Sikar live

Sikar live Official page Sikar live
(4)

06/11/2024

सीकर के उद्योग नगर इलाके में जहर के सेवन से युवक की मौत हो गई। परिजनों ने एक युवती पर ब्लैकमेल करने और जहर देकर युवक को करने का मामला दर्ज करवाया है। आज पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमॉर्टम करवाया। जिसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।

05/11/2024

LIVE विशाल कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत रसवर्षण का शुभारंभ

सीकर 5 नवंबर। नेहरू पार्क के सामने स्थित श्री गोपीनाथ सेवा सदन गोविंदम में मंगलवार से श्रीमद् भागवत रस वर्षण का विशाल कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ। कलश यात्रा छोटा तालाब बालाजी मंदिर से गाजे-बाजे एवं शाही लवाजमें के साथ शुरू होकर कथा स्थल गोविंदम पहुंची। कलश यात्रा में सर्वप्रथम विद्वान पंडितो द्वारा श्रीमद् भागवत कथा एवं कलश पूजन किया गया।

30/10/2024

गोकुलपुरा थाना इलाके में 25.26 लाख की लूट का मामला मास्टरमाइंड सहित 5 आरोपी गिरफ्तार,पैसों का बंटवारा किया लेकिन खर्च करने से पहले पकड़े गए

30/10/2024

LIVE खींवसर विधानसभा क्षेत्र से उप चुनाव में RLP उम्मीदवार कनिका बेनीवाल के समर्थन में जन संपर्क सभा

29/10/2024

सभापति जीवण खां ने धनतेरस व दीपावली पर्व पर सीकर शहर की सफाई का लिया जाए जा वहीं व्यापारियों से कहा कि कचरा कूड़ादन में ही डालें

29/10/2024

LIVE यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा पहुंचे श्री कल्याण अस्पताल। घायलों से मिले और दुर्घटना की ली जानकारी।

29/10/2024

LIVE SK hospital सीकर के एसके अस्पताल में भर्ती घायलों से मिलने मंत्री सुमित गोदारा और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पहुंचे।

29/10/2024

सीकर के लक्ष्मणगढ़ में एक प्राइवेट बस पुलिया से टकरा गई। हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई और 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए लक्ष्मणगढ़ और सीकर के अस्पताल ले जाया गया।

29/10/2024

LIVE खींवसर विधानसभा के उप चुनाव को लेकर जन सम्पर्क |

26/10/2024

सीकर में पूर्व सैनिकों का कैंडल मार्च

25/10/2024

LIVE कांग्रेस प्रत्याशी श्री दीनदयाल बैरवा की नामांकन जनसभा, दौसा गोविंद सिंह डोटासरा

राजस्थान—सरकारसूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय,सीकर............जिला री लाडली कल्याण समिति द्वारा गोद ली गई बेटियों को जिला क...
24/10/2024

राजस्थान—सरकार
सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय,सीकर............
जिला री लाडली कल्याण समिति द्वारा गोद ली गई बेटियों को जिला कलेक्टर ने दीपावली उपहार व मिठाई देकर शुभकामनाएं प्रेषित की

जीवन में हमेशा उच्च लक्ष्य रखते हुए कड़ी मेहनत करें और सफलता हासिल करें – जिला कलेक्टर

सीकर 24 अक्टूबर। , जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने जिला री लाडली कल्याण समिति द्वारा गोद ली गई 22 बेटियों को दीपावली उपहार व मिठाई देकर शुभकामनाएं प्रेषित की। जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित जिला री लाडली कल्याण समिति द्वारा अडॉप्ट की गई बालिकाओं को जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने गुरूवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आमंत्रित कर दीपावली के त्यौंहार पर उनकी कुशलक्षेम पूछी तथा उनकी पढाई-लिखाई की प्रगति की जानकारी ली।
इस दौरान उन्होंने समिति द्वारा गोद ली गई बेटियों को प्रेरित करते हुए कहा कि जीवन में सदा उच्च लक्ष्य रखते हुए मेहनत करें तथा सफलता हासिल करें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन आपकी मदद के लिए हमेशा तैयार है, आपको किसी भी तरह की परेशानी हो तो आप इस संबंध में आप अपनी बात नि:संकोच बता सकते है

समिति के सचिव एवं एडीपीसी राकेश कुमार लाटा ने बताया कि जिला री लाडली कल्याण समिति के द्वारा वर्तमान में 22 बेटियों को अडॉप्ट किया गया है। इनको प्रतिवर्ष वार्षिक शिक्षण शुल्क, यूनिफार्म, स्टेशनरी के लिए एक मुश्त राशि, प्रतिमाह 500 रूपये सामान्य खर्च के लिए, दीपावली तथा होली पर फेस्टीवल ड्रेस एवं मिठाई दी जाती है।

इस दौरान गोद ली गई बेटियों में भूमिका जोशी, प्रियंका वर्मा, चंपा वर्मा, नेहा कुमावत, कोमल माथुर, सरिता बिजारणियां, पूनम कुमावत, शबनम, आस्मिन, शबनम, निशा, तानिया शेखावत, राजू सैनी एवं पायल कुमारी, नित्या, माही जांगिड़, रिया पारीक, सपना, नंदिनी सहित समिति द्वारा गोद ली गई अन्य बेटियां शामिल रही।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर भावना शर्मा, एपीआरओ राकेश कुमार ढाका, डीएलसीईओ डॉ.सीपी महर्षि, लोकेश सैन खाचरियावास सहित समिति द्वारा गोद ली गई बेटियों के परिजन उपस्थित रहें।

24/10/2024

LIVE झुन्झुनू उपचुनाव भाजपा प्रत्याशी की नामांकन जनसभा

23/10/2024

बाबा बालक नाथ को गिरफ्तार करवाने वाले को एक लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा

लक्ष्मणगढ़ इलाके के क्षेत्रपाल खेड़ी दंतुजला मंदिर के बाबा बालक नाथ को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर भीम आर्मी एवं अंबेडकर वेलफेयर सोसायटी ने सीकर एसपी को ज्ञापन दिया।

नवकुंडिय महायज्ञ में उमड़ रही है भक्तो की भीड़सीकर ,, देवीपुरा बालाजी के मंदिर प्रांगण में चल रहे सार्वजनिक नवकुंडिय हवनात...
22/10/2024

नवकुंडिय महायज्ञ में उमड़ रही है भक्तो की भीड़
सीकर ,, देवीपुरा बालाजी के मंदिर प्रांगण में चल रहे सार्वजनिक नवकुंडिय हवनात्मक नव दुर्गा महालक्ष्मी यज्ञ में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है
महामंडलेश्वर स्वामी श्री धर्मदास जी महाराज (नवसारी) के सानिध्य में चल रहे महायज्ञ में महाराज श्री ने कहा कि आज स्कंदमाता की पूजा अर्चना कर आहुति दी गई कार्तिकेय माह में दान का बहुत महत्व है माता पिता की सेवा और गो माता की सेवा करना ही मानव जीवन का उद्देश्य होना चाहिए महायज्ञ की 108 परिक्रमा करने से भी माँ भगवती सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती है माँ जगदम्बा का दरबार सजा है दूसरी तरफ देवीपुरा बालाजी विराजमान हैं यहां आने से भक्तों को पूर्ण आनन्द प्राप्त होता है सर्वे सन्तु निरामया यही भावना से महायज्ञ का आयोजन किया गया है।।
महायज्ञ प्रति दिवस प्रातः 8,30 से 12,30 व 3,30 से 7 बजे तक व बाद महाआरती होती है महायज्ञ 27 अक्टूम्बर तक चलेगा।।कल बुधवार को माँ कात्यायनी का पूजन किया जायेगा। जो भी भक्त हवन में आहुति देना चाहता है वह निःषुल्क बैठ कर आहुति दे सकता है इसके लिए आयोजन समिति के पास नाम रजिस्ट्रेशन करा सकता है।।

22/10/2024

सीकर के फतेहपुर से बड़ी खबर सीवरेज टैंक की सफाई कर रहे तीन मजदूरों की मौत

सीवरेज की सफाई करते हुए तीन मजदूरों की मौत हो गई। एक मजदूर 20 फीट गहरे टैंक में नीचे उतरकर सफाई कर रहा था। इस दौरान वह बेहोश हो गया। उसके दो साथी बचाने के लिए अंदर गए लेकिन गैस के प्रभाव से वे भी बेहोश हो गए। तीनों मजदूरों को बाहर निकालकर हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

22/10/2024

सीकर में देर रात महामंदिर रोड पर रामलीला मैदान के पास फोटो फ्रेम की दुकान में भयंकर आग लग गई। आग लगने से दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है

18/10/2024

उपराष्ट्रपति धनखड़ 19 अक्टूबर को सीकर आएंगे

सीकर 18 अक्टूबर। जिला कलेक्टर सीकर मुकुल शर्मा ने बताया कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 19 अक्टूबर शनिवार को सीकर आएंगे । उन्होंने बताया कि उपराष्ट्रपति धनखड़ जयपुर से प्रात:9.40 बजे हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर प्रात: 10.25 बजे तारपुरा हेलीपेड पर पहुंचेंगे तथा प्रात: 10.30 बजे तारपुरा हेलीपेड से सड़क मार्ग द्वारा प्रस्थान कर प्रात:11 बजे शोभासरिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में पहुंचेंगे तथा रजत जयंती वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शोभासरिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट से दोपहर 1 बजे सड़क मार्ग द्वारा तारपुरा हेलीपेड के लिए रवाना होंगे तथा दोपहर 1.35 बजे तारपुरा हेलीपेड से जयपुर एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

Address

Sikar

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sikar live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Nearby media companies