Just joking

Just joking Good work also has good results.

सनातन धर्म को बचाना है तो बीजेपी को वोट देना चाहिए। राष्ट्रीय हित में काम करने वाली पार्टी को समर्थन देने वाले नेताओं को...
18/04/2024

सनातन धर्म को बचाना है तो बीजेपी को वोट देना चाहिए। राष्ट्रीय हित में काम करने वाली पार्टी को समर्थन देने वाले नेताओं को वोट देना चाहिए। देश का भविष्य नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने में है भाजपा को वोट देना है यही देश का भविष्य है धन्यवाद

05/04/2024
12/02/2024

*अयोध्या धाम दर्शन हेतु जरूरी जानकारी:-*
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही सब लोगो के मन मे तीव्र उत्कंठा है कि हम भी रामलला के दर्शनों हेतु जल्दी से जल्दी जाए, लेकिन ज्यादा भीड़ की चिंता के चलते जाने की हिम्मत नही जुटा पा रहे है, तो आप जान लीजिए कि निश्चिन्त होकर जाइये, भीड़ तो अयोध्या नगरी में अब आने वाले लंबे समय तक रहेगी लेकिन भीड़ के चलते वहां आपको रामजी के दर्शनों में कोई दिक्कत नही आएगी।
अयोध्या जी मे प्रतिदिन करीब 3 से 4 लाख लोग रामलला के दर्शन कर रहे है, प्रशासन की व्यबस्थाये इतनी बेहतरीन और सुव्यवस्तिथ है कि आपको दर्शनों में कोई दिक्कत नही आएगी।बस कुछ बातों का ध्यान रखना है :-
1. अयोध्या जी मे बाहरी वाहनों का प्रवेश वर्जित है, अगर आप अपनी गाड़ी से अयोध्या जा रहे है तो आपको अपनी गाड़ी अयोध्या के बाहर ही मैन हाईवे से उतरते ही बनी पार्किंग में खड़ी करनी पड़ेगी वहां से मंदिर करीब 3 किलोमीटर दूर है।
2. पार्किंग के बाहर से आपको ई रिक्शा मिल जाएगी जो आपको मन्दिर से करीब आधा किलोमीटर पहले उतार देगी, सुरक्षा के चलते रास्तों पर आवाजाही बदलती रहती है तो हो सकता हैंकि आपको थोड़ा पैदल चलना पड़े, इसलिए कम से कम 2 से 3 किलोमीटर पैदल चलने के लिए मानसिक व शारीरिक रूप से तैयार रहे।
3. अयोध्या जी मे बड़ी संख्या में बजट होटल व धर्मशालाएं है इसलिए सामान्य व्यवस्था में रुकने में कोई दिक्कत नही है।
4. मंदिर में दर्शन के लिए जाए तो कोशिश करे कि जेब मे सिर्फ पैसे रखकर ले जाये। क्योकि मन्दिर में मोबाइल, घड़ी, पेन, चाभी आदि ले जाना मना है। मन्दिर में सुरक्षा जांच से पूर्व लाकर रूम बने है जहां आप अपना सामान जमा करा के आगे जाते है।
5. अगर आप लाकर रूम में सामान रखते है तो वहां भीड़ के चलते आपको करीब एक से डेढ़ घण्टे का समय लग सकता है वरना आप मात्र 20 से 30 मिनेट में दर्शन करके बाहर आ सकते है।
6. सुरक्षा जांच के बाद जब आप मन्दिर में प्रवेश करते है तो मंदिर की सीढ़ियां चढ़ते ही आपको रामलला दूर से ही दिखाई पड़ने लगते है, आप पहले हॉल से चलकर जाते हुए पांचवे हाल में रामलला के दर्शन करते है। भीड़ के चलते आपको वहां खड़े नही होने दिय्या जाएगा लाइन चलती रहेगी और आप दर्शन करते रहेंगे इसलिये पहले हॉल से ही अपने ध्यान को रामलला पर केंद्रित कर लीजिए ताकि आपको बाद में ये मलाल न हो दर्शन ठीक से नही हुए।
7. मंदिर परिसर से बाहर आते समय आपको मंदिर प्रसासन की तरफ से निशुल्क प्रसाद दिया जाता है, निकास द्वार से बाहर आते समय इस बात का ध्यान रखे और अपना प्रसाद जरूर लें ले।
8. अयोध्या जी मे इस समय ठंड बहुत है, अपने कपड़ो की पैकिंग करते समय ध्यान रखे।
और अंत मे ध्यान रखे कि मंदिर प्रशासन और पुलिस का व्यबहार व व्यबस्था बहुत ही शानदार है तो उसके जवाब में हमारा आचरण भी सौम्य और सहयोगपूर्ण हो,
अयोध्या इस समय उत्सव नगरी बनी हुई है, उसी माहौल में उसी भांव के साथ रहे और बनाई गई व्यबस्थाओ के हिसाब से ही आचरण करे।
तो बना लीजिए प्रोग्राम रामलला के दर्शनों का, जय श्री राम

*राम भक्तों के लिए जरूरी सूचना*
*अयोध्या के कुछ महत्वपूर्ण नम्बर एवं ठहरने के स्थान*

*पुलिस 100*
*अग्निशमन 101*
*एंबुलेंस 102*
*रेल पूछताछ 139*

*श्री राम अस्पताल* +91-5278-232149

*अयोध्या आँख का अस्पताल* +91-5278-232828"

*"कहाँ ठहरें*

*राही टूरिस्ट बंगला*
(उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम)
निकट रेलवे स्टेशन, अयोध्या
(+91-5278-232435),
ई-मेल:[email protected]"

*राही यात्री निवास* (उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम)
सरयू तट, निकट रामकथा पार्क, जनपद अयोध्या,
ई-मेल: [email protected]"

*होटल रामप्रस्थ*

निकट रामकथा संग्रहालय, अयोध्या
(+91 5278-232110, 9721691096")

*श्रीराम होटल*
निकट दंत धवन कुंड, अयोध्या
(+91 5278-232512)"

*राम धाम गेस्ट हाउस*

रेलवे स्टेशन रोड, अयोध्या"

*राम अनुग्रह विश्राम सदन*

छोटी छावनी मार्ग, अयोध्या
कनक भवन धर्मशाला
अयोध्या
(91-5278-232024, 232901)"

*बिड़ला धर्मशाला*

निकट पुराना बस स्टेशन, अयोध्या
(+91-5278-232252)

*गुजरात भवन धर्मशाला*

निकट दंत धवन कुंड , अयोध्या
(+91-5278-232075)"

*जैन धर्मशाला*

राय गंज, अयोध्या
(+91-5278-232308)"

*जानकी महल ट्रस्ट धर्मशाला*

नया घाट, अयोध्या
(+91-5278-232032)

*पंडित बंशीधर धर्मशाला*

नया घाट, अयोध्या"

*रामचरितमानस ट्रस्ट धर्मशाला*

अयोध्या
(+91-5278-233040)"

*दामोदर धर्मशाला*

सुभाष नगर, फैज़ाबाद
(+91-5278-223561)

*श्याम सुंदर धर्मशाला*

रीड गंज, फैज़ाबाद
(+91-5278-240704)"
----------------------
उपरोक्त में से दो की जानकारी इस प्रकार है।

1) अयोध्या रेलवे स्टेशन के पास *गुजराती धर्मशाला* में आप 100 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक की कीमत के साथ रूम ले सकते हैं। साथ में खाना भी यहां फ्री में मिलता है। कम बजट के लोगों के लिए यहां एक बड़ा हॉल भी है, जिसमें कई सिंगल बैड के साथ पंखे भी लगे हुए हैं, जिनकी कीमत 100 रुपए प्रति व्यक्ति है। साथ में आप लोगों को अनलिमिटेड खाना भी दिया जाएगा, वो भी फ्री। वहीं अगर आप प्राइवेट रूम लेकर रहना चाहते हैं, 2, 3 और 5 बैडरूम के कमरे भी यहां मिल जाएंगे।
यह रेलवे स्टेशन से दो मिनट पैदल की दूरी पर है।

2) अयोध्या में सबसे सस्ती और अच्छी जगह *बिरला धर्मशाला* भी है, जहां आपको 200 से 500 रुपए में थ्री स्टार जैसी सुविधाएं मिल जाएंगी। खास बात ये है यहां खाना फ्री में मिलता है, जिसका अलग से कोई भी चार्ज नहीं लगता। आप अपने कितने भी बड़े ग्रुप के साथ आएं यहां आपको रूम आसानी से मिल सकते हैं।
पता न्यू कॉलोनी पुराना बस स्टैंड के पास।

*बस हां ध्यान रहे आप कोई भी होटल या धर्मशाला बुक करें एक बार वहां की सुविधाओं से लेकर कीमत तक की सारी जानकारी जरूर हासिल कर लें।*
*वंदे मातरम् जय श्री राम*🙏🏻🌹🙏🙏

देश में लहसुन की कीमतों में भारी उछाल आया है. बाजार में लहसुन 500 रुपये किलो बिक रहा है, जिसकी वजह से लोगों के किचन से ल...
10/02/2024

देश में लहसुन की कीमतों में भारी उछाल आया है. बाजार में लहसुन 500 रुपये किलो बिक रहा है, जिसकी वजह से लोगों के किचन से लहसुन बाहर हो गया है. आपके शहर में क्या हैं रेट?.. कमेंट कर बताएं

फेसबुक का नया आश्चर्य,कमेंट में जाकर पहले   लिखें, यदि हाइलाइट टेक्स्ट नीला है, तो आप जान लें कि आपकी आईडी मज़बूत है और ...
07/02/2024

फेसबुक का नया आश्चर्य,
कमेंट में जाकर पहले लिखें, यदि हाइलाइट टेक्स्ट नीला है, तो आप जान लें कि आपकी आईडी मज़बूत है और इसे कोई भी आसानी से हैक नहीं कर सकता है.. ✍️

21/01/2024

15/01/2024

Be careful 🙏

14/12/2023

अद्भुत केलेण्डर   आपका जन्म का साल (वर्ष) देखे और अपनी उम्र देखे।
13/12/2023

अद्भुत केलेण्डर आपका जन्म का साल (वर्ष) देखे और अपनी उम्र देखे।

06/10/2023

Right 👍👍👍👍👍

🙏🙏🙏🙏🙏🙏
02/10/2023

🙏🙏🙏🙏🙏🙏

Address

Sikar

Telephone

+919540925918

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Just joking posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Just joking:

Videos

Share

Nearby media companies


Other Digital creator in Sikar

Show All