Badhta Karwan News

Badhta Karwan News यह एक प्रकार का समाचार पत्र है।जिसका मुख्यालय भोपाल में है। जो badhtakrawan.com के नाम से
website,youtub,सहित,ऑनलाइन की तमाम प्लेटफार्म पर भी उपलब्ध है।

17/12/2024

LIVE : राज्यसभा से गृहमंत्री जी का सम्बोधन

20/11/2024

नवागत पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने पदभार सम्भालते ही पत्रकारों से की चर्चा

25/10/2024

AITUC का सतना में 20 वां राज्य सम्मेलन के उपलक्ष में सेमरिया चौक से अमृत वाटिका तक निकाली गयी विसाल रैली

25/10/2024

सतना जिले के अमृत वाटिका में AITUC का 22 वां राज्य सम्मेलन ध्वजारोहण कर किया गया सुभारम्भ

पत्रकारों को धमकाने वाले माफिया के ऊपर (BNS) की धारा 296 और 351(2) के तहत मामला दर्ज ....बढ़ता कारवाँ/ ब्यूरो कार्यालय:- ...
15/10/2024

पत्रकारों को धमकाने वाले माफिया के ऊपर (BNS) की धारा 296 और 351(2) के तहत मामला दर्ज ....

बढ़ता कारवाँ/ ब्यूरो कार्यालय:- सिंगरौली जिले में रेत माफियाओं का आतंक दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब वे पत्रकारों को भी धमकाने से नहीं चूक रहे हैं। ताज़ा मामला 15 अक्टूबर 2024 का है, जब एक स्थानीय पत्रकार को जान से मारने की धमकी दी गई और उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया। यह घटना तब शुरू हुई जब पत्रकार रेत माफियाओं द्वारा संचालित वाहनों की तस्वीरें और वीडियो बना रहा था। बताया जा रहा है कि एक दिन पहले, रेत से भरे वाहन ने एक युवक को जोरदार टक्कर मारी थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था और उसे जिला चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था। इस मामले की रिपोर्टिंग के लिए पत्रकार सुबह लगभग 9 से 10 बजे के बीच गनियारी क्षेत्र में पहुंचा। यहां वाहन नंबर MP 53 GA 1671, जो विकास ट्रांसपोर्ट बिलौजी का बताया जा रहा है, खड़ा था।

पत्रकार ने इस वाहन की तस्वीरें और वीडियो लेना शुरू किया, तभी वाहन के चालक ने पत्रकार को रोकने की कोशिश की और उसका मोबाइल छीनने का प्रयास किया। पत्रकार ने इस दौरान कुछ वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। इसके बाद चालक ने पत्रकार को गालियां देनी शुरू कर दीं और उसे अश्लील शब्दों से अपमानित किया।

चालक ने धमकी दी कि वह पत्रकार को गाड़ी से कुचल देगा और कोई उसे रोक नहीं पाएगा।

उसने दावा किया कि उसकी पहुंच "बहुत ऊपर तक" है, और पुलिस भी उसका कुछ नहीं कर पाएगी। चालक ने पत्रकार को चुनौती देते हुए कहा कि वह कहीं भी रिपोर्ट कर सकता है, उसका कुछ नहीं होगा। पत्रकार के खिलाफ अभद्र भाषा और धमकियों का इस्तेमाल किया गया, जिससे उसकी सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
इस घटना के बाद पत्रकार ने बैढ़न कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। गाली-गलौच करने वाले माफिया के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 296 और 351(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पत्रकार की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन इस घटना से यह साफ होता है कि रेत माफियाओं का प्रभाव और उनका आतंक कितना बढ़ गया है।

पत्रकारों के साथ इस तरह के दुर्व्यवहार से यह भी सवाल उठता है कि वे कितने सुरक्षित हैं, खासकर जब वे भ्रष्टाचार और माफियाओं के खिलाफ रिपोर्टिंग कर रहे हों।

Address

जयन्त
Singrauli

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Badhta Karwan News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Badhta Karwan News:

Share