DD News Sikar

DD News Sikar news

जय हिंद जय भारत🇮🇳
15/08/2022

जय हिंद जय भारत🇮🇳

12/08/2022

#आज़ादी_का_अमृत_महोत्सव के तहत कांग्रेस पार्टी द्वारा निकाली जा रही तिरंगा यात्रा आज सीकर शहर पहुंची। जिसमें पीसीसी चीफ और सीकर की प्रभारी मंत्री भी मौजूद रहे। https://t.co/9beSWTQcAr

11/08/2022
11/08/2022

#सीकर मदद फाउंडेशन की महिला टीम द्वारा पिपराली रोड स्थित महिला पुलिस थाना में अधिकारियों के रक्षा सूत्र बांधे । संस्था के गणपत सिंह गांवड़ी ने बताया कि 'बहन की रक्षा' करने के लिए कोई भाई किसी मुहूर्त का इंतजार" नहीं करता! बहन 'जब'
राखी बांधे, वो ही
शुभ मुहूर्त हो जाता है!
#सीकर महिला पुलिस थाना हमेशा महिलाओं के हित में कार्यरत है। आज महिला विंग ने थाने में जाकर रक्षा सूत्र बांधे। #महिला थाना प्रभारी कमल चौधरी ने कहा कि फाउंडेशन की टीम हर साल ही ये रक्षा सूत्र बांधती है और हम हमेशा फाउंडेशन के लिए हाजिर रहेंगे। महिला थाने से ही माया चौधरी ने इस फाउंडेशन की सदस्य है और उन्होंने बताया कि जिस तरह से ये फाउंडेशन पीड़ित महिलाओं की सेवा कर रहा है । वो गर्व की बात है। #थानाधिकारी नागर चौधरी ने महिला टीम को रक्षा करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर मदद फाउंडेशन महिला प्रमुख साधना सेठी परमिंदर कौर ज्योति तनवानी उपस्थित रहे। Sikar Police District Collector & Magistrate - Sikar

10/08/2022

द बीस्ट फैक्ट्री जिम और सुंदर सिंह भंडारी मंडल 3 की ओर से आज तिरंगा वितरण और विशाल तिरंगा रैली का आयोजन किया गया । इस रैली में मंडल की ओर से 3500 तिरंगे का एक छोटा लक्ष्य लिया गया है। इस रेली का संचालक भाजपा नेता शुभम सैनी ने किया । उन्होंने बताया कि हमने यह लक्ष्य 3 दिन के अंदर पूरा करेंगे। रैली के अध्यक्ष #सीकर #सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने स्वयं घर-घर जाकर तिरंगा वितरण किए और नागरिकों से अपील की आने वाली 13 से 15 अगस्त तक आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है इस मौके पर हर घर तिरंगा लगाए। #भाजपा शहर अध्यक्ष विजय सैनी ने बताया कि प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर तिरंगा वितरण किया गया है। इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष महेश शर्मा, पूर्व युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष कमल सिखवाल, #भाजपा नेता शुभम सैनी , पूर्व प्रबंधक रीको महावीर प्रसाद सैनी, ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री प्रेमचंद सिंगोदिया ,जिला मंत्री दीपक सोनी ,पूर्व सरपंच जगदीश सैनी, पवन सैनी ,पार्षद संजय सैनी, गीता देवी, मनोज जोशी, पूजा दाधीच, बसंत दाधीच, अशोक सैनी, प्रशांत शर्मा, हेमंत सैनी, राजकरण सिंह, मनीष यादव, मनीष सैनी, सुजल, कमल सैनी, मोहित सैनी, चेरी पटेल,रूबी सैनी, निखिल सैनी ,पीयूष सैनी, मोनू सैनी, राहुल सैनी, महेंद्र सैनी,सुनील आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

09/08/2022

पैगम्बर-ए-हजरत मुहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत में सर जमीं-ए-अरब पर सच्चाई के लिए शहादत को गले लगाने वाले हजरत इमाम हुसैन की याद में उनके अकीदमंदो ने मोहर्रम पर्व पर डोल व ताशो की मातमी धुनों से गुंजा दिया। इमाम हुसैन व या अली या हुसैन की शहादत की याद में निकाले गए ताजियों में हाईदौस खेल रहे उनके अकीदमंदो ने लोगों को उस ऐतिहासिक घटना से रूबरू करवाया। वहीं सामूहिक जुलूस के रूप में ताजियों को कर्बला ले जाकर सुपुर्द-ए-खाक किया गया।

Today media coverage
09/08/2022

Today media coverage

08/08/2022

जिले में #खाटूश्यामजी के मंदिर में बीती देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। एकादशी पर श्याम बाबा के दर्शनों के लिए जुटी भीड़ में भगदड़ मचने से यहां तीन महिलाओं की दबने से मौत हो गई। जबकि चार अन्य घायल हो गए। हादसा मंदिर के प्रवेश द्वार के पास ही हुआ। जानकारी के अनुसार मृतकों में एक महिला की शिनाख्त हरियाणा की हिसार निवासी शांति (63)पत्नी प्रीतम के रूप में हुई है। जबकि दो की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। वहीं करनाल निवासी इंदिरा देवी (55) पत्नी सुखबीर, अलवर की थानागाजी की गोला का बास निवासी अनोखी पत्नी सोहनलाल, रेवाड़ी निवासी शिवचरण पुत्र रिशाल व मनोहर पत्नी सांवरमल घायल हो गए। जिनमें शिवचरण को गंभीर हालत होने पर जयपुर रेफर किया गया है।

27/07/2022

#जोधपुर के भीतरी शहर चांदपोल में पानी की इतना तेज बहाव की लोग भी तेज बहाव में बहते नजर आए..

23/07/2022

#राजधानी जयपुर में भी तेज बरसात के बाद सड़क पर कारें तैरती नजर आई और जगह-जगह ट्रैफिक जाम लग गया। वहीं, सूखे पड़े छापरवाड़ा बांध (जयपुर) में भी अच्छी बारिश के बाद पानी आया है। मौसम विभाग ने राजस्थान के पूर्वी हिस्से में अगले 24 से 48 घंटे के दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

26/05/2021

#किसानों ने मनाया #काला दिवस

#सीकर जिला मुख्यालय सहित जिले में 11 टोल बूथ व 100 से ज्यादा गांव ,शहर के मुख्य चौराहों किया मोदी का पुतला दहन

#सीकर। #संयुक्त #किसान #मोर्चा के #राष्ट्रीय आह्वान अनुसार #सीकर जिला संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वाधान में किसान आंदोलन को 6 माह पूरे होने के बाद भी किसानों की जायज मांगों को नहीं मानने पर बुधवार को किसानों ने काले दिवस के रूप में मनाया।
संयुक्त किसान मोर्चा प्रवक्ता बी एल मील ने बताया कि जिले में संयुक्त किसान मोर्चा सीकर के तत्वाधान में #अखिल #भारतीय #किसान सभा, भारतीय किसान यूनियन टिकैत व अन्य किसान संगठनों, सीटू, ट्रेड यूनियन एवं अनेक सामाजिक संगठनों द्वारा संयुक्त रुप से आज बुधवार को काला दिवस मनाया गया जिसमें कोविड-19 पालना करते हुए जिला मुख्यालय, जिले के सभी 11 टोल बूथ , शहर एवं गांव के सैकड़ों से ज्यादा मुख्य स्थानों पर किसान मोदी का पुतला दहन किया। किसानों ने अपने घरों एवं वाहनों पर काले झंडे लगाकर अपना विरोध प्रदर्शित किया।

26/05/2021

#हत्या के आरोप में मां- बाप सहित बेटा गिरफ्तार, दो भाइयों को चाकू मारकर पहाड़ी में ली थी शरण

#सीकर। #राजस्थान के #सीकर जिले के #थोई थाना इलाके के #रूपपुरा गांव में #मंगलवार को जमीनी विवाद में चाकू गोदकर हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी दौलत सिंह (30)को उसकी मां मदन कंवर (55) व पिता छीतर सिंह (62) के साथ गिरफ्तार किया गया है। जो पारिवारिक रिश्ते में मृतक का भाई ही है। #पुलिस मामले में तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। गौरतलब है कि #रूपपुरा में जमीनी #विवाद में #मंगलवार को दो पक्षों में झगड़ा हो गया था। जिसमें एक पक्ष के दो सगे भाई अजीत सिंह तथा शक्ति सिंह पर दौलत सिंह व उसके साथियों ने चाकू से हमला कर दिया था। घटना में गंभीर #घायल होने पर दोनों भाइयों को #जयपुर रैफर किया गया था। जिनमें से अजीत सिंह की रास्ते में ही मौत हो गई थी। #जबकि घायल शक्तिसिंह को चौमूं के निजी #अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मामले में मृतक की मां मीरा कंवर ने पुलिस में तीनों के खिलाफ #नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।

#सकराय की #पहाडिय़ों से गिरफ्तारी #थानाधिकारी #संगीता मीणा ने बताया कि घटना के बाद आरोपी फरार हो गए थे। जिनकी तलाश में पुलिस ने कई जगह दबिश दी। इसी बीच उनके सकराय की पहाडिय़ों में छिपे होने की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस ने पहाडिय़ों में घेरकर आरोपियों को #गिरफ्तार किया।

25/05/2021

#सीकर बच्चों पर #कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए #चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग व #जिला प्रशासन की तैयारियों को लेकर #शिक्षा राज्य मंत्री #गोविन्द सिंह #डोटासरा ने #र्सकिट हाउस में बैठक ली।
इस दौरान #शिक्षा राज्य मंत्री #डोटासरा ने जिला कलेक्टर #अविचल चतुर्वेदी से तीसरी लहर को लेकर अब तक किए गए इंतजामों के बारे में जानकारी ली।
#डीडीन्यूज़सीकर

24/05/2021

#सीकर जिले के #खंडेला ब्लॉक की ग्राम पंचायत #जाजोद में स्थित #राजकीय #सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को #भामाशाह #सीताराम महर्षि, #जयप्रकाश लाटा, #दिनेश महर्षि बामनवास ने सीएचसी अधिकारी #प्रभारी डॉ. देवेंद्र कुमार लाटा की प्रेरणा से स्व. बसंत #कुमार महर्षि की स्मृति में जाजोद सीएचसी को 2 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर स्टेपलाइजर सहित एवं खंडेला कोविड सेंटर के लिए दस हजार सर्जिकल मास्क, 50 पल्स #ऑक्सीमीटर सहित आवश्यक उपकरण प्रदान किए। इसी बीच #भामाशाह हरलाल मुवाल ने #जाजोद #सीएचसी में 10लीटर सेनेटाइजर, एन 95 मास्क एवं सर्जिकल मास्क भेंट किए।
#डीडीन्यूज़सीकर

21/05/2021

#राजस्थान का पहला रियल टाइम ऑक्सीजन मॉनिटरिंग सिस्टम शुरू

#वेब ऐप के जरिये रखी जायेगी #ऑक्सीजन सिलेण्डरों की आर्पूति पर निगरानी

#सांवली स्थित डेडीकेटेड #कोविड केयर सेंटर में राजस्थान का पहला रियल टाइम #ऑक्सीजन मॉनिटरिंग सिस्टम शुरू किया है। इस वेब एप का निर्माण ऑक्सीजन मॉनिटरिंग टीम के सदस्य सहायक भू प्रबंध अधिकारी डॉ #सुरेंद्र भास्कर एवं टैक्स असिस्टेंट #सुरेंद्र तेतरवाल ने किया है। इस सिस्टम के द्वारा कोई भी व्यक्ति #ऑक्सीजन सप्लाई की सूचना #व्हाट्सएप नंबर 90798 06786 पर मरीज के सीण्आरण् नंबर भेज कर प्राप्त कर सकता है। इस एप पर प्रत्येक विंग और वार्ड के मरीज को जारी की गई #ऑक्सीजन सिलेंडर की जानकारी उपलब्ध रहेगी। इस वेब एप के माध्यम से मेडिकल स्टाफ प्रत्येक मरीज की ऑक्सीजन स्थिति लाइव देख सकता है।
#डीडीन्यूज़सीकर

20/05/2021

#सीकर कई गांवों में जहां #कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच लापरवाही तस्वीरें सामने आ रही है वहीं, कुछ गांवों में #ग्रामीण व #जनप्रतिनिधि नजीर भी पेश कर रहे हैं। सीकर जिले के गांव #झीगर छोटी में सरपंच ने लगातार केस बढऩे पर अपने स्तर पर ही गांव पंचायत में #लॉकडाउन की कड़ी पालन करवाई जा रही है। #झीगर छोटी की #सरपंच का कहना है कि लॉकडाउन की ग्रामीण बहुत अच्छे से पालना कर रहे हैं।
#डीडीन्यूज़सीकर

19/05/2021

#कोरोना पीड़ितो के लिए #शेखावटी के प्रवासियों ने भेजे #ऑक्सीजन

#लक्ष्मणगढ़। #शेखावाटी के #लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के #पाटोदा गांव निवासी व हाल सूरत #महानगर पालिका के पार्षद विजय चौमाल की ओर से सूरत से सीकर के #लक्ष्मणगढ़ कोरोना पीड़ितो की सहायतार्थ #ऑक्सीजन गैस सिलेंडर पीपी किट व मासिक #सैनिटाइजर्स सहित स्थानीय क्षेत्र को भेजें। #ऑक्सीजन सिलेंडर व अन्य राहत सामग्री स्थानीय कमेटी की ओर से एडवोकेट रवींद्र शर्मा एंव विप्र सेना गुजरात के संगठन मंत्री स #ज्जन महर्षि के नेतृत्व में #एसडीएम डॉ़ कुलराज मीणा को सौंपी गई। इनमे 15 गैस सिलेंडर, एक सौ पीपीई कीट, 5 हजार मास्क,10 ऑक्सीमीटर,50 लीटर सेनेटाइजर शामिल है।

19/05/2021

#ताऊ ते #तूफान ने लगाई सावन की झड़ी, रात से हो रही #सीकर में रिमझिम बारिश

#सीकर। #ताऊ ते तूफान ने गर्मियों के दिन में भी सावन का अहसास करवा दिया है। रात से ही रिमझिम #बारिश का दौर शुरू हुआ, जो लगातार जारी रहा। हालांकि इस रिमझिम #बारिश के चलते लोगों ने अपने आपको घरों में बंद कर लिया। #सीकर के सभी इलाकों में हलकी बारिश का दौर जारी है। #नीमकाथाना, #लक्ष्मणगढ़, #खंडेला, #फतेहपुर, #खाटूश्याम #रींगस समेत सभी इलाकों में एक जैसी बारिश का दौर चल रहा है। #सीकर के #सरकारी क्वार्टरों के हाल बेहाल निचले इलाकों में पानी भरने से #सरकारी कर्मचारियों को भी काफी परेशानी हो रही है।

18/05/2021

#सीकर जिले शहर में बढ़ते कोरोना को देखते हुए अब गांव के सरपंच भी आगे आ रहे हैं । कोरोना की बीमारी से लड़ने के लिए #सीकर जिले के #लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में सरपंच इस मुहिम में आगे आए है। #सरपंच बनवारी लाल ढाका द्वारा #सैनिटाइजर का #छिड़काव कराया गया। सरपंच व उनके साथियों द्वारा #लक्ष्मणगढ़ #पुलिस थाना, हमीरपूरा, कंटेवा व सनवाली गांवो में सैनिटाइजर का छिड़काव कराया गया। #डीडीन्यूज़सीकर

17/05/2021

#सीकर । वर्तमान में जिले में बढ़ते #कोरोना संक्रमण को देखते हुए #जिला प्रशासन की मदद को जिले के कई भामाशाह आगे आ रहे हैं और यथासंभव सहयोग प्रदान कर रहे हैं। जिले के #खंडेला निवासी एवं हाल सूरत व्यापारी #अमित खंडेला द्वारा जहां पूर्व में भी #जिला प्रशासन को कई संसाधन उपलब्ध करवाए गए थे। इसी कड़ी मे उन्होंने जिला प्रशासन को सहयोग करते हुए 220 #ऑक्सीजन #सिलेंडर, #ऑक्सीजन मास्क,पीपीई किट सहित अन्य कई संसाधन #जिला #कलेक्टर #अविचल चतुर्वेदी को सौंपे गए।
#डीडीन्यूज़सीकर

16/05/2021

#सीकर #नगर परिषद सभापति का ऐलान:

#वैक्सीनेशन के लिए नगर परिषद एक करोड़ रुपए सीएम रिलीफ फंड में देगा, वेंटिलेटर एंबुलेंस भी मिलेगी निशुल्क
#सीकर। #सीकर के करीब 30 हजार युवाओं को निशुल्क वैक्सीनेशन के लिए नगर परिषद एक करोड़ रुपए #सीएम रिलीफ फंड में देगा। #परिषद के #सभापति जीवण खां ने #विधायक राजेंद्र पारीक की मौजूदगी में ये एलान किया। इसके अलावा कोविड काल मे नगर परिषद की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी दी। #सभापति जीवण खां ने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए शहर के 18 से 44 वर्ष के युवाओं के लिए वैक्सीन के लिए नगर परिषद सीकर एक करोड़ रुपए दे रहा है। इससे लगभग 30 हजार युवाओं को निशुल्क #वैक्सीनेशन हो सकेगा।
#डीडीन्यूज़सीकर

            आज हमे बहुत गहरा दुःख है की आज हमारे बहुत ही प्यारे लीडर   kumar       आज इस दुनिया में नहीं रहे । वीरू भाई ...
16/05/2021







आज हमे बहुत गहरा दुःख है की आज हमारे बहुत ही प्यारे लीडर kumar आज इस दुनिया में नहीं रहे । वीरू भाई आप सब के दिलों के राजा थे और सब के दिलों में आप सदा के लिए रहेंगे, हम आप को कभी भी भुला नहीं पाएंगे, आप की कमी सदा रहेगी, लेकिन आप का व्यक्तित्व हम सब को प्रेरणा देता रहेगा , इस दुख की घड़ी में पूरा परिवार आप के साथ है , ईश्वर आप की आत्मा को शांति प्रदान करे।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
I Miss You Veeru Bhiya
#डीडीन्यूज़सीकर

15/05/2021

पूरे देश को शर्मसार करने वाली #तस्वीर
#जालंधर मैं कोरोना पीड़ित अपने बेटे का शव कंधे पर लाद सड़कों पर घुमा पिता
#डीडीन्यूज़सीकर

15/05/2021

#नगर #परिषद देगा #वैक्सीनेशन के लिए #एक करोड़
#सीकर । #नगर #परिषद द्वारा शहर #विधायक राजेंद्र पारीक के आग्रह पर युवाओं को लगने वाले वैक्सीन के लिए #मुख्यमंत्री सहायता कोष में #एक करोड़ रुपए देगा। यह घोषणा आज #नगर परिषद सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान #सभापति #नगर परिषद #जीवण खा ने घोषणा की।
#उन्होंने बताया कि #कोरोना #महामारी से बचाव के लिए #सीकर शहर के 18 से44 वर्ष के युवाओं के लिए वैक्सीन हेतु #नगर परिषद #सीकर द्वारा एक करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं जिससे लगभग 30000 हजार #युवाओं को निशुल्क #वैक्सीनेशन का लाभ मिलेगा।
#डीडीन्यूज़सीकर

11/05/2021

के बावजूद सङक पर बेवजह घूमने वालों की खैर नहीं। यह वीङियो #सीकर के फतेहपुरी गेट चौराहे का है जहां पर सादा वर्दी में #महिला #पुलिस ने ऐसे लोगों को पकड़ा जो मटरगश्ती करते घूम रहे थे।
#डीडीन्यूज़सीकर

10/05/2021

#सीकर में #तहसीलदार ने निभाई इंसानियत: 5 घंटे तक घर के बाहर पड़ा रहा महिला का शव, महिला #तहसीलदार ने कि​ट पहनकर दिया कांधा
#सीकर । #कोरोनाकाल में लोग अब संक्रमितों से तो दूरी बना ही रहे हैं, बल्कि संदिग्ध मानकर किसी के गम में भी शरीक होने से बच रहे हैं। #सीकर के #धोद में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जिसमें पांच घंटे तक घर के बाहर शव पड़ा रहा, लेकिन कोई कांधा देने को तैयार नहीं हुआ। सिर्फ #महिला का पति अकेला लोगों से मदद की गुहार लगाता रहा। ​आखिरकार सरपंच के जरिए मामले की जानकारी महिला #तहसीलदार को लगी तो उसने खुद अर्थी को कांधा दिया और श्मशान में महिला का अंतिम संस्कार करवाया।
मामला #सीकर के नजदीक धोद गांव का है। वार्ड नंबर एक में रहने वाली महिला सायर कंवर की बीमारी से एक निजी #अस्पताल में मृत्यु हो गई। अस्पताल के वाहन से दोपहर करीब 12 बजे शव को लाए और घर के बाहर उतार कर चले गए। महिला के पति श्योबख्श सिंह और छोटे पोते और पोतियों के साथ आसपास के लोगों से श्मशान ले चलने के लिए गुहार लगाते रहे, लेकिन कोई नहीं आया।
#डीडीन्यूज़सीकर

10/05/2021

#राजस्थान में आज से सख्त #लॉकडाउन शुरु हो गया है। यह #लॉकडाउन 24 मई तक लागू रहेगा। नए #लॉकडाउन में पहले से चली आ रही पाबंदियों को और कड़ा किया है। आज से सभी तरह के आने जाने के साधनों पर रोक है। वही #श्रीमाधोपुर कस्बे में नई गाइड लाइन को लेकर #पुलिस #प्रशासन एक्शन के मूड में दिखाई दिया। थानाधिकारी दातार सिंह शेखावत के नेतृत्व में बेवजह बाजार में वाहन लेकर आने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान काटे।
#डीडीन्यूज़सीकर

09/05/2021

#सीकर #शिक्षा मंत्री #गोविंद सिंह #डोटासरा ने #सीकर में #मीडिया से कहा...
#राज्य #सरकार की पहली प्राथमिकता #कोरोना संक्रमण से लोगों की जान बचाना।

#कोरोना से मुक्ति के बाद ही रीट की परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी।
#डीडीन्यूज़सीकर

09/05/2021

#धोद क्षेत्र के #तासर बड़ी एवं #श्यामपुरा में खुलेआम बिक रही थी शराब
#सीकर । #राज्य सरकार की गाइड लाइन के अनुसार वीकेंड कर्फ्यू के दौरान जिले के #धोद क्षेत्र में खुलेआम बिक रही शराब को देखते हुए #तहसीलदार रजनी यादव ने क्षेत्र का दौरा करते हुए तासर बड़ी एवं #श्यामपुरा में खुलेआम बिक रही #शराब बिक्री को देखते हुए तुरंत प्रभाव से दोनों दुकानों को सीज करने की कार्रवाई को अंजाम दिया।
#डीडीन्यूज़सीकर

09/05/2021

#सीकर #पुलिस प्रशासन की ओर कल से #लाॅकडाउन लगने पर आज #शहर के वार्डों मे फ्लेग मार्च निकाला गया। इसी कडी में #राधाकिशनपुरा में भी आज उद्यौग नगर #पुलिस ने लोगों को संदेश दिया की बिना वजह घर से बाहर न जायें।
#डीडीन्यूज़सीकर

08/05/2021

#सीकर

#आपदा की इस घड़ी में जिले के भामाशाह भी कोरोना महामारी से निपटने में अपनी सहभागिता देने एवं मरीजों की जान बचाने में सहयोग प्रदान कर रहे है। #जिला कलेक्टर #अविचल_चतुर्वेदी की अपील से प्रेरित होकर शुक्रवार को सांवली में #ऑक्सीजन प्लांट के लिए विभिन्न सामाजिक संगठनों , स्वैच्छिक संगठनों, भामाशाओं ने दिल खोलकर अपना सहयोग दिया है। कोरोना मरीजों के लिए सबसे बड़ी आवश्यकता #ऑक्सीजन बन चुकी है। जिले में #ऑक्सीजन की कमी को पूरी करने के लिए लगाए जाने वाले ऑक्सीजन प्लांट के लिए भामाशाहों ने कमर कस ली है। ऑक्सीजन प्लांट के लिए पूर्व में एक करोड़ से भी ज्यादा की राशि आ चुकी है।
#सीकर विधायक व #सभापति जीवण खां की प्रेरणा से शुक्रवार को विभिन्न सामाजिक संगठनों, व्यापारियों व शहर के भामाशाहों ने 23 लाख 45 हजार रुपए की राशि नगद व चैक के रूप में #जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी को ऑक्सीजन प्लांट के लिए दी है।
#डीडीन्यूज़सीकर

08/05/2021

#सीकर #कोरोना के बढ़ते संक्रमण व सख्त लॉक डाउन को लेकर #सीकर #जिला #कलेक्टर #अविचल_चतुर्वेदी का #सीकर आमजन को संदेश...
#डीडीन्यूज़सीकर

24/04/2021

#श्री_कल्याण_अस्पताल को मिली नई सौगात
कोविड मरीजों को मिलेगा विशेष लाभ

#कोविड सेंटर सांवली को 24 घंटे डेडीकैटेड मेडिकल फीडर से जोड़कर विद्युत आपूर्ति शुरू की

#सीकर । #जिला कलेक्टर #अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि जिले में बढ़ते #कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा जिला मुख्यालय स्थित श्री #कल्याण राजकीय चिकित्सालय में भी 50 बैड का कोविड वार्ड बनाने का निर्णय किया गया है जिसका कार्य शुरू किया जा चुका है। इससे #कोविड मरीजों को विशेष लाभ मिलेगा । उन्होंने बताया कि जिले में #ऑक्सीजन प्लांट ना होने की वजह से जिला प्रशासन द्वारा जिले में अधिक से अधिक #ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाने के लिए लगातार कड़े प्रयास किए जा रहे हैं।
#डीडीन्यूज़सीकर

15/04/2021

#सीकर जिले में आज #गणगौर का त्यौहार परम्परागत तरीके से मनाया गया। घरों में महिलाओं ने ईसर - #गणगोर की पूजा- अर्चना की। इस बार कोरोना गाइडलाइन के चलते मंदिरों में #गणगौर की सामूहिक पूजा अर्चना नहीं की गई। #कोरोना की वजह से इस बार न तो गणगौर का मेला आयोजित किया जा रहा है और ना ही गणगौर की सवारी निकाली जाएगी।
#डीडीन्यूज़सीकर

13/03/2021

#सीकर जिले के #रूल्याणी गांव में #टीबी उन्मूलन कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में #लक्ष्मणगढ के ब्लॉक कार्यालय के एसटीएस रामचन्द्र ढाका ने टीबी के लक्षण, प्रकार, सावधानी और उपचार के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान टीबी विषय पर प्रश्नोतरी प्रतियोगिता आयोजित की गई।
#डीडीन्यूज़सीकर

 #राजस्थान  #पुलिस  #कांनिस्टेबल भर्ती का परीक्षा परीक्षा परिणाम जारी #सीकर । पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि...
12/03/2021

#राजस्थान #पुलिस #कांनिस्टेबल भर्ती का परीक्षा परीक्षा परिणाम जारी
#सीकर । पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि कांनिस्टेबल भर्ती -2019 की लिखित परीक्षा 2020 को आयोजित की गई थी। परीक्षा में उपस्थित अभ्यार्थियों का वर्गवार प्रोविजनल लिखित #परीक्षा #परिणाम अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड ) #राजस्थान #जयपुर के द्वारा जारी कर विभागीय वेबसाईट www.police.rajasthan.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है। साथ ही लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के रोल नम्बरों की सूची इस कार्यालय व पुलिस लाईन #सीकर के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी गई है। शारीरिक मापतौल एवं दक्षता परीक्षा की तिथि से अभ्यर्थियों को पृथक से अवगत करवा दिया जावेगा।
#डीडीन्यूजसीकर

12/03/2021

#गांधीजी की 150वीं #जयंती वर्ष के उपलक्ष में जिला प्रशासन द्वारा अमृत महोत्सव के अन्तर्गत प्रतिकात्मक दांडी यात्रा का आयोजन

स्काउट-गाइड, एनसीसी, स्कूली छात्र-छात्राओं, गणमान्यजनों ने उत्साह से की भागीदारी

#सीकर। #आजादी के 75 वर्ष एवं गांधी जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में जिला #प्रशासन द्वारा अमृत महोत्सव के अन्तर्गत #शुक्रवार को प्रतिकात्मक दांडी यात्रा जमनालाल #बजाज सर्किल से कल्याण सर्किल होते हुए #अंहिसा सर्किल पर विसृजित हुई। दांडी यात्रा को जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी, स्वतंत्रता सेनानी कालीदास स्वामी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर धारासिंह मीणा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार, #महात्मा #गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक प्रेमचंद सैनी, सह संयोजक एवं राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य शिवभगवान नागा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में स्काउट गाईड के छात्र-छात्राएं गांधी जी वेशभूषा में ‘‘सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्ता हमारा‘‘ हाथों में तख्तियां लेकर उत्साह उमंग एवं देश भक्ति के जोशीले गीतों के साथ पैदल चल रहें थे। अंहिसा सर्किल पर आयोजित कार्यक्रम में जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी , एडीएम धारासिंह मीणा, संयोजक प्रेमचंद सैनी, सह संयोजक शिवभगवान नागा, स्वतंत्रता सैनानी कालीदास स्वामी सहित प्रबुद्वजनों ने गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर सूत की माला पहनाई।
#डीडीन्यूजसीकर

05/03/2021

#कोविड-19 टीकाकरण अभियान

#जिला कलेक्टर सहित से राजस्व विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों ने लगवाया कोरोना से बचाव का दूसरा टीका
#सीकर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कोविड-19 #टीकाकरण अभियान के तहत शुक्रवार जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर धारा सिंह मीणा सहित राजस्व विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों ने कोरोना से बचाव का द्वितीय टीका लगाया । #जिला कलेक्टर ने बताया कि आज जिले के 56 चिकित्सा संस्थानों पर वरिष्ठ नागरिकों, 45 से 60 साल तक के गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों, हैल्थ वर्कर्स व फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोरोना वायरस से बचाव का टीका लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि आज फतेहपुर ब्लॉक के सीएचसी फतेहपुर, रामगढ सेठान, बेसावा, रोलसाहबसर तथा लक्ष्मणगढ़ ब्लॉक में सीएचसी #लक्ष्मणगढ़, अरबन पीएचसी खेल स्टेडियम लक्ष्मणगढ़, सीएचसी नेछवा, जाजोद, पीएचसी गनेड़ी व पालड़ी में कोरोना वायरस से बचाव का टीका लगाया जाएगा।
#डीडीन्यूजसीकर

05/03/2021

#जिला कलेक्टर ने किया कोरोना जागरूकता अपील पम्पलेट का विमोचन

पम्पलेट जिले के सभी राजकीय व निजी शैक्षणिक संस्थानों में वितरित किए जाएंगे

#सीकर। सूचना एवं #जनसम्पर्क विभाग राजस्थान जयपुर के आयुक्त महेन्द्र सोनी के निर्देशानुसार जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने गुरूवार कोे कोरोना जागरूकता #अभियान के तहत मुख्य मंत्री अशोक गहलोत की अपील ‘‘कोरोना से जीती जंग कहीं हम हार न जाएं इसलिए हर जरूरी सावधानी अपनाएं‘‘ संदेश लिखे पम्पलेट का विमोचन किया। इस अवसर पर जिला #कलेक्टर चतुर्वेदी ने कहा कि कोरोना अभी गया नहीं है इसलिए अभी भी सावधानियों का पालना करें वहीं कोरोना वैक्सीन के लिए भी अपने आस-पास व परिजनों को कोरोना का टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें। ताकि किसी भी किमत पर कोरोना से जीती जंग में हम हार नहीं सके। इसलिए मास्क, सोशियल डिस्टेंसिंग व साफ-सफाई का उचित ध्यान रखें। #सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी पूरण मल ने बताया कि ‘‘कोरोना से जीती जंग कहीं हम हार न जाएं इसलिए हर जरूरी सावधानी अपनाएं‘‘ संदेश लिखे अपील पम्पलेट का कोरोना जागरूकता अभियान के तहत सीकर जिले के सभी राजकीय व निजी शैक्षणिक संस्थानों में वितरित किए जाएंगे।
#डीडीन्यूजसीकर

Address

Sikar
332001

Telephone

+919829262127

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when DD News Sikar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to DD News Sikar:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Sikar

Show All

You may also like