#सीतामढ़ी_
जिले के युवाओं ने मनाया सीतामढ़ी ओवरब्रिज का वार्षिक महोत्सव, केक काटकर मनाया जश्न, ओवरब्रिज को सेल्फी प्वाइंट घोषित करने को जनप्रतिनिधियों से किया मांग, युवाओं ने कहा यहां के नेताओं से नहीं बनेगा ओवर ब्रिज तो इन्हें सेल्फी प्वाइंट ही कर दे घोषित, इसके साथ ही सांसद सुनील कुमार पिंटू नगर विधायक मिथिलेश कुमार समेत अन्य के मुर्दाबाद का लगाया नारा ,कार्यक्रम में रवि रंजन ,अवनीश ,अमित, अजय सनी समेत अन्य कई लोग उपस्थित थे
#stmnews
सीतामढ़ी 6 महीना में 6 करोड़ लोगों को लगेगा टीका महाअभियान का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश
*सीतामढ़ी के नए DM सुनील यादव का सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण*
सीतामढ़ी के नए DM सुनील यादव का सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण,रंग लाई तत्कालीन सीतामढ़ी DM डॉ रणजीत कुमार सिंह की मेहनत, उनके द्वारा शिलान्यास किया सप्ताल बनकर तैयार
सीतामढी चर्चित मुखिया रितु जसवाल पहुंची हनुमान नगर गाँव जाना गांव का हालात।
सीतामढी चर्चित मुखिया रितु जसवाल पहुंची हनुमान नगर गाँव जाना गांव का हालात। युवाओं ने कहा कि सभी नेता गाड़ी में आते हैं और चले जाते हैं, कोई इस गंदे पानी में कभी उतरे, तभी तो समझेंगे हमारी तकलीफ को। बात तो उनकी सौ प्रतिशत सही थी।
रितु जसवाल कहती है की यह देख कर बहुत दुःख हुआ कि ग्रामीणों को मुख्य सड़क पर प्रत्येक वर्ष ऐसे जल जमाव का सामना करना पड़ता है। ग्रामीण बता रहे थे कि प्रत्येक वर्ष का पूरा बरसात इनका ऐसे ही बीतता है। ऐसा जल जमाव न जाने कितनी बीमारियों को न्योता देता है। ग्रामीण कार्य विभाग, बिहार सरकार या परिहार अंचलाधिकारी महोदय से आग्रह है इस गम्भीर समस्या के निराकरण की ओर पहल की जाए।
#stmnews #Bihar #BREAKING #RJD
चंद सेकेंड में पार्किंग में खड़ी कार जमीन में समाई, देखें ये चौंका देने वाला हैरतअंगेज वीडियो #stmnews
*चंद सेकेंड में पार्किंग में खड़ी कार जमीन में समाई, देखें ये चौंका देने वाला हैरतअंगेज वीडियो*
*मुंबई के घाटकोपर में राम निवास नाम की सोसायटी में पार्किंग में खड़ी कार देखते ही देखते जमीन में समा गई, जिसका वीडियो वहां मौजूद किसी शख्स ने अपने कैमरे में कैद कर लिया.*
मुंबई के घाटकोपर इलाके से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल, यहां देखते ही देखते चंद सेकेंड में पार्किंग में खड़ी एक कार जमीन में समाई गई, जिसका वीडियो वहां मौजूद किसी शख्स ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे हैं और अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, मुंबई के घाटकोपर में राम निवास नाम की सोसायटी में पार्किंग वाली जगह पहले कुआं हुआ करता था. जिसके बाद सोसाइटी के लोगों ने कुआं बन्द
नशा करने से मना करने पर बदमाशों ने युवक को मारी गोली अस्पताल में चल रहा है इलाज*
मसौढी:-
*SLUG:- नशा करने से मना करने पर बदमाशों ने युवक को मारी गोली अस्पताल में चल रहा है इलाज*
मसौढ़ी में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक युवक को गोली मार दी गई है मिली जानकारी के अनुसार 2 दिन पहले दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई थी जिसके बाद युवक को गोली मार दी गई जख्मी हालत में उसे पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया पटना गया रेलखंड में ट्रैक पर मसौढ़ी के तारेगना चकिया के समीप गोली मारी गई है पुलिस मामले की जांच में जुटी है घटना तारेगना जीआरपी का बताया जा रहा है मिली जानकारी के अनुसार युवक का नाम संजीव कुमार बताया जा रहा है युवक को दो गोली मारी गई है गोली लगने वाला युवक 2 दिन पहले अपने गांव में नशा करने वाले युवक को नशा करने से मना किया था गोलीकांड का मुख्य कारण गोली लगे हुए युवक ने खुद पुलिस को बयान में बताया है पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है। घटना के बाद
#बड़ी_खबर- बड़ा हादसा टला, बस कुछ सेकेंडो के अंदर में धारा शाही हुआ 3 मंजिला इमारत बाल बाल बचे ट्रक ल
#बड़ी_खबर- बड़ा हादसा टला, बस कुछ सेकेंडो के अंदर में धारा शाही हुआ 3 मंजिला इमारत बाल बाल बचे ट्रक चालक घटना बिहार के जहानाबाद का.
#stmnews #COVID19
ब्रेकिंग न्यूज़ :- सीतामढ़ी पुलिस को मिली मूर्ति चोरी में बड़ी कामयाबी
ब्रेकिंग न्यूज़ :- सीतामढ़ी पुलिस को मिली मूर्ति चोरी में बड़ी कामयाबी
सीतामढ़ी पुलिस ने जाल बिछाकर पकड़े 9 शातिर, चोरी हुई मूर्तियां व तस्करी करते गांजा-चरस भी बरामद मामले पर जानकी देते हुए एसपी हर किशोर राय
#stmnews #sitamarhi #police
*सीतामढ़ी में मुंशी से हुए 17 लाख की लूटकांड का उद्भेदन, पिस्टल, कट्टा व कारतूस के साथ तीन गिरफ्तार।*
*सीतामढ़ी में मुंशी से हुए 17 लाख की लूटकांड का उद्भेदन, पिस्टल, कट्टा व कारतूस के साथ तीन गिरफ्तार।*
*बीते 16 मई को सीतामढ़ी जिले के पुनौरा थाना क्षेत्र में आरओएस पब्लिक स्कूल के नजदीक मेजरगंज के हीरो मोटरसाइकिल एजेंसी के मैनेजर ललन कुमार सिंह से 17 लाख रुपए की लूट के मामले में सीतामढ़ी पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही एक पिस्टल व एक देसी कट्टा भी बरामद हुआ है.*
*एसपी हर किशोर राय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मामले के उद्भेदन के लिए डीएसपी मुख्यालय पीएन साहू के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी. इसी बीच लूट की योजना बनाते खैरवा रोड स्थित आमगाछी से दो अपराधकर्मी को लोडेड देशी कट्टा व दो गोली एवं पिस्टल व तीन गोलियों के साथ गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में पुनौरा थाना में अलग से प्राथमिकी दर्ज की गई है.*
*एसपी द्वारा बताया गया कि इस घटना के पीछे का मास्टर
श्री जानकी नवमी पर सीतामढ़ी सांसद सुनील कुमार पिंटू का संदेश सीतामढ़ी वासियों को हार्दिक शुभकाम
🙏🙏 जय मां जानकी 🙏🙏
श्री जानकी नवमी पर सीतामढ़ी सांसद सुनील कुमार पिंटू का संदेश सीतामढ़ी वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं
STM News के परिवार के तरफ से भी हार्दिक शुभकामनाएं. #jankinavami #stmnews
ब्रेकिंग न्यूज:- *पप्पू यादव के समर्थन में युवा परिषद ने जारी किया #Stmnews
ब्रेकिंग न्यूज:-
*पप्पू यादव के समर्थन में युवा परिषद ने जारी किया टॉल फ्री नम्बर:- राजू दानवीर*
पटना 16 मई, जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद श्री पप्पू यादव जी की रिहाई व उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए जन अधिकार युवा परिषद आज से एक मुहीम #MissedCallForPappuYadav शुरू कर रही है, जिसके तहत बिहार समेत देशभर के लोगों से हम अपील करते हैं कि आप सभी 9772268859 पर कॉल कर हमें समर्थन दें. उक्त बातें युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित करते हुए कही। युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने कहा कि श्री पप्पू यादव जनता के सेवक है. जब भी जनता मुसीबत में पडती है, तो सबसे पहले उनके लिए श्री पप्पू यादव और जन अधिकार पार्टी आगे आकर निःस्वार्थ भाव से सेवा और मदद करती रही. उन्होंने कभी सेवा को राजनीति से नहीं जोड़ा. आज सरकार ने गलत तरीके से एक सुनियोजित