The Sadaknama

The Sadaknama the sadaknama

03/02/2025

सिरसा: कार में मिली 50 लाख की हेरोइन| पंजाब से लाये थे| पकड़ा गया मगरमच्छ| Sirsa Drugs| Chitta|










सिरसा पुलिस ने दो युवकों को कार में 50 लाख रूपये की कीमत की हेरोइन पकड़ी है, पुलिस के केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, दोनों युवक पंजाब से हेरोइन लेकर आये थे, डीएसपी विकास कृष्ण ने बताया कि तस्करों के खिलाफ शिकंजा जारी रहेगा, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह|

02/02/2025

सिरसा स्कूल में हॉकी अकेडमी चलेगी| सिरसा में फिर से हॉकी का बनेगा दबदबा| The Sirsa School| Hockey|










जननायक चौधरी देवीलाल मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा संचालित दी सिरसा स्कूल में एनुअल एथलीट मीट का आयोजन किया गया, इस एथलीट मीट में ओलंपिक हॉकी प्लेयर हरपाल सिंह बतौर मुख़्यतिथि पहुंचे, इसके साथ विशिष्ट अतिथी के तोर पर डॉ बलदेव सिंह जो कि हॉकी के बड़े स्टार कोच हैं, जबकि अध्यक्षता स्कूल की डायरेक्टर प्रिंसिपल मनीषा गोदारा ने की, इस दौरान यहां खिलाडियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, डायरेक्टर प्रिंसिपल मनीषा गोदारा को हॉकी प्लेयर और कोच ने हरपाल सिंह और डॉ बलदेव सिंह ने ऑफर किया कि यहां इंफ्रास्टकचर इतना बेहतरीन है, यहां पर हॉकी की अकादमी भी चलाएंगे, वे बच्चो को फ्री कोचिंग देने के लिए तैयार हैं, उन्होंने कहा कि एक समय में इंडिया टीम में कई कई प्लेयर हॉकी के सिरसा के होते थे, लेकिन अब धीरे धीरे हॉकी के प्रति खिलाडियों का रुझान कम हो रहा है, इसलिए सिरसा का हॉकी में फिर से दबदबा बनेगा और यहां से इंटरनेशनल प्लेयर भी निकलेंगे, एथलीट मीट में खेलों के अलावा स्टूडेंट्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किये, सभी अभिभावको ने भी इस प्रोग्राम का खूब लुत्फ़ उठाया, समापन अवसर पर सभी प्रतिभागियों को मुख़्यतिथि द्वारा सम्मानित किया गया, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह|

01/02/2025

सोने के रेट में भारी उछाल| लाख पार हो जायेगा| अभी खरीदेंगे तो हो जायेंगे मालामाल? Today Gold Rate|










सोने के रेट में रिकॉर्डतोड़ तेजी देखने को मिल रही है, आज के रेट सोना 84,700 पार हो गया है, ये अब तक की सबसे बड़ी तेजी है, अब सोना एक लाख से भी पार हो जायेगा, अभी लोग सोने में निवेश करने जुट गए हैं, क्या कहते हैं सोने के खरीददार और आम व्यापारी, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह|

01/02/2025

सिरसा: गहरी धुंध में डूबा शहर, सावधानी बरते, लापरवाही पडेगी भारी?

01/02/2025

सरसों के रेट में गिरावट| उत्पादन होगा बंपर| सरकारी रेट 6 हजार से नीचे| Sirsa| Sarson Ka Bhav| MSP|










पिछले 20 दिनों में सरसों के रेट में गिरावट देखी जा रही है, आने वाले समय में सरसों के रेट साढ़े पांच हजार तक बने रहने की आशंका जताई जा रही है, कहा जा रहा है कि नयी फसल आने के बाद थोड़ा रेट बढ़ सकते हैं, इस बार सिरसा में 75000 हेक्टेयर में सरसों की बिजाई की गयी है, सरसों में आएगी तेजी या फिर नीचे जायेंगे रेट, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह|

01/02/2025

हरियाणा में आधी रात को बड़ा हादसा, रतिया के पास भाखड़ा नहर में गिरी क्रूजर गाड़ी, 12 लोग लापता, 50 साल का शख्स जिंदा निकला, महमड़ा से पंजाब कार्यक्रम में भाग लेने गए थे, आते समय सरदारेवाला के पास धुंध के चलते गाड़ी भाखड़ा नहर में गिरी, गांव में मचा ह्ड़कंप, गांव के सैकड़ों लोग पहुंचे, गौताखोर बुलाये, सर्च ओप्रशन रात से शुरू

हैफेड के मैनेजर मुकेश कुमार को चार्जशीट करने के साथ निलंबित करने को लिखासिरसा|कष्ट निवारण समिति की बैठक में भले ही बिजली...
31/01/2025

हैफेड के मैनेजर मुकेश कुमार को चार्जशीट करने के साथ निलंबित करने को लिखा
सिरसा|
कष्ट निवारण समिति की बैठक में भले ही बिजली एवं परिवहन मंत्री अनिल विज नहीं आए हो। उनके नहीं आने के बाद भी उनको दी गई शिकायतों पर कार्रवाई होने लगी है। उपायुक्त शांतनु शर्मा ने हरियाणा बीज विकास निगम के चेयरमैन देव कुमार शर्मा की मंत्री अनिल विज को दी गई शिकायत पर जांच रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई की है। जांच रिपोर्ट के आधार पर उन्होंने हैफेड के प्रबंधक निदेशक को हैफेड के मैनेजर मुकेश कुमार को चार्जशीट करने के साथ साथ निलंबित करने को लिखा है। इतना ही नहीं, पत्र में उन्होंने मैनेजर को तुरंत प्रभाव से सिरसा से स्थानांतरित किए जाने की बात भी कहीं है।
अहम बात यह है कि 29 जनवरी 2025 को उपायुक्त शांतनु शर्मा की ओर से यह पत्र हैफेड प्रबंधक निदेशक को जारी किया गया है। अब देखना यह है कि प्रबंधक निदेशक इस मामले में कितनी तेजी से कार्रवाई करते है।
यह दी थी शिकायत?
हरियाणा बीज विकास निगम के चेयरमैन देव कुमार शर्मा ने अपनी शिकायत में कहा था कि डबवाली में धान की खरीद का कार्य किया जा रहा है। किसान मंडी में अपना धान लेकर आ रहे है। धान की खरीद को लेकर मैनेजर मुकेश कुमार अपनी मर्जी चला रहा था। मैनेजर आढ़तियों से 130 रुपये पैसा मांगता है। जबकि आढ़ती ने कहा कि प्रति क्विंटल 48 रुपये की आढ़त मिलती है। आढ़तियों ने इसको लेकर नाराजगी जाहिर की। आढ़ती ने उनके पास आकर सारी बात बताई और कहां कि मैनेजर मुकेश कुमार गलत तरीके से पैसों की मांग कर रहा है। इस पर चेयरमैन ने मुकेश कुमार को फोन कर कहा कि आप गलत काम कर रहे हो। जब हैफेड के नियमानुसार माल की तुलाई हुई है तो पैसा किस बात का आढ़ती तुम्हे दे। तुम माल उठाओ। इसके बाद भी मुकेश कुमार ने आढ़तियों से वसूली करना बंद नहीं किया। ऐसे में जब सिरसा में कष्टनिवारण समिति की बैठक लेने के लिए मंत्रीअनिल विज आए तो लोक निर्माण विश्राम गृह में चेयरमैन ने आढ़ती की शिकायत उन्हें दी।

31/01/2025

बड़ागुढ़ा में चेयरमेन-वाईस चेयरमेन का चुनाव फिर होगा| डीसी ने दिया नोटिस| Sirsa| Baragura| Chairmen|








सिरसा जिले के बड़ागुढ़ा में पंचायत समिती के चेयरमेन और वाईस चेयरमेन का चुनाव 6 फरवरी को होगा, इसको लेकर डीसी ने सभी पंचायत समिति के सदस्यों को नोटिस देकर मौके पर मौजूद रहने को कहा है, इसके साथ इसकी प्रतिलिपी सिरसा की सांसद, कालांवाली और रानियां के विधायक को भी की गयी है, बता दें कि चेयरमेन और वाईस चेयरमेन को पहले अविश्वास प्रस्ताव लाकर हटाया जा चूका है, अब फिर से चुनाव होगा, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह|

31/01/2025

हरियाणा में बदलेगा मौसम| 5 फरवरी तक बारिश की संभावना| फसलों को लाभ| Sirsa Weather| Wheet Crop|












पिछले कई दिनों से दिन के समय तापमान बढ़ रहा था, जिसको लेकर किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें नजर आ रही थी, अब मौसम ने करवट ली है, आज रात से मौसम बदल जायेगा, आगामी 5 फरवरी तक बारिश की संभावना जताई जा रही है, इससे फसलों को लाभ मिलेगा, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह|

31/01/2025

Anil Vij हुए नाराज| Sirsa में कौन सुनेगा शिकायतें| चौटाला के गढ़ में नहीं कोई मंत्री? Grivances| BJP|










सिरसा में ग्रीवांस कमेटी की मीटिंग लेने के लिए कैबिनेट मंत्री अनिल विज नहीं पहुंचे, मीटिंग एक दिन पहले स्थगित कर दी गई है, अब सिरसा में कौन सुनेगा शिकायतें, 2 महीने में एक भी मीटिंग नहीं हुई, यहां चौटाला के गढ़ में एक भी सीट बीजेपी को नहीं मिली, दरअसल, अनिल विज अपनी की सरकार के नाराज हैं, उन्होने कहा कि उनके आदेशों का पालन नहीं होता, इसलिए वे ग्रीवांस मीटिंग में भी नहीं जायेंगे, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह|

30/01/2025

सिरसा में गोकुल सेतिया V/S इंजीनियर्स| PWD रेस्ट में बंद हॉल की मीटिंग में क्या हुआ?Gokul Setia| JE|











सिरसा में आज डिप्लोमा इंजीनियर्स ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट के हाल में मीटिंग की, इस मीटिंग में जिलेभर के सभी विभागों के इंजीनियर्स मौजूद रहे, मीटिंग हाल को बंद करके की, इस दौरान वहां पहुंचे मीडिया से उन्होने दुरी बनाये रखी, करीब तीन घंटे तक चली इस मीटिंग में क्या निर्णय हुआ है, इसका पता नहीं चला है, इंजीनियर्स ने कहा है कि वो कुछ नहीं कहेंगे, ये उनका कॉन्फिडेंशियल मामला है, बता दें कि सिरसा के विधायक गोकुल सेतिया ने कई मामलों को लेकर जेई और एसडीओ को लेकर लाइव में ही उनको फटकार लगाई, उसी को लेकर इंजीनियर्स गुस्से में हैं, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह|

30/01/2025

सिरसा में 50 लाख की हेरोइन पकड़ी| पिता-पुत्र गिरफ्तार| पंजाब से लाये थे| NCB Haryana| Police| Drugs|










सिरसा में नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है, पुलिस ने डिंग थाना क्षेत्र से पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने दोनों के कब्जे से 412 ग्राम हेरोइन पकड़ी है, यूनिट के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर तरसेम सिंह का कहना है कि दोनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल किया जायेगा, बताया जा रहा है कि दोनों पंजाब से लेकर आये थे, अभी पुलिस ने दो अन्य की भी पहचान कर ली है, आरोपी प्रीतनगर के रहने वाले हैं, जिनका नाम विलास उर्फ़ विकास और उसका पिता प्रेम सागर बताया जा रहा है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह|

30/01/2025

सिरसा: बड़ा मगरमछ पकड़ा, NCB ने 50 लाख की कीमत का 400 ग्राम चिट्टा पकड़ा, पिता-पुत्र की गिरफ्तारी,

30/01/2025

रानियां में महा चाय का आउटलेट| मेहता पेट्रोल पंप पर खुला| शुद्ध खाना मिलेगा| Rania Mahachai Outlet|








सिरसा जिले के पन्नीवाला मोटा के बाद अब रानियां में मेहता पेट्रोल पंप पर महा चाय का नया ऑउटलेट खुल गया है, यहां आप नाश्ता, चाय और खाना ले सकते हैं, रानियां का पहला ऑनलाइन ऑउटलेट है, जहां आपको बहुत ही कम रेट पर खाना मिलेगा, इसके साथ यहां का जायका ऐसा है कि एक बार आप खाना भी खा लेंगे तो आप बारी बारी यहां आना चाहोगे, अगर आपको यहां कुछ ऑनलाइन आर्डर करना है तो आप उनके आउटलेट पर मोबाइल नंबर 89564-16737 पर संपर्क कर सकते हैं, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह|

29/01/2025

हरियाणा: पंचायती राज में होगा बड़ा बदलाव| सरकार बनाएगी ये नियम? Panchayati Raj Haryana| Nayab Saini|









हरियाणा में पंचायती राज में बड़ा बदलाव के संकेत मिल रहे हैं, विभाग में कई बड़े अफसरों के पद हटेंगे और कई नए जोड़े जायेंगे, इसको लेकर सरकार के बड़े अधिकारी, आयोग के साथ मंथन कर रहे हैं, कई ऐसे अफसर जहां एक जैसा काम होता है, उनके पद भी हटाए जा सकते हैं, इसके साथ ग्राम सचिव के पद जोड़े जायेंगे, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह|

29/01/2025

हरियाणा में कांग्रेस की बड़ी रणनीति| नगर निकाय चुनाव पार्टी सिंबल पर लड़ेगी| Congress| BJP| AAP|










विधानसभा में जीत के माहौल के बावजूद हार का मुंह देखने के बाद हरियाणा में कांग्रेस ने अब नयी रणनीति अपनायी है, हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा है कि नगर निकाय का चुनाव कांग्रेस पार्टी अपने चुनावी सिंबल पर लड़ेगी, इससे पहले सिर्फ नगर निगम के चुनाव लड़े थे, अब नगर परिषद् और नगर पालिका का चुनाव भी पार्टी सिंबल पर लड़ने का फैसला लिया है, इससे पहले बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने भी नगर निकाय के चुनाव पार्टी सिंबल पर लड़ने का फैसला लिया जा चूका है, मार्च में होने वाले इन चुनावों को लेकर इस बार रोचक मुकाबला देखा जायेगा, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह|

28/01/2025

सिरसा: गांव में अफसरों का डेरा| रात को सुनी जा रही शिकायतें| जानिए मामला? Sirsa| DC_SP Grivance|








सिरसा जिले के गांव बूढ़ाभाना में पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी, सरकार के आदेश पर प्रशासनिक अधिकारीयों का रात्रि ठहराव कार्यक्रम, सभी विभागों के अफसर पहुंचे, गांव में लोगों ने की ऐसी शिकायतें, देखिये ये लाइव रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह|

28/01/2025

सिरसा: बुढ़ाभाणा में DC-SP का रात्रि ठहराव प्रोग्राम, शिकायतें सुनने पहुंचे अफसर, कितनी आई शिकायतें

Address

Sirsa

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Sadaknama posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The Sadaknama:

Videos

Share