पच्छाद के चमेंजी गाँव मे गत दिनों हुए उर्मिला व उसके पुत्र सक्षम दोहरे हत्याकांड के हत्यारे को क्षेत्र वासियों ने फाँसी देने की लगाई गुहार.
#Sarhan
जिला सिरमौर में ठंड बढ़ जाने से
भेड़-बकरी पालक मैदानी इलाकों की तरफ रवाना।
#sirmour
जिला सिरमौर के संगड़ाह ब्लॉक में #PWD विभाग बर्फबारी से पहले सड़क पर पड़े मलवे को हटाते हुए।
#Sangrah
राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर सराहां स्थित एसडीएम पच्छाद के कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमें एसडीएम पच्छाद डॉ संजीव धीमान ने पच्छाद प्रेस क्लब के सदस्यों को सम्मानित किया।
सिरमौर ज़िला में गिरीपार क्षेत्र के नौहराधार की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार में हुआ सीजन का तीसरा हिमपात।
#Sirmaur #chudhdhaar #snowfall
लाहौल स्पीति में बर्फबारी का सिलसिला जारी, इस महीने में बर्फबारी किसानों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी ।
#Snowfall #Lahulspiti
कुल्लू जिले में बर्फबारी से पहले किसान जानवरों के लिए चारा इकठा करते हुए।
#kullu
विधानसभा चुनाव 2022: सिरमौर में लोगों ने बढ़चढ कर लिया मतदान देने में भाग
#himachalelection2022
विधानसभा इलेक्शन 2022 के आज सुबह के 8:00 से शाम के 5:00 बजे तक हुए । जिसमें सिहंण बूथ 52 ग्राम पंचायत देऊरीधार में 630 टोटल वोट है। जिसमें 538 बोट हुए हैं यहां के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। जिला इलेक्शन कमिशन अधिकारी आशुतोष गर्ग के दिशा निर्देश अनुसार सभी लोगों को अपने वोट डालने को कहा गया।
#kullu #himachalelection2022
सराहां में 85 वर्षीय कमला देवी ने किया मतदान
#himachalelection2022
पच्छाद में मतदान को लेकर लोगो मे भारी उत्साह। सांसद सुरेश कश्यप,बीजेपी प्रत्याशी रीना कश्यप व आज़ाद उमीदवार गंगूराम मुसाफिर ने भी अपने परिजनों संघ वोट डाला
👆👆 फ़क़ीर चंद चौहान उपाध्यक्ष केंद्रीय हाटी समिति की ओर से हाटी भाइयों के लिए विशेष संदेश एवं आग्रह 🙏🙏
श्री रेणूका जी विधानसभा मे कुछ पंचायतों में 80 साल से ऊपर के बजुर्गों का आरोप, यहां कोई नही आया हमारा वोट डलवाने ।
#himachalelection2022
एक महिला ने रेणूका विधायक से पूछा कि पिछले 10 वर्षों के दौरान उन्होंने अपने क्षेत्र के लिए क्या किया। महिला ने विधायक से पूछा वह 5 वर्ष पूर्व गांव में सिर्फ वोट मांगने आए थे और उसके बाद आज तक शक्ल नहीं दिखाई।
#himachalelection2022 #Renukaji
#हिमाचल_प्रदेश : शिमला में सीएम जयराम की प्रेस कॉन्फ्रेंस,
कहा - 'हिमाचल में फिर से बीजेपी की सरकार आएगी'
पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सब तहसील नारग में बुधवार को मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने पच्छाद से भाजपा की प्रत्याशी रीना कश्यप के समर्थन में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित किया और भाजपा के पक्ष में वोट देने की जनता से अपील की।
वीर भूमि हिमाचल के सुजानपुर में सेवानिवृत्त जवानों ने प्रधानमंत्री
का गर्मजोशी से किया स्वागत.
#HimachalPradeshElections2022
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चंबा में एम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए रोका अपना काफिला.
BJP Himachal Pradesh
#viralvideo #TrendingNews #HimachalPradeshelections2022
रीना कश्यप ने पहले छोगटाली तथा दीदाग ग्राम पंचायत में वोट मांगे उसके बाद बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी के स्वागत में राजगढ़ पहुंची उन्होंने स्मृति ईरानी का स्वागत किया तथा बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने रीना कश्यप के हक में लोगों से की वोट मांगने की अपील तथा लोगों को कांग्रेस के कार्य का दिखाया आईना
राज्यपाल ने अंतरराष्ट्रीय रेणुका जी मेले के समापन समारोह की अध्यक्षता की । राज्यपाल ने कहा कि मेले और त्यौहार राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के द्योतक हैं और इन्हें हर कीमत पर संरक्षित किया जाना चाहिए। उन्होंने मेले के सफल आयोजन के लिए लोगों को बधाई दी और कहा कि माता रेणुका जी के प्रति अपनी धार्मिक आस्था है तथा प्रदेश और देश के विभिन्न स्थानों से लोग यहां दर्शन करने आते हैं।
#melarenukaji