Bobby Deol Fan Club

Bobby Deol Fan Club This page shares different kind of reels and other contents for entertainment purposes only
(1)

साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' रिलीज क्या हुई कि अल्लू अर्जुन की मुश्किलें बढ़ गई। दरअसल, फिल्म की रिलीज से...
25/12/2024

साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' रिलीज क्या हुई कि अल्लू अर्जुन की मुश्किलें बढ़ गई। दरअसल, फिल्म की रिलीज से पहले इसका प्रीमियर शो था, जिसमें अल्लू अर्जुन पहुंचे थे और वहां अचानक से भगदड़ मच गई।इस दौरान एक महिला की मौ*त हो गई और एक बच्चा घायल हो गया। वहीं, अब अल्लू अर्जुन और फिल्म के मेकर्स ने संध्या थिएटर में घायल हुए पीड़ित बच्चे के परिवार को 2 करोड़ की आर्थिक मदद का ऐलान किया है।

200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद कॉन मैन Sukesh Chandrashekhar ने ऐक्ट्रेस Jacqueline Fernandez को क...
25/12/2024

200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद कॉन मैन Sukesh Chandrashekhar ने ऐक्ट्रेस Jacqueline Fernandez को क्रिसमस के मौके पर लेटर लिखा है. इसमें सुकेश ने लिखा, "एक-दूसरे से दूर रहने के बाद भी, मुझे कोई तुम्हारा सांता क्लॉज बनने से नहीं रोक सकता है... तुम्हारे लिए मेरे पास इस साल बहुत ही स्पेशल क्रिसमस प्रेज़ेट है."

नया भारत है यहाँ अब लड़के भी एलूमनी माँगते हैपति ने बीवी की जान बचाने के लिए दी थी किडनी, तलाक होते ही ठोका दावा कहा या ...
25/12/2024

नया भारत है यहाँ अब लड़के भी एलूमनी माँगते है
पति ने बीवी की जान बचाने के लिए दी थी किडनी, तलाक होते ही ठोका दावा कहा या तो किडनी दो या 12 करोड़ रुपए.!
काश अतुल ने भी निकिता को किडनी दी होती

नीट को देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है, जिसे पास करने के लिए अक्सर छात्र महंगी कोचिंग का सहारा लेते है...
25/12/2024

नीट को देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है, जिसे पास करने के लिए अक्सर छात्र महंगी कोचिंग का सहारा लेते हैं। लेकिन कोटा की रहने वाली प्रेरणा सिंह ने जिंदगी की तमाम मुश्किलों के बावजूद अपनी मेहनत और दृढ़ता से यह परीक्षा पास कर एक मिसाल पेश की है। स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद प्रेरणा ने नीट की तैयारी शुरू की, लेकिन इसी दौरान उनके पिता का निधन हो गया। पिता के जाने के बाद घर की आर्थिक स्थिति पूरी तरह से बिगड़ गई। परिवार पर 27 लाख का कर्ज था और मां को केवल 500 रुपए की पेंशन मिलती थी, जिससे घर का खर्च मुश्किल से चलता था। हालात इतने खराब हो गए कि परिवार को अपना घर छोड़ना पड़ा और वे सड़क पर आ गए।

कोरोना महामारी के कठिन समय में भी प्रेरणा ने अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित रखा। छोटे से कमरे में, जहां केवल बैठने भर की जगह थी, उन्होंने दिन में 10-12 घंटे पढ़ाई की। उनकी मेहनत आखिरकार रंग लाई और उन्होंने 2022 में अपने पहले ही प्रयास में नीट की परीक्षा 720 में से 686 अंकों के साथ पास कर ली। प्रेरणा ने ऑल इंडिया रैंक 1033 हासिल की और यह साबित कर दिया कि कड़ी मेहनत और मजबूत इच्छाशक्ति से किसी भी मुश्किल को पार किया जा सकता है। उनकी यह कहानी उन सभी के लिए प्रेरणा है, जो कठिन परिस्थितियों का सामना करते हुए अपने सपनों को साकार करना चाहते हैं। प्रेरणा का संघर्ष और उनकी सफलता यह दिखाती है कि चुनौतियां चाहे कितनी भी बड़ी क्यों न हों, उन्हें हिम्मत और लगन से हराया जा सकता है। 🙌✨

बिहार में कुछ समय पहले एक फर्जी आईपीएस मिथिलेश कुमार को पकड़ा गया था और अब एक नकली दारोगा भी सामने आया है। भोजपुर के बिह...
25/12/2024

बिहार में कुछ समय पहले एक फर्जी आईपीएस मिथिलेश कुमार को पकड़ा गया था और अब एक नकली दारोगा भी सामने आया है। भोजपुर के बिहिया में मंगलवार को नकली दारोगा बन कर घूम रहे एक जालसाज को गिरफ्तार किया गया है।
दारोगा के नाम पर लोगों पर धौंस जमाने की सूचना मिलने पर उसे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवक जिले के ही गड़हनी थाना क्षेत्र के मदुरा गांव निवासी अनिल सिंह का पुत्र राकेश कुमार सिंह है। वह अपने को 2019 बैच का दारोगा बता रहा था। उसके पास दारोगा की वर्दी, बेल्ट, टोपी और बैच भी बरामद किया गया है। वह करीब दो सालों से रोहतास और भोजपुर जिले में नकली दारोगा बन कर घूम रहा था। उसके मोबाइल से रोहतास जिले में पैक्स चुनाव और छठ पूजा के अवसर पर ड्यूटी करने का फोटो भी मिला है। पुलिस ने उसका मोबाइल भी जब्त कर लिया है। एसपी राज की ओर से उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि की गयी है।
उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करते हुए कहा उसके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है। उससे नकली दारोगा बनने के कारणों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है। उसके मोबाइल से मिले फोटो की सच्चाई की भी पुलिस जांच कर रही है। बताया जा रहा है मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि अपने को दारोगा बता रहा एक युवक बाजार में घूम रहा है और लोगों पर धौंस जमा रहा है। सूचना मिलने पर तुरंत थानाध्यक्ष आदित्य कुमार के नेतृत्व में एसआई पूजा कुमारी पहुंची, तो वह भागने लगा। हालांकि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से दारोगा की वर्दी, बेल्ट, बैच और टोपी बरामद की गयी है। वह पूर्व में बिहिया थाने पर दारोगा बन कर गया था। इधर, जमुई में आईपीएस अफसर के बाद भोजपुर में नकली दारोगा की गिरफ्तारी से जिले में तरह-तरह की चर्चा चल रही है।केस के अनुसंधान के नाम पर आया था बिहिया थाना

जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह ने बताया कि नकली दारोगा बन कर घूमने वाला राकेश कुमार सिंह कुछ दिन पहले बिहिया थाना भी आया था। तब उसने अपने को 2019 बैच का दारोगा बताया था और एक केस के अनुसंधान में आने की बात कही थी। बिहिया थाने में पोस्टेड एसआई पूजा कुमारी को अपना बैचमेट बताया था। अन्य दारोगा के साथ लिया गया अपना फोटो भी दिखाया था। उसने कहा था कि वह रोहतास के बिक्रमगंज थाने में पोस्टेड है। केस के अनुसंधान के जानकारी लेनी है। वह अनुसंधान में अक्सर मिलने-जुलते रहने की बात कहते हुए दारोगा पूजा कुमारी का मोबाइल नंबर मांग रहा था। इस पर दारोगा पूजा कुमारी को संदेह हुआ और उन्होंने थानाध्यक्ष को इसकी जानकारी दी। इसके बाद बिक्रमगंज थाने में बात की गयी, तो पता चला कि वह नकली दारोगा बन घूम रहा है।
चयन प्रमाण पत्र भी फर्जी निकला

नकली दारोगा के पास से पुलिस अवर निरीक्षक पद का चयन से संबंधी एक प्रमाण पत्र भी मिला है। एसडीपीओ के अनुसार वह भी फर्जी है। दूसरे के प्रमाण पत्र को फर्जी तरीके से इसने अपने नाम का बनवा लिया है।

परिजनों को कर रहा था गुमराह, टेक्नीशियन के नाम पर की थी शादी

नकली दारोगा बन कर घूमने वाला राकेश कुमार सिंह पत्नी सहित अपने घरवालों को भी बेवकूफ बना रहा था। उसने घरवालों को भी बता रखा था कि वह दारोगा बन गया है। वर्दी में ड्यूटी करते फोटो भी दिखाया था। उसकी पत्नी भी उसकी जालसाजी से बेखबर थी। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तारी की सूचना पर पहुंचे उसके परिजनों ने बताया कि उन लोगों को भी उसने धोखे में रखा था। पहले बता रहा था कि टेक्नीशियन है। इस पर ही उसकी शादी हुई थी। बाद में बताने लगा कि दारोगा बन गया है। एसडीपीओ ने बताया कि जांच में पता चला कि वह सिर्फ जालसाजी करता है। बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी छत्तीसगढ़ में रेलवे में स्टेशन मास्टर है।चयन प्रमाण पत्र भी फर्जी निकला

नकली दारोगा के पास से पुलिस अवर निरीक्षक पद का चयन से संबंधी एक प्रमाण पत्र भी मिला है। एसडीपीओ के अनुसार वह भी फर्जी है। दूसरे के प्रमाण पत्र को फर्जी तरीके से इसने अपने नाम का बनवा लिया है।

परिजनों को कर रहा था गुमराह, टेक्नीशियन के नाम पर की थी शादी

नकली दारोगा बन कर घूमने वाला राकेश कुमार सिंह पत्नी सहित अपने घरवालों को भी बेवकूफ बना रहा था। उसने घरवालों को भी बता रखा था कि वह दारोगा बन गया है। वर्दी में ड्यूटी करते फोटो भी दिखाया था। उसकी पत्नी भी उसकी जालसाजी से बेखबर थी। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तारी की सूचना पर पहुंचे उसके परिजनों ने बताया कि उन लोगों को भी उसने धोखे में रखा था। पहले बता रहा था कि टेक्नीशियन है। इस पर ही उसकी शादी हुई थी। बाद में बताने लगा कि दारोगा बन गया है। एसडीपीओ ने बताया कि जांच में पता चला कि वह सिर्फ जालसाजी करता है। बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी छत्तीसगढ़ में रेलवे में स्टेशन मास्टर है।

हार्दिक-नताशा के बाद चहल और धनश्री के रिश्ते में आई दरार! क्या हो गया तलाक? सालगिरह के दिन हो गया बवाल
25/12/2024

हार्दिक-नताशा के बाद चहल और धनश्री के रिश्ते में आई दरार! क्या हो गया तलाक? सालगिरह के दिन हो गया बवाल

अपने स्कूल फंक्शन में रोहित शर्मा की बेटी ने अपने अदाकारी से जीत लिया सभी का दिल रोहित शर्मा ने इस मोमेंट को किया मिस तो...
25/12/2024

अपने स्कूल फंक्शन में रोहित शर्मा की बेटी ने अपने अदाकारी से जीत लिया सभी का दिल रोहित शर्मा ने इस मोमेंट को किया मिस तो उनकी पत्नी ने उन्हें वीडियो कॉल पर दिखाए अपने बेटी के कारनामे जिन्हें बेटियों से प्यार होगा वह रोहित शर्मा की क्यूट सी बच्ची को आशीर्वाद और बधाई देगा🥰

फर्क महसूस करो.....
25/12/2024

फर्क महसूस करो.....

कुछ लोग कहते थे मंदिर बनने से क्या होगा ,उनको ये दिखा देना की मंदिर बनने के बाद कितना रोजगार पैदा हुआ है
25/12/2024

कुछ लोग कहते थे मंदिर बनने से क्या होगा ,उनको ये दिखा देना की मंदिर बनने के बाद कितना रोजगार पैदा हुआ है

टीम इंडिया के स्‍टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने मंगलवार को फैंस को खुशखबरी दी। अक्षर पटेल पहली बार पापा बने हैं। उनकी पत्‍नी...
25/12/2024

टीम इंडिया के स्‍टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने मंगलवार को फैंस को खुशखबरी दी। अक्षर पटेल पहली बार पापा बने हैं। उनकी पत्‍नी मेहा ने एक बच्‍चे को जन्‍म दिया है।भारतीय प्‍लेयर ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी शेयर की। अक्षर ने बताया कि मेहा ने 19 दिसंबर को बेटे को जन्‍म‍ दिया है।

अक्षर की पोस्‍ट में देखा जा सकता है कि नवजात शिशु ने कस्टम इंडिया जर्सी पहनी हुई है। उन्‍होंने फोटो के साथ एक प्यारा सा मैसेज पोस्ट किया और अपने बच्चे का नाम - हक्श पटेल बताया।

अक्षर और उनकी पत्नी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, "वह अभी से अपने पैर से ऑफ साइड का पता लगा रहा है, लेकिन हम उसे ब्लू जर्सी में आप सभी से मिलवाने के लिए इंतजार नहीं कर सकते। दुनिया, देश के सबसे छोटे, लेकिन सबसे बड़े फैंस और हमारे दिल के टुकड़े हक्श पटेल का स्वागत है। 19- 12- 2024।

जब इसाई 2% होकर रामनवमी नहीं मनाते हम हिंदू 80% होकर क्रिसमस क्यों मनाते हैंअपने बच्चों को 25 दिसम्बर को जोकर मत बनाएं
24/12/2024

जब इसाई 2% होकर रामनवमी नहीं मनाते हम हिंदू 80% होकर क्रिसमस क्यों मनाते हैं
अपने बच्चों को 25 दिसम्बर को जोकर मत बनाएं

"ऐसा ना हो कि आपके घर का नाम 'रामायण' हो लेकिन आपकी श्रीलक्ष्मी को कोई और उठाकर ले जाये"◆ कुमार विश्वास ने कहा
24/12/2024

"ऐसा ना हो कि आपके घर का नाम 'रामायण' हो लेकिन आपकी श्रीलक्ष्मी को कोई और उठाकर ले जाये"
◆ कुमार विश्वास ने कहा

यकीन मानिए वह ना तो मॉडल है और ना ही अभिनेत्री 😍 वह 'अपूर्वी चंदेला' है, जो 10 मीटर राइफल श्रेणी में दुनिया की नंबर 1 शू...
24/12/2024

यकीन मानिए वह ना तो मॉडल है और ना ही अभिनेत्री 😍
वह 'अपूर्वी चंदेला' है, जो 10 मीटर राइफल श्रेणी में दुनिया की नंबर 1 शूटर है! उसने पूरे भारत को गौरवान्वित किया है 💖
देश का नाम रोशन करने वाली बेटी को आशीर्वाद और प्यार नहीं देंगे क्या दोस्तों 💖🙏

पेरिस ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचने वाली भारत की निशानेबाज मनु भाकर खेल रत्न नॉमिनेशन में जगह न मिलने से दु...
24/12/2024

पेरिस ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचने वाली भारत की निशानेबाज मनु भाकर खेल रत्न नॉमिनेशन में जगह न मिलने से दुखी हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने इस पुरस्कार के लिए पोर्टल पर आवेदन ही नहीं दिया था।

मोहम्मद शमी भारत की एक बहुत ही कामयाब क्रिकेटर है जिनको हर कोई पसंद करता है वहीं दूसरी तरफ है सानिया मिर्जा जो की एक बैड...
24/12/2024

मोहम्मद शमी भारत की एक बहुत ही कामयाब क्रिकेटर है जिनको हर कोई पसंद करता है वहीं दूसरी तरफ है सानिया मिर्जा जो की एक बैडमिंटन प्लेयर है इनको भी पूरी दुनिया जानती है।

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है। यहां एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को बदमाशों ने एक महीने त...
24/12/2024

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है। यहां एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को बदमाशों ने एक महीने तक डिजिटल अरेस्ट कर ब्लैकमेल किया। बाद में हेब्बल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर को ठगी का अहसास हुआ।
जिसके बाद शिकायत पुलिस को दी गई। ठगों ने 39 वर्षीय शख्स को डरा-धमकाकर 11.8 करोड़ रुपये ठग लिए। एक महीने पहले ठगी की शुरुआत हुई। पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक 25 नवंबर से 12 दिसंबर के बीच आरोपियों ने पैसे वसूले। बदमाशों ने उनको टेलीकॉम रेगुलेटरी ऑफ इंडिया (TRAI) अधिकारी बनकर फोन किया। इस दौरान उनको आधार कार्ड-सिम का फर्जी इस्तेमाल होने की बात कहकर डराया गया।

सबसे पहले 11 नवंबर को कॉल आई। इंजीनियर को फर्जी टीआरएआई अधिकारी ने सुबह करीब 10.30 बजे 8791120931 नंबर से फोन किया। कॉलर ने कहा कि आपके नाम से खरीदे गए सिम से लोगों को धमकियां दी जा रही हैं। अवैध तौर पर विज्ञापन भी पब्लिश किए जा रहे हैं। आधार कार्ड से सिम खरीदा गया है। वे लोग सिम ब्लॉक करने की प्रक्रिया शुरू कर रहे हैं। इस बाबत मुंबई के कोलाबा साइबर थाने में केस दर्ज किया गया है। इसके बाद फर्जी पुलिस अधिकारी ने कॉल की। मोबाइल नंबर 7420928275 से संपर्क कर कहा कि आपके आधार के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग के लिए बैंक खाता खोला गया है।किसी को इस बारे में जानकारी न दें। कुछ बड़े लोगों ने यह सब किया है। ये लोग जेल में हैं, अगर मामले में तुमने सहयोग नहीं किया तो गिरफ्तार कर लेंगे। इसके बाद तीसरी कॉल करके स्काइप ऐप डाउनलोड करवाई गई। वीडियो कॉल करके शख्स ने उनको मुंबई पुलिस का अधिकारी होने की बात कही। इसके बाद एक व्यवसायी नरेश गोयल का जिक्र किया। कॉलर ने उनसे कहा कि केनरा बैंक में उसके नाम का इस्तेमाल कर 6 करोड़ का खाता खोला गया है।गिरफ्तारी के डर से ट्रांसफर किए पैसे

25 नवंबर को फिर कॉल की और कहा कि अब सुप्रीम कोर्ट ने उसके खिलाफ संज्ञान लिया है। इसके बाद उससे करोड़ों रुपये ट्रांसफर करवाए गए। ठगों ने कहा कि आरबीआई के निर्देशों पर बैंक अकाउंट को वेरिफाई किया जा रहा है। गिरफ्तारी के डर से उसने एक खाते में 75 लाख और दूसरे में 3.41 करोड़ ट्रांसफर कर दिए। इस तरह आरोपी 12 दिसंबर तक उनसे 11.8 करोड़ की ठगी कर चुके हैं। जब ठगों ने और पैसे मांगे तो ठगी का अहसास हुआ। इसके बाद पुलिस को शिकायत दी।

राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक शाखा धरियावाद में प्रतापगढ़ की उभरती क्रिकेट प्रतिभा सुशीला मीना उम्र 12 वर्ष को विशेष रूप ...
24/12/2024

राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक शाखा धरियावाद में प्रतापगढ़ की उभरती क्रिकेट प्रतिभा सुशीला मीना उम्र 12 वर्ष को विशेष रूप से आमंत्रित कर तुरंत प्रभाव से खाता खोलकर और क्रिकेट हेलमेट देकर सम्मानित किया ।

शाखा प्रबंधक बृजलाल मीना और समस्त स्टाफ ने उनकी बेहतरीन क्रिकेट प्रतिभा और अद्भुत गेंदबाज़ी कौशल की सराहना की ।

भारत के पूर्व क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने के कुछ ही दिनों बाद इंस्टाग्रा...
24/12/2024

भारत के पूर्व क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने के कुछ ही दिनों बाद इंस्टाग्राम पर एक भावपूर्ण पोस्ट शेयर की।खेल से दूर रहने के उनके फैसले के बाद जैसे ही माहौल शांत हुआ, इस अनुभवी स्पिनर ने अपने प्रशंसकों को एक खास संदेश देने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया।

अश्विन ने टीम बस में बैठे हुए अपनी एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें बैकग्राउंड में भारतीय झंडा प्रमुखता से दिखाई दे रहा था। सेल्फी के साथ उन्होंने एक मार्मिक कैप्शन लिखा: "इस बात पर रोना मत कि यह खत्म हो गया है, मुस्कुराओ क्योंकि यह हुआ है। ।" अश्विन के इस पोस्ट को देखकर फैंस काफी मायूस हो गए हैं और अलग-अलग तरीके से रिएक्ट कर रहे हैं।

अश्विन ने इसीलिए अचानक लिया संन्यास

रविचंद्रन अश्विन ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के बाद संन्यास की घोषणा करके क्रिकेट जगत को चौंका दिया था। वह अगले दिन चेन्नई स्थित अपने घर वापस आ गए जहां लोगों ने उनका जबरदस्त स्वागत किया।स्काई स्पोर्ट्स पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथरटन और नासिर हुसैन के साथ बातचीत में अश्विन ने कहा कि श्रृंखला के बीच में संन्यास लेने का एक कारण यह था कि उन्हें अपने खेल से रचनात्मक संतुष्टि नहीं मिल रही थी।उन्होंने कहा, ''जब लोग मुझसे पूछते हैं 'आगे क्या है?' जो एक पंक्ति जो मैंने हमेशा कही है वह यह है कि जिस दिन मैं जागूंगा और महसूस करूंगा कि मेरे काम में रचनात्मकता की कमी है या कोई दिशा नहीं है, तब मैं संभवतः उसे छोड़ दूंगा।मुझे निश्चित रूप से लगता है कि रचनात्मक पक्ष के मामले में बहुत कुछ तलाशने को नहीं था। आज विश्व क्रिकेट में बहुत कुछ करने की संभावना उपलब्ध हैं। इसलिए मैंने सोचा कि ठीक है अगर यहां नहीं तो मैं कुछ और ढूंढ सकता हूं।''रोहित ने अश्विन के निर्णय का किया समर्थन

रोहित ने खुलासा किया कि अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत में अपनी रिटायरमेंट योजनाओं पर चर्चा की थी और उन्होंने ऑफ स्पिनर को एडिलेड में दूसरा टेस्ट खेलने के लिए मना लिया था। यह पूछे जाने पर कि क्या अश्विन को सीरीज के अंत तक खेलना चाहिए था, रोहित ने स्पिनर के फैसले का बचाव करते हुए इस बात पर जोर दिया कि अश्विन को यह चुनने का पूरा अधिकार है कि उन्हें कब खेलना है।

Address

Siliguri

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bobby Deol Fan Club posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bobby Deol Fan Club:

Videos

Share