Haryana Winter Holidays : इस दिन से होंगी स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां , Mahipal Dhanda का ऐलान
Haryana Winter Holidays 2025 | हरियाणा सरकार ने स्कूलों में सर्दी की छुटि्टयों की घोषणा कर दी है। यह छुटि्टयां 1 से 15 जनवरी तक रहेंगी। जो सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों पर लागू होंगी। प्रदेश के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने इसकी पुष्टि की है।
उन्होंने कहा कि जल्द ही विभाग इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी कर देगा। प्रदेश में पड़ रही ठंड को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक आने वाले दिनों में प्रदेश में सूखी ठंड रहेगी।
बारिश और पहाड़ की ठंडी हवाओं से दिन और रात के तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। इस सीजन में रात के तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। अभी तक 0.6 डिग्री तक पारा पहुंच चुका है।
#mahipaldhanda #Haryana #winterholidays #HaryanaWinterHolidays #sachkahoon
अंतिम विदाई हो तो ऐसी, समाज कर रहा Dera Sacha Sauda की प्रशंसा | Humanity | Body Donation Sirsa
#sachkahoon #bodydonation #humanity #derasachasauda #welfareworksbydss #saintdrmsg #medicalresearch #medicalstudy #organdonation #organdonationawareness #sirsanews
Jhunjhnu : योजना बनी वरदान: जरूरतमंदों को मिल रहा इलाज का सहारा | Maa Yojana
#sachkahoonrajasthan #AyushmanBharat #MukhyamantriArogyaYojana #HealthForAll #FreeTreatment #NewbornCare #CMHOInitiative #GovernmentSchemes #AffordableHealthcare #MaYojana #HealthSecurity
Kisaan Mela: बूंदी में किसान मेला 2024: किसानों की आय बढ़ाने और प्रगतिशील खेती पर जोर | Rajasthan |
#sachkahoonrajasthan #rajasthannews #latestnews #KisanMela2024 #BundiKrishiVigyanKendra #FarmersDay2024 #OrganicFarming #DoublingFarmersIncome #AgricultureInnovation #FarmingTips #GovernmentSchemes #Vermicompost #ProgressiveFarming
भूख से व्याकुल, ठंड से बेहाल मंदबुद्धि महिला का सहारा बने डेरा श्रद्धालु | Missing Person | Sangaria
Mentally Challenged People || कहीं आपसे तो नहीं इसका रिश्ता ? | Sangaria | Mandabuddhi | Missing Person | Humanity | Saint MSG
डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने मानसिक रूप से परेशान मंदबुद्धि लोगों का दर्द समझा और मानवता भलाई की कड़ी में ‘इंसानियत’ मुहिम की शुरूआत की। पूज्य गुरु जी के एक आह्वान पर करोड़ों की साध-संगत ने मंदबुद्धि लोगों की संभाल करनी शुरू की।इसी कड़ी में संगरिया के सेवादार भाई बहनों ने मानसिक रूप से परेशानी की हालत में मिली लगभग 25 वर्षीय महिला की सार संभाल की और उसके परिजनों का पता लगाने में जुट गए हैं
#derasachasauda #rajasthan #saintdrmsg #babaramrahim #haryananews #welfareworks #sangaria #sangarianews #mentallydisabled #missingpeople #missingperson
Haryana Weather Today Alert | हरियाणा के 13 जिलों में Rain Fog Alert | IMD
हरियाणा के 13 जिलों में सुबह से ही हल्की बारिश हो रही है। इनमें पानीपत, हिसार, फरीदाबाद, सिरसा, सोनीपत, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, भिवानी, जींद, नूंह (मेवात), रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ शामिल हैं। यहां हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चल रही हैं।
वहीं, 11 जिलों में धुंध का अलर्ट जारी किया गया है। अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, पानीपत, सोनीपत, महेंद्रगढ़, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नूंह और पलवल में भी सुबह के समय धुंध छाया रहा।
कुरुक्षेत्र और यमुनानगर जिले में सुबह से ही हल्के काले बादल छाए हुए हैं और ठंडी हवा भी चल रही है। बाकी जिलों में मौसम सामान्य रहेगा। यह बारिश गेहूं, सरसों आदि रबी फसलों के लिए काफी फायदेमंद होगी।
#weather #weatherupdate #weathernews #weatherreport #weatherforecast #weatherupdatetoday #weather_news #weathertoday #sachkahoon
मोहाली हादसे में Dera Sacha Sauda का बड़ा ब्यान | Mohali Building Collapse | Disaster Relief Punjab
#punjab #Mohali #buildingcollapsed #punjabinews #sachkahoon #derasachasauda #disasterrelief #ramrahim #derasachasauda #saintdrmsg
Shah Satnam Ji Green S Welfare Committe Disaster Relief Mohali
Mohali Building Collapse LIVE News
सर्द रातों में देखिये क्यों सड़कों पर उतरते हैं ये सेवादार | Humanity | Distribute Warm Clothes | DSS
शीतलहर की दस्तक और तापमान गिरने के बाद बढ़ती ठिठुरन के बीच फुटपाथ , झोपड़ पट्टी व खुले आसमान के नीचे जीवन जीने को मजबूर लोगों के लिए एक बार फिर डेरा श्रद्धालु फरिश्ता बनकर आए। ऐसे जरुरतमंद लोगों को ठंड से बचाने के लिए राजस्थान के जिला श्री गंगानगर ब्लॉक की साध संगत व ग्रीन एस वेल्फेयर कमेठी के सेवादारों द्वारा लगातार मद्द की जा रही है। इसी कड़ी मे ंएक बार फिर ये सेवादार आधी रात को शहर सड़कों और मुख्य मार्गों पर निकले और इस दौरान इन सेवादारों की टीमों ने जहां भी ऐसे लोग देखे जो ठंड से ठिठंर रहे थे। उन्हें गर्म कंबल, गर्म कपड़े और पैरों में जूते पहनाकर इंसानियत का फर्ज अदा किया। इस दौरान इन जरुूरतमंदों में शामिल बुजुर्ग, महिलाएं डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों को दुलाएं देते नजर आए वहीं , ठंड में ठि
ऐसा क्या है कि China, Thailand, Pakistan, Sri Lanka के लोग खरीद रहे बीकानेर की मूंगफली | Bikaner Peanuts
#Rajasthan #Bikaner #PeanutsFarming #Pakistan #SriLanka #Bikanerpeanuts #foodbusiness #agriculture ##farming #kisan
बीकानेर की मिट्टी में होने वाली मूंगफली अपने स्वाद के कारण पूरी दुनिया में खरीदारों की पहली पसंद है। मूंगफली से नमकीन प्रोडक्ट्स बनाने वाली बड़ी कंपनियां बीकाजी, बीकानेरवाला, भीखाराम-चांदमल और हल्दीराम आदि बीकानेर में पैदा हुई मूंगफलियों की डिमांड करती हैं।
बीकानेर जिले में हर साल 1 करोड़ मूंगफली की बोरियों का उत्पादन होता है। एक बोरी का वजन 35 किलोग्राम होता है। इस बार पूरे बीकानेर में रिकॉर्ड उत्पादन हुआ है। ऐसे में मंडी व्यापारियों और निर्यातकों को इस बार 1 करोड़ 25 लाख बोरियों के उत्पादन की उम्मीद है।
बीकानेर की मूंगफली का स्वाद और पौष्टिक गुणों के कारण चीन इसका सबसे बड़ा खरीदार है। इसके अलावा यहां की मूंगफली यूरोपीय देशों, थाईलैंड, वियतनाम,
Rahul Gandhi पर फिर भड़के Anil Vij | Haryana News | Ambala Breaking |
#sachkahoon #rahulgandhi #anilvij #ambala
Farmer Protest Update: किसान आंदोलन पर Bhupinder Singh Hooda ने दिया बड़ा बयान | Jagjeet Dallewal
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की बिगड़ी तबीयत पर चिंता जताई है. हुड्डा ने कहा कि सरकार बातचीत करके किसानों की जायज मांगों को माने. न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को लेकर कानून बनाये और स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करे. एमएसपी कानून बनाकर ही किसानों को कर्ज से बचाया जा सकता है.
किसानों की जायज मांगें पूरी हों- पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा कि एमएसपी लागू करने का वायदा किसानों के पिछले आंदोलन के समय केंद्र सरकार ने किया था, जिसे लागू किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि किसान चाहे पंजाब का हो या फिर पूरे देश का, उनकी हर जायज मांग को मानना चाहिए. भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि किसानों को बॉर्डर पर रोकना अलोकतांत्रिक कदम है.
#kisanandolandelhi #hindinews
#farmerprotest #bhupendersinghhooda #kisanandolandelhi #latestnews #jagjeets
कबाड़ के गोदाम में भीषण आग | Gurugram Plastic Warehouse Fire News
FIRE IN GURUGRAM | गुरुग्राम के कादीपुर प्लास्टिक कबाड़ के गोदाम में शुक्रवार सुबह 4 बजे भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग फैलती चली गई और पूरा कबाड़ गोदाम जल कर खाक हो गया. इस बीच दमकल विभाग को सूचना दी गई. पहले मौके पर दो गाड़ियां पहुंची. इसके बाद लगातार दो दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है. देखते ही देखते लगी भीषण आग: मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह 4 बजे सेक्टर-10 के कादीपुर इलाके की गली नंबर 8 में कबाड़ी के गोदाम में आग लग गई. आग कुछ ही देर में काफी भयावह हो गई. आग की लपटें देख लोग नजारा देख डर गए. इस बीच आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया. कड़ी मशक्कत के बाद करीब दो दर्जन दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर