Namste Sikar- नमस्ते सीकर

Namste Sikar- नमस्ते सीकर सीकर जिले से संबन्धित राजनैतिक,सामाज?

13/06/2024

अंतर बताओ दिमाग पर जोर लगाओ...

07/10/2022

ज्वलंत मुद्दों पर परिचर्चा करने हेतू #नमस्ते_सीकर की नई पहल!
#म्हारो_सवाल_थारो_जबाव

इसी कड़ी में आज की परिचर्चा
कांग्रेस के युवा नेताओं के बीच

बिहारी लाल बालान जिला स्तरीय सीएलसी कमेटी में सदस्य मनोनीतसीकर लक्ष्मणगढ़ निवासी बिहारी लाल बालान को जिला स्तरीय सीएलजी ...
04/03/2022

बिहारी लाल बालान जिला स्तरीय सीएलसी कमेटी में सदस्य मनोनीत
सीकर लक्ष्मणगढ़ निवासी बिहारी लाल बालान को जिला स्तरीय सीएलजी कमेटी का सदस्य बनाया गया है यह मनोनयन पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप द्वारा किया गया है ।
प्रबुद्ध जनों शिक्षाविदों एवं सामाजिक संगठनों ने बालान को बधाई प्रेषित की है तथा पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया है

राजनीतिक नियुक्तियों की दूसरी सूची जारी, 67 लोगों को मिली राजनीतिक नियुक्तियां
28/02/2022

राजनीतिक नियुक्तियों की दूसरी सूची जारी, 67 लोगों को मिली राजनीतिक नियुक्तियां

25/02/2022

बोरवेल से बच्चे को निकाला गया

धोद तहसील को मुख्यालय सीकर से धोद ग्राम स्थानांतरित करने के कारण धोद पंचायत समिति की 57 ग्राम पंचायतों में से 30 ग्राम प...
21/02/2022

धोद तहसील को मुख्यालय सीकर से धोद ग्राम स्थानांतरित करने के कारण धोद पंचायत समिति की 57 ग्राम पंचायतों में से 30 ग्राम पंचायतें जिनको अब तहसील जाने के लिए 60 से 70 किलोमीटर की दूरी एवं ढाई सौ से ₹300 का खर्चा आएगा एवं आम नागरिक बहुत ज्यादा परेशान होगा इन बातों को मध्य नजर रखते हुए माननीय मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम से जिला कलेक्टर को आज सीकर ग्रामीण नई तहसील स्थापित करने के ज्ञापन दिया सभी ने मीटिंग रखकर तय किया कि बजट घोषणा में यदि नई तहसील नहीं बनाई जाती है तो पीड़ित ग्राम पंचायतों को लाभ प्रदान नहीं किया जाता है तो जल्द ही बड़ा रूप से आंदोलन किया जाएगा जिसकी रूपरेखा बनाई जाएगी ।

धोद के नए तहसील कार्यालय का हुआ उद्घाटनसीकर 21 फरवरी। सोमवार को धोद के नवीन तहसील कार्यालय का उद्घाटन किया गया । धोद विध...
21/02/2022

धोद के नए तहसील कार्यालय का हुआ उद्घाटन
सीकर 21 फरवरी। सोमवार को धोद के नवीन तहसील कार्यालय का उद्घाटन किया गया ।
धोद विधायक परसराम मोरदिया के प्रयासों से वर्षों से रूका कार्य आज पूरा हो पाया । धोद तहसीलदार सुशील कुमार सैनी ने फीता काटकर नवीन भवन का लोर्कापण किया ।
धोद तहसील कार्यालय काफी लंबे समय से सीकर शहर मेेंं संचालित हो रहा था तो क्षेत्र के लोगों को सीकर जाना पड़ता था ।
क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग पर विधायक परसराम मोरदिया ने तहसील कार्यालय धोद में शिफ्ट करवा दिया है।
आवासन मंडल के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान धोद विधायक परसराम मोरदिया ने धोद मेेंं तहसील कार्यालय स्वीकृत करवाया था।
इससे पूर्व तहसील कार्यालय सीकर ही संचालित होता रहा। आखिरकार आज धोद क्षेत्र के लोगों को उनका हक मिल गया।
इस मौके पर धोद उपखंड अधिकारी मिथलेश कुमार, तहसीलदार सुशील कुमार सैनी, नायब तहसीलदार रजनी यादव, धोद एईन रविन्द्र चौधरी, मांगीलाल बराला, इस्माईल नागोरी, मोहन लाल बाजिया, गिरधारी रणवां ,सांवरमल मंडीवाल , धोद सरपंच संघ अध्यक्ष बलराम भाकर, गणेश काबरा, मुकेश खोखर, मोहनसिंह कर्णावत, वीरेंद्र सिंह अनोखूं, सरपंच रामस्वरूप भास्कर, चुन्नीलाल ज्यानी,लक्ष्मण चौधरी, रामचंद्र सूंडा, राजू रणवां,बालसिंह मास्टर,भागीरथ बाजिया, महिपाल भामू , निखिल कुमावत ,वासुदेव काबरा ,रोहित शर्मा, नेमीचंद नेहरा आदि मौजूद रहें।
----------------------------

21/02/2022

सीकर ब्रेकिंग

सौभासरिया इंजीनियरिंग कॉलेज के पास बड़ा सड़क हादसा

सीकर भाजयुमो जिलाध्यक्ष स्वदेश शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी मंत्री राजपाल, विक्रम सिंह शेखावत, प्रदेश उपाध्यक्ष अर्जुन यादव, जिला मंत्री सुनील यादव सड़क हादसे में घायल, सभी लोग स्कॉर्पियो से जयपुर से आ रहे थे सीकर, गंभीर हालत में सुनील यादव को किया जयपुर रैफर, एसके अस्पताल में अफरातफरी का माहौल, भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी पहुंचे एसके अस्पताल, अस्पताल में घायलों का चल रहा इलाज.

18/02/2022

सीकर मे अभी अभी भूकंप के झटके

यह लो राजस्थान में हो गई राजनीतिक नियुक्तियां
09/02/2022

यह लो राजस्थान में हो गई राजनीतिक नियुक्तियां

राजनैतिक नियुक्तियों का सिलसिला शुरूखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग
08/02/2022

राजनैतिक नियुक्तियों का सिलसिला शुरू
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग

07/02/2022

राजस्थान सरकार का अहम फैसला
रीट लेवल 2 रद्द

01/02/2022

राज्य सरकार ने प्रदेश में सभी श्रेणियों के लिए न्यूनतम मजदूरी बढ़ाने का निर्णय लिया है। प्रत्येक वर्ग के लिए न्यूनतम मजदूरी की दरों में 7 रूपए प्रतिदिन की बढ़ोतरी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
अब अकुशल श्रमिक को 252 रुपए के स्थान पर 259 रुपए प्रतिदिन या 6734 रुपए प्रतिमाह, अर्द्धकुशल श्रमिक को 264 रुपए के स्थान पर 271 रुपए प्रतिदिन या 7046 रुपए प्रतिमाह, कुशल श्रमिक को 276 रुपए के स्थान पर 283 रुपए प्रतिदिन या 7358 रुपए प्रतिमाह तथा उच्च कुशल श्रमिक को 326 रुपए के स्थान पर 333 रुपए प्रतिदिन या 8658 रुपए प्रतिमाह मजदूरी प्राप्त होगी। मजदूरों एवं कामगारों के आर्थिक हित को देखते हुए पुनरीक्षित दरों को भूतलक्षी प्रभाव यानि एक जुलाई, 2021 से प्रभावी किया जाएगा।
श्रम विभाग द्वारा न्यूनतम मजदूरी अधिनियम 1948 के तहत 56 नियोजनों में न्यूनतम मजदूरी की वर्तमान में प्रभावी दरों में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में जुलाई, 2020 से जून, 2021 तक कुल 12 माह की अवधि में हुई सूचकांक वृद्धि 171 के अनुसार न्यूनतम मजदूरी दरों में प्रतिदिन 7 रु. की वृद्धि करने का प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा गया था।
उल्लेखनीय है कि न्यूनतम मजदूरी की दरों में पिछली वृद्धि 27 रु. प्रतिदिन एक जुलाई, 2020 से लागू की गई थी।

01/02/2022

रीट पेपर के आरोपी रामकृपाल मीणा की अवैध बिल्डिंग पर चला जेडीए का बुलडोजर

01/02/2022

जसवंत सिंह राठी बने RPSC के अध्यक्ष

नगरीय क्षेत्र में कल रविवार को नहीं रहेगा कर्फ्यू
29/01/2022

नगरीय क्षेत्र में कल रविवार को नहीं रहेगा कर्फ्यू

कोराना की नई गाइडलाइंस जारी1 फरवरी से खुलेगी 10वीं और 12 वीं की स्कूले10 फरवरी से खुलेगी कक्षा 6 से लेकर नौवीं तक की स्क...
29/01/2022

कोराना की नई गाइडलाइंस जारी
1 फरवरी से खुलेगी 10वीं और 12 वीं की स्कूले
10 फरवरी से खुलेगी कक्षा 6 से लेकर नौवीं तक की स्कूल
अब रात 10:00 बजे तक खुल सकेंगे बाजार
वीकेंड कर्फ्यू को भी किया समाप्त
अब रविवार को भी खुलेंगे बाजार
31 जनवरी से लागू होगी नई गाइडलाइंस

29/01/2022

जयपुर: R**T परीक्षा को लेकर मुख्यमंत्री का बड़ा फ़ैसला

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डीपी जारौली को सरकार ने हटाने का किया निर्णय,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हाई पावर कमेटी की बैठक में लिया फ़ैसला

Address

332001
Sikar
332001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Namste Sikar- नमस्ते सीकर posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Namste Sikar- नमस्ते सीकर:

Videos

Share