UpdateSikar

UpdateSikar Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from UpdateSikar, News & Media Website, sikar, Sikar.

Sikar is the upcoming smart city of Rajasthan

- Sikar is Famous for Education city
Sikar Tourism ,Traditional Culture
Harsnath Mountain Place insikar
Salasar Balaji Temple in sikar
Khatu Shyam Ji in sikar
Jeen Mata in sikar
Lohagral & Many More.

सीकर का सांसद कौन होगा कौन किस पर भारीस्वामी सुमेधानंद सरस्वती vs अमराराम कमेंट करो
29/03/2024

सीकर का सांसद कौन होगा कौन किस पर भारी
स्वामी सुमेधानंद सरस्वती vs अमराराम
कमेंट करो

 रींगस नगरपालिका क्षेत्र के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शराबियों ने अपना अड्डा बना लिया है। कई लोग शराब के दुक...
29/03/2024


रींगस नगरपालिका क्षेत्र के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शराबियों ने अपना अड्डा बना लिया है। कई लोग शराब के दुकानों से शराब खरीदकर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर सुनसान क्षेत्र में खुले आम बैठकर शराब पीते है। स्वास्थ्य केंद्र में इलाज करवाने वाले और पोस्टमॉर्टम के लिए आए लोगों ने इनका विरोध भी किया। मगर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।

 ।।14 साल से फ़रार महिला गिरफ़्तार 1 साल में पैसे डबल का लालच देकर लोगो को लूटती थी ।।सीकर की कोतवाली थाना पुलिस को बड़ी...
29/03/2024

।।14 साल से फ़रार महिला गिरफ़्तार 1 साल में पैसे डबल का लालच देकर लोगो को लूटती थी ।।

सीकर की कोतवाली थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में 14 साल से फरार चल रही महिला को गिरफ्तार किया है। जिस पर 2 हजार रुपए का इनाम भी रखा हुआ था। आरोपी महिला पर धोखाधड़ी के कुल 12 मामले दर्ज हैं। फिलहाल कोतवाली पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ में जुटी है।

शहर कोतवाल विक्रांत शर्मा ने बताया कि मामले में आरोपी महिला रिद्धि दीक्षित पुत्री उमेश चंद निवासी कसीया रोड शिप्रासन सिटी इंद्रापुरम,गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया है। जिसने साल 2011 में अपने साथियों के साथ मिलकर एक साल में अमाउंट डबल करने का झांसा देकर दर्जनों लोगों को शिकार बनाया। मामले में कुल 12 मुकदमे दर्ज हुए। लेकिन तब से आरोपी महिला फरार थी।

24 फरवरी को राजधानी जयपुर में इसके ही एक साथी अंकित को गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद अन्य लोगों की तलाश जारी थी। मुखबिर की सूचना पर आरोपी महिला रिद्धि दीक्षित को गिरफ्तार किया गया। आरोपी महिला मूल रूप से जयपुर की रहने वाली है। जिसकी तलाश में कई बार इसके घर पर भी दबिश दी गई लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। महिला की शादी गाजियाबाद में हो गई। ऐसे में उसके ससुराल में दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी महिला के 6 महीने की एक बेटी भी है।

 सीकर के उद्योग नगर इलाके में स्टूडेंट ने दुकानदार से 1.93 लाख रुपए की धोखाधड़ी की। स्टूडेंट ने पिता से पैसे मंगवाने का ...
29/03/2024


सीकर के उद्योग नगर इलाके में स्टूडेंट ने दुकानदार से 1.93 लाख रुपए की धोखाधड़ी की। स्टूडेंट ने पिता से पैसे मंगवाने का झांसा देकर करीब 1.93 लाख रूपए अपने परिचितों के अकाउंट में डलवा लिए। अब उद्योग नगर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पिपराली रोड निवासी ताराचंद ने उद्योग नगर थाने में रिपोर्ट देकर बताया है कि उनकी एसएस कैंटीन नाम से दुकान है। जहां से पास के हॉस्टल में रहने वाले बच्चे सामान खरीदने के लिए आते हैं। पास की ही स्कूल में पढ़ने वाला नमन नाम का स्टूडेंट भी उनकी दुकान पर सामान लेने के लिए आता था। 2023 में उसके पिता भी दुकान पर आए। जिन्होंने कहा कि जब भी इसे सामान की जरूरत हो तो दे देना। यदि यह पैसे नहीं दे तो मैं दे दूंगा।

नमन जब भी सामान लेने के लिए आता तो वह ताराचंद को कहता कि आप अपना मोबाइल दे दो ताकि मैं अपने पिता को मैसेज भेज दूं और वह आपको फोन पे पर रुपए भेज देंगे। ऐसे में ताराचंद उसे अपना मोबाइल दे देते। लेकिन नमन ने ताराचंद के फोन पे से अपने परिचितों को पैसे भेजने लगा। जब ताराचंद ने अपने बेटे से अकाउंट चेक करवाया तो पता चला कि 8 अप्रैल 2023 से 28 जनवरी तक नमन ने 1.93 लाख रुपए निकाल लिए। अब उद्योग नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 फाइनेंस कंपनी के फील्ड ऑफिसर से पिस्टल की नोक पर लूट करने का मामला सामने आया है। बाइक सवार बदमाशों ने फील्ड ऑफिसर की बा...
29/03/2024



फाइनेंस कंपनी के फील्ड ऑफिसर से पिस्टल की नोक पर लूट करने का मामला सामने आया है। बाइक सवार बदमाशों ने फील्ड ऑफिसर की बाइक के आगे अपनी बाइक लगाकर फील्ड ऑफिसर का बैग छीन लिया। घटना सीकर जिले के सदर थाना क्षेत्र की है।

पुलिस को दी रिपोर्ट में प्रिंस कुमार (29) निवासी राजगढ़ चुरु ने बताया कि प्रिंस कुमार सीकर में श्रीश्याम सुंदर फाइनेंस कंपनी में फील्ड ऑफिसर के पद पर कार्यरत है। फील्ड ऑफिसर लक्ष्मणगढ़ ब्रांच में कस्टमर की किस्त लेने के लिए जा रहा था। इस दौरान चैलासी से आगे कच्चे रास्ते पर पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आए और फील्ड ऑफिसर से बैग छीनने लगे।

बदमाशों ने फील्ड ऑफिसर की बाइक के आगे अपनी बाइक लगा कर पिस्टल निकाल ली और फील्ड ऑफिसर को डराया। जिसके बाद बदमाश फील्ड ऑफिसर से बैग छीनकर कर ले गए। बैग में फाइनेंस कंपनी के जरूरी डॉक्यूमेंट और एक हजार रुपए कैश था। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच हेड कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार कर रहे हैं।

#

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अभियान के तहत सीकर में जागरूकता के लिए दिव्यांगजन ट्राई साइकिल रैली निकाली गई। ट्राई साइकिल रै...
29/03/2024

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अभियान के तहत सीकर में जागरूकता के लिए दिव्यांगजन ट्राई साइकिल रैली निकाली गई। ट्राई साइकिल रैली को डाक बंगले से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, स्वास्थ्य विभाग द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

ट्राई साइकिल रैली डाक बंगला से रवाना होकर बजरंग कांटा होते हुए वापस डाक बंगला पहुंची। वहीं दिव्यांगजनों को सक्षम ऐप के बारे में जानकारी देते हुए निर्भक होकर स्वविवेक से मतदान करने का आव्हान किया गया।

29/03/2024

सीकर के धोद इलाके में राजस्थान पथ परिवहन निगम में क्लर्क की नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। पड़ोस में ...
29/03/2024

सीकर के धोद इलाके में राजस्थान पथ परिवहन निगम में क्लर्क की नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। पड़ोस में रहने वाले दंपति ने बेरोजगार युवक के पिता को झांसे में लिया और उससे 4.20 लाख रुपए ऐंठ लिए। अब पीड़ित पिता ने धोद थाने में मामला दर्ज करवाया है।

धोद क्षेत्र के निवासी गोपालराम ने पुलिस में रिपोर्ट देकर बताया है कि उसके पड़ोसी महावीर और महावीर की पत्नी हेमलता ने मई 2023 में उससे कहा कि तुम्हारा लड़का सुरेश बेरोजगार बैठा है। उसे राजस्थान परिवहन निगम में अच्छी नौकरी लगवा सकते हैं। हेमलता ने कहा कि वह राजस्थान पथ परिवहन निगम जयपुर के हेड ऑफिस में नौकरी करती है और वहां उसकी उच्च अधिकारियों से अच्छी जान पहचान है।ऐसे में वह सुरेश को हेड ऑफिस में क्लर्क की नौकरी लगवा देगी। इसके लिए 9 लाख रुपए देने होंगे। जिसमें से आधे रुपए तो पहले और आधे ड्यूटी लगाने पर देने होंगे। ऐसे में गोपालराम ने करीब एक महीने के भीतर 4.20 लाख रुपए दे दिए। लेकिन 4 महीने बीत जाने के बाद भी बेटे की नौकरी नहीं लगी।

 सीकर शहर की न्यूज़ और वीडियो सब से पहले देखने के लिए हमारे इंस्टाग्राम   को फॉलो करे और शेयर करे 🙏                     ...
29/03/2024


सीकर शहर की न्यूज़ और वीडियो सब से पहले देखने के लिए हमारे इंस्टाग्राम को फॉलो करे और शेयर करे 🙏

शेखावाटी इलाके में 2017 की प्री-मानसून सर्वे रिपोर्ट ने सभी को चौंका दिया। 6 साल में इलाके में भूजल स्तर 9 मीटर तक गिर च...
29/03/2024

शेखावाटी इलाके में 2017 की प्री-मानसून सर्वे रिपोर्ट ने सभी को चौंका दिया। 6 साल में इलाके में भूजल स्तर 9 मीटर तक गिर चुका था। इलाके के धोद, दांतारामगढ़, खंडेला, श्रीमाधोपुर ब्लॉक में कुएं सूख चुके थे।
ऐसे में सीकर के दांतारामगढ़ के किसान सुंडाराम वर्मा का प्रयास भविष्य के लिए किसानों को रास्ता दिखाने वाला है। बिना किसी नदी, तालाब, नहर, कुएं, बावड़ी के सिर्फ बारिश के पानी से किसान सुंडाराम सालभर सिंचाई कर रहे हैं।
गेहूं की फसल में 70 फीसदी तक पानी बचाकर वे डेढ़ गुना तक फसल ले रहे हैं। मात्र एक लीटर पानी प्रति पौधे के हिसाब से उन्होंने डॉर्क जोन में खेती को विकसित किया और 50 हजार से ज्यादा पौधे पनपा कर दिखाए।
इसी वजह से उन्हें साल 2021 में तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों पद्मश्री सम्मान दिया गया।

•  सीकर जंक्शन 24.33 करोड़ के साथ मंडल में सातवांसीकर | जयपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों में किराए के जरिए से होने वाल...
29/03/2024

• सीकर जंक्शन 24.33 करोड़ के साथ मंडल में सातवां
सीकर | जयपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों में किराए के जरिए से होने वाली आमदनी में रींगस रेलवे स्टेशन तीसरे नंबर पर है। एक अप्रैल 2023 से 29 फरवरी 2024 तक रींगस रेलवे स्टेशन को 48.33 करोड़ रुपए की आमदनी हुई।

| नीमकाथाना सीकरपरिवार के ही सदस्यों ने जमीन के विवाद के चलते बहू की हत्या कर दी। मारपीट कर रेल पटरियों के पास फैंक दिया...
29/03/2024

| नीमकाथाना सीकर
परिवार के ही सदस्यों ने जमीन के विवाद के चलते बहू की हत्या कर दी। मारपीट कर रेल पटरियों के पास फैंक दिया। वारदात 26 मार्च की है। सदर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस रिपोर्ट में रूपावास मावंडा आरएस के मृतका के पति मुकेश कुमार माली ने अपने पिता मक्खनलाल, मां संतरा, भाई मुकेश, महेंद्र, चाचा छोटूराम, मौसी मिश्रीदेवी, चचेरे भाई अशोक कुमार और उसकी पत्नी संतोष पर अपनी पत्नी सुमन की हत्या का केस दर्ज कराया है।
• रूपावास मावंडा में जमीन के विवाद में मारपीट हुई

सिरोही पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सार्दुलसिंह दाता मन्दिर सरहद बरलूट में हुई नकबजनी का पर्दाफाश कर चोरी की नकदी और पैन ड्र...
29/03/2024

सिरोही पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सार्दुलसिंह दाता मन्दिर सरहद बरलूट में हुई नकबजनी का पर्दाफाश कर चोरी की नकदी और पैन ड्राइव बरामद कर लिया। पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। प्रार्थी मोहनलाल ने रिपोर्ट दी थी कि 27 मार्च की रात को अज्ञात चोरों ने सार्दुलसिंह दाता मन्दिर और आशापुरा माताजी मन्दिर बरलूट में दानपात्र के ताले तोड़कर अंदर से नकदी और पैनड्राइव चोरी कर ली। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभुदयाल धानिया और वृताधिकारी सिरोही मुकेश चौधरी के सुपरविजन में थानाधिकारी बरलूट गोपाललाल के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्रवाई की।

खेत में जा रही महिला का रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला सामने आया है। महिला अपने पिता को चाय देने के लिए खेत जा रही थी...
28/03/2024

खेत में जा रही महिला का रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला सामने आया है। महिला अपने पिता को चाय देने के लिए खेत जा रही थी। इस दौरान आरोपियों ने मारपीट की। घटना सीकर जिले के दांतारामगढ़ थाना क्षेत्र की है।
पुलिस को दी रिपोर्ट में सरिता देवी (32) साल निवासी कल्याणपुरा, दांतारामगढ़ ने बताया कि महिला अपने पिता को चाय देने के लिए खेत रही थी। इस दौरान बीच रास्ते में 5-6, आरोपियों ने महिला का रास्ता रोक कर मारपीट की। आरोपी महिला के गले में पहना 20 हजार का मंगलसूत्र लेकर भाग गए।

Address

Sikar
Sikar
332001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when UpdateSikar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to UpdateSikar:

Videos

Share