#जोधपुर के भीतरी शहर चांदपोल में पानी की इतना तेज बहाव की लोग भी तेज बहाव में बहते नजर आए..
#जोधपुर के भीतरी शहर चांदपोल में पानी की इतना तेज बहाव की लोग भी तेज बहाव में बहते नजर आए..
#newsupdate #jodhpur #rain #DDnewslive
#राजधानी जयपुर में भी तेज बरसात के बाद सड़क पर कारें तैरती नजर आई और जगह-जगह ट्रैफिक जाम लग गया। वहीं, सूखे पड़े छापरवाड़ा बांध (जयपुर) में भी अच्छी बारिश के बाद पानी आया है। मौसम विभाग ने राजस्थान के पूर्वी हिस्से में अगले 24 से 48 घंटे के दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
#news #jaipur #rain
जाजोद सीएचसी में स्व. बसंत कुमार महर्षि की स्मृति में भेंट किये उपकरण
#सीकर जिले के #खंडेला ब्लॉक की ग्राम पंचायत #जाजोद में स्थित #राजकीय #सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को #भामाशाह #सीताराम महर्षि, #जयप्रकाश लाटा, #दिनेश महर्षि बामनवास ने सीएचसी अधिकारी #प्रभारी डॉ. देवेंद्र कुमार लाटा की प्रेरणा से स्व. बसंत #कुमार महर्षि की स्मृति में जाजोद सीएचसी को 2 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर स्टेपलाइजर सहित एवं खंडेला कोविड सेंटर के लिए दस हजार सर्जिकल मास्क, 50 पल्स #ऑक्सीमीटर सहित आवश्यक उपकरण प्रदान किए। इसी बीच #भामाशाह हरलाल मुवाल ने #जाजोद #सीएचसी में 10लीटर सेनेटाइजर, एन 95 मास्क एवं सर्जिकल मास्क भेंट किए।
#डीडीन्यूज़सीकर
अब सरपंच आये आगे
#सीकर जिले शहर में बढ़ते कोरोना को देखते हुए अब गांव के सरपंच भी आगे आ रहे हैं । कोरोना की बीमारी से लड़ने के लिए #सीकर जिले के #लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में सरपंच इस मुहिम में आगे आए है। #सरपंच बनवारी लाल ढाका द्वारा #सैनिटाइजर का #छिड़काव कराया गया। सरपंच व उनके साथियों द्वारा #लक्ष्मणगढ़ #पुलिस थाना, हमीरपूरा, कंटेवा व सनवाली गांवो में सैनिटाइजर का छिड़काव कराया गया। #डीडीन्यूज़सीकर