21/02/2022
धोद के नए तहसील कार्यालय का हुआ उद्घाटन
सीकर 21 फरवरी। सोमवार को धोद के नवीन तहसील कार्यालय का उद्घाटन किया गया ।
धोद विधायक परसराम मोरदिया के प्रयासों से वर्षों से रूका कार्य आज पूरा हो पाया । धोद तहसीलदार सुशील कुमार सैनी ने फीता काटकर नवीन भवन का लोर्कापण किया ।
धोद तहसील कार्यालय काफी लंबे समय से सीकर शहर मेेंं संचालित हो रहा था तो क्षेत्र के लोगों को सीकर जाना पड़ता था ।
क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग पर विधायक परसराम मोरदिया ने तहसील कार्यालय धोद में शिफ्ट करवा दिया है।
आवासन मंडल के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान धोद विधायक परसराम मोरदिया ने धोद मेेंं तहसील कार्यालय स्वीकृत करवाया था।
इससे पूर्व तहसील कार्यालय सीकर ही संचालित होता रहा। आखिरकार आज धोद क्षेत्र के लोगों को उनका हक मिल गया।
इस मौके पर धोद उपखंड अधिकारी मिथलेश कुमार, तहसीलदार सुशील कुमार सैनी, नायब तहसीलदार रजनी यादव, धोद एईन रविन्द्र चौधरी, मांगीलाल बराला, इस्माईल नागोरी, मोहन लाल बाजिया, गिरधारी रणवां ,सांवरमल मंडीवाल , धोद सरपंच संघ अध्यक्ष बलराम भाकर, गणेश काबरा, मुकेश खोखर, मोहनसिंह कर्णावत, वीरेंद्र सिंह अनोखूं, सरपंच रामस्वरूप भास्कर, चुन्नीलाल ज्यानी,लक्ष्मण चौधरी, रामचंद्र सूंडा, राजू रणवां,बालसिंह मास्टर,भागीरथ बाजिया, महिपाल भामू , निखिल कुमावत ,वासुदेव काबरा ,रोहित शर्मा, नेमीचंद नेहरा आदि मौजूद रहें।
----------------------------