STM News

STM News सीतामढ़ी की तमाम छोटी बड़ी खबरों के लि
(1)

08/06/2022
खुशी इस बात का है कि पूरे भारत में टॉप10 में 3 बिहार के ही छात्र है ❤️❤️❤️और दुःख इस बात का की सब बिहार से बाहर रह कर ही...
25/09/2021

खुशी इस बात का है कि पूरे भारत में टॉप10 में 3 बिहार के ही छात्र है ❤️❤️❤️
और दुःख इस बात का की सब बिहार से बाहर रह कर ही पढ़े है

04/08/2021

#सीतामढ़ी मांगे ओवरब्रिज

युवा रिपोर्टर यदुवंश पंजियार को न्यायालय से मिली जमानतजिला न्यायालय के पहली सूनवाई में मिली रिपोर्टर को जमानतपुलिस ने झू...
31/07/2021

युवा रिपोर्टर यदुवंश पंजियार को न्यायालय से मिली जमानत

जिला न्यायालय के पहली सूनवाई में मिली रिपोर्टर को जमानत

पुलिस ने झूठी बुनियादो के बल पर रिपोर्टर को फसा,भेजा था जेल ।

यदुवंश की हुई गिरफ्तारी के बाद सीतामढी जिले के पत्रकारों व लोगो में था आक्रोश,पुलिस के इस गलत कदम का लगातार विरोध किया जा रहा था ।

हालांकि,देश के लिए यह दुर्भाग्य है, और बिहार के माथे पर कलंक है यह घटना,एक निर्दोष को वर्दी धारियों ने जबरन झूठे मुकदमे में जेल भेज दिया। यह लड़ाई आगे भी जारी रहेगी ।

#सीतामढ़ी ्यूज

रून्नीसैदपुर, प्रेम नगर निवासी श्री रंजीत कुमार जी जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव बनाए गए, बहुत-बहुत बधाई एवं ढ़े...
12/07/2021

रून्नीसैदपुर, प्रेम नगर निवासी श्री रंजीत कुमार जी जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव बनाए गए, बहुत-बहुत बधाई एवं ढ़ेर सारी शुभकामनायें

*जंगली हाथी से जख्मी पत्रकार को यूथ प्रेस क्लब देगा आर्थिक मद्त,अध्यक्ष व पत्रकार ने जाना हाल*सीतामढ़ी : नेपाल के जंगल से...
05/07/2021

*जंगली हाथी से जख्मी पत्रकार को यूथ प्रेस क्लब देगा आर्थिक मद्त,अध्यक्ष व पत्रकार ने जाना हाल*

सीतामढ़ी : नेपाल के जंगल से भाग कर भारतीय क्षेत्र में पहुंचे एक हाथी का ने दहशत फैला रखा है,सुप्पी के जख्मी पत्रकार पुरुषोत्तम महतो का इलाज जारी है,और सीतामढ़ी यूथ प्रेस क्लब के अध्यक्ष आनंद बिहारी सिंह तथा इंडिया टीवी पत्रकार सौरव कुमार ने मुलाकात की है,साथ ही पत्रकार को संगठन के तरफ से आर्थिक मद्त करने की घोषणा की है .

अध्यक्ष व पत्रकार ने जाना हाल

जल्द ही यूथ प्रेस क्लब की बैठक के बाद जख्मी पत्रकार को आर्थिक मद्त दी जाएगी,जिससे उनका इलाज बेहतर तरीके से हो सके .

संगठन के पत्रकारों ने इस कदम की सराहना की है और अध्यक्ष को इसके लिए साधुबाद दिया है . इससे पहले राष्ट्रीय खबर के पत्रकार मो मेराज,कमल सिंह,विकेश कुमार ने मुलाकात किया तथा इलाज के दौरान घण्टो मौजूद रहे .

पत्रकार सलमान सागर सहित संगठन से जुड़े सभी पत्रकारों ने इस संकट की घड़ी में जख्मी पत्रकार का हर हाल में साथ देने की वचनवद्धता दोहराई है .

Input जनता का पत्रकार

#सीतामढ़ी

सीतामढ़ी    बथनाहा थाना क्षेत्र से कार के डोर पैड के अंदर छिपाकर रखे गए इंग्लिश दारू सहित एक कार हुई जप्त सीतामढ़ी एसपी ...
03/07/2021

सीतामढ़ी बथनाहा थाना क्षेत्र से कार के डोर पैड के अंदर छिपाकर रखे गए इंग्लिश दारू सहित एक कार हुई जप्त सीतामढ़ी एसपी ने दी जानकारी

03/07/2021

तंत्र की पोल खोलती ये बाढ़ की डरावनी तस्वीर।

*👉बाढ़ के कारण लक्ष्मीपुर पुल डायवर्शन बहा, रसीदपुर से शिवहर का संपर्क टूटा*-------------------------शिवहर----बागमती नदी...
03/07/2021

*👉बाढ़ के कारण लक्ष्मीपुर पुल डायवर्शन बहा, रसीदपुर से शिवहर का संपर्क टूटा*
-------------------------
शिवहर----बागमती नदी के उफनेने के कारण शहर में बाढ़ का प्रभाव दिखने लगा है।

#शिवहर-
आवागमन ठप, दो जिला से शिवहर का सम्पर्क टूटा, शिवहर से सीतामढ़ी व शिवहर से मोतिहारी का आवागमन पूरी तरह से ठप.

बाढ़ के पानी से नगर पंचायत शिवहर जीरोमाइल चौक से पूरब लक्ष्मीपुर पुल का डायवर्शन बह गया है। जिस कारण सीतामढ़ी शिवहर से संपर्क पहले से ही टूटा हुआ है अब नगर पंचायत रसीदपुर वार्ड नंबर 11 से शिवहर जीरोमाइल का संपर्क टूट गया।

जिस कारण पैदल राहगीरों का भी आना जाना बंद हो गया है

*बाढ़ से तबाही: घर छाेड़ रेलवे लाइन और बांध पर ठिकाना बनाने में जुटे लोग*बाढ़ से तबाही:शहर के जानकीनगर, कृष्णानगर समेत कई ...
02/07/2021

*बाढ़ से तबाही: घर छाेड़ रेलवे लाइन और बांध पर ठिकाना बनाने में जुटे लोग*

बाढ़ से तबाही:शहर के जानकीनगर, कृष्णानगर समेत कई मोहल्लाें में घुसा लखनदेई का पानी, नदियों में उफान से स्थिति भयावह

जिला में लगातार हो रही बारिश से नदियों के जलस्तर में बढ़ोत्तरी जारी है। वहीं कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है। जिले की कई सड़कों पर आवागमन बाधित है। इधर, लखनदेई नदी में आई उफान से शहर के कई निचले इलाकों में पानी घुस गया है। वहीं बागमती, अधवारा, लालबकैया, रातो, माढ़ा, बढ़नद, सिकाऊ, धाैस आदि नदियों में उफान से कई सरेह व गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है। लखनदेई नदी में आई उफान से शहर के कई मोहल्लेे के लोग रिंग बांध व अन्य ऊंचे स्थानों पर आश्रय ले रहे हैं। इधर नदी पेटी में घर बनाकर लोगों के बीच भी दहशत है। लोग रतजगा कर रहे हैं। नगर परिषद द्वारा उन्हें सचेत रहने और समय से पहले घर छोड़ने की माईकिंग कर रहे हैं।

लखनदेेई में उफान से शहर के कृष्णा नगर, जानकी नगर, लालू मोहल्ला, सीओ आफिस मोहल्ला, वार्ड 23 व 24, राजोपट्‌टी का बिन टोला व मिल टोला, शांतिनगर, बसंत बिहार, प्रताप नगर, तलखापुर आदि में बाढ़ का पानी घुस चुका है तथा मोहल्लों में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। लखनदेई नदी से जलकुंभी नहीं हटाये जाने के कारण स्थिति खराब हो चुकी है। नदी के बहाव में तेजी आते ही जलकुंभी डुमरा के कैलाशपुरी पुल के समीप जमा हो रहा है। इससे जर्जर पुराने पुल पर दवाब बढ़ गया है तथा लोगों द्वारा पुल के धराशाही होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। इसे लेकर लोगों में भय व्याप्त है। इसी पुल के सहारे ही कैलाशपुरी के साथ ही कई गांव के लोग डुमरा पहुंचते हैं।

डूबरवन्ना डायवर्सन पर तीन फीट चढ़ा पानी, यातायात बाधित

बाल बच्चों के साथ रातभर जागते हैं…

लोगों ने बताया कि रेलवे लाइन के किनारे शरण ले रहे है। दिन रात ट्रेन गुजरती है। जिसके डर से रातभर जागकर बाल बच्चाें की निरगानी करते है। बस्ती के लाेग कवारा बेचकर अथवा मांग कर परिवार का भरण पाेषण करते है। अगर रास्ता पर मिट्टी भराई भी हाेता काे बस्ती के लाेगाें काे राहत मिलती। बाढ़ के दिनाें में स्थिति भयावह हाे जाती है।

आशियाना खड़ा करने में दिन भर जुटे रहे लाेग

गुरुवार की सुबह से ही इस बस्ती के लाेग ऊंचे जगहाें पर आशियाना तैयार करने में जुटे रहे। रेलवे लाइन व रिंग बांध, जिसे जहां जगह मिला साफ-सफाई में जुट गए। शाम तक कुछ लाेग अपना आशियान तैयार कर चुके

ब्रेकिंग : सीतामढ़ी में दीवार गिरने से एक ही परिवार के तीन मासूमों की मौतइस वक्त की बड़ी खबर सीतामढ़ी जिले के रीगा थाना ...
02/07/2021

ब्रेकिंग : सीतामढ़ी में दीवार गिरने से एक ही परिवार के तीन मासूमों की मौत

इस वक्त की बड़ी खबर सीतामढ़ी जिले के रीगा थाना क्षेत्र के इस्लामपुर गांव से आ रही है जहां लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण एक दीवार गिर गया. इस दीवार में दबकर एक ही परिवार के तीन मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है.

जानकारी के मुताबिक रीगा थाना क्षेत्र के इस्लामपुर निवासी मो. हासिम शाह कि 9 वर्षीय पुत्री रैना खातून, मो. इनायत व दो वर्षीय पुत्र मो. फैजान, तीनों बारिश के दौरान घर के समीप खेल रहे थे. इसी बीच पुराना जर्जर दीवार ढह गया जिसमें दबकर तीनों की दर्दनाक मौत हो गई.

घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया. हादसे के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के संबंध में रीगा अंचलाधिकारी को भी सूचना दी गई है. वहीं, रीगा थानाध्यक्ष संजय कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया है.

बताते चलें कि जिले में बीते 2 दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है. जिले में नदियां उफान पर है. दो नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है जबकि अन्य में भी बढ़ोतरी हो रही है. इधर नेपाल के तराई इलाकों में भी मुसलाधार बारिश की सूचना है

्यूज #सीतामढ़ी_

02/07/2021

सीतामढ़ी-
बारिश के दौरान दीवार गिरने से तीन मासूम बच्चे की हुई मौत, मृतक के परिजन में मचा कोहराम, एक ही परिवार के तीन बच्चे की हुई दर्दनाक, घटना रीगा थाना क्षेत्र के इस्लामपुर गांव का

सीतामढी रीगा थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए। एसआई अनिल कुमार सिंह के द्वारा रामनगर वीरता के स...
01/07/2021

सीतामढी रीगा थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए। एसआई अनिल कुमार सिंह के द्वारा रामनगर वीरता के समीप सरेह में छापेमारी कर

भारी मात्रा में अर्ध निर्मित शराब एवं सामग्री को नष्ट कर दिया। इस बीच एक भी शराब धंधेबाज पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा। पुलिस की इस कार्रवाई से शराब के धंधेबाजों में हड़कंप मचा हुआ है।

बताते चले कि रीगा पुलिस ने शराब माफियाओं के विरुद्ध अभियान चला रखा है। पुलिस लगातार इनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

्यूज

बड़ी खबर सीतामढ़ी*- पोखर में असामाजिक तत्वों ने डाला जहर ,लाखों रुपए का मछली हुआ बर्बाद, मछली के मालिक के सामने टुटा विप...
01/07/2021

बड़ी खबर सीतामढ़ी*- पोखर में असामाजिक तत्वों ने डाला जहर ,लाखों रुपए का मछली हुआ बर्बाद, मछली के मालिक के सामने टुटा विपत्ति का पहाड़, रीगा इमली बाजार पुस्तकालय के समीप निजी पोखर में अज्ञात आरोपियों ने डाल दीया जहर

्यूज

सीतामढ़ी में पटना के होमगार्ड सहित 4 गिरफ्तार,दोगुने नोट का लालच देकर करता था ठगने का कार्य फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर ...
27/06/2021

सीतामढ़ी में पटना के होमगार्ड सहित 4 गिरफ्तार,दोगुने नोट का लालच देकर करता था ठगने का कार्य फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है पुलिस फिलहाल सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
#सीतामढ़ी_ ्यूज

27/06/2021

#सीतामढ़ी_
जिले के युवाओं ने मनाया सीतामढ़ी ओवरब्रिज का वार्षिक महोत्सव, केक काटकर मनाया जश्न, ओवरब्रिज को सेल्फी प्वाइंट घोषित करने को जनप्रतिनिधियों से किया मांग, युवाओं ने कहा यहां के नेताओं से नहीं बनेगा ओवर ब्रिज तो इन्हें सेल्फी प्वाइंट ही कर दे घोषित, इसके साथ ही सांसद सुनील कुमार पिंटू नगर विधायक मिथिलेश कुमार समेत अन्य के मुर्दाबाद का लगाया नारा ,कार्यक्रम में रवि रंजन ,अवनीश ,अमित, अजय सनी समेत अन्य कई लोग उपस्थित थे

पंचायत चुनाव-अगस्त में होगा पंचायत चुनाव, सभी डीएम को तैयारी करने को दिया गया निर्देश, 10 चरणों में हो सकता है पंचायत चु...
27/06/2021

पंचायत चुनाव-
अगस्त में होगा पंचायत चुनाव, सभी डीएम को तैयारी करने को दिया गया निर्देश, 10 चरणों में हो सकता है पंचायत चुनाव, चुनाव आयोग.

*दारोगा को थाना में ठोकने की धमकी, पिस्टल लहराने वाला बदमाश बोला.. जेल से निकलते ही टपका दूंगा*बिहार के आरा से एक हैरान ...
23/06/2021

*दारोगा को थाना में ठोकने की धमकी, पिस्टल लहराने वाला बदमाश बोला.. जेल से निकलते ही टपका दूंगा*

बिहार के आरा से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. दरअसल एक सिरफिरे बदमाश दारोगा को थाना में जान से मारने की धमकी दी है. उसने थाने के भीतर सारे पुलिसकर्मियों के सामने दारोगा को ऊँगली दिखाकर बोला कि जेल से निकलते ही तुम्हें गोली मार दूंगा. बदमाश ने इस दौरान काफी हंगामा भी किया और पुलिसकर्मियों के साथ गाली-गलौज भी की.

मामला आरा शहर के नगर थाना का है. यहां एक बदमाश ने थाने में दारोगा मनोज कुमार को जान से मारने की धमकी दी है. बताया जा रहा है कि शहर के मोती टोला स्थित अम्बेडकर नगर से नगर थाना की टीम एक शख्स को गिरफ्तार कर के ले आई थी. इसके पास पिस्टल और गोली भी थी. जब पुलिस उसे थाने लेकर आई तो वह थाने में बवाल करने लगा. इस दौरान दारोगा मनोज कुमार ने जब उसे बेकार का हंगामा करने से मना किता तो उसने उल्टे पुलिस अधिकारी को ही जान से मारने की धमकी दे डाली. बेखौफ बदमाश ने दारोगा को ऊंगली दिखाते हुए कहा कि जेल से बाहर आते ही तुमको गोली मार दूंगा.

इतना ही नहीं, बताया जा रहा है कि इस बदमाश ने नगर थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिया और काफी हंगामा करने लगा. उसने अन्य पुलिसकर्मियों के साथ गाली-गलौज भी की. इस बदमाश की पहचान मोतीटोला के रहने वाले देवेंद्र यादव उर्फ बुड़बकवा के रूप में की गई है. पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार इस सिरफिरे बदमाश के पास से एक पिस्टल और 2 कारतूस बरामद किया गया है

बिहार शिक्षक बहाली का कॉउंसलिंग डेट जारी
23/06/2021

बिहार शिक्षक बहाली का कॉउंसलिंग डेट जारी

पटेढी बेलसर सहायक थाने के जगदीशपुर गांव के एक बगीचे से बेलसरपुलिस ने शराब से लदी एक पिकअप बैन जप्त किया।हाजीपुर वैशाली/प...
23/06/2021

पटेढी बेलसर सहायक थाने के जगदीशपुर गांव के एक बगीचे से बेलसरपुलिस ने शराब से लदी एक पिकअप बैन जप्त किया।

हाजीपुर वैशाली/पटेढी बेलसर सहायक थाने के जगदलपुर गांव के एक बगीचे से बेलसर पुलिस ने बीते रात शराब से लदी एक पिक अप वैन जप्त कु है।जप्त कु गयी पिक अप वैन से80 कार्टून राँयल प्लेयर ब्राँड नाम की विदेशी शराब बरामद की।इसी दौरान पुलिस को लगे हाथ एक धंधेवाजो को भी गिरफ्तार किया।पुलिस धंधेवाज कर पिक अप के साथ थाने ले आयी।छापेमारी के दौरान वहां पर जमे अन्य धंधेवाज अंधेरे का फायदा उठाकर भाग घये।मिली जानकारी के अनूसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बेलसर ओपी के जगदीशपुर गांव स्थित एक बगीचे मे कुछ धंधेवाज एक पिक अप वैन पर शराब लोड कर कही ठिकाने लगाने के फिराक मे है।सूचना पाकर बेलसर ओपी अध्यक्ष ने सशस्त्र बलो के साथ पहुंच कर उक्त जगह फर धावा बोला।इसी बीच कुछ धंधेवाज एवं चालक फरार हो गये लेकिन मौके से पुलिस ने एक लोडेड पिक अप वैन को जप्त कर ली तथा एक धंधेवाज को भी धर दबोचा।गिरफ्तार धंधेवाज जगदलपुर निवासी रामबली सिह का लड़का छोटु कुमार है।बेलसर ओपी अध्यक्ष अशोक राम ने बताया कि कुल80कार्टून शराब लदी एक पिक अप वैन बरामद की गई है।वही गिरफ्तार धंधेवाज से पुलिस पूछताछ कर रही है।

#

ब्रेकिंग न्यूज़ नगर थाना को मिली बड़ी सफलता, नगर थाना अध्यक्ष विकास कुमार राय के नेतृत्व में, वाहन चेकिंग के दौरान मिर्च...
23/06/2021

ब्रेकिंग न्यूज़

नगर थाना को मिली बड़ी सफलता, नगर थाना अध्यक्ष विकास कुमार राय के नेतृत्व में, वाहन चेकिंग के दौरान मिर्चाई पट्टी के पास 89 पीस सोफी शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार।

बिहार के कृषिप्रधान राज्य होने के बावजूद बिहार सरकार को बिहार के किसानों की कोई चिंता नहीं है. न किसानों के विकास और संर...
23/06/2021

बिहार के कृषिप्रधान राज्य होने के बावजूद बिहार सरकार को बिहार के किसानों की कोई चिंता नहीं है. न किसानों के विकास और संरक्षण-संवर्धन हेतु कोई नीति है और न ही कोई नीयत. बिना किसी जांच-विमर्श-परामर्श,परिणाम-दुष्परिणाम के बिहार राज्य कृषि उपज बाजार अधिनियम (APMCA) खत्म कर दी गई. बिना किसानों के हितों को परीक्षण के.

#

सीतामढी, आज तीसरे दिन डीएम सुनील कुमार यादव क्षेत्र भ्रमण पर निकले,रसूलपुर जमींदारी बांध का किया निरीक्षण।........बांध म...
23/06/2021

सीतामढी,
आज तीसरे दिन डीएम सुनील कुमार यादव क्षेत्र भ्रमण पर निकले,रसूलपुर जमींदारी बांध का किया निरीक्षण।........
बांध मरम्मती निर्माण कार्य सामग्रियों की गुणवत्ता का लिया है जायजा......
जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव लगातार तीसरे दिन क्षेत्र भ्रमण पर निकले हैं । गौरतलब हो कि डीएम ने अपने पदस्थापन के दिन ही कहा था कि बाढ़ आपदा से बचाव उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता में होगी। इसी क्रम में उन्होंने आज पुपरी अनुमंडल अंतर्गत बाजपट्टी प्रखंड के अधवारा नदी समूह के द्वारा संभावित नदी कटाव को देखते हुए रसलपुर जमींदारी बाँध पर किये जा रहे बाँध मरम्मती कार्य का औचक निरीक्षण किया है।उन्होंने मरम्मती कार्य मे लगने वाली सामग्रियों का मुआयना किया है। उन्होंने अधीक्षण अभियंता को मरम्मती कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने हेतु कई आवश्यक निर्देश भी दिया है।
उक्त अवसर पर अधीक्षण अभियंता,बागमती प्रमंडल, निदेशक डीआरडीए मुमुक्षु कुमार चौधरी, पुपरी अनुमंडल पदाधिकारी नवीन कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद यादव, ओएसडी प्रशांत कुमार, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बाजपट्टी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी पुपरी, अंचल अधिकारी बाजपट्टी, अंचल अधिकारी पुपरी उपस्थित थे।

 #शिवहर- सीतामढ़ी NH 104 पर चढ़ा पानी,  बुनियाज गंज पुल जहां पहले अंग्रेजो के द्वारा बनाया गया था उसी जगह अब नया पुल का ...
23/06/2021

#शिवहर-
सीतामढ़ी NH 104 पर चढ़ा पानी, बुनियाज गंज पुल जहां पहले अंग्रेजो के द्वारा बनाया गया था उसी जगह अब नया पुल का निर्माण किया जा रहा है सरकार के द्वारा धनकौल के पास डायवर्शन पर चढ़ा पानी आवागमन हुआ बाधित, लगातार बारिश होने के बाद डायवर्शन पर चल रहा है पानी

ब्रेकिंगसीतामढ़ी  डीएम सुनील कुमार यादव ने दूसरे दिन ही दिखे एक्शन में, शहर के निचले इलाके के वार्ड नंबर 4, 7 एवं 14 में...
23/06/2021

ब्रेकिंग

सीतामढ़ी डीएम सुनील कुमार यादव ने दूसरे दिन ही दिखे एक्शन में, शहर के निचले इलाके के वार्ड नंबर 4, 7 एवं 14 में जल जमाव का जायजा लिया,जल निकासी के सभी विकल्पों को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद एवम वरीय अधिकारियों से की विस्तृत चर्चा, स्थानीय निवासियों से मिलकर भी लिया फीड बैक, कार्यपालक पदाधिकारी को बिल्डिंग बायलॉज का उलंघन करने वाले ,अवैध अतिक्रमण करने वाले के खिलाफ नोटिश निर्गत कर कारवाई का दिया निर्देश।

इनपुट the voice of Bihar news

्यूज

Address

Sitamarhi

Telephone

+919525251469

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when STM News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to STM News:

Videos

Share



You may also like