Bobby Deol Fan Club

Bobby Deol Fan Club This page shares different kind of reels and other contents for entertainment purposes only
(7)

"मैं हिंदुत्व के खिलाफ़ हूं क्योंकि यह एक बीमारी है जिसे जड़ से खत्म करने की ज़रूरत है"  ◆  PDP नेता इल्तिजा मुफ़्ती ने ...
09/12/2024

"मैं हिंदुत्व के खिलाफ़ हूं क्योंकि यह एक बीमारी है जिसे जड़ से खत्म करने की ज़रूरत है"
◆ PDP नेता इल्तिजा मुफ़्ती ने कहा

पुष्पा की सफलता के बाद उसके अगले पार्ट में काम करने वालो की फ़ीस भी काफ़ी जबरदस्त तरीक़े से बढ़ गई हैअल्लू अर्जुन को तो ...
09/12/2024

पुष्पा की सफलता के बाद उसके अगले पार्ट में काम करने वालो की फ़ीस भी काफ़ी जबरदस्त तरीक़े से बढ़ गई है
अल्लू अर्जुन को तो सीधा छह गुना का फ़ायदा हुआ है
आइए जानते है किसको मिली कितनी फ़ीस

आम्रपाली दुबे vs अक्षरा सिंह
09/12/2024

आम्रपाली दुबे vs अक्षरा सिंह

पवन सिंह vs केसारी लाल यादव
09/12/2024

पवन सिंह vs केसारी लाल यादव

क्या आप जानते हैं कि भारत की धरती पर एक ऐसी बेटी ने जन्म लिया है जिसने दौड़ के मैदान में देश का नाम रोशन किया है? हम बात...
09/12/2024

क्या आप जानते हैं कि भारत की धरती पर एक ऐसी बेटी ने जन्म लिया है जिसने दौड़ के मैदान में देश का नाम रोशन किया है? हम बात कर रहे हैं हिमा दास की, जिन्होंने अपने अदम्य साहस और मेहनत से भारतीय एथलेटिक्स में एक नया इतिहास रचा है। 🚀💫
हिमा दास का जन्म असम के नगाँव जिले के धींग गांव में हुआ था। एक किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाली हिमा ने अपने सपनों को पंख देने के लिए कई कठिनाइयों का सामना किया। उनके पास न तो उच्च कोटि के प्रशिक्षण की सुविधाएँ थीं और न ही अच्छे संसाधन, लेकिन उनकी लगन और जुनून ने उन्हें कभी हार मानने नहीं दी।
2018 में आईएएएफ वर्ल्ड अंडर-20 एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में हिमा दास ने इतिहास रच दिया। 400 मीटर दौड़ स्पर्धा में उन्होंने 51.46 सेकेंड का समय निकालकर स्वर्ण पदक जीता और इस उपलब्धि के साथ वे यह कारनामा करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गईं। यह जीत न केवल हिमा के लिए बल्कि पूरे भारत के लिए गर्व का क्षण था।
हिमा दास की कहानी संघर्ष, साहस और समर्पण की अद्वितीय मिसाल है। उनकी यह यात्रा हमें सिखाती है कि जीवन में कितनी भी मुश्किलें क्यों न आएं, अगर हम दृढ़ निश्चय और मेहनत के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ें, तो हम हर बाधा को पार कर सकते हैं।
हिमा दास ने न केवल अपने सपनों को साकार किया, बल्कि उन्होंने अन्य युवाओं को भी प्रेरित किया है कि वे अपने सपनों का पीछा करें और उन्हें हकीकत में बदलने का प्रयास करें। उनकी कहानी उन सभी के लिए प्रेरणा है जो बड़े सपने देखते हैं और उन्हें पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं।

हिमा दास को सलाम और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनाएँ! 🌟🏅💖

शोभिता राणा vs समंथा प्रभु
09/12/2024

शोभिता राणा vs समंथा प्रभु

इन दिनों वेडिंग सीजन चल रहा है. हर तरफ शादी की शहनाइयां बजती नजर आ रही है. पहले जहां शादियां पारंपरिक तरीके से की जाती थ...
08/12/2024

इन दिनों वेडिंग सीजन चल रहा है. हर तरफ शादी की शहनाइयां बजती नजर आ रही है. पहले जहां शादियां पारंपरिक तरीके से की जाती थी, वहीं अब दूल्हा और दुल्हन अपने इस सबसे ख़ास मौके को सबसे ज्यादा यादगार बनाने में जुट जाते हैं. उनके सपनों को पूरा करने में वेडिंग प्लानर्स भी अच्छी भूमिका निभाते हैं. चाहे दूल्हे की एंट्री हो या दुल्हन की विदाई, सारे मोमेंट्स ही अब यादगार बनाने की कोशिश की जाती है.
इस कोशिश में कई बार हादसे भी हो जाते हैं. ऐसे कई वीडियोज सामने आए हैं, जहां कपल की एंट्री हादसे में बदलती देखी जाती है. कभी ब्राइड को चोट लग जाती है तो कभी शादी में आया कोई मेहमान हादसे का शिकार हो जाता है. सोशल मीडिया पर ऐसी ही एक शादी का वीडियो शेयर किया गया, जहां कपल की एंट्री ने सभी को हैरान कर दिया. ग्रैंड एंट्री के चक्कर में दूल्हे की अर्थी ही उठ जाती अगर वहां मौजूद फोटोग्राफर तेजी नहीं दिखाता.

हो जाता बड़ा हादसा
वीडियो को एक वेडिंग इवेंट में रिकॉर्ड किया गया. पहले जहां दूल्हा पहले जयमाला की स्टेज पर बैठा रहता था और दुल्हन अपने घरवालों के साथ आती थी, वहीं अब दोनों की एंट्री साथ होने लगी है. इस शादी में भी ऐसा ही कुछ हो रहा था. दूल्हा और दुल्हन जब स्टेज पर जाने लगे, तब पीछे से म्यूजिक के अलावा आतिशबाजी होने लगी. लोग जमकर चीयर करने लगे. लेकिन तभी हो गया बड़ा हादसा.

ऐसा पति सब को मिले ❣️🙏पत्नी 17 साल बाद ऑफिसर बनीं, सिर्फ पति सपोर्ट किया ll69वीं BPSC में सीतामढ़ी की रहने वाली एक महिला...
08/12/2024

ऐसा पति सब को मिले ❣️🙏
पत्नी 17 साल बाद ऑफिसर बनीं, सिर्फ पति सपोर्ट किया ll

69वीं BPSC में सीतामढ़ी की रहने वाली एक महिला ज्योत्सना प्रिया 262 रैंक लाकर Revenue Officer बनीं ll

महिला के 3 बच्चे भी हैं, घर का काम देखते हुए पढ़ाई की और आज सफल हो गई ll

बताते चले कि ये पांचवीं प्रयास में सफलता हासिल की है, इससे पहले 4 बार असफल हुई इस परीक्षा में लेकिन कभी हार नहीं मानी 🙏

घर में पति के अलावा सास-ससुर का थोड़ा भी सपोर्ट नहीं मिला, ये कहना है ऑफिसर बनीं महिला का ll

ऐसा पति होना और ऐसा पति सब को मिले ये आसान नहीं है, समाज के लिए एक मिसाल बन चुकी हैं ये महिला 🙏

7 महीने की प्रेग्नेंट होने के बावजूद ओलंपिक में खेलकर गोल्ड मैडल जीत लाई, लेकिन अफसोस, इस बेटी को अभी तक किसी ने बधाई नह...
08/12/2024

7 महीने की प्रेग्नेंट होने के बावजूद ओलंपिक में खेलकर गोल्ड मैडल जीत लाई, लेकिन अफसोस, इस बेटी को अभी तक किसी ने बधाई नहीं दी...

प्रसिद्ध यूट्यूब शिक्षक खान सर बीमार पड़ गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। खान सर बीपीएससी परीक्षा के बदलाव के विर...
08/12/2024

प्रसिद्ध यूट्यूब शिक्षक खान सर बीमार पड़ गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। खान सर बीपीएससी परीक्षा के बदलाव के विरोध में प्रदर्शन में शामिल हुए थे। उनके ट्विटर हैंडल से फर्जी पोस्ट के मामले में प्राथमिकी दर्ज हुई। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया था।
बिहार के मशहूर कोचिंग पढ़ाने वाले खान सर की तबीयत खराब हो गई है। उन्हें डिहाइड्रेशन और बुखार के कारण प्रभात मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना बीपीएससी अभ्यर्थियों के आंदोलन में शामिल होने और उनके ट्विटर हैंडल से फर्जी पोस्ट को लेकर दर्ज हुई शिकायत के बाद हुई है। खान सर 6 दिसंबर को 70वीं BPSC परीक्षा के नियमों में बदलाव के विरोध में छात्रों के साथ प्रदर्शन कर रहे थे।
BPSC अभ्यर्थियों के प्रदर्शन में शामिल हुए थे खान सर
खान सर ने शुक्रवार को बीपीएससी अभ्यर्थियों के प्रदर्शन में शामिल हुए थे। इस प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। इसके अगले दिन यानि आज शनिवार को खान ग्लोबल स्टडी के ट्विटर हैंडल से फर्जी पोस्ट करने और छात्रों को गुमराह करने के आरोप में खान सर के खिलाफ शिकायत दर्ज की है।खान सर को हिरासत में लेना अफवाह
पटान के गर्दनीबाग में बीपीएससी छात्रों के साथ खान सर भी धरना-प्रदर्शन में शामिल हुए थे। प्रदर्शन में शामिल होने के दौरान उनके हिरासत में लेने की बात उठी थी। हालांकि पटना पुलिस ने इस पर बयान जारी करते हुए कहा था कि खान सर को पुलिस ने हिरासत में नहीं लिया है। दरअसल खान सर अभ्यर्थियो के साथ बीपीएससी कार्यालय का घेराव करने जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने उन्हें रोका और थाने लाकर छोड़ दिया।
खान सर को डिहाइड्रेशन और बुखार की शिकायत
एसडीपीओ सचिवालय डॉ. अन्नू कुमार ने भी इसकी पुष्टि करते हुए कहा था कि खान सर को गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस ने उन्हें उनकी गाड़ी के पास छोड़ दिया था। गिरफ्तारी की अफवाहों के बीच, खान सर की तबीयत अचानक बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। उन्हें डिहाइड्रेशन और बुखार की शिकायत है।

मिलिए बॉलीवुड की सबसे सफल अभिनेत्री से, जिन्होंने बॉलीवुड में 100% सुपरहिट फ़िल्में दीं।फिर उन्होंने माइक्रोमैक्स के माल...
08/12/2024

मिलिए बॉलीवुड की सबसे सफल अभिनेत्री से, जिन्होंने बॉलीवुड में 100% सुपरहिट फ़िल्में दीं।फिर उन्होंने माइक्रोमैक्स के मालिक राहुल शर्मा से शादी कर ली, जिनकी कुल संपत्ति 1500 करोड़ रुपये है, और उन्होंने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया।

अच्छे काम के लिए शाबासी तो मिलनी ही चाहिए
08/12/2024

अच्छे काम के लिए शाबासी तो मिलनी ही चाहिए

बोहोत अच्छा उदाहरण है आजकल के बच्चो को समझाने के लिए। यह कोई काल्पनिक कहानी नहीं है यह रियल है…इस पर आपकी क्या रॉय है कम...
08/12/2024

बोहोत अच्छा उदाहरण है आजकल के बच्चो को समझाने के लिए। यह कोई काल्पनिक कहानी नहीं है यह रियल है…
इस पर आपकी क्या रॉय है कमेंट

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती है. इस दुनिया पर ऐसा कोई काम नहीं है जो इंसान नहीं कर सकता है. कहा जाता है कि अगर ...
08/12/2024

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती है. इस दुनिया पर ऐसा कोई काम नहीं है जो इंसान नहीं कर सकता है. कहा जाता है कि अगर आपके अंदर हिम्मत है तो आप किसी भी जंग को जीत सकते हैं. कुछ लोगों के लिए रास्ता आसान हो जाता है वहीं कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अभी हाल ही में एक शख्स ने इतिहास रच दिया है. सोशल मीडिया पर इस शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल, इस शख्स का नाम जियोन क्‍लार्क है. बचपन से ही इनके दोनों पैर नहीं हैं, मगर तमाम बाधाओं को पार कर आज ये एथलीट बन चुके हैं

बांग्‍लादेश की हालत देखकर जब भारतीयों को इतनी तकलीफ हो रही है, तो फ‍िर सोच‍िए वहां रह चुके लोगों को कैसा महसूस हो रहा हो...
08/12/2024

बांग्‍लादेश की हालत देखकर जब भारतीयों को इतनी तकलीफ हो रही है, तो फ‍िर सोच‍िए वहां रह चुके लोगों को कैसा महसूस हो रहा होगा. इन्‍हीं में से एक हैं मशहूर लेख‍िका तस्‍लीमा नसरीन, जो बांग्‍लादेश से निकाले जाने के बाद भारत में रह रही हैं.
बांग्‍लादेश की हालत देखकर उन्‍होंने एक्‍स पर पोस्‍ट ल‍िखा, जिस भारत ने बांग्लादेश को उसके दुश्मन पाकिस्तान से बचाने के लिए अपने 17,000 सैनिकों की जान गंवा दी, वह अब कथित तौर पर दुश्मन है. ये कैसा हाल बना द‍िया.

बांग्‍लादेश के ल‍िए भारत ने जो-जो क‍िया, उसकी एक-एक बातें बताते हुए तस्‍लीमा नसरीन ने ल‍िखा, जिस भारत ने एक करोड़ शरणार्थियों को आश्रय, भोजन और कपड़े दिए, वह अब दुश्मन माना जाता है. जिस भारत ने पाकिस्तानी सेना से देश की रक्षा के लिए हथियार उपलब्ध कराए और स्वतंत्रता सेनानियों को प्रशिक्षित किया, वह अब कथित तौर पर दुश्मन है.

पाक‍िस्‍तान से दोस्‍ती पर कसा तंज
पाक‍िस्‍तान से हाथ मिलाने वाले मुहम्‍मद यूनुस को लथारते हुए तस्‍लीमा नसरीन ने कहा, जिस पाकिस्तान ने 30 लाख लोगों की हत्या की और 200,000 महिलाओं के साथ बलात्कार किया वह अब कथित तौर पर दोस्त है. आतंकवादियों को पैदा करने में नंबर एक पर रहने वाला पाकिस्तान अब कथित तौर पर दोस्त बन गया है. जिस पाकिस्तान ने अभी तक 1971 के अत्याचारों के लिए बांग्लादेश से माफी नहीं मांगी है, वह अब कथित तौर पर एक मित्र राष्ट्र है!
ह**त्‍या**रों को दोस्‍त लगाया
तस्‍लीमा नसरीन बांग्‍लादेश की हालत पर रोज कुछ न कुछ ल‍िखती रहती हैं. एक द‍िन पहले उन्‍होंने पाक‍िस्‍तान बांग्‍लादेश की दोस्‍ती पर तंज कसा था. लिखा, बंगाली गद्दारों ने उन हत्यारों और बलात्कारियों को गले लगा लिया है, ज‍िन्‍होंने मह‍िलाओं के साथ दरिंदगी की. और अब उन्हें मित्र कहा जा रहा है. इसे ही कोई आत्म-विनाशकारी बंगाली कहेगा.

मुनाफ पटेल vs तस्लीमा पटेल
08/12/2024

मुनाफ पटेल vs तस्लीमा पटेल

रामचरण vs उपासना कोनिड़ेला
08/12/2024

रामचरण vs उपासना कोनिड़ेला

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना दोनों ही दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग में प्रसिद्ध हस्तियाँ हैं। यहाँ कुछ उनके बारे में तुल...
08/12/2024

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना दोनों ही दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग में प्रसिद्ध हस्तियाँ हैं। यहाँ कुछ उनके बारे में तुलनात्मक जानकारी दी गई है:

*व्यक्तिगत जानकारी*

1. *अल्लू अर्जुन*: अल्लू अर्जुन एक प्रसिद्ध तेलुगु अभिनेता, निर्माता, और नृत्यकर्ता हैं। उनका जन्म 8 अप्रैल 1982 को चेन्नई में हुआ था। वे अल्लू अरविंद के बेटे हैं, जो एक प्रसिद्ध फिल्म निर्माता हैं।
2. *रश्मिका मंदाना*: रश्मिका मंदाना एक प्रसिद्ध कन्नड़ और तेलुगु अभिनेत्री हैं। उनका जन्म 5 अप्रैल 1996 को विराजपेट, कर्नाटक में हुआ था।

*फिल्म करियर*

1. *अल्लू अर्जुन*: अल्लू अर्जुन ने अपने फिल्म करियर की शुरुआत 2003 में फिल्म "गंगोट्री" से की थी। उन्होंने कई सफल फिल्मों में काम किया है, जिनमें "आर्या", "देसमुदुरु", "जुलाई", और "पुष्पा: द राइज" शामिल हैं।
2. *रश्मिका मंदाना*: रश्मिका मंदाना ने अपने फिल्म करियर की शुरुआत 2016 में फिल्म "किरिक पार्टी" से की थी। उन्होंने कई सफल फिल्मों में काम किया है, जिनमें "गीता गोविंदम", "देवदास", "सरिलेरु नीकेवरु", और "पुष्पा: द राइज" शामिल हैं।

*पुरस्कार और मान्यता*

1. *अल्लू अर्जुन*: अल्लू अर्जुन को कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है, जिनमें फिल्मफेयर अवार्ड, साइमा अवार्ड, और ज़ी सिने अवार्ड शामिल हैं।
2. *रश्मिका मंदाना*: रश्मिका मंदाना को भी कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है, जिनमें फिल्मफेयर अवार्ड, साइमा अवार्ड, और ज़ी सिने अवार्ड शामिल हैं।

*व्यक्तिगत जीवन*

1. *अल्लू अर्जुन*: अल्लू अर्जुन ने 2011 में स्नेहा रेड्डी से शादी की थी। उनके दो बच्चे हैं।
2. *रश्मिका मंदाना*: रश्मिका मंदाना अभी तक अविवाहित हैं।

*सोशल मीडिया और प्रभाव*

1. *अल्लू अर्जुन*: अल्लू अर्जुन के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर हैं। वे अपने प्रशंसकों के साथ जुड़ने और अपने फिल्मों के बारे में जानकारी साझा करने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग करते हैं।
2. *रश्मिका मंदाना*: रश्मिका मंदाना के सोशल मीडिया पर भी लाखों फॉलोअर हैं। वे अपने प्रशंसकों के साथ जुड़ने और अपने फिल्मों के बारे में जानकारी साझा करने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग करती हैं।

Address

Siliguri

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bobby Deol Fan Club posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bobby Deol Fan Club:

Videos

Share

Nearby media companies


Other Digital creator in Siliguri

Show All