21/12/2024
मुनीष कुमार बैंस के सर सजा दूसरी बार कुटलेहर युवा कांग्रेस का ताज, चौथे साल भी युवाओं में बैंस की मजबूत पकड़.
दूसरी बार युवा कांग्रेस के चुनाव में कूटलेहर से बैंस ने बड़ी जीत हासिल की है.
इस चुनाव में कूटलेहर से 5 दावेदारों ने नामांकन भरा था जिसमे मुनीष बैंस को 1861 नीरज ठाकुर को 1070 विशाल राणा को 979, बलविंदर सिंह को 62, क्षितिज ठाकुर को 6 वोट हासिल हुए.
791 वोटों से जीत हासिल कर कूटलेहर के युवा अध्यक्ष पद पर मुनीश कुमार बैंस की हुई दुसरी बार ताजपोशी,