Adarshsinghparihar

Adarshsinghparihar Mp33News पत्रकार
Media & News DigitalCompany
अपना प्रचार और खबर देने के लिए संपर्क करें 9516813934

14/01/2025

*एक हाथ से विकलांग फिर भी किक्रेट खेलता युवक रवी गुजर इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर और वायरल करे*

*पिता नहीं हैं फिर भी मेहनत करके किक्रेट खेलता है*
*आपका सहयोग ही इसकी मदद कर सकता है*

*जिससे सरकार से किक्रेट प्रशिक्षण मिल सके और विकलांग किक्रेट प्रशिक्षण मिल सके*

युवक का नाम *ग्राम ठाटी तहसील नरवर शिवपुरी मध्य प्रदेश*

#वायरल #वीडियो #क्रिकेट #नरवर #शिवपुरी

14/01/2025

आज ज्वाइंट कलेक्टर गुप्ता जी को करेरा में चल रहे सीहोर, चिताहरी लमकना, नैकोरा झंडा बीजोर, सिलरा, मगरौनी, फतेहपुर, बगेधरी, छितीपुर डामरौन, समोहा, मछावली, कुर्रोल, सिल्लारपुर सहित ज्ञापन दिया

संपूर्ण करैरा विधानसभा में बड़े पैमाने पर हो रहे अवैध रेत उत्खनन को बंद कराने हेतु ।

1- करैरा विधानसभा में प्रवाहित होने वाली नदियां जिसमें प्रमुख रूप से सिंध, महुअर, बिलरऊ और इनकी सभी सहायक नदियों से दिन-रात रेत का अवैध उत्खनन जारी है, जिसे तुरंत रुकवाया जाए।

2- रेत के अवैध उत्खनन से सिंध एवं महुअर नदी का जलस्तर निरंतर गिरता जा रहा है जिससे जलीय जीव जंतुओं की कई प्रजातियां समाप्त होती जा रही हैं तो वहीं किसानों के लिए सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा। अवैध रेत उत्खनन के कारण नदियों का जल स्तर लगातार गिर रहा है जिससे ग्रीष्मकाल में भी पेयजल की समस्या पूरे क्षेत्र में व्याप्त होने की पूरी संभावना है। इसलिए रेत के अवैध उत्खनन को तुरंत रोका जाए।

13/01/2025

भाजपा पुराने कार्यकर्ता के साथ खेला होगया सोशल मीडिया पे कांग्रेस ने मौज लेली
वही भाजपा पर्षद भाई ने लिखा भ्रष्ट जिला अध्यक्ष की बिदाई की शुभकामनाएं ।।।।।।। क्या अब रस्ते पे दिखेगी लड़ाई ?

भाजपा शिवपुरी के जिलाध्यक्ष बने जसवंत जाटव
13/01/2025

भाजपा शिवपुरी के जिलाध्यक्ष बने जसवंत जाटव

ये आदिवासी बच्च आज सड़क हादसे में बुरी तरह घायल हुआ है मां ईश्वर से कामना कर रही उसका बच्चा बच जाए ।। एक ओर रोड एक्सीडें...
13/01/2025

ये आदिवासी बच्च आज सड़क हादसे में बुरी तरह घायल हुआ है
मां ईश्वर से कामना कर रही उसका बच्चा बच जाए ।।

एक ओर रोड एक्सीडेंट में बच्च सड़क हादसा का शिखर हुआ हालांकि हम इसकी शायत में है ईश्वर से दुआ करे बच्चा सुरक्षित हो हालांकि जिले में अच्छे डॉक्टर न होने के चलते ग्वालियर भेजा जा रहा है ।।।।।।

गरीब परिवार से है। हम से जो मदद होगी करेंगे ।

बच्चा कोलारस के पास के गांव का है

13/01/2025

इस लेख को पढ़ें
*🎯मीडिया का मौजूदा दौर: सत्य की खोज या प्रोपगैंडा का युग....?🎯*
*(✍️बृजेश सिंह तोमर)*
👉लोकतंत्र के स्वयम्भू ही सही ,चौथे स्तंभ के रूप में मीडिया ने हमेशा समाज को दिशा देने का कार्य किया है। खबरों की निष्पक्षता, सटीकता और जनहित का दृष्टिकोण ही इसकी पहचान रहा है। लेकिन आज का मीडिया अपने सबसे कठिन दौर से गुजर रहा है। यह वह समय है जब खबरें तथ्यों के बजाय एजेंडे और सनसनीखेज प्रस्तुतियों के आधार पर गढ़ी जा रही हैं।

पिछले कुछ दशकों में मीडिया का स्वरूप तेजी से बदला है। समाचारपत्रों और रेडियो के दौर से लेकर डिजिटल और सोशल मीडिया तक, सूचना के माध्यम बढ़े हैं, लेकिन इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं। अब खबरें समाज के मुद्दों को उठाने के बजाय 'टीआरपी'की दौड़ में फंस गई हैं। हर खबर को ‘ब्रेकिंग’ का तमगा देकर प्रस्तुत किया जाता है, भले ही वह समाज के लिए कितना ही अप्रासंगिक क्यों न हो।समाज मे विकृति लाने वाले विषयो पर स्क्रीन पर बैठकर घण्टो बहस की जाती है भले उसके परिणाम कुछ न निकले।सीमा विवाद या सुरक्षा जैसे मामलों पर "न्यूज़ रूम"को "वॉर रूम(युद्ध मैदान)"बना दिया जाता है जहाँ से एंकर खुद बमबारी पर उतारू हो जाते है।इन्वेस्टिगेशन की दिशा की कलई परत दर परत खोल दी जाती है जहाँ से अपराधीतत्व को उल्टे अपराध में सावधानी बरतने का ज्ञान मिल जाता है

मीडिया का एक प्रमुख उद्देश्य सत्ता,शाशन,प्रशाशन पर नजर रखना और उन्हें जनता के प्रति जवाबदेह बनाना था,जनमानस की बात को उन तक पहचाना था। "सम्पर्क"के एक "सेतु"के रूप में थी मीडिया लेकिन आज उसका एक बड़ा वर्ग सत्ता का पक्षधर बनकर दहलीज पर नाक रगड़ता नजर आ रहा है। ऐसी खबरें गढ़ी जाती हैं, जिनका उद्देश्य जनमत को नियंत्रित करना और एक विशेष दृष्टिकोण को बढ़ावा देना होता है। इससे न केवल सच्चाई छिपाई जाती है, बल्कि समाज को गुमराह भी किया जाता है।खबर की प्रस्तुति वो नही होती जो वह है बल्कि वह होती है जो आका चाहते है।

सोशल मीडिया के आगमन ने मीडिया के परिदृश्य को और अधिक जटिल बना दिया है। पहले खबरें विश्लेषण और संपादन की प्रक्रिया से गुजरती थीं, लेकिन अब हर कोई खबरों का निर्माता और उपभोक्ता बन गया है। यह स्थिति इसलिए खतरनाक है क्योंकि झूठी खबरों और अफवाहों का प्रसार अब तेजी से हो रहा है।खबर या विषय का अल्प ज्ञान रखने बाला भी उस खबर को परोस बैठता है।

फेक न्यूज़ और प्रोपगैंडा ने मीडिया की साख को भारी नुकसान पहुंचाया है। चाहे राजनीतिक मुद्दे हों या सांप्रदायिक विवाद, फर्जी खबरें समाज में अस्थिरता और अविश्वास पैदा कर रही हैं। यह स्थिति केवल जनता के विवेक से ही नहीं, बल्कि मीडिया की नैतिकता से भी जुड़ी हुई है।सनसनीखेज बनाने की चाह में रक्षा अथवा सुरक्षा से जुड़े गोपनीय मामलों को सार्वजनिक कर दिया जाता है जो गलत है।इससे न केबल गोपनीयता भंग होती है बल्कि अपराधी भी सतर्क हो जाता है।

लेकिन हर समस्या का समाधान है। मीडिया को फिर से जनता के लिए काम करने की जरूरत है। पत्रकारिता को व्यापार नहीं, "सेवा" के रूप में देखा जाना चाहिए। खबरों की सच्चाई और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए कठोर नीतियों और फैक्ट-चेकिंग की नवीन तकनीक की आवश्यकता है।हालांकि इस दिशा में तकनीकी प्रयास निरन्तर जारी है।पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट भी आवश्यक हो गया है क्योंकि सच कहने का साहस रखने बाले कलमकार सत्ताधीशों,माफियाओं द्वारा रौंदे जा रहे है।

मीडिया का उद्देश्य समाज को जोड़ना और सशक्त बनाना है, न कि उसे बांटना। जब तक मीडिया सच्चाई और नैतिकता के मार्ग पर नहीं लौटता, तब तक समाज में स्थिरता और विश्वास स्थापित करना कठिन होगा। जनता को भी यह समझने की जरूरत है कि हर खबर पर भरोसा नहीं किया जा सकता। तथ्य और स्रोतों की जांच करना समय की मांग है।

आज, मीडिया का यह भटका हुआ रास्ता किसी एक व्यक्ति या संस्थान का दोष नहीं, बल्कि पूरे समाज के आत्मनिरीक्षण का विषय है। यदि हम चाहते हैं कि मीडिया अपनी भूमिका निभाए, तो हमें भी जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनना होगा। यह एक ऐसा परिवर्तन है जो न केवल मीडिया, बल्कि पूरे समाज को मजबूत करेगा।

✍️बृजेश सिंह तोमर
(वरिष्ठ पत्रकार एवं चिंतक)
शिवपूरी
*📲7999881392*
✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️

13/01/2025
ब्लैक स्पॉट पर यातायात पुलिस ने 500 वाहन चालकों को समझाइस दी, नियमों का पालन करने बालों को पुष्प देकर किया सम्मान इस दौर...
13/01/2025

ब्लैक स्पॉट पर यातायात पुलिस ने 500 वाहन चालकों को समझाइस दी, नियमों का पालन करने बालों को पुष्प देकर किया सम्मान

इस दौरान सीएसपी शिवपुरी संजय चतुर्वेदी, यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव, सतनवाड़ा थाना प्रभारी सुनील राजपूत, सूबेदार नीतू अवस्थी, सूबेदार प्रियंका घोष एवं समस्त स्टाफ मौजूद थे

12/01/2025

केंद्र मंत्री ज्योतिरादित्य जी से आपका संपर्क हो तो ये वीडियो शेयर करे आज उनके शहर का युवा उनको बताना चाहता है कि जिले में अपराध किस तरह से बढ़ रहा है उनके पूर्वजों ने शिवपुरी को बनाया है और कैसे ये जिला शहर ओर गांव अपराध ओर अधिकारी की अनदेखी से बर्बाद हो रहा है अपराध किस तरह से बढते जा रहे जीरो टॉलरेंस जिले में दिख नहीं रहा है इससे पहले आपके परिवार मित्र के साथ कोई घटना न हो जाए उससे पहले हमारे केंद्र मंत्री तक ये वीडियो को संज्ञान में लाए ताकि वे अधिकारी जी को आदेश करे या उनका ट्रांसफर जिले से करवाए ।।।।।।।

निवेदन :—आदर्श सिंह परिहार
शिवपुरी जिला
#वायरलवीडियोシ #वायरल #वीडियो #बीजेपीसरकार #ज्योतिरादित्य #जी #कांग्रेसपार्टी

11/01/2025

लाल मुरम की धूल में छुपा काला खेल, ऊंट के मुँह में जीरा है कार्यवाही..!क्या आंखों पर पट्टी बांधे था खनिज महकमा से लेकर जिम्मेदार पुलिस ...

सुबह-सुबह "खबरीलाल जी" का मस्त मौला अंदाज एक बार फिर देखने को मिला। चाय की प्याली में गहरी बातों की महक घुली हुई थी और "खबरीलाल" ने मुरम के काले खेल पर अपनी चुटकी ली। बोले- "अरे भाई, ये जो लाल मुरम की धूल उड़ रही है, उसकी नीचे क्या-क्या खेल हो रहे हैं, कोई नहीं जानता। खनिज विभाग ने तो आंखों पर पट्टी बांध रखी है और नेता जी मस्त! ऐसा लगता है जैसे काले खेल की दुनिया में हर कोई अपनी मौज में है!यदा कदा छुट मुट कार्यवाही कर कागजी भर्ती के बाद खनिज अफसर ओर पुलिस अधिकारी अपनी पीठ थपथपा लेते है और अपने आकाओं को खुश कर देते है जबकि असलियत यह है कि शहर की सड़कों पर लाल मुरम के भारी भरकम डंपरों ,ओर उनसे उड़ती धूल देखकर आंखों को बंद कर लेते है...!"

"खबरीलाल जी" ने खुलासा किया कि शहर से लगे हुये ग्राम-क्षेत्र खोरघार,जामखो,विनेगा,चन्दनपुरा,

बडोदी,ककरबाया, सतेरिया, मुढेनी, बांसखेड़ी, तानपुर,18 बटालियन के पीछे, नोहरी, मेडिकल कोलेज के पीछे,मनियर तालाब,Sps के पास

बड़ी बड़ी कॉलोनियां,शहर की प्राइम लोकेशन पर अपनी बहुमंजिला इमारत बनवा रहे धन्नासेठ भी नेताओ के संरक्षण में जहाँ चाहे वहाँ अपने संसाधन मुरम खोदने में लगा देते है।खनिज विभाग के अफसर फील्ड में रॉयल्टी देखने के बजाय टेबिल पर लिफाफे में अधिक यकीन करते है।।महकमे को रतोंधी हो गयी है जो उन्हें नजर ही नही आता।

कैसे लीज एरिया के बाहर धड़ल्ले से मुरम का उत्खनन किया जा रहा है। "गांव की गलियों ,सड़को में भारी भरकम वाहनों के कारण गड्ढे ही गड्ढे हैं, लेकिन सरकार की नजर कहीं और ही है। खनिज विभाग के अधिकारी "भैया-भैया कह कह कर दुम हिला रहे है और भैया जी के कुर्ते चांदी के सिक्कों की चमक से चमचमा रहे है..! जमीन तलाशने बाले लोग आज चौधरी बने बैठे है...! अब सब काला-बिलकुल काला!"

खबरीलाल जी" बोले, "अरे, ये जो राजनीतिक पहरुए है न, इनकी असलियत भी देखनी चाहिए। जब चुनाव में वोट चाहिए तो सब मुह दिखाई की रस्म अदायगी कर रहे थे,लेकिन अब अग्रिम पंक्ति में अपनी दाबेदारी जता रहे है। पॉवर हांथ में क्या आई,सब मुखिया बन बैठे है..! गाहे बजाहे ये अकेले नही बल्कि धवलधारियों के साथ सरकारी तंत्र और खनिज विभाग ओर पुलिस का गठबंधन भी साथ है।सब इस खेल में शामिल हैं..!!!!

आखिर में चाय के कप में अवशेष चाय की अंतिम बूंदों को भी गटकते हुये "खबरीलाल जी" बोले कि देख आदर्श जब से तू सून हुआ है तो सोचा तुझ से ही कह दूं -सुने को अगर नही कहे तो पेट मे मरोड़ सी होने लगती है सो कह दी.!।

*शिवपुरी श्रीजी सेवा समिति का 12 13 जनवरी को गोवर्धन कोमल आश्रम पर विशाल भंडारा*शिवपुरी जिले के समाजसेवक की ओर से श्री ज...
11/01/2025

*शिवपुरी श्रीजी सेवा समिति का 12 13 जनवरी को गोवर्धन कोमल आश्रम पर विशाल भंडारा*

शिवपुरी जिले के समाजसेवक की ओर से श्री जी सेवा समिति तैयार की गई है जिसका उद्देश्य सामाजिक विकास और कार्य करना है इसी क्रम में श्री जी सेवा समिति का विशाल भंडारा इसी साल में 12 ,13 जनवरी को गोवर्धन कोमल आश्रम पर आयोजित होना है जिसको लेकर आज सुबह ही शहर के कही युवक भंडारा की तैयारी करने के लिए आज शिवपुरी राजेश्वरी मंदिर पे एकृत हो कर आज गोवर्धन पर्वत के लिए रवाना हो गए है इस क्रम में मोनू मित्तल, निशांत मित्तल, कपिल बंसल, संतोष बंसल, सोनू जैन,नीतीश सिंघल, संतोष सिंघल,सुनील सोनी, लवनेश अग्रवाल, राहुल मंगल, आकाश गुप्ता, सौरभ गर्ग, मयंक गर्ग, सचिन बंसल,अतुल गुप्ता,नवीन गुप्ता,अमन गुप्ता,दीपक सिंघल,अवधेश गोयल,अरुण तोमर सभी साथी एक साथ भंडारा आयोजित करने निकले है साथ ही इनका कहना है
वहां जाकर उस दिन सभी श्रीजी भक्त मंदिरों में जाकर मत्था टेके और घर-परिवार, समाज, और देश में सुख-समृद्धि की कामना करेंगे ।

11/01/2025

शिवपुरी सरपंच मे खड़ी फसल मे चलवा दिया ट्रैक्टर विरोध करने पर जमकर कर दी मारपीट...
मामला देहात थाना क्षेत्र के पीपरसमा का बताया जा रहा है
#पब्लिक #पुलिस #पुलिस_अधीक्षक_शिवपुरी #पत्रकार

10/01/2025

क्या प्रदेश में दलित हमेशा इसी तरह माफिया और दबंग से पीटा और मारता रहेगा ?
क्या आम जनता अगर किसी भी जगह की वीडियो बनती है तो क्या उसके घर में घुस के अपराधी उसकी हत्या का प्रयास करेंगे ?

क्यों शिवपुरी में दबंग ओर माफिया को पुलिस मीडिया पब्लिक ओर केंद्र मंत्री महाराज जी ज्योतिरादित्य सिंधिया जी का डर नहीं है ?

आखिर शिवपुरी जिले में अवैध खनन क्यों ओर किस के आशीर्वाद से चल रहा है ?

ऐसा चलता रहा तो वो दिन दूर नहीं की शिवपुरी जिले के माफिया किसी ईमानदारी अधिकारी को भी मार दे

हालांकि इस पूरे मामले में परिजन के ससुर की आज मृत्यु खबर लगते ही हो गई है ।।।।।

मीडिया को फोन ओर मीडिया अगर पुलिस को सूचित नहीं करती तो आज फिर से किसी दलित की हत्या कर दी jati

#शिवपुरी #बीजेपीसरकार #कांग्रेसपार्टी #पब्लिक #पुलिस

10/01/2025

मारपीट की खबर दामाद की सून ससुर की मौत घटना दुखत पोहरी बचौरा की ।

आज कुछ लिख नहीं पा रहा हु अपने जिले के इस अत्याचार पर ॐ शांति 🙏🙏🙏🙏

10/01/2025

बड़ी ब्रेकिंग खबर पोहरी बचौरा से सरपंच के गलत कृत्य की आवाज उठाने पे सरपंच पोहरी बचौरा पति और उनके लोगो ने की मारपीट और गोली चलाई सूत्र

10/01/2025

सूत्र बचौरा सरपंच पति पे आरोप युवक के साथ मारपीट और गोली चली युवक ने बनाई थी अवैध कार्य करने वाली जेसीबी की खबर यहां तहसीलदार निशा भारद्वाज भी थी मजूद।।।
घटना के बाद तुरंत युवक के परिवार ओर उसके साथ मारपीट

10/01/2025

बचौरा में जेसीबी पकड़ी गुस्साए सरपंच और उनके लोग ग्रामीण को मारने गए देखे वीडियो ब्रेकिंग खबर पोहरी थाना क्षेत्र की ।।।। खून से लटपट युवक ने बचाई जान सूत्र हवाई फेयर भी किया।

10/01/2025

नए साल पर 1250 रुपये की किस्त आने से पहले लगा लाडली बहनों को बड़ा झटका, 1.63 लाख स्कीम से OUT 60 साल से अधिक महिलाओं को नहीं मिलेगी ये योजना ।।।।।।।।।।।।।।।।।।।

Address

Shivpuri

Telephone

+919516813934

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Adarshsinghparihar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Adarshsinghparihar:

Videos

Share