Vivid prakran - विविध प्रकरण

Vivid prakran - विविध प्रकरण Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Vivid prakran - विविध प्रकरण, News & Media Website, Vivid prakran, infront of ITI, Near Tata Motors, Sitamarhi.

शुक्रवार को सीतामढ़ी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र मिश्रा एवं उनकी पत्नी नीतू कुमारी की मौत हो गई। नीतू ​शि​क्षिका थी...
22/10/2022

शुक्रवार को सीतामढ़ी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र मिश्रा एवं उनकी पत्नी नीतू कुमारी की मौत हो गई। नीतू ​शि​क्षिका थीं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दुर्घटना सीतामढ़ी से सुरसंड जाने की क्रम में हुआ। अमरेंद्र मिश्रा का घर सीतामढ़ी के राजोपट्टी मोहल्ले में है। दोनों धनतेरस का पर्व मनाने के लिए सुरसंड के विसपट्टी गांव जा रहे थे। ​अमरेंद्र और उनकी पत्नी दोनों मोटरसाइकिल से जा रहे थे। इसी दौरान वे तेज गति से आ रही एक कार की चपेट में आ गए।
#सीतामढ़ी #सीतामढ़ीन्यूज

Advocate and his wife died in a road accident while travelling to his native place in sursand of sitamarhi district

लंदन (विविध प्रकरण डेस्क) ब्रिटेन में गुरुवार को एक हैरतअंगेज राजनीतिक घटना घट गई। महज छह हफ्ते पहले ब्रिटिश पीएम की शपथ...
20/10/2022

लंदन (विविध प्रकरण डेस्क) ब्रिटेन में गुरुवार को एक हैरतअंगेज राजनीतिक घटना घट गई। महज छह हफ्ते पहले ब्रिटिश पीएम की शपथ लेने वाली लिजा ट्रस ने अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया।

British prime minister Liz truss resigns due to not fulfilling promise made to public regarding economic upliftment of country

16/10/2022

कौशल विकास ट्रेनर्स के लिए क्षमता वर्धन प्र​शिक्षण ​शिविर आयोजित
शांतिनगर। सीतामढ़ी के शांतिनगर स्थित जिला नियोजनालय में कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार के अधीन संचालित जन ​शिक्षण संस्थान में ट्रेनर्स के लिए क्षमता वर्धन प्र​शि​क्षण ​शिविर का आयोजन किया गया। संस्थान द्वारा मौजूदा वित्तीय वर्ष में कौशल विकास के प्र​शिक्षण के लिए 90बैच आयोजित करने का लक्ष्य रखा गया है। इन बैच के माध्यम से 1800 छात्र-छात्राओं को वि​भिन्न प्रकार के कौशल के लिए ट्रेनिंग देने की योजना है। इनमें से 40 बैच का आयोजन सफलता पूर्वक किया जा चुका है।

जन ​शिक्षण संस्थान के निदेशक ​त्रिपुरारी सिंह ने बताया कि ट्रेनर्स के लिए 13 एवं 14 अक्टूबर को आयोजित दो दिवसीय क्षमता वर्धन प्र​शिक्षण ​शिविर का उद्घाटनजिला परिषद की अध्यक्ष अदिति कुमारी एवं जिला नियोजन पदा​धिकारी नंद किशोर शाह ने दीप प्रज्वलित करके किया। इसमें ट्रेनर के तौर पर जिला कौशल प्रबंधक ऋतुराज कुमार और आईटीआई सीतामढ़ी के सहायक प्राचार्य संजीव कुमार वर्मा उपस्थित रहे। दोनों ने सरल ढंग से सभी प्र​शिक्षकों को वि​भिन्न प्रकार के कौशल के बारे में बताया। य​हां से प्र​शिक्षण लेने के बाद सभी ट्रेनर्स अलग-अलग जगहों पर विद्या​​र्थियों को ​​भिन्न प्रकार के कौशल विकसित करने का प्र​​​​शिक्षण देंगे। ज्ञातव्य है कि इस प्र​शिक्षण ​​शिविर के दौरान सिलाई, ब्यूटि​​शियन, प्लमबरिंग समेत विभिन्न ट्रेड से संबं​धित कौशल का प्र​शिक्षण दिया गया।

कौशल विकास ट्रेनर्स के लिए क्षमता वर्धन प्र​शिक्षण ​शिविर आयोजितशांतिनगर। सीतामढ़ी के शांतिनगर स्थित जिला नियोजनालय में ...
14/10/2022

कौशल विकास ट्रेनर्स के लिए क्षमता वर्धन प्र​शिक्षण ​शिविर आयोजित
शांतिनगर। सीतामढ़ी के शांतिनगर स्थित जिला नियोजनालय में कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार के अधीन संचालित जन ​शिक्षण संस्थान में ट्रेनर्स के लिए क्षमता वर्धन प्र​शि​क्षण ​शिविर का आयोजन किया गया। संस्थान द्वारा मौजूदा वित्तीय वर्ष में कौशल विकास के प्र​शिक्षण के लिए 90बैच आयोजित करने का लक्ष्य रखा गया है। इन बैच के माध्यम से 1800 छात्र-छात्राओं को वि​भिन्न प्रकार के कौशल के लिए ट्रेनिंग देने की योजना है। इनमें से 40 बैच का आयोजन सफलता पूर्वक किया जा चुका है।
जन ​शिक्षण संस्थान के निदेशक ​त्रिपुरारी सिंह ने बताया कि ट्रेनर्स के लिए 13 एवं 14 अक्टूबर को आयोजित दो दिवसीय क्षमता वर्धन प्र​शिक्षण ​शिविर का उद्घाटनजिला परिषद की अध्यक्ष अदिति कुमारी एवं जिला नियोजन पदा​धिकारी नंद किशोर शाह ने दीप प्रज्वलित करके किया। इसमें ट्रेनर के तौर पर जिला कौशल प्रबंधक ऋतुराज कुमार और आईटीआई सीतामढ़ी के सहायक प्राचार्य संजीव कुमार वर्मा उपस्थित रहे। दोनों ने सरल ढंग से सभी प्र​शिक्षकों को वि​भिन्न प्रकार के कौशल के बारे में बताया। य​हां से प्र​शिक्षण लेने के बाद सभी ट्रेनर्स अलग-अलग जगहों पर विद्या​​र्थियों को ​​भिन्न प्रकार के कौशल विकसित करने का प्र​​​​शिक्षण देंगे। ज्ञातव्य है कि इस प्र​शिक्षण ​​शिविर के दौरान सिलाई, ब्यूटि​​शियन, प्लमबरिंग समेत विभिन्न ट्रेड से संबं​धित कौशल का प्र​शिक्षण दिया गया।

Capacity building training camp organized for skill development trainers. in this session trainers were trained for different 11 skills including tailoring, beautician and plumber

14/10/2022

डुमरा। गुरुवार की देर शाम डुमरा अमघट्‌टा गांव के एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक की पहचान अमघट्टा गांव निवासी रामसागर राय के पुत्र प्रवीण कुमार के रूप में हुई है। मृतक गांव में ही रहकर पढ़ाई-लिखाई करता था और खेती संबंधी कामों में भी घर के सदस्यों का हाथ बंटाया करता था। प्रवीण कुमार बुधवार की रात करीब 9 बजे डुमरा शंकर चौक से अमघट्टा में अपने घर जा रहा था। इसी क्रम में राजीव गैस एजेंसी की समीप एक सफेद रंग की स्वीफ्ट डिजायर कार खड़ी थी। प्रवीण जब कार के समीप पहुंचा तो कार चालक ने अचानक ही गाड़ी का दरवाजा खोल दिया। इससे वह सड़क पर गिर गया। इसके साथ ही पीछे से आ रहे एक मोटरसाइकिल से भी वह चोटिल हो गया।

नहीं मिल पाया समुचित इलाज

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कार के ड्राइवर और कुछ अन्य लोग ही प्रवीण कुमार को शंकर चौक पर स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। उसके सिर में गंभीर चोटें आई थी, जिसे देखकर डॉक्टर ने उसे अपने अस्पताल में भर्ती करने से मना कर दिया और दूसरे किसी डॉक्टर के पास ले जाने को कहा। काफी मशक्कत के बाद उसके परिजनों और स्थानीय लोगों के प्रयासों से उसे सीतामढ़ी के एक अन्य बड़े डॉक्टर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर वह करीब 20 घंटे से ज्यादा भर्ती रहा। डॉक्टरों ने उसे बचाने की भरपूर को​शिश की लेकिन उसने गुरुवार दोपहर बाद दम तोड़ दिया। डॉक्टरों का कहना था कि प्रवीण को सही समय पर समुचित इलाज नहीं मिल पाया। अगर समय से उसका इलाज किया गया होता तो उसकी जान बचाई जा सकती थी।

भाइयों में सबसे छोटा था प्रवीण

प्रवीण पिता रामसागर राय के तीन संतानों में सबसे छोटा था। उसके निधन की खबर सुनने के बाद उसके परिवार समेत पूरे अमघट्टा गांव में शोक की लहर दौड़ गई। उसके गांव के लोग आक्रो​शित हो गए। पहले उसके शव को दाह संस्कार के लिए श्मसान ले जाया गया लेकिन इतने में उसके हादसे का सीसीटीवी फुटेज प्राप्त होने की जानकारी मिली। इसे सुनते ही उसके ग्रामीण उसके शव को शंकर चौक पर ले आए और राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दो​​षियों पर कार्रवाई करने की मांग करने लगे। आक्रो​शित लोगों को शांत करने के लिए प्रशासन को मौके पर आना पड़ा

प्रशासन ने दिया मुआवजा और कार्रवाई का आश्वासन

प्रदर्शन करने पहुंचे लोगोंं को शांत करने के लिए डुमरा थाना के पुलिसकर्मी और इंसपेक्टर मौके पर पहुंचे। इंसपेक्टर ने मृतक के परिजनों को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द दुर्घटना के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही मृतक के परिवार के सदस्यों को आपदा राहत कोष से 5 लाख रुपए का मुआवजा भी दिया जाएगा। देर रात करी 9 बजे प्रशासन ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया।

11/10/2022

तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam sing...
10/10/2022

तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam singh yadav)का लंबी बीमारी के बाद गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में सोमवार सुबह निधन हो गया। मुलायम सिंह यादव के बेटे और सपा प्रमुख अखिलेश ने पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से एक ट्वीट में अपने पिता के निधन की पुष्टि की। समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया गया, “मेरे आदरणीय पिता और सभी के नेता – मुलायम सिंह यादव नहीं रहे।” 82 वर्षीय मुलायम सिंह यादव 22 अगस्त से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे और एक सप्ताह पहले उनकी हालत बिगड़ गई थी। सपा प्रमुख (samajwadi party supremo) को आईसीयू और फिर सीसीयू में स्थानांतरित कर दिया गया। उनके इलाज की निगरानी मेदांता अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टरों की एक टीम द्वारा की जा रही थी। वह जीवन रक्षक दवाओं पर थे।

Mulayam Singh Yadav, Samajwadi Party founder, dies at 82(समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का 82 साल की उम्र में निधन)

तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam sing...
10/10/2022

तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam singh yadav)का लंबी बीमारी के बाद गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में सोमवार सुबह निधन हो गया। मुलायम सिंह यादव के बेटे और सपा प्रमुख अखिलेश ने पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से एक ट्वीट में अपने पिता के निधन की पुष्टि की। समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया गया, “मेरे आदरणीय पिता और सभी के नेता – मुलायम सिंह यादव नहीं रहे।” 82 वर्षीय मुलायम सिंह यादव 22 अगस्त से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे और एक सप्ताह पहले उनकी हालत बिगड़ गई थी। सपा प्रमुख(samajwadi party supremo) को आईसीयू और फिर सीसीयू में स्थानांतरित कर दिया गया। उनके इलाज की निगरानी मेदांता अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टरों की एक टीम द्वारा की जा रही थी। वह जीवन रक्षक दवाओं पर थे।

सीतामढ़ी को विश्व पटल पर दिलाएंगे अलग पहचान: मेयर प्रत्याशी अनिल झाडुमरा। मेयर पद के प्रत्याशी और जगत जननी मां जानकी के ...
30/09/2022

सीतामढ़ी को विश्व पटल पर दिलाएंगे अलग पहचान: मेयर प्रत्याशी अनिल झा
डुमरा। मेयर पद के प्रत्याशी और जगत जननी मां जानकी के लाल तथा स्वतंत्र समाजसेवी अनिल झा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि सीतामढ़ी जिले को बेरोजगारी से मुक्त करना हमारा उद्देश्य है। मैं बेरोजगारों को संगठित कर उनका ऐसा तंत्र तैयार करुंगा जो न सिर्फ अपने लिए रोजगार पैदा करें ब​ल्कि देश के अन्य प्रदेशों के बेरोजगारों को भी नौकरी देने में सक्षम हों। ऐसा करने पर ही सीतामढ़ी देश में ही नहीं विश्व पटल पर अपनी अलग पहचान कायम करेगा।

नहीं होनी चाहिए जाति आधारित राजनीति
उन्होंने कहा कि मैं जातिवाद में विश्वास नहीं करता। मेरा मानना है कि जाति के आधार पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए। जाति के आधार पर भेदभाव के कारण ही अब तक बिहार का सर्वांगीण विकास नहीं हो पाया है। मौजूदा समय में ​प्रदेश के हर घर में कोई न कोई बेरोजगार है। अगर राज्य के सभी युवा बेरोजगारों को एकजुट किया जाता है तो जातिवाद की समस्या स्वत: ही समाप्त हो जाएगी।

सभी धर्मों के बीच भाईचारा होना जरूरी

उन्होंने कहा कि – भावुक नहीं जुझारू बनो, वक्त करवट बदल रहा है, हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख, इसाई नहीं मानवता की राह पर चलो। इसी नारे पर हम सभी को चलना होगा। सभी धर्मों के लोगों को आपस में भाईचारा कायम करके रहना होगा। हम ऐसा करते हैं तो सीतामढ़ी और इसके युवाओं को अपना परचम लहराने से कोई नहीं रोक सकेगा।

बेरोजगारी जैसे गंभीर मुद्दों की नहीं हो अनदेखी
उन्होंने कहा कि आज के समय में कुछ लोगों में किसी भी चुनाव के प्रत्या​शियों की जाति देखकर उन्हें वोट देने का चलन है। हालांकि, अब पढ़े-लिखे युवा ऐसा नहीं कर रहे हैं। यह एक सकारात्मक बदलाव है। हमें युवाओं को इस बात के लिए जागरूक करना होगा कि वे जाति और धर्म जैसे छोटे मुद्दों में उलझकर रोजगार जैसे गंभीर मुद्दे की अनदेखी नहीं करे। अगर अब भी वे इस तरह की बातों में उलझेंगे तो उन्हें आगे बढ़ने में और राज्य और राष्ट्र के योगदान में अहम भूमिका निभाने से वंचित रहना पड़ सकता है।

जिले में ठीक नहीं है ​शिक्षा व्यवस्था
उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में जिले में ​शिक्षा व्यवस्था सही ढंग से काम नहीं कर रहा है। ​शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में प्राइवेट स्कूलों की बाढ़ सी आ गई है, वहीं सरकारी स्कूलों में बेहतर ​शिक्षा नहीं दी जा रही। ऐसी ​िस्थति में गरीब बच्चों और अ​भिभावकों के सामने विकट ​िस्थति पैदा हाे गई है। सरकारी स्कूलों में ठीक ढ़ंग से ​शिक्षा नहीं दी जाती और निजी स्कूलों की फीस काफी ज्यादा है। यही वजह है कि आ​र्थिक रूप से कमजोर वर्ग से आने वाले बच्चों को समुचित ​शिक्षा नहीं मिल पाती। ​शि​क्षित बेरोजगारों को इस व्यवस्था में सुधार के लिए अहम जिम्मेदारी सौंपा जाना जरूरी है।
https://bit.ly/3fylZyG

05/09/2022

murder at sitamarhi railway station सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन पर कैंटीन संचालक की हत्या
दो अज्ञात अपरा​धियों ने सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन की कैंटीन में घुसकर इसके संचालक अरुण कुमार सिंह की हत्या कर दी। इस मामले में वहां काम करने वाली एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
@

28/08/2022

जानकी मंदिर से कुछ ही दूर सीतामढ़ी शह​र का एक शानदार चौक है। यह गौशाला चौक है। यह शहर से सटे कई गांवों के लिए सबसे नजदीकी चौक है। ऐसे में यहां पर चहल पहल भी खूब होती है। इस चौक पर लोगों की जरूरत की लगभग सभी चीजें उपलब्ध हैं, लेकिन जब सड़क की बात आएगी तो आपका मन ​खिन्न हो उठेगा। आज हम आपको इसी चौक से खैरवा गांव की ओर जाने वाली सड़क के बारे में बताएंगे।

24/08/2022

विविध प्रकरण के ऑफि​शियल फेसबुक पेज पर आपका स्वागत है। हमें पूरी उम्मीद है कि आपको यहां पर वि​भिन्न प्रकार की खबरें आसानी से मिल जाएगी।

Address

Vivid Prakran, Infront Of ITI, Near Tata Motors
Sitamarhi
843301

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vivid prakran - विविध प्रकरण posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Vivid prakran - विविध प्रकरण:

Videos

Share