कौशल विकास ट्रेनर्स के लिए क्षमता वर्धन प्रशिक्षण शिविर आयोजित
शांतिनगर। सीतामढ़ी के शांतिनगर स्थित जिला नियोजनालय में कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार के अधीन संचालित जन शिक्षण संस्थान में ट्रेनर्स के लिए क्षमता वर्धन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। संस्थान द्वारा मौजूदा वित्तीय वर्ष में कौशल विकास के प्रशिक्षण के लिए 90बैच आयोजित करने का लक्ष्य रखा गया है। इन बैच के माध्यम से 1800 छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रकार के कौशल के लिए ट्रेनिंग देने की योजना है। इनमें से 40 बैच का आयोजन सफलता पूर्वक किया जा चुका है।
जन शिक्षण संस्थान के निदेशक त्रिपुरारी सिंह ने बताया कि ट्रेनर्स के लिए 13 एवं 14 अक्टूबर को आयोजित दो दिवसीय क्षमता वर्धन प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटनजिला परिषद की अध्यक्ष अदिति कुमारी एवं जिला नियोजन पदाधिकारी नंद किशोर
सीतामढ़ी खबर: सड़क दुर्घटना में अमघट्टा के युवक की मौत
डुमरा। गुरुवार की देर शाम डुमरा अमघट्टा गांव के एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक की पहचान अमघट्टा गांव निवासी रामसागर राय के पुत्र प्रवीण कुमार के रूप में हुई है। मृतक गांव में ही रहकर पढ़ाई-लिखाई करता था और खेती संबंधी कामों में भी घर के सदस्यों का हाथ बंटाया करता था। प्रवीण कुमार बुधवार की रात करीब 9 बजे डुमरा शंकर चौक से अमघट्टा में अपने घर जा रहा था। इसी क्रम में राजीव गैस एजेंसी की समीप एक सफेद रंग की स्वीफ्ट डिजायर कार खड़ी थी। प्रवीण जब कार के समीप पहुंचा तो कार चालक ने अचानक ही गाड़ी का दरवाजा खोल दिया। इससे वह सड़क पर गिर गया। इसके साथ ही पीछे से आ रहे एक मोटरसाइकिल से भी वह चोटिल हो गया।
नहीं मिल पाया समुचित इलाज
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कार के ड्राइवर और कुछ अन्य लोग ही प्रवीण कुमार को शंकर चौक पर स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। उसके सि
#mulayamsighyadav #mulayamsinghyadavdeath #mulayamsinghdeathnews #mulayamsingh
murder at sitamarhi railway station सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन पर कैंटीन संचालक की हत्या
दो अज्ञात अपराधियों ने सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन की कैंटीन में घुसकर इसके संचालक अरुण कुमार सिंह की हत्या कर दी। इस मामले में वहां काम करने वाली एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
#Sitamarhi #SitamarhiNews #murderinsitamarhi #sitamarhijunction #sitamarhistation @
आइए…देखिए…सीतामढ़ी की गड्ढे वाली सड़क
जानकी मंदिर से कुछ ही दूर सीतामढ़ी शहर का एक शानदार चौक है। यह गौशाला चौक है। यह शहर से सटे कई गांवों के लिए सबसे नजदीकी चौक है। ऐसे में यहां पर चहल पहल भी खूब होती है। इस चौक पर लोगों की जरूरत की लगभग सभी चीजें उपलब्ध हैं, लेकिन जब सड़क की बात आएगी तो आपका मन खिन्न हो उठेगा। आज हम आपको इसी चौक से खैरवा गांव की ओर जाने वाली सड़क के बारे में बताएंगे।