Feelings

Feelings Welcome to Best inspiration quotes about life.

This Page created to inspired people by sharing of thoughts and feeling about life.

विनम्र व्यक्ति सफल होता है और सफल व्यक्ति विनम्र ! रूबी प्रसाद

दिसंबर ☃️⛄️☃️
16/12/2024

दिसंबर ☃️⛄️☃️

उस्ताद जाकिर हुसैन नहीं रहे 😞🙏 ऊं शांति 🙏🌺
15/12/2024

उस्ताद जाकिर हुसैन नहीं रहे 😞

🙏 ऊं शांति 🙏🌺

समस्याएं कई है 🎭
15/12/2024

समस्याएं कई है 🎭

_______ बूढ़ी माँ ______कामयाब होते बेटे को कोई समझाता क्यों नहीं !बूढ़ी हो रही माँ को पास अब बुलाता क्यों नहीं !!माँ की ग...
15/12/2024

_______ बूढ़ी माँ ______

कामयाब होते बेटे को कोई समझाता क्यों नहीं !
बूढ़ी हो रही माँ को पास अब बुलाता क्यों नहीं !!

माँ की गिली चादर देख सिकोड़ता है नाक बेटा !
उसी गोद में हुआ बड़ा कोई याद दिलाता क्यों नहीं !!

माँ की हर बात से हो जाता है आज वो खफा !
उसी माँ ने बोलना सिखाया कोई बताता क्यों नहीं !!

भूखी ही सो जाती है आजकल माँ प्राय: रातों को !
नजरअंदाज कर देता है उसे वो खिलाता क्यों नहीं !!

माँ की मौत का कर रहा हैं इंतजार आज बेटा !
खुदा का खौफ नालायक को सताता क्यों नहीं !!

पैसों के मद में चूर वो भूल गया है फर्ज अपना !
माँ के दूध की कीमत अब वो चुकाता क्यों नहीं !!

बीबी लग रही है अब प्यारी माँ लग रही हैं बोझ !
माँ मिलती हैं नशीबों से उसे समझ आता क्यों नहीं !!

रुबी प्रसाद
सिलीगुड़ी(पश्चिम बंगाल)

वो ख्यालों से गुजर जाता है 💖
15/12/2024

वो ख्यालों से गुजर जाता है 💖

गलत मार्ग पर चल शर्म क्यों न आये 🙏
14/12/2024

गलत मार्ग पर चल शर्म क्यों न आये 🙏

श्रम से बनता भाग्य 🙏
14/12/2024

श्रम से बनता भाग्य 🙏

इंसान की इंसानियत 😇
13/12/2024

इंसान की इंसानियत 😇

13/12/2024

छल_कपट हमेशा राज करता है 🤡👺

रिश्तें 🫂
13/12/2024

रिश्तें 🫂

दुनिया जहान की बातें एक तरफ , तुम्हारे साथ हुई बात एक तरफ ❤️
12/12/2024

दुनिया जहान की बातें एक तरफ ,
तुम्हारे साथ हुई बात एक तरफ ❤️

शीर्षक_ऐ दिसंबर ऐ दिसंबर तु मत आया कर,तेरे आते ही मायके की यादें ताजा हो जाती है !माँ की वो मिठी सी डाँट और उसके हाथों क...
12/12/2024

शीर्षक_ऐ दिसंबर

ऐ दिसंबर तु मत आया कर,
तेरे आते ही मायके की यादें ताजा हो जाती है !
माँ की वो मिठी सी डाँट और उसके हाथों की
गरम_गरम रोटियां बहुत रूलाती है !!
अब तो भूल ही गयी हूँ वो दांतों का किटकिटाना
और उंगलियों को होठों पर रख
ओंस को सिगरेट की धुएं की तरह उड़ाना !!
गर्मियों मे जिस बाथरूम में पहले नहाने के लिए
झगड़ते थे सब _
उस बाथरूम में ठंड से घबराकर
जाने से कतराना !!
पहले तू नहा तो पहले तू नहा कर पूरे घर में
भाई बहनों का शोर मचाना !!
फिर पापा की डांट पर ठिठुरते हुए नहाना !
और नहा कर निकलते ही मां का अलाव जला कर उसके
कोमल_कोमल हाथों से पैर हाथों में सरसों तेल लगाना !!
हां ऐ दिसंबर वो सब मिठी यादें
याद आते ही बहुत_बहुत रुलाती है !!
सुन तू मत आया कर
मायके की यादें ताजा हो जाती है !!
शादी के बाद मैं हो गयी पराई जतलाती है _
अब कहा मिलती है फुर्सत
दांत किटकिटाने की
अब तो हो गई है आदत गमों को धुएं में उड़ाने की !!
तभी कह रही हूँ तुझसे
ऐ दिसंबर मत आया कर तू
तेरे आते ही
कुछ जख्म हरे हो जाते है !
और खुशियों को तरसता मेरा मन
हंसी को तरसते मेरे होंठ
और बाबुल के आंगन को देखने को तरसती
मेरी निगाहें
बरबस ही छलक जाती है !!

ऐ दिसंबर तू मत आया कर तेरे आते ही मायके की
यादें ताजा हो जाती है !
ये आंखें बरबस ही छलक जाती है !!

रूबी प्रसाद

नज्म लिख लेती हूँ , जब दिल भर जाता है , खुशियों का पल जब छू कर गुजर जाता है !जब भी देखा रिश्तों को , कमी खुद में ही पायी...
11/12/2024

नज्म लिख लेती हूँ , जब दिल भर जाता है ,
खुशियों का पल जब छू कर गुजर जाता है !

जब भी देखा रिश्तों को , कमी खुद में ही पायी है ,
तन्हाई में बस अपना साया ही नजर आया है !

अक्सर ही झूठ कहा सबसे बहुत मसरूफ है हम ,
असल में मसरूफियत में तन्हाई को छुपाया है !

कौन जाने कब लम्हों संग हम भी गुजर जाएंगे ,
तभी जिन्दा रहने को कलम को साथी बनाया है !

जिन्दगी की कभी हमसे बनी नहीं क्षण भर भी ,
फिर भी जिन्दगी को हमने कर्म का ताज पहनाया है

ईश्वर भी हो रहा है हैरां देख कर अपने बंदो को ,
रो रो कर पूछे क्या उसने सच में इंसा बनाया है !

मुहब्बत देता नहीं है दर्द के सिवा कुछ और भी ,
मगर करने से मुहब्बत कौन यहां बाज आया है !

रूबी प्रसाद

कुछ लोग बस कहते ही है 🤡
11/12/2024

कुछ लोग बस कहते ही है 🤡

हर चेहरे पर मुखौटा है 🎭🤡
10/12/2024

हर चेहरे पर मुखौटा है 🎭🤡

10/12/2024

Hi everyone! 🌟 You can support me by sending Stars – they help me earn money to keep making content that you love.

Whenever you see the Stars icon, you can send me Stars.

🎉 Facebook recognised me as a top rising creator this week!
09/12/2024

🎉 Facebook recognised me as a top rising creator this week!

जिससे प्यार करो , शादी भी उससे ही करो ❤️‍🩹             #रूबी_प्रसाद
09/12/2024

जिससे प्यार करो , शादी भी उससे ही करो ❤️‍🩹

#रूबी_प्रसाद

Address

Upper Road
Siliguri
734003

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Feelings posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Feelings:

Videos

Share