04/01/2025
*कोलेबिरा के लरबा डैम में विदाई समारोह पिकनीक सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन*
कोलेबिरा:प्रखण्ड क्षेत्र के लरबा डैम में विदाई समारोह पिकनीक सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में कोलेबिरा प्रखंड कार्यालय के सेवानिवृत्त बीएओ स्टीफन बैक और रैसियां पंचायत के सचिव आनंद कुमार साहू को समारोह आयोजित कर विदाई दिया गया।इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख दुतामी हेमरोम,प्रखंड विकास पदाधिकारी वीरेंद्र किंडो,बीपीओ संगीता कुमारी और प्रखंड कार्यालय के कर्मियों के द्वारा फूल माला पहनाकर बुके देकर व उपहार देकर सम्मानित किया गया।इस दौरान प्रखंड कार्यालय के सभी कर्मी गण उपस्थित रहे।सभी ने बारी-बारी से उनके साथ व्यतीत किए हुए लम्हों को साझा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।बीएओ स्टीफन बैक और पंचायत सचिव आनंद साहू ने भी संबोधित करते हुए शायराना अंदाज में सभी का धन्यवाद किया।मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी वीरेंद्र किंडो और प्रखंड प्रमुख दुतामी हेमरोम ने कहा की प्रखंड कर्मी आपके कार्यों को नहीं भूल सकते हैं। आप जहां भी रहे खुशी पूर्वक रहे और आगे का जिंदगी बेहतर ढंग से परिवार के साथ जिए।आगे कहा की जीवन में आपने जो कार्य किए हैं निचले स्तर के कर्मियों को प्रेरणा लेना चाहिए।
इस अवसर पर विदाई समारोह के मुख्य अतिथि बीएओ स्टीफन बेक व विशिष्ट अतिथि पंचायत सचिव आनंद कुमार साहू,प्रखण्ड प्रमुख दुतामि हेमरोम,प्रखंड विकास पदाधिकारी बिरेंद्र किंडो, नाजिर राजीव रंजन,कल्याण पदाधिकारी हृदयनाथ पांडे, बीपीओ संगीता कुमारी,समाज सेवी विनोद कुमार उर्फ डब्लू,सभी पंचायत सचिव,रोजगार सेवक,जेई नितेश कुमार,जेई दीपक चिक बड़ाइक,जितेंद्र पांडा,गौरव कुमार,आशीष कुमार साहू,बिनय सिंह,जगतपाल महतो,लालमेन गोप,राजु नाग,भोला महतो,देवकु भगत, संजीव कुमार लोहरा,लक्ष्मी कुमारी,विनय कुमार सिंह,विजय कुमार साहू,विजय साहू,बिरबल भुइंया,चंद्रनाथ सिंह,दीलिप ओहदार,उमा वर्मा,नितरन कुल्लू,करिश्मा बड़ाइक,अनिल कुमार, ओमप्रकाश,दीपक बड़ाइक,गौरव कुमार,मरियम होरो,रश्मि कुमारी सहित प्रखंड कर्मी मौजूद रहे।