13/07/2023
घग्गर के साथ लगते गांवों के स्कलों में 14 व 15 जुलाई को रहेगा अवकाश : उपायुक्त पार्थ गुप्ता
सिरसा, 13 जुलाई- जिलाधीश एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के चेयरमैन पार्थ गुप्ता ने 14 व 15 जुलाई को भारी बारिश के कारण पीछे से घग्गर नदी में अधिक पानी आने की संभावना के मद्देनजर नदी के दोनों ओर साथ लगते गांवों के स्कूलों में अवकाश घोषित किया है, ताकि इन स्कूलों के बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
जिलाधीश ने जारी आदेशों में स्पष्टï किया है कि जनहित व जानमाल की सुरक्षा के लिए घग्गर नदी के दाएं तरफ के लगते गांव मत्तड़, लंहगेवाला, रंगा, नागोकी, किराड़कोट, बुढ़ाभाणा, मल्लेवाला, नेजाडेला खुर्द तथा बाएं तरफ के गांव मुसाईबवाला, पनिहारी, बुर्ज कर्मगढ़, फरवाई कलां, नेजाडेला कलां व झोपड़ा स्थित सभी सरकारी व निजी स्कूलों जिसमें प्ले स्कूल भी शामिल हैं, में 14 व 15 जुलाई को अवकाश करने का निर्णय लिया है। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इन आदेशों अनुपालना सुनिश्चित की जाए।