Apna Haryana Apna Bharat

Apna Haryana Apna Bharat आप सभी से अनुरोध है कि आप इस ग्रोइप मे क
(1)

11/10/2021
Rest In Peace 🙏🙏🙏🙏🙏
02/09/2021

Rest In Peace 🙏🙏🙏🙏🙏

बेटी जब शादी के मंडप से ससुराल जाती है तब पराई नहीं लगती मगर जब वह मायके आकर हाथ मुंह धोने के बाद सामने टंगे टाविल के बज...
31/08/2021

बेटी जब शादी के मंडप से ससुराल जाती है तब पराई नहीं लगती मगर जब वह मायके आकर हाथ मुंह धोने के बाद सामने टंगे टाविल के बजाय अपने बैग से छोटे से रुमाल से मुंह पौंछती है , तब वह पराई लगती है.
जब वह रसोई के दरवाजे पर अपरिचित सी खड़ी हो जाती है , तब वह पराई लगती है.
जब वह पानी के गिलास के लिए इधर उधर आँखें घुमाती है , तब वह पराई लगती है.
जब वह पूछती है वाशिंग मशीन चलाऊँ क्या तब वह पराई लगती है.
जब टेबल पर खाना लगने के बाद भी बर्तन खोल कर नहीं देखती तब वह पराई लगती है.
जब पैसे गिनते समय अपनी नजरें चुराती है तब वह पराई लगती है.
जब बात बात पर अनावश्यक ठहाके लगाकर खुश होने का नाटक करती है तब वह पराई लगती है.....
और लौटते समय 'अब कब आएगी' के जवाब में 'देखो कब आना होता है' यह जवाब देती है, तब हमेशा के लिए पराई हो गई ऐसे लगती है.
लेकिन गाड़ी में बैठने के बाद जब वह चुपके से
अपनी आखें छुपा के सुखाने की कोशिश करती । तो वह परायापन एक झटके में बह जाता तब वो पराई सी लगती
😪
नहीं चाहिए हिस्सा भइया मेरा मायका सजाए रखना ,
कुछ ना देना मुझको
बस प्यार बनाए रखना ,
पापा के इस घर में
मेरी याद बसाए रखना ,
बच्चों के मन में मेरामान बनाए रखना ,
बेटी हूँ सदा इस घर की
ये सम्मान सजाये रखना।।....
बेटी से माँ का सफ़र (बहुत खूबसूरत पंक्तिया ,
सभी महिलाओ को समर्पित)
बेटी से माँ का सफ़र .
बेफिक्री से फिकर का सफ़र .
रोने से चुप कराने का सफ़र उत्सुकत्ता से संयम का सफ़र .
पहले जो आँचल में छुप जाया करती थी.
आज किसी को आँचल में छुपा लेती हैं|
पहले जो ऊँगली पे गरम लगने से घर को सर पे उठाया करती थी ।
आज हाथ जल जाने पर भी खाना बनाया करती हैं|
पहले जो छोटी छोटी बातों पे रो जाया करती थी.
आज बो बड़ी बड़ी बातों को मन में छुपाया करती हैं|
पहले भाई,,दोस्तों से लड़ लिया करती थी.
आज उनसे बात करने को भी तरस जाती हैं|
माँ,माँ कह कर पूरे घर में उछला करती थी.
आज माँ सुन के धीरे से मुस्कुराया करती हैं|
10 बजे उठने पर भी जल्दी उठ जाना होता था.
आज 7 बजे उठने पर भी लेट हो जाया करती हैं|
खुद के शौक पूरे करते करते ही साल गुजर जाता था.
आज खुद के लिए एक कपडा लेने को तरस जाया करती है|
पूरे दिन फ्री होके भी बिजी बताया करती थी.
अब पूरे दिन काम करके भी काम चोर कहलाया करती हैं|
एक एग्जाम के लिए पूरे साल पढ़ा करती थी.
अब हर दिन बिना तैयारी के एग्जाम दिया करती हैं|
ना जाने कब किसी की बेटी किसी की माँ बन गई.
कब बेटी से माँ के सफ़र में तब्दील हो गई .?
बेटी है तो कल है|

बहुत प्यारी होती है बेटियाँ ,
न जाने लोग बोझ क्यों समझते हैं बेटियाँ ll

🙏 🙏🙏

एक ही दिन में तीन स्वर्ण पदक जितने और विश्व की नंबर वन तीरंदाज बनने पर दीपिका कुमारी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।
11/08/2021

एक ही दिन में तीन स्वर्ण पदक जितने और विश्व की नंबर वन तीरंदाज बनने पर दीपिका कुमारी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।

06/08/2021

That feeling when India wins 🇮🇳👊🏼👊🏼👊🏼

Congratulations P.V.Sindhu For Winning
02/08/2021

Congratulations P.V.Sindhu For Winning

23/07/2021

112 नम्बर पे पुलिस को कॉल करके इस व्यक्ति ने गाड़ी बुलाई,और बताया कि आसमान में यह तारा ⭐ गलत निकल आया है ये कभी जलता है कभी बुझता है इसको उतारो ,😝 😝
दारू चीज़ ही ऐसी है

23/07/2021

मुरझाई हुई हरि सब्जी को फिर से ताजा करदेने वाला केमिकल आ गया है, ये खाने वालों को कितना नुकसान देगा आप खुद ही समझ लो😨😨😨

03/03/2021

18/02/2021

यह जिसका भी घर है उस भाई को दिल से सैल्यूट
17/02/2021

यह जिसका भी घर है उस भाई को दिल से सैल्यूट

अख़बार बेचने वाला 10 वर्षीय बालक एक मकान का गेट बजा रहा है।मालकिन - बाहर आकर पूछी क्या है ?बालक - आंटी जी क्या मैं आपका ग...
10/02/2021

अख़बार बेचने वाला 10 वर्षीय बालक एक मकान का गेट बजा रहा है।

मालकिन - बाहर आकर पूछी क्या है ?
बालक - आंटी जी क्या मैं आपका गार्डेन साफ कर दूं ?
मालकिन - नहीं, हमें नहीं करवाना है, और आज अखबार नही लाया ।
बालक - हाथ जोड़ते हुए दयनीय स्वर में.. "प्लीज आंटी जी करा लीजिये न, अच्छे से साफ करूंगा,आज अखबार नही छपा,कल छुट्टी थी दशहरे की ।"
मालकिन - द्रवित होते हुए "अच्छा ठीक है, कितने पैसा लेगा ?"
बालक - पैसा नहीं आंटी जी, खाना दे देना।"
मालकिन- ओह !! आ जाओ अच्छे से काम करना ।
(लगता है बेचारा भूखा है पहले खाना दे देती हूँ..मालकिन बुदबुदायी।)

मालकिन- ऐ लड़के..पहले खाना खा ले, फिर काम करना ।
बालक -नहीं आंटी जी, पहले काम कर लूँ फिर आप खाना दे देना।
मालकिन - ठीक है, कहकर अपने काम में लग गयी।
बालक - एक घंटे बाद "आंटी जी देख लीजिए, सफाई अच्छे से हुई कि नहीं।
मालकिन -अरे वाह! तूने तो बहुत बढ़िया सफाई की है, गमले भी करीने से जमा दिए। यहां बैठ, मैं खाना लाती हूँ।
जैसे ही मालकिन ने उसे खाना दिया, बालक जेब से पन्नी निकाल कर उसमें खाना रखने लगा।
मालकिन - भूखे काम किया है, अब खाना तो यहीं बैठकर खा ले। जरूरत होगी तो और दे दूंगी।
बालक - नहीं आंटी, मेरी बीमार माँ घर पर है,सरकारी अस्पताल से दवा तो मिल गयी है,पर डाॅ साहब ने कहा है दवा खाली पेट नहीं खाना है।
मालकिन की पलके गीली हो गई..और अपने हाथों से मासूम को उसकी दूसरी माँ बनकर खाना खिलाया फिर उसकी माँ के लिए रोटियां बनाई और साथ उसके घर जाकर उसकी माँ को रोटियां दे आयी । और आते आते कह कर आयी "बहन आप बहुत अमीर हो जो दौलत आपने अपने बेटे को दी है वो हम अपने बच्चों को नहीं दे पाते हैं" ।
माँ बेटे की तरफ डबडबाई आंखों से देखे जा रही थी...बेटा बीमार मां से लिपट गया...
पसन्द आये तो कमेंट करे और शेयर भी 👍

6 फरवरी को चक्का जाम, आंदोलनकारी किसानों का ऐलान
03/02/2021

6 फरवरी को चक्का जाम, आंदोलनकारी किसानों का ऐलान

आप का सोफा आप को मुबारक 😙😙अपना तो स्टूल ही जिन्दाबाद
27/01/2021

आप का सोफा आप को मुबारक 😙😙
अपना तो स्टूल ही जिन्दाबाद

संविधान की मान्यता के पर्व पर देश की राजधानी के दृश्य लोकतंत्र की गरिमा को चोट पहुँचाने वाले हैं।देश का सम्मान है तो आप ...
27/01/2021

संविधान की मान्यता के पर्व पर देश की राजधानी के दृश्य लोकतंत्र की गरिमा को चोट पहुँचाने वाले हैं।देश का सम्मान है तो आप हैं। हिंसा लोकतंत्र की जड़ों में दीमक के समान है। जो लोग मर्यादा के बाहर जा रहे हैं वे अपने आंदोलन व अपनी माँग की वैधता व संघर्ष को समाप्त कर रहे हैं।
मैं पूछना चाहता हूँ अब वह नेता कहां है जो इस ट्रैक्टर मार्च की जिम्मेदारी उठा रहे थे। पुलिस ने शर्तों के साथ किसानों को ट्रैक्टर परेड निकालने की इजाजत दी थी। किसानों ने स्वयं भी कुछ नियम तय किए थे, लेकिन ट्रैक्टर मार्च आगे बढ़ा तो प्रदर्शनकारियों ने सभी नियम-कायदे ताक पर रख दिए गए। जगह-जगह बैरिकेडिंग तोड़ते हुए दिल्ली के अंदर घुस गए और तोड़फोड़ की।
ट्रैक्टर मार्च का रूट,ज़िम्मेदारी लेने वाले,किसान संगठनों के नेता सब ग़ायब।कौन कर रहा है किसानों के नाम पर हिंसा, इसका ज़िम्मेवार कौन है ?
क़ानूनों में सुधार की गारंटी व डेढ़ साल तक रोकने के बाद भी गणतंत्र दिवस पर अपनी ही राजधानी को कौन दहला रहा है और किस मक़सद से ?

अंतरराष्ट्रीय पहलवान देश की लाडली बेटी Babita Phogat जी को पुत्र रत्न प्राप्ति पर ढेर सारी बधाई।
11/01/2021

अंतरराष्ट्रीय पहलवान देश की लाडली बेटी Babita Phogat जी को पुत्र रत्न प्राप्ति पर ढेर सारी बधाई।

When the beauty of Kedarnath meets your imagination
07/01/2021

When the beauty of Kedarnath meets your imagination

हर साल की तरह इस साल भी हरियाणा राज्य परिवहन सिरसा द्वारा पुरानी बसों को रैन बसेरों के रूप मैं सिरसा के कई जगहों पर लगाय...
27/12/2020

हर साल की तरह इस साल भी हरियाणा राज्य परिवहन सिरसा द्वारा पुरानी बसों को रैन बसेरों के रूप मैं सिरसा के कई जगहों पर लगाया गया है जिसमे कोई भी अपनी रात गुजर सकता है। प्रत्येक बसों में सोने मैं दिक्कत न हो इसलिए गद्दे भी लगाए है। कुछ दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड के बाद सिरसा डिपो द्वारा यह सेवा शुरू की गई है।
धन्यवाद
हरियाणा राज्य परिवहन।

❄️😬😬Auli, Uttarakhand, India.
18/12/2020

❄️😬😬
Auli, Uttarakhand, India.

07/12/2020

दिलजीत दोसांझ ने किसान आंदोलन में दिए 1 करोड़ रुपये । जय किसान ।

Ganga River🕉️Haridwar, Uttarakhand, India.
07/12/2020

Ganga River🕉️
Haridwar, Uttarakhand, India.

28/11/2020
1499 ई. में कलोल के राजा वीरसिंह बाघेला की रानी रुडादेवी जी द्वारा अपने पति की स्मृति में बनवाई गई अडालज की सुप्रसिद्ध ब...
25/11/2020

1499 ई. में कलोल के राजा वीरसिंह बाघेला की रानी रुडादेवी जी द्वारा अपने पति की स्मृति में बनवाई गई अडालज की सुप्रसिद्ध बावड़ी (गांधीनगर - गुजरात)

Address

Sirsa
125055

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Apna Haryana Apna Bharat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share