंग के वजह से विमल पान मसाला एड से खुद को अलग कर लिया था लेकिन अब फिर से इस ऐड से जुड़ चुकी हैं। अजय देवगन और शाहरुख खान पहले से ही विमल पान मसाला एड से जुड़ा हुआ हैं और अब अक्षय भी उनको साथ देने आ गया हैं। इन दिनों वर्ल्डकप के मैंचों में तीनों के विमल पान मसाला का एड बहुत दिख रहा हैं। बता दें अजय और शाहरुख इस एड के साथ पहले से ही जुड़े हुए हैं। वे दोनों ट्रोलिंग के वाबजूद इससे अलग नहीं हुए लेकिन ट्रोलिंग के वजह से अक्षय अलग हो गए थे। पान मसाला के एड से अलग होने से अक्षय के फैंस काफी खुश थे और अब फिर से फैंस नाखुश दिख रहें हैं। अक्षय अभी इस एड के वजह से फैंस के द्वारा ट्रोल भी हो रहें हैं।

शाहरुख खान कि फिल्म जवान को डायरेक्ट करने के बाद एटली के हौसले बुलंद हैं। एटली कि फिल्म जवान ने 1100 करोड़ से ज्यादा कि क...
10/10/2023

शाहरुख खान कि फिल्म जवान को डायरेक्ट करने के बाद एटली के हौसले बुलंद हैं। एटली कि फिल्म जवान ने 1100 करोड़ से ज्यादा कि कमाई कर ली हैं और अब एटली चाहते हैं कि उनकी अगली फिल्म 3000 करोड़ कि कमाई करें। एटली से हाल ही में अगले प्रोजेक्ट के बारें में पुछा गया तो इसपर एटली बोले जवान ने लगभग 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया हैं और उनका अगला प्रोजेक्ट 3000 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकता हैं। एटली के मुताबिक 3000 करोड़ कमाने के लिए उन्हें शाहरुख और थलपति विजय को एकसाथ लाना होगा। काफी समय से शाहरुख और विजय का किसी फिल्म में एकसाथ आने कि चर्चा चल रही हैं। दोनों अगर एटली के अगले प्रोजेक्ट में एकसाथ आते हैं तो 3000 करोड़ तक कमाई पहुंच सकती हैं। शाहरुख और थलपति विजय के काफी ज्यादा फैन फॉलोइंग हैं। शाहरुख कि फैन फॉलोइंग जहां इंडिया के हिंदी बेल्ट के राज्य के अलावा अरबी देशों में भी हैं तो वहीं विजय कि फैन फॉलोइंग साउथ के राज्य के अलावा विदेशों में भी हैं। अगर दोनों के फैंस एकसाथ किसी फिल्म को देखेंगे तो फिल्म का 3000 करोड़ कमाना संभव हैं।

ऐश्वर्या राय से ब्रेकअप ने कर दिया था खामोश, रवि किशन ने बताया किस कदर टूट गए थे सलमान खान(Aishwarya Rai) और सलमान खान (...
09/10/2023

ऐश्वर्या राय से ब्रेकअप ने कर दिया था खामोश, रवि किशन ने बताया किस कदर टूट गए थे सलमान खान

(Aishwarya Rai) और सलमान खान (Salman Khan) का प्यार और ब्रेकअप जगजाहिर है। इस पर कइयों खबरें रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में इनके ब्रेकअप की ढेरों वजहों के बारे में बातें हुई हैं।

ऐसे में अब भोजपुरी स्टार रवि किशन (Ravi kishan) ने भाईजान के बुरे दिनों के बारे में बताया है, जो दर्द उन्होंने ऐश्वर्या से ब्रेकअप के बाद झेला था। उन्होंने बताया था कि वो ब्रेकअप के बाद खोए-खोए रहते थे। चलिए बताते हैं आखिर एक्टर ने क्या कहा…?

दरअसल, रवि किशन इन दिनों फिल्म 'मिशन रानीगंज' को लेकर चर्चा में हैं। इसमें उन्होंने सपोर्टिंग रोल प्ले किया है और शानदार काम किया है। फिल्म में उनके अभिनय की जमकर तारीफ की जा रही है। इसके प्रमोशन के दौरान ही एक्टर ने सलमान खान का ऐश्वर्या राय के साथ ब्रेकअप के बाद का हाल बयां किया है। उन्होंने बताया कि भाईजान इसके बाद बुरी तरह से टूट गए थे। सलमान और रवि किशन ने साथ में 'तेरे नाम' में काम किया था। इसी दौरान एक्टर का ब्रेकअप हुआ था। इसी फिल्म से जुड़ा किस्सा सुनाया है।

खोए-खोए रहते थे सलमान खान

सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में रवि किशन ने बताया कि 'तेरे नाम' की शूटिंग के समय सलमान खान लो फेज से गुजर रहे थे। वो काफी खोए-खोए रहते थे। यही वजह हैकि इस फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस गजब कर निखरकर आई थी। रवि भाईजान की तारीफ करते हुए बताते हैं कि वो उनकी जर्नी के गवाह रहे हैं। डेढ़ घंटा जिम करते थे। पूरा दिन शूटिंग करते थे। इस दौरान वो जो भी सीन करते थे उसमें जान ही डाल देते थे और सैड सीन की तो बात ही कुछ और होती थी।

2002 में हुआ था सलमान खान और ऐश्वर्या राय का ब्रेकअप

सलमान खान और ऐश्वर्या राय के रिश्ते की बात की जाए तो दोनों का ब्रेकअप 2002 में हुआ था। इनका ब्रेकअप बहुत ही दर्दनाक रहा था। वहीं, 2003 में एक्टर की फिल्म 'तेरे नाम' को भी रिलीज किया गया था। यही वजह है कि एक्टर फिल्म की शूटिंग के दौरान उखड़े-उखड़े रहते थे। आपको बता दें कि सलमान और ऐश्वर्या राय की पहली मुलाकात फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' के सेट पर हुई थी।

सलमान खान और अरिजीत सिंह के बीच झगड़ा 2014 को एक अवॉर्ड शो के दौरान हुआ था। अवॉर्ड शो में अरिजीत को अवॉर्ड मिला तो वे अवॉ...
05/10/2023

सलमान खान और अरिजीत सिंह के बीच झगड़ा 2014 को एक अवॉर्ड शो के दौरान हुआ था। अवॉर्ड शो में अरिजीत को अवॉर्ड मिला तो वे अवॉर्ड लेने मंच पर पहुंचे और तभी शो को होस्ट कर रहे सलमान ने बोला "तू हैं विजेता।" इसके बाद अरिजीत ने बोला "आप लोगों ने मुझे सुला दिया।" शो के दौरान अरिजीत सोया हुआ था तो उसीको अरिजीत ने बोला। अरिजीत कि यह बात सलमान को शायद अच्छा नहीं लगा और उसके बाद बजरंगी भाईजान, किक और सुल्तान सहित सलमान की फिल्मों से अरिजीत के गाने हटा दिया गया। अरिजीत ने इस घटना के बाद सलमान से माफी भी मांगी थी लेकिन इसका कुछ फायदा नहीं हुआ। अरिजीत के मुताबिक शो के दौरान सलमान से गले मिलते वक्त भी सलमान के कानो में सॉरी बोला था। वैसे इन सब के वाबजूद लगभग 1 दशक तक सलमान और अरिजीत का झगड़ा चलता रहा और अब शायद यह झगड़ा खत्म होने कि दिशा में हैं। कल अरिजीत सिंह को सलमान खान के घर देखा गया था जिसकी वीडियो अभी वायरल हो रही हैं। शायद दोनों के बीच बातचीत हुई हैं। हो सकता हैं दोनों अपनी पूरानी बातों को भुलाकर नई शुरुआत करने कि दिशा में हैं। अगर दोनों के बीच सबकुछ ठीक हो गया हैं तो बहुत जल्द सलमान के फिल्मों में अरिजीत का गाना हमें सुनने को मिलनेवाला हैं।

साउथ सुपरस्टार राम चरण हाल ही में मुम्बई पहुंचे थे। मुम्बई पहुंचकर राम चरण ने सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन कियें। मंदिर द...
05/10/2023

साउथ सुपरस्टार राम चरण हाल ही में मुम्बई पहुंचे थे। मुम्बई पहुंचकर राम चरण ने सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन कियें। मंदिर दर्शन के बाद आज राम चरण भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ भी दिखें। राम चरण और धोनी मीटिंग करते हुए दिखें हैं जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। राम चरण ने भी धोनी से मुलाकात कि तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करी हैं। बता दे धोनी ने 'धोनी एंटरटेनेमेंट' नाम से फिल्म प्रोडक्शन कंपनी खोला है। इस कंपनी के तले 'लेट्स गेट मैरिज' फिल्म बनाया गया हैं। शायद राम चरण और धोनी कि आज कि मुलाकात फिल्म रिलेटेड ही था। शायद राम चरण बहुत जल्द धोनी के प्रोडक्शन कंपनी के तले बने फिल्म में दिख सकते हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी हेयरस्टाइल के लिए चर्चाओं में रहते हैं। कभी धोनी लंबे बालों वा...
04/10/2023

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी हेयरस्टाइल के लिए चर्चाओं में रहते हैं। कभी धोनी लंबे बालों वाला हेयरस्टाइल करते हैं तो कभी छोटे बालों वाला हेयरस्टाइल। धोनी का हेयरस्टाइल हमेशा चर्चाओं में रहता हैं। इसबार भी धोनी ने नया हेयरस्टाइल किया हैं। इसबार धोनी का हेयरस्टाइल थोड़ा लंबे बालों वाला हैं। धोनी का नया हेयरस्टाइल मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट आलीम हकीम ने करी हैं। आलीम ने धोनी का हेयरस्टाइल करने के बाद तस्वीर भी शेयर करी जो अभी बहुत तेजी से वायरल हो रहा हैं।

हाल ही में एनिमल का टीजर रिलीज हुआ हैं। यह फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होने जा रही हैं। फिल्म में बॉबी देओल विलेन के रोल में...
02/10/2023

हाल ही में एनिमल का टीजर रिलीज हुआ हैं। यह फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होने जा रही हैं। फिल्म में बॉबी देओल विलेन के रोल में दिखाई देनेवाले हैं। विलेन के रोल में दिखाई देने के वजह से बॉबी कि इन दिनों काफी चर्चा हो रही हैं। इसी बीच बॉबी देओल के बड़े भाई सनी देओल ने बॉबी पर रिएक्शन दिया हैं। हाल ही में सनी देओल और उनका बेटा राजवीर देओल ने एक इंटरव्यू दिया था। राजवीर कि फिल्म "दोनों" रिलीज होने जा रही हैं और इसी मौके पर बाप-बेटे को इंटरव्यू देते हुए देखा गया। इंटरव्यू के दौरान राजवीर से पुछा गया क्या एनिमेल का टीजर देखा है? इसपर राजवीर ने हा में जवाब दिया। इसके बाद पुछा गया आपको उनका लुक कैसा लगा? इसपर सनी ने जवाब दिया। सनी ने ज्यादा नहीं बोला, सिर्फ एक लाइन में ही बॉबी कि तारीफ करी हैं। सनी देओल ने जवाब देते हुए बताया कि "बॉबी इतने खतरनाक विलेन बने हैं कि इसके बाद हीरो उनके सामने आने से डरेंगे।" सनी देओल के बातों से लग रहा हैं कि उनको बॉबी का विलेन वाला लुक बहुत पसंद आया हैं। बता दे एनिमेल फिल्म में रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल मुख्य किरदार में हैं। फिल्म में अनिल कपूर जहां रणबीर के पिता के रोल में हैं तो वहीं बॉबी देओल विलेन के रोल में दिखाई देंगे।

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान कि फिल्म टाइगर 3 इन दिनों चर्चाओं में हैं। फिल्म 10 नवबंर को रिलीज होनेवाली हैं। हाल ही में ...
01/10/2023

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान कि फिल्म टाइगर 3 इन दिनों चर्चाओं में हैं। फिल्म 10 नवबंर को रिलीज होनेवाली हैं। हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज हुआ हैं जो जबरदस्त एक्शन से भरपूर हैं। टीजर रिलीज के बाद अब फिल्म के विलेन का भी चर्चा होने लगी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक बॉलीवुड स्टार इमरान हाशमी टाइगर 3 में विलेन के रोल में दिखाई देंगे। फिल्मों में रोमांस करते हुए दिखनेवाले इमरान हाशमी इसबार विलेन के रोल में दिखाई देनेवाले हैं। खबरों के मुताबिक टाइगर 3 में आइएसआइ एजेंट बनकर सलमान से भिड़ेंगे इमरान हाशमी। आइएसआइ एजेंट आतिश फतेह कादरी के किरदार में दिखेंगे इमरान।

कुछ नहीं बस रेलवे वालों से इतना कहना कि चादर का कलर सफेद के अलावा किसी और रंग का कर दो यार, रात को अचानक देखने पर डर लग ...
30/09/2023

कुछ नहीं बस रेलवे वालों से इतना कहना कि चादर का कलर सफेद के अलावा किसी और रंग का कर दो यार, रात को अचानक देखने पर डर लग जाता है 😳

भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री पाखी हेगड़े की दो बेटिया आशना और ख़ुशी है बॉलीवुड की अभिनेत्री40 की उम्र में भी पाखी दर्शको के दिल...
30/09/2023

भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री पाखी हेगड़े की दो बेटिया
आशना और ख़ुशी है बॉलीवुड की अभिनेत्री
40 की उम्र में भी पाखी दर्शको के दिलो पर करती है राज।

तेलगू फिल्मों के सुपर स्टार राम पोथिनेनी भारतीय टीम के बल्लेबाज़ विराट कोहली की भूमिका निभाना चाहते हैं. उन्होंने कहा की...
30/09/2023

तेलगू फिल्मों के सुपर स्टार राम पोथिनेनी भारतीय टीम के बल्लेबाज़ विराट कोहली की भूमिका निभाना चाहते हैं. उन्होंने कहा की अगर किंग कोहली की बायोपिक में काम करने मौका मिले तो में जरुर करना चाहूँगा.

टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन और अमिताभ बच्चन कि फिल्म  'गणपत: ए हीरो इज़ बॉर्न' का टीजर रिलीज हो गया हैं। टीजर को देखकर लग रहा...
29/09/2023

टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन और अमिताभ बच्चन कि फिल्म 'गणपत: ए हीरो इज़ बॉर्न' का टीजर रिलीज हो गया हैं। टीजर को देखकर लग रहा हैं कि फिल्म हॉलीवुड के लेवल कि बनी हैं। फिल्म में टाइगर श्रॉफ का जबरदस्त एक्शन दिखने को मिल रहा हैं। कृति सैनन भी एक्शन करते हुए दिख रही हैं। टीजर के शुरुआत में टाइगर श्रॉफ दिखते हैं और एक्शन भी शुरू होता हैं, उसके बाद अमिताभ बच्चन कि आवाज में डॉयलॉग शुरू होता हैं। डॉयलॉग में अमिताभ बोलते है "ये लड़ाई तब तक शुरू मत करना जब तक हमारा योद्धा नहीं आ जाता है"। अभिताभ के डॉयलॉग के बाद टाइगर और कृति का एक्शन शुरू होता हैं और आखिर में टाइगर बोलते है "जब अपनों पर बात आती है तो अपन की हट जाती है।" गणपत का टीजर देखकर लग रहा हैं कि फिल्म हॉलीवुड के फिल्म से भी बेहतर हैं। फिल्म का वीएफएक्स इंटरनेशनल लेवल का हैं।
BPL News TV

पुलकित सम्राट, पंकज त्रिपाठी, ऋचा चड्ढा, वरुण शर्मा और मनजोत सिंह कि फिल्म फुकरे 3 का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे थे।...
29/09/2023

पुलकित सम्राट, पंकज त्रिपाठी, ऋचा चड्ढा, वरुण शर्मा और मनजोत सिंह कि फिल्म फुकरे 3 का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे थे। फुकरे सीरीज कि यह तीसरी फिल्म हैं और हमेशा कि तरह इसबार भी लोगों ने फिल्म को पसंद किया हैं। रिपोर्ट के मुताबिक पहले दिन इस फिल्म ने 8.50 करोड़ कि कमाई करी हैं। 40 करोड़ कि बजट में बनी इस फिल्म का पहले दिन कलेक्शन काफी अच्छा रहा हैं। पहले दिन के कलेक्शन को देखकर लग रहा हैं कि फिल्म हिट होनेवाली हैं।

असल में पेड लगाने वाला तो पीछे खड़ा एक बच्चा यह तो फोटो खींचना आए हैं मंत्री की औलाद
29/09/2023

असल में पेड लगाने वाला तो पीछे खड़ा एक बच्चा यह तो फोटो खींचना आए हैं मंत्री की औलाद

आज दिनाक 29/09/2023 को मेरे द्वारा पटना जू एम्बेसडर एवम पटना विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं को राजगीर जू सफारी तथा नेचर...
29/09/2023

आज दिनाक 29/09/2023 को मेरे द्वारा पटना जू एम्बेसडर एवम पटना विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं को राजगीर जू सफारी तथा नेचर सफारी के भ्रमण के लिए फ्लैग ऑफ किया गया।
TV

7 साल बाद भारत की सरजमीं पर पाकिस्तानी टीम पहुंच चुकी है। अंतिम दफा साल 2016 में T-20 वर्ल्ड कप खेलने पाकिस्तानी क्रिकेट...
29/09/2023

7 साल बाद भारत की सरजमीं पर पाकिस्तानी टीम पहुंच चुकी है। अंतिम दफा साल 2016 में T-20 वर्ल्ड कप खेलने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम भारत आई थी। इसके पहले साल 2012-13 में 3 टी-20 और 2 ODI मैचों की द्विपक्षीय सीरीज के लिए पाकिस्तान ने हिंदुस्तान का दौरा किया था। बाबर आजम की अगुवाई में पहुंची पाकिस्तानी टीम का स्वागत हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर किया गया। सुरक्षा कारणों के चलते पाकिस्तानी टीम 2 अभ्यास मैच और अपने पहले दोनों लीग मैच हैदराबाद में ही खेलेगी।

29 सितंबर को हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान का पहला अभ्यास मैच होगा। 3 अक्टूबर को प्रैक्टिस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान से भिड़ेगी। 6 अक्टूबर को पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड और 10 अक्टूबर को पाकिस्तान बनाम श्रीलंका वर्ल्ड कप लीग मैच भी हैदराबाद में ही खेला जाएगा। श्रीलंका के हाथों मिली शिकस्त के कारण एशिया कप से बाहर होने वाली पाकिस्तानी टीम हिसाब चुकता करना चाहेगी। पाकिस्तान का तीसरा लीग मैच 14 अक्टूबर को भारत के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम के सामने सबसे बड़ी चुनौती ICC वनडे रैंकिंग में अपना पहला स्थान कायम रखना है। फिलहाल 857 रेटिंग अंकों के साथ बाबर टॉप पर हैं, लेकिन शुभमन गिल 847 पॉइंट्स के साथ सेकंड पोजिशन पर हैं। अगर गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में 22 रन बना देते, तो बाबर को पहले स्थान से हटा देते। हालांकि शुभमन को तीसरे वनडे में आराम दे दिया गया और बाबर आजम की कुर्सी सलामत रह गई। Lekhanbaji को बताएं क्या शुभमन वर्ल्ड कप में बाबर आजम को पहले पोजीशन से हटा देंगे? साथ ही यह भी बताएं कि पाकिस्तानी टीम वर्ल्ड कप में कैसा परफॉर्म कर सकती है?🌻

Attempting world Record - Day 2दिल्ली से उधमपुर का सफर दूरंतों एक्सप्रेस से शुरू हुआ और एक घंटे की देरी से 9:30 बजे उधमप...
29/09/2023

Attempting world Record - Day 2

दिल्ली से उधमपुर का सफर दूरंतों एक्सप्रेस से शुरू हुआ और एक घंटे की देरी से 9:30 बजे उधमपुर जाकर खत्म हुआ (पता नहीं भारत का रेलवे विभाग टाइम का महत्व कब समझेंगा)
आपकी जानकारी के लिये बता दूँ की उधमपुर स्टेशन का नाम अब बदलकर शहीद कप्तान तुषार महाजन हो चुका है, छोटा सा साफ़ सुथरा स्टेशन है और बस स्टैंड,कटरा,बनिहाल के लिए वाहन वहाँ उपलब्ध है
उधमपुर बस स्टैंड से बनिहाल के लिये मिनी बस से रवाना हुए । श्री नगर के लिए डायरेक्ट ट्रेन ना होना अखरता है । उधमपुर से बनिहाल की दूरी मात्र 60 KM है लेकिन इसे पूरा करने में पूरे पाँच घण्टे लग गए
जम्मू से श्रीनगर हाईवे का फोरलेन का काम फुल प्रोसेस में है जगह जगह टनल्स बनाए जा रहे हैं और अगले कुछ सालों में ये सफर सुगम हो जायेगा
नितिन गड़करी जी के काम की जितनी तारीफ़ की जाए उतनी कम है
मदन मोहन मालवीय जी के नाम पर बनी 9 km लम्बी सुरंग इंजीनियरिंग का शानदार उदाहरण है लेकिन वाहनो के धुएँ से इतना पोल्युशन हो जाता है की साँस लेने में भी दिक्कत होती है
मज़ा तो जब आएगा जब उधमपुर से श्रीनगर तक रेलवे ट्रैक बिछ जाएगा और शानदार प्राकृतिक नज़ारों के साथ सफ़र भी आनंददायक हो जायेगा
खैर अभी समय है इन सब कामों में और एक दिन इस सफर का भी आनंद लेंगे
टूटे फूटे रोड पर एक ही चीज सुकून देने वाली थी और वो था चिनाब नदी का साथ
चिनाब नदी भारत के हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले के ऊपरी हिमालय में टांडी में चंद्रा और भागा नदियों के संगम से बनती है। इसकी ऊपरी पहुंच में इसे चंद्रभागा के नाम से भी जाना जाता है। यह सिंधु नदी की एक सहायक नदी है। यह जम्मू और कश्मीर के जम्मू क्षेत्र से होकर पंजाब, पाकिस्तान के मैदानी इलाकों में बहती है।
और चार घण्टे के थकाऊ सफ़र के बाद आखिरकार बनिहाल पहुँच गए हैं
अब सफ़र शुरू होगा बनिहाल से श्री नगर का
आपके इस शानदार सफर से अपडेट करते रहेंगे

बहुत शानदार होने वाली है ये वर्ल्ड रिकॉर्ड की मुहिम - 28 राज्य और 8केंद्र शासित प्रदेश और 9 साल का पूरे भारत का सफ़र
🙏🙏

स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिगेज ने भारतीय पुरुष टीम से कहा है कि हमने एशियन गेम्स गोल्ड जीत लिया है, आप भी गोल्ड लेकर ...
28/09/2023

स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिगेज ने भारतीय पुरुष टीम से कहा है कि हमने एशियन गेम्स गोल्ड जीत लिया है, आप भी गोल्ड लेकर आइए। जेमिमा ने कहा कि वर्षों बाद जब लोग इतिहास देखेंगे, तब कहेंगे कि गोल्ड जीतने वाली पहली टीम यही थी। उन्होंने आगे कहा कि भारत के लिए गोल्ड जीतना खास होता है और गोल्ड जीतने वाली पहली टीम बनना उससे भी ज्यादा खास होता है। एशियन गेम्स गोल्ड जीतने के बाद नेशनल क्रश स्मृति मंधाना ने कहा कि जब राष्ट्रगान के समय झंडा ऊपर की तरफ जा रहा था, तो मेरी आंखों में आंसू आ गए थे। यह काफी स्पेशल लम्हा होता है। हमने टीवी पर देखा है, जब नीरज चोपड़ा ने गोल्ड जीता था। मैंने वही फीलिंग फिर से महसूस की। तिरंगे की खातिर मैं कुछ भी कर सकती हूं।

भारत बनाम श्रीलंका फाइनल मुकाबला पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के हांगझोऊ में झेजियांग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी पिंगफेंग क्रिकेट फील्ड में खेला गया। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने फाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। विकेट बल्लेबाजी के लिए काफी मुश्किल था। T-20 फॉर्मेट में खेले गए इस मुकाबले में भारत को चौथे ओवर में ही 16 के स्कोर पर शेफाली वर्मा के तौर पर पहला झटका लग गया। सुगंधिका कुमारी के ओवर की चौथी गेंद पर लगातार डॉट बॉल के प्रेशर से परेशान होकर शेफाली वर्मा ने आगे निकलकर इनसाइड आउट खेलने का प्रयास किया और 9 रन बनाकर स्टंप आउट हो गईं। परिस्थितियां कठिन थीं लेकिन स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिगेज ने मोर्चा संभाल लिया। ऐसा लग रहा था मानो दोनों लड़कियां ठान कर आई थीं कि किसी भी सूरत में भारत को गोल्ड मेडल दिलाना है।

यहां से इंडियन विमेंस क्रिकेट की क्वीन कही जाने वाली स्मृति मंधाना ने जेमिमा रोड्रिगेज के साथ मिलकर 65 गेंद पर 73 रन जोड़े। जेमिमा रोड्रिगेज ने 40 गेंद पर 5 चौकों की मदद से 42 रन बनाए। स्मृति मंधाना ने 45 गेंद पर 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 46 रनों की अहम पारी खेली। स्मृति और जेमिमा की पारी की बदौलत टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 116 रन बनाए। इसके बाद गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारत ने श्रीलंका को 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 97 के स्कोर पर रोकते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की। भारत की तरफ से गेंदबाजी में 18 साल की फास्ट बॉलिंग सनसनी तितास साधु ने 4 ओवर में सिर्फ 6 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट अपने नाम किए, वहीं राजेश्वरी गायकवाड़ ने 2 विकेट चटकाए। एशियन गेम्स का गोल्ड मेडल जीतने के बाद स्मृति मंधाना ने तिरंगा ओढ़कर मैदान का चक्कर लगाया। Ravi Yadav के साथ विमेंस क्रिकेट टीम को बधाई देते हुए यह भी बताएं कि क्या मेंस क्रिकेट टीम भी एशियन गेम्स का गोल्ड जीतेगी?🌻

Address

Sitamarhi

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when BPL News TV posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to BPL News TV:

Videos

Share