Feelings

Feelings Welcome to Best inspiration quotes about life.

This Page created to inspired people by sharing of thoughts and feeling about life.

विनम्र व्यक्ति सफल होता है और सफल व्यक्ति विनम्र ! रूबी प्रसाद

10/01/2025
10/01/2025

I want to give a huge shout-out to my top Stars senders. Thank you for all the support!

Raj Prasad

नहीं है मेरी इतनी औकात सब को आबाद कर दूं  ,पर बस में है मेरे , तेरे प्यार में खुद को बरबाद कर दूं  !!
09/01/2025

नहीं है मेरी इतनी औकात सब को आबाद कर दूं ,
पर बस में है मेरे , तेरे प्यार में खुद को बरबाद कर दूं !!

..............क्यों बहुएं पराई कहलाई जाती है.............. बेटियों की यादें न दिल से मिटाई जाती है,क्यों_ बहुओं से हर बा...
08/01/2025

..............क्यों बहुएं पराई कहलाई जाती है..............

बेटियों की यादें न दिल से मिटाई जाती है,
क्यों_ बहुओं से हर बात पर की लड़ाई जाती है ?

बेटी की हर गलती हंस कर टाल दी जाती है,
क्यों _बहुओं की अच्छाई में भी कमी बताई जाती है ?

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे लगते रहते है ,
क्यों , फिर बहुएं घर घर मे यूं जलाई जाती है ?

क्यों , भूल जाते है लोग बहुएं भी किसी की बेटी है,
क्यों , उस मासूम से इतनी ज्यादा उम्मीद लगाई जाती है ?

है सुकोमल बेटी तो बहुएं भी उनका ही रुप है,
क्यों , झूठी शान के लिए बेटी बहुएं बलि चढ़ाई जाती है ?

दामाद गर रखे ध्यान तो बादशाह कहलाता है,
क्यों., बेटे को "कर लिया वश में कह" बहू धमकाई जाती है

गर हो जाये कोई भूल तो गुनहगार कहलाती है ,
क्यों , न वो भी बेटी की तरह दुलार से समझाई जाती है ?

मानो न मानो समय बदला है पर सोच अब भी वही है,
तभी तो ,
कितना भी कर ले बहुएं पर कहलाई पराई जाती है !!

रुबी प्रसाद
सिलीगुड़ी(पश्चिम बंगाल)

जो अपमान सहकर भी सबका सम्मान करता है , जग में वही नाम करता है !सद्भाव रखता है जो सबके लिए औरसद्भावना से काम करता हैवो घर...
07/01/2025

जो अपमान सहकर भी सबका सम्मान करता है ,
जग में वही नाम करता है !
सद्भाव रखता है जो सबके लिए और
सद्भावना से काम करता है
वो घर बैठे ही चारों धाम करता है !
जीवन में आती है कई परेशानियां और
बहुत सारे उतार-चढ़ाव
जो दृढ़तापूर्वक स्वंय पर और ईश्वर पर रखके विश्वास
करता है मुश्किलों को पार
वही तो इतिहास के पन्नों पर नाम करता है !
लालच , घृणा , ईष्या , द्वेष से
जो रहता है दूर
वो झोपडी में भी सुकून से विश्राम करता है !

रुबी प्रसाद

______"कुछ पुरुष" ______न उम्र का लिहाज करते है ,न सिंदूर की ही लाज रखते है !कुछ होते है ऐसे पुरूष _जो हर औरत में लैला क...
07/01/2025

______"कुछ पुरुष" ______

न उम्र का लिहाज करते है ,
न सिंदूर की ही लाज रखते है !
कुछ होते है ऐसे पुरूष _
जो हर औरत में लैला की तलाश करते है !
हाँ ,
होते है वो पुरूष मानसिक रोगी
जो बलात्कार करते है !
मगर बुद्धिजीवी भी कम नहीं होते,
वो भावनाओं से _
करके खिलवाड़ इंसानियत को तार_तार करते है !
बुरे नहीं होते है सब पुरूष_
मगर कुछ दिलफेंक , निर्लज होते है पुरूष ,
जो पूरे पुरूष वर्ग को शर्मसार करते है !
अपनी घर की औरतों पर आये बात तो_
बात चाकू तलवार से करते है !
मगर पराई स्त्री को
देखते ही हर मर्यादा को दरकिनार करते है !
हाँ,
बुरे नहीं होते है सब पुरूष ,
बस कुछ एक होते है ऐसे जो बेहूदगी से अपनी _
पुरे पुरूष वर्ग को शर्मसार करते है !!
मिठी_मिठी करके बातें ,
प्रेम के जाल में फंसा कर अपने_
छल कर भावनाओं को,
प्रेम जैसे पवित्र रिश्ते को दागदार करते है !!

रूबी प्रसाद
सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल)

_____"यूँ ही नहीं बोलती आंखें "_____यूँ ही नहीं बोलती आंखें ,जब कुछ बातें अनकही रह जाती है _तब बोलती है आंखें !कुछ दर्द ...
06/01/2025

_____"यूँ ही नहीं बोलती आंखें "_____

यूँ ही नहीं बोलती आंखें ,
जब कुछ बातें अनकही रह जाती है _
तब बोलती है आंखें !
कुछ दर्द होते है
जिन्हें सह_सह कर जब थक चुका होता है दिल,
कुछ जज्बातें जब सिकुर चुकी होती है
सीने में कहीं _
तब बोलती है आंखें !
जब प्यार पर से उठ चुका होता है यकीं ,
तब बोलती है आंखें !
जब नहीं कर पाता है दिल प्रेम की अभिव्यक्ति ,
तब बोलती है आंखें !
मन के भीतर चल रहे अंतर्द्वंद्व को
जब झेल नहीं पाता है मस्तिष्क ,
मन में उठ रहे क्ई सवालों को जब नहीं
सुलझा पाता है दिल_
तब खामोश हो जाते है लफ्ज,
सिल जाते है होंठ _
तब बोलती है आंखें !
त्याग के बदले तिरस्कार , प्रेम के बदले अवहेलना
नेकी के बदले सवालिया नजर
और अच्छाई के बदले जब होता है एहसासों का खून
जिस्म पर नहीं दिल पर करते है जख्म गहरे
अपने ही लोग
तब उठ जाता है यकीं न केवल जमाने से,प्यार से
बल्कि उस खुदा पर से भी !
तब उस वक्त मिली ठोकरों से
हम पास "खुद" के बहुत पास आ जाते है "अपने"
और प्यार बहुत प्यार करने लगते है खुद से ही
क्योंकि उन जख्मों से बहुत कुछ सीख
चुका होता है हमारा दिल
समझ चुका होता है कि यहां लोग
सुनना वही पसंद करते है जो उन्हें अच्छा लगता है
प्यार तब तक ही करते है जब तक हम
उनके मतलब के होते है !
जमाने के दिखावे के इन रंगों से जब
उब जाता है मन ,
और पूरी तरह बेरंग हो जाता है हमारा दिल
तब खामोश हो जाते है हमारे लफ्ज
सिल जाते है होंठ
और बोलने लगती है आंखें !
हाँ,
यूँ ही नहीं बोलती आंखें _
कुछ बातें अनकही जब रह जाती है ,
जब कुछ दर्दों से जब होने लगती है घुटन_
तब बोलती है आंखें !!

रूबी प्रसाद
सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल)

समझते_समझते जब हम लोंगो को और जीवन को बहुत ज्यादा समझने लग जाते है ,तब हम अपनेआप से प्यार करना शुरुकरने लगते है 😊🫶 Feeli...
06/01/2025

समझते_समझते
जब हम लोंगो को और जीवन को बहुत ज्यादा समझने लग जाते है ,

तब हम अपनेआप से प्यार करना शुरु
करने लगते है 😊🫶

Feelings

स्त्री हो या पुरूष दोंनो के ही जीवन में एक पड़ाव ऐसा जरूर आता है जब उनका मन आध्यात्म की ओर तीव्र हो जाता हैऔर आत्मा ईश्व...
04/01/2025

स्त्री हो या पुरूष
दोंनो के ही जीवन में एक पड़ाव
ऐसा जरूर आता है
जब उनका मन आध्यात्म की ओर तीव्र हो जाता है
और आत्मा ईश्वर की खोज में लग जाती है
भले ये खोज ,
ये झुकाव कुछ समय के लिए ही होता है
पर होता है जरूर

वो कुछ समय के लिए सभी जिम्मेदारीयों से मुक्त होकर कभी बुद्ध
तो कभी संत हो जाना चाहते है
पर सांसारिक बंधनों में बंधी पैर की बेड़ियां
उन्हें बुद्ध नहीं बनने देती

पर हर ओर फैले झूठ , फरेब , छल और ईष्या
को देखकर उनका दुखी मन
भीतर ही भीतर बुद्ध बन जाता है
और जीवन तपस्वी
क्योंकि सिर्फ संसार छोड़ देने भर से वैरागी नहीं
बना जाता
तप तो जीवन के उतार-चढ़ाव में भी किया जाता है

दरअसल
मन का ये झुकाव , मन की ये तड़प
जिम्मेदारीयों से भागना नहीं होता
बल्कि मन की ये छटपटाहट होती है
स्वंय की खोज की ,
जिवीत पत्थरों से ठोकर खाने के बाद
बेजान पत्थरों में भी होता है जीवन
इस विश्वास की !!

रूबी प्रसाद

______प्यार का अंदाज निराला है______एक अंदाज ये भी तुम्हारे प्यार का खूब है! जो मैं रुठ जाती हूं तो खफा_तुम भी हो जाते ह...
03/01/2025

______प्यार का अंदाज निराला है______

एक अंदाज ये भी तुम्हारे प्यार का खूब है!
जो मैं रुठ जाती हूं तो खफा_
तुम भी हो जाते हो !
दिल जो जाता है मेरा बहक तो वफा तुम बन जाते हो !!

दिल मेरा चाहता है करो तुम इकरार बार बार हमशे,
न बोलू मैं कुछ भी, तुम समझ
जाओ शिकवे शिकायतें अपने सनम के !
पर तुम्हारा अंदाज हमें हर बार रुसवा कर जाता है___
जो मैं रुठ जाऊं तो__
खफा तुम भी हो जाते हो !

अब कहो तुम ही__
हक प्यार का कब तलक अदा करे हम !!
खामोशी से तेरी कशिश को,
बोलो कैसे सहे हम_
नहीं सही जाती वो नजर जो तुम पर पड़ती है,
करते हो शिकवा क्यों प्यार इतना करती हो!!

यही अंदाज तुम्हारा हमें रुसवा कर जाता है,
जो रूठ जाते है हम खफा तुम भी हो जाते है !!

हमारे आंसुओं से रो तुम भी पड़ते हो__
देख हमें परेशान आगोश में भर लेते हो,

कहते नहीं पर प्यार तुम भी बहुत करते हो !!
इस प्यार पर गुमान भी खुब करते हो!

रह कर खामोश हक अदा प्यार करने का
तुम्हारा ये सबसे निराला है !!

तभी तो___
अंदाज तुम्हारा हमें हैरां कर जाता है___
जो रुठ हम जाते हैं खफा तुम भी हो जाते हो,
दिल जाये जो मेरा बहक तो वफा तुम बन जाते हो !!

रूबी प्रसाद

______ जीने का मन नहीं करता _____एक वक्त के बाद बोलने का मन नहीं करताएक वक्त के बाद दर्द है , कितना है , क्यों हैये बतान...
03/01/2025

______ जीने का मन नहीं करता _____

एक वक्त के बाद बोलने का मन नहीं करता
एक वक्त के बाद दर्द है , कितना है , क्यों है
ये बताने का और
किसी पर भी हक जताने का मन नहीं करता
एक वक्त के बाद झगङने का ,
अधिकार जमाने का मन नहीं करता
एक वक्त के बाद खुद को समझाने का ,
दुसरों को समझने का
मन नहीं करता
एक वक्त के बाद बात छोटी हो या फिर बङी
किसी भी बात पर उलझने का मन नहीं करता
एक वक्त के बाद
रुठने का मन नहीं करता
एक वक्त के बाद
अपनेआप के उपर उठते हाथों को भी रोकने का
भी मन नहीं करता
एक वक्त के बाद गालियों का ,
गलत का , घटिया व्यवहार का भी , दोमुंहे चेहरों का
भी विरोध करने का मन नहीं करता
एक वक्त के बाद
हंसने का हंसाने का , खिलखिलाने का
मुस्कुराने का मन नहीं करता
एक वक्त के बाद जीने का ही मन नहीं करता !

क्योंकि
मन जमीन की तरह होता है और
प्रेम पानी की तरह

इसलिए
एक वक्त के बाद
प्रेम की तरलता के अभाव में
मन की भूमि बंजर हो जाती है

जहां एक वक्त के बाद भावनाओं के
फसल की उपज बन्द हो जाती है 🖤

रुबी प्रसाद

_____ प्यार में धोखा खाने के बाद _____प्यार में धोखा खाने वाले लोगअक्सर या तो ओढ़ लेते है मौन का लबादाया फिर पहन लेते है...
31/12/2024

_____ प्यार में धोखा खाने के बाद _____

प्यार में धोखा खाने वाले लोग
अक्सर या तो
ओढ़ लेते है मौन का लबादा
या फिर
पहन लेते है मुखौटा
झूठी हंसी का ......

क्योंकि
ऐसा करने से आसान हो जाता है
भीतर से मरा हुआ होकर भी
अपनों की खुशी के लिए खुद को
जिन्दा दिखाना
और इस झूठ को सच साबित कर पाना कि
उन्हें प्रेम से प्रेम नहीं
वो प्रेम से नफरत नहीं करते !

क्यूंकि प्रेम में धोखा खाने के बाद या फिर
ठुकराये जाने के बाद
इंसान का न केवल प्रेम पर से
भरोसा उठ जाता है , बल्कि
वो प्रेम से कोसो दूर हो जाता है और
नफरत के बेहद करीब चला जाता है 🖤

रूबी प्रसाद

🎉 Facebook recognised me as a top rising creator this week!
31/12/2024

🎉 Facebook recognised me as a top rising creator this week!

प्रेम 🌹लड़कियां डरती हैप्रेम सेप्रेम के इकरार सेक्योंकि उन्हें डर प्रेम से नहीं लगतावो डरती हैप्रेम के अंजाम सेलड़के डरत...
29/12/2024

प्रेम 🌹

लड़कियां डरती है
प्रेम से
प्रेम के इकरार से
क्योंकि उन्हें डर प्रेम से नहीं लगता
वो डरती है
प्रेम के अंजाम से

लड़के डरते है
प्रेम से
प्रेम के इजहार से
क्योंकि उन्हें डर प्रेम से नहीं लगता
वो डरते है
प्रेम में इनकार से

पर कितना भी रोके
हम प्रेम में पड़ने से खुद को
हम भाग नहीं सकते
प्रेम से
क्योंकि हम प्रेम को नहीं चुनते
प्रेम हमें चुनता है ❤

रूबी प्रसाद
सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल)

Address

Upper Road
Siliguri
734003

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Feelings posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Feelings:

Videos

Share