SIRSA TODAY

SIRSA TODAY Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from SIRSA TODAY, News & Media Website, Kath Mandi, Sirsa.

17/06/2024

-राहुल गांधी रायबरेली से रहेंगे सांसद।
-प्रियंका गांधी वायनाड से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी - मल्लिकार्जुन खरगे

Sirsa Today  Newspaper
17/06/2024

Sirsa Today Newspaper

16/06/2024

नशे की ओवरडोज से युवक की मौत
- खंडहर मस्जिद में पड़ा मिला शव

डबवाली।
उपमंडल डबवाली के गांव लोहगढ़ में नशे की ओवरडोज से एक 25 वर्षीय युवक की मौत का मामला सामने आया है। पुलिस को सूचना देकर युवक का अंतिम संस्कार कर दिया गया। ग्रामीणों के अनुसार गांव में पहले भी नशे के कारण कई युवकों की मौत हो चुकी है। जानकारी के अनुसार युवक अजय काफी लंबे समय से नशे का आदी था और शनिवार को नशे की ओवरडोज से वह गांव के बीच स्थित खंडहर मस्जिद में बेहोश हो गया और उसकी मौत हो गई। इसके बाद इसकी सूचना परिजनों को दी गई और वह उसे घर ले आए इसके बाद परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया।...................................................
3 पंचायतों में फ्रॉड करने का आरोपी ग्राम सचिव गिरफ्तार
- शामलात भूमि के पट्टे में 24.71 लाख का गबन
सिरसा।
सिरसा में आर्थिक अपराध शाखा पुलिस ने सस्पेंड ग्राम सचिव जय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। उस पर गांवों की शामलात भूमि की पट्टा राशि के गबन के आरोप हैं। पुलिस मामले की छानबीन में लगी है।

जानकारी अनुसार ग्राम सचिव जय सिंह निवासी भरोखां के खिलाफ 15 फरवरी 2024 को थाना बडागुढ़ा में भारतीय दंड संहिता की धारा 409 के तहत मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद पंचायत विभाग द्वारा उसे सस्पेंड कर दिया गया था। आरोप है कि उसने गांव पक्का शहीदां, गांव कमाल व गांव रोहण की शामलात भूमि के पट्टा नीलामी राशि में गबन किया।

मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा सिरसा को सौंपी गई थी। इकोनॉमिक सैल ने मामले की छानबीन कर आरोपी ग्राम सचिव को गिरफ्तार किया।

ग्राम सचिव जय सिंह पर 24 लाख 71 हजार 700 रुपए के गबन का आरोप है। जय सिंह के मामले में बनाई गई जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में गांव कमाल में 10 लाख 10 हजार रुपए, गांव पक्कां शहीदां में 13 लाख और गांव रोहण में 1 लाख 59 हजार रुपए का गबन बताया था।

खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी बडागुढ़ा की शिकायत पर बडागुढ़ा पुलिस ने जय सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 409 के तहत मामला दर्ज किया था।..............................................
युवक की हत्या पर हिंसक प्रदर्शन
- घर में घुसकर तोड़फोड़, बाइक फूंकी, डेडबॉडी सड़क पर रख अंतिम संस्कार करने से किया इनकार

फतेहाबाद।
फतेहाबाद में युवक बलराज की हत्या के बाद बवाल हो गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर परिजनों ने लोगों के साथ लालबत्ती चौक जाम कर दिया है। उन्होंने कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक वे डेडबॉडी का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। परिजन डेडबॉडी को लालबत्ती चौक पर आए हैं। डीएसपी ने 24 घंटे में कार्रवाई का आश्वासन दिया है, लेकिन लोग मान नहीं रहे हैं।

लोगों का प्रदर्शन उग्र होता जा रहा है। कुछ युवक उपद्रव करने पर उतारू हो गए। उन्होंने आरके कॉलोनी में गुलशन जग्गा नामक शख्स के घर घुसकर वहां खड़े बुलेट को आग लगा दी और घर में तोड़फोड़ शुरू कर दी।

इससे पहले युवक लालबत्ती चौक से कुछ ही दूरी पर स्थित एक चिकन कॉर्नर पर पहुंचे और वहां तोड़फोड़ शुरू कर दी। उन्होंने काउंटर वगैरह उल्टा दिए।

बलराज को शनिवार शाम को गोली मारी गई थी। इसके बाद उसे अस्पताल लाया गया। आज सुबह हिसार के निजी अस्पताल में उसकी मौत हो गई। हमलावरों ने उसकी पत्नी पर भी फायर किए थे, लेकिन वह बच गई। डॉक्टरों के अनुसार, गोली युवक के की आंत में जा फंसी थी।

पुलिस के अनुसार, बलराज पर 27 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज थे, जिनमें से वह कुछ में बरी हो चुका था। कुछ दिन पहले ही वह जेल से बाहर आया था। वहीं, दूसरी तरफ हमलावरों की पहचान हो गई है।

पुलिस ने बनसुधार सिरसा निवासी संजय और खेमा खाती चौक फतेहाबाद निवासी विकास के खिलाफ मामला दर्ज किया है। फिलहाल, इसे वर्चस्व की लड़ाई से जोड़कर देखा जा रहा है।

ये जानकारी दी पत्नी ने
काठमंडी निवासी बलराज उर्फ गोली की पत्नी पूजा ने पुलिस को बताया है कि शनिवार शाम को वह अपने पति के साथ स्वामी नगर में अपना प्लॉट को देखने के बाद घर आ रही थीं। सतीश कॉलोनी के पास में बने एक स्कूल के पास पीछे से आए बाइक सवारों ने उनकी गाड़ी में कंडक्टर साइड से शीशे पर फायर किया।
इसके बाद आगे जाकर गोली ने गाड़ी रोकी तो दो-तीन युवकों ने पीछा करते हुए गोली पर गोलियां दागनी शुरू कर दीं। पूजा के अनुसार, गोली उसके पति के पेट में लगी। हमलावरों ने पूजा पर भी फायरिंग की, लेकिन वह बच गई और पति को लेकर एक दुकान में घुसकर शटर बंद कर अपनी जान बचाई।

Sirsa Today Newspaper
15/06/2024

Sirsa Today Newspaper

15/06/2024

उत्तराखंड में ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिरी, 8 की मौत:23 पर्यटक सवार थे, 15 घायल; SDRF रेस्क्यू में जुटी

14/06/2024
मंत्रियों के बांटे विभाग
10/06/2024

मंत्रियों के बांटे विभाग

10/06/2024

मोदी कैबिनेट में शाह, राजनाथ, गडकरी के मंत्रालय रिपीट:जयशंकर विदेश मंत्री, शिवराज को कृषि और मनोहर लाल खट्टर को ऊर्जा विभाग मिला

05/06/2024

पीएम मोदी ने राष्ट्रपति को इस्तीफा सौंपा, मंत्रिमंडल भंग करने की सिफारिश

04/06/2024

मेरे परिवार सिरसा के समस्त वासियों के दिए अपार प्रेम, सद्भाव व समर्थन का दिल की गहराइयों से करता है धन्यवाद: सैलजा
सिरसा।
सिरसा से बड़े मार्जिन से जीतने के बाद सिरसा वासियों का धन्यवाद करते हुए सैलजा ने कहा कि यह गर्व का विषय है कि सिरसा ने वचन निभाते हुए परिवर्तन की अगुवाई की। आज पूरे देश व प्रदेश ने कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व श्रीमती सोनिया गांधी जी, अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खडगे जी एवं श्री राहुल गांधी जी एवं श्रीमती प्रियंका गांधी जी की न्याय की लड़ाई में व इंडिया गठबंधन के समर्थन में अपना फैसला सुना दिया है।

कांग्रेस की जीत किसानों, महिलाओं, जवानों, वंचितों और सम्पूर्ण जनता की आकांक्षाओं की विजय है।

सिरसवासियों से मेरा वचन है कि आपके दिए एक-एक वोट के आशीर्वाद की कृतज्ञता मैं, मेरे पिताजी आदरणीय चौधरी दलबीर सिंह जी के पदचिन्हों पर चलते हुए एक-एक वादे को निभाऊंगी।

सिरसा की जीत एक मजबूत हरियाणा की नींव है, सिरसावासियों ने हरियाणा में एक मजबूत आधार सुनश्चित कर दिया है, अब हमें मिलकर अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में हरियाणा को कांग्रेस सरकार से सुशोभित करना है।

04/06/2024

*सिरसा लोकसभा क्षेत्र विधानसभा अनुसार:

*(1) डबवाली*
कांग्रेस =74035
बीजेपी =39471
इनेलो =18205
जेजेपी =8756
*जीत =34564*

*(2) ऐलनाबाद*
कांग्रेस =74662
बीजेपी =47446
इनेलो = 17720
जेजेपी =1628
*जीत =27216*

*(3) सिरसा*
कांग्रेस =72399
बीजेपी =59049
इनेलो =5558
जेजेपी =1303
*जीत=13350*

*(4) कालांवाली*
कांग्रेस =77618
बीजेपी =35505
इनेलो = 12290
जेजेपी = 1804
*जीत=42113*

*(5) राणियां*
कांग्रेस =72380
बीजेपी =44719
इनेलो =13168
जेजेपी = 1730
*जीत=27661*

*(6) नरवाना*
कांग्रेस =71428
बीजेपी =55890
इनेलो =12765
जेजेपी =1454
*जीत=15538*

*(7) टोहाना*
कांग्रेस =101572
बीजेपी =53161
इनेलो =3522
जेजेपी =915
*जीत=48411*

*(8) फतेहाबाद*
कांग्रेस =95519
बीजेपी =72878
इनेलो =3637
जेजेपी =1559
*जीत=22641*

*(9) रतिया*
कांग्रेस =92685
बीजेपी =56353
इनेलो =5414
जेजेपी =900
*जीत=36332*

*कुमारी शैलजा कांग्रेस कुल जीत =267826*

Sirsa Today NewspaperKumari Selja
04/06/2024

Sirsa Today Newspaper

Kumari Selja

Address

Kath Mandi
Sirsa
125055

Telephone

+919215528004

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SIRSA TODAY posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to SIRSA TODAY:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Sirsa

Show All