कुटलैहड़ समाचार

कुटलैहड़ समाचार न्यूज़ ओर साहित्य परिवेश,
(1)

मुनीष कुमार बैंस के सर सजा दूसरी बार कुटलेहर युवा कांग्रेस का ताज, चौथे साल भी युवाओं में बैंस की मजबूत पकड़.दूसरी बार य...
21/12/2024

मुनीष कुमार बैंस के सर सजा दूसरी बार कुटलेहर युवा कांग्रेस का ताज, चौथे साल भी युवाओं में बैंस की मजबूत पकड़.
दूसरी बार युवा कांग्रेस के चुनाव में कूटलेहर से बैंस ने बड़ी जीत हासिल की है.
इस चुनाव में कूटलेहर से 5 दावेदारों ने नामांकन भरा था जिसमे मुनीष बैंस को 1861 नीरज ठाकुर को 1070 विशाल राणा को 979, बलविंदर सिंह को 62, क्षितिज ठाकुर को 6 वोट हासिल हुए.
791 वोटों से जीत हासिल कर कूटलेहर के युवा अध्यक्ष पद पर मुनीश कुमार बैंस की हुई दुसरी बार ताजपोशी,

21/12/2024

चार साल बाद, बंगाणा की बल्ह खालसा पंचायत चुनाव रद्द, एसडीएम ने सुनाया फैसला
बंगाणा,
हिमाचल प्रदेश के उपमंडल बंगाणा की बल्ह खालसा पंचायत के प्रधान पद के चुनाव को रद्द कर दिया गया है। एसडीएम बंगाणा सोनू गोयल ने इस संबंध में निर्णय सुनाया।

चार वर्ष पहले, 2020 में हुए पंचायत चुनावों में बल्ह खालसा पंचायत में दो महिला प्रत्याशी थीं। एक महिला प्रत्याशी के नामांकन कागजात में अनियमितताएं पाई गईं, जिससे चुनाव अधिकारी ने उन्हें चुनाव से बाहर कर दिया और दूसरी महिला प्रत्याशी, लीला देवी, निर्विरोध प्रधान चुनी गईं।

इसके बाद, चुनाव में बाहर की गई प्रत्याशी हरमिंदर कौर ने उपमंडल अधिकारी और चुनाव आयोग के अधिकारियों के पास अपनी शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया की जांच की मांग की थी। लंबे समय बाद, एसडीएम बंगाणा सोनू गोयल ने मामले की जांच के बाद लीला देवी के चुनाव को असंवैधानिक मानते हुए रद्द कर दिया। साथ ही, हरमिंदर कौर को जायज और सही ठहराया गया और उनके हक में फैसला सुनाया गया।

21/12/2024

अंब ब्लॉक की एचपीयूजे इकाई गठित, सहमति से सभी पदाधिकारियों की हुई नियुक्ति

21/12/2024

बचत भवन ऊना मनाया गया विश्व मेडिटेशन दिवस
विश्व ध्यान दिवस व्यस्त जीवन में विराम लेने, चिंतन और ध्यान करने का एक आदर्श अवसर - डीसी
ऊना, 21 दिसम्बर। आर्ट ऑफ लिविंग संस्था रक्कड़ द्वारा बचत भवन ऊना में उपायुक्त जतिन लाल की अध्यक्षता में 21 दिसम्बर को विश्व मेडिटेशन दिवस के रूप में मनाया गया। उपायुक्त ने बताया कि विश्व ध्यान दिवस लोगों के लिए अपने व्यस्त जीवन में विराम लेने, चिंतन करने और ध्यान को अपनाने का एक आदर्श अवसर है। यह दिन तनाव को कम करने, ध्यान केंद्रित करने और आंतरिक शांति को बढ़ावा देने के महत्व पर प्रकाश डालता है। उपायुक्त ने बताया कि विश्व मेडिटेशन दिवस मनाने का उद्देश्य लोगों को मेडिटेशन के महत्व समझाना और इसके प्रति जागरूकता बढ़ाना है। मेडिटेशन एक शक्तिशाली अभ्यास है जिसे करने से मन और शरीर में बहुत सारे लाभ प्राप्त होते हैं। नियमित मेडिटेशन करने से एकाग्रता में सुधार होता है जिससे सोचने और निर्णय लेने की क्षमता बढ़ती है। मेडिटेशन से चिंता और नकारात्मक विचारों को रोकने में भी मदद मिलती है। इसी को ध्यान में रखते हुए विश्व ध्यान दिवस मनाया जा रहा है।
उपायुक्त ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 दिसंबर 2024 को विश्व मेडिटेशन दिवस के रूप में नामित करके समकालीन जीवनशैली को बेहतर बनाने के लिए ध्यान की क्षमता को मान्यता दी है।
इस अवसर पर एसडीएम ऊना विश्व मोहन देव चौहान, आर्ट ऑफ लिविंग संस्था से मिताली, स्वाति और सुरेंद्र शर्मा, सेवानिवृत डीएफओ हरजीत सिंह मनकोटिया सहित अन्य उपस्थित रहे।
-0-

--

21/12/2024

फोक मीडिया दलों ने दी सरकारी योजनाओं की जानकारी
ऊना, 21 दिसम्बर। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग से सम्बद्ध सांस्कृतिक दल आरके कलामंच चिंतपूर्णी ने अम्बटिल्ला व चौकी तथा पूर्वी कलामंच जलग्रां टब्बा ने कुंगड़त व खड्ड खास में गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटकों के जरिए अनुसूचित जाति के कल्याणार्थ संचालित की जा रही कल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ जन कल्याणकारी नीतियों, योजनाओं, उपलब्धियों व नशा निवारण विषय पर जागरूक किया।
इस दौरान फोक मीडिया दलों ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ावर्ग, अल्प संख्यक समुदायों, महिलाओं, बच्चों, दिव्यागों एवं वृद्धजनों के उत्थान व समाज में इन वर्गो को समान अवसर प्रदान करने, उनके अधिकारों का संरक्षण कर पूर्ण भागी दारी सुनिश्चित करने के उदेश्य से विभाग द्वारा अनेकों योजनाएं एंव कार्यक्रमों का संचालित किए जा रहे हैं। सरकार ने अनुसूचित जाति/जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग व अल्प संख्यक वर्ग, एकल नारी, विधवा व दिव्यांगजन से सम्बन्धित अभ्यार्थियों को कम्पयूटर प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए 5 करोड़ रूपये के बजट का प्रावधान किया है। बुजुर्गो, निराश्रितों, महिलाओं और अनाथों के पुनर्वास के लिए विभाग एक ही छत के नीचे 400 आवासियों की क्षमता वाले एकीकृत आदर्श ग्राम सुख आश्रय परिसर की स्थापना कांगडा जिले के गांव लुथान तथा जिला मण्डी के सुन्दरनगर में कर रहा है।
इसी कड़ी में सांस्कृतिक दलों द्वारा 22 दिसम्बर को हरोली विस के गांव सलोह व दुलैहड़ अप्पर, गगरेट विस के गांव पिरथीपुर तथा चिंतपूर्णी के गांव घंघरेट में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जबकि अभियान के छठे और अन्तिम दिन 23 दिसम्बर को कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के गांव पंसाई, बौल, मोह खास व परोइयां में गीत संगीत व नाटकों के माध्यम से लोगों को मनोरंजन के साथ जनहित में संचालित योजनाआंे बारे जानकारी दी जाएगी।
-0-

--

21/12/2024

एससी आयोग के अध्यक्ष कुलदीप कुमार ने जिला के एससी पदाधिकारियों के साथ की बैठक
ऊना, 21 दिसम्बर। राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष कुलदीप कुमार धीमान ने आज शनिवार को एससी आयोग के रामपुर स्थित भवन में जिला की अनुसूचित जाति के जिला पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान अनुसूचित आयोग के सदस्य सचिव एवं एसडीएम विश्व मोहन देव चौहान तथा आयोग के सदस्य अधिवक्ता विजय डोगरा भी उपस्थित रहे।
इस दौरान कुलदीप कुमार ने कहा कि राज्य सरकार का अनुसूचित जाति आयोग कार्यालय खोलने का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जाति के लोगों के साथ किसी तरह का भेदभाव और उनके अधिकारों का हनन न हो, यह सुनिश्चित बनाना है। उन्होंने कहा कि आगे भी समय-समय पर अनुसूचित जाति के पदाधिकारियों के साथ बैठक करके लोगों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित बनाया जाएगा।
एससी आयोग के अध्यक्ष ने केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा भारत के संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर पर की गई टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि इस टिप्पणी के लिए केंद्रीय गृह मंत्री को माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि समस्त अनुसूचित जाति वर्ग, दलित व शोषित वर्ग इस टिप्पणी की घोर निंदा करता है। अनुसूचित जाति के लोगों को समाज में रहने, खाने और शिक्षा का एक समान हक दिलाने वाले डॉ भीमराव अम्बेडकर जी एससी वर्ग के मसीहा हैं और एससी वर्ग ऐसी गलत टिप्पणीयों को बर्दाशत नहीं करेगा।
बैठक में पधारे अनुसूचित जाति के जिला पदाधिकारियों ने एससी आयोग का कार्यालय ऊना जिला पर खोलने के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्दर सिंह सुक्खू तथा उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जिला में प्रदेश स्तर का बड़ा कार्यालय खुलना ऊना के लिए गर्व की बात है। इस ऐतिहासिक कदम से दलित समाज, वंचितों की शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित होगा।

बैठक में प्रदेश संयोजक लेखराज भारती, सेवानिवृत्त डीएसपी कमल चंद, अनुसूचित जाति के जिला प्रधान तरसेम लाल सहोता, अनुसूचित जाति की जिला महिला अध्यक्ष सुनीता देवी, हरोली ब्लॉक अध्यक्ष जसपाल जस्सा, ऊना एससी ब्लॉक के अध्यक्ष बलराम माहे, एससी महिला अध्यक्ष ऊना राणो देवी, गगरेट एससी ब्लॉक प्रधान सुरेंद्र कुमार, जिला के महासचिव गुरपाल कलसी, जिला उपाध्यक्ष मोहिंद्र सिंह, बलदेव सरोहा, रामजी दास, जिला कबीर पंथी सभा से सुरेश मियां ने भाग लिया।

अंब ब्लॉक की एचपीयूजे इकाई गठित, सहमति से सभी पदाधिकारियों की हुई नियुक्तिकपिल सूद को अध्यक्ष ओर प्रशांत को महामंत्री की...
21/12/2024

अंब ब्लॉक की एचपीयूजे इकाई गठित, सहमति से सभी पदाधिकारियों की हुई नियुक्ति

कपिल सूद को अध्यक्ष ओर प्रशांत को महामंत्री की कमान

चुनाव प्रभारी एवं जिला महामंत्री स्पर्श शर्मा ओर एचपीयूजे के राज्य उपाध्यक्ष पंकज कतना की देखरेख में चुनाव प्रक्रिया हुई पूरी

अंब (ऊना)
हिमाचल प्रदेश यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के वैनर तले आज जिला ऊना के अंब ब्लॉक में पत्रकारों की बैठक हुई, जिसमें जिला महामंत्री एवं चुनाव प्रभारी स्पर्श शर्मा ओर मुख्यातिथि राज्य उपाध्यक्ष पंकज कतना और एचपीयूजे के जिलाध्यक्ष भारत भूषण की उपस्थिति में ब्लॉक इकाई का गठन किया गया। जिसमें कपिल सूद को सर्वसहमति से अंब इकाई का अध्यक्ष चुना गया। इसके बाद कार्यकारिणी का गठन भी सर्व सहमति से किया गया। जिसमें ऋषभ मोदगिल को उपाध्यक्ष, प्रशांत शर्मा को महासचिव, विवेक शर्मा को सचिव तथा राम प्रकाश ठाकुर को कोषाध्यक्ष चुना गया। सुरेंद्र शर्मा को मुख्य संरक्षक बनाया गया है।
नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष कपिल सूद ने अपने संबोधन में कहा कि ब्लॉक अध्यक्ष के नाते संगठन की नीतियों के तहत संगठन को ओर मजबूत करने का कार्य करेंगे। बैठक में आगामी कार्यों के लिए रणनीति पर चर्चा की गई। आगामी 23 जनवरी को एन यू जे (ई) के स्थापना दिवस पर बंगाणा में होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा पर भी विचार विमर्श किया गया। पत्रकारों को पेश आ रही समस्याओं के बारे में विस्तृत चर्चा बैठक में हुई। जिसमें प्रस्ताव पास किया गया की प्रशासन और सरकार को पत्रकारिता करते समय आ रही समस्याओं बारे अवगत करवाया जाएगा। ताकि सरकार ओर प्रशासन पत्रकारों के हित में निर्णय लेकर पत्रकारों के हितों की सुरक्षा करे।
इस अवसर पर गोपाल शर्मा, अमन कुमार, अक्की रतन, मीनाक्षी ओर साक्षी उपस्थित रहे।

21/12/2024

मानसिक बीमारी और बौद्धिक अक्षमता वाले व्यक्तियों को कानूनी सेवाएं प्रदान करने पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न
ऊना, 21 दिसम्बर। राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण (नालसा) के निर्देशानुसार डीएलएसस के सेमिनार हॉल में शनिवार को मानसिक बीमारी और बौद्धिक अक्षमताओं वाले व्यक्तियों को कानूनी सेवाएं प्रदान करने के लिए आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव अनिता शर्मा, सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश ओपी शर्मा, ऊना पैनल अधिवक्ता एवं पीएलवी शामिल रहे।
इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव अनिता शर्मा ने कहा कि मानसिक बीमारी से ग्रस्त व्यक्ति एमएचसीए के तहत अपने किसी भी अधिकार का प्रयोग करने के लिए निःशुल्क कानूनी सेवाएं प्राप्त करने का हकदार है। उन्होंने कहा कि इस अवसाद से ग्रसित व्यक्ति को सरकार द्वारा संचालित या वित्त पोषित मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं के माध्यम से उपचार और देखभाल तक पहुंचने का अधिकार है। ऐसे व्यक्ति को समाज का हिस्सा बने रहने और उससे अलग-थलग न किए जाने का भी अधिकार है। इसके अलावा उन्हें क्रूरता, अमानवीय और अपमानजनक व्यवहार से सुरक्षा का अधिकार भी प्राप्त है।
अनीता शर्मा ने इस कार्यक्रम के माध्यम से विकलांग व्यक्तियों के अधिकारों के बारे में परिवारों और देखभाल करने वालों को शिक्षित करने के लिए सार्वजनिक जागरूकता फैलाने के लिए कानूनी सहायता वकीलों और पैरालीगलों को निर्देशित किया गया। साथ ही मानसिक स्वास्थ्य चुनौतियों वाले व्यक्तियों से संबंधित मामलों को संवेदनशील रूप से संभालने के लिए भी निर्देशित किया गया।
उन्होंने कानूनी सलाह और सेवाओं तक तत्काल पहुंच सुनिश्चित करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 15100 का व्यापक रूप से प्रचार करने के लिए कहा तथा कमजोर समूहों के लिए न्याय, समानता सुनिश्चित करने और मानसिक स्वास्थ्य और विकलांग व्यक्तियों के अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए निर्देशित भी किया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय अस्पताल ऊना से डॉ. नवदीप जोशी, अधिवक्ता जिला कोर्ट ऊना सुरेश ऐरी, जिला कल्याण अधिकारी ऊना अनीता शर्मा तथा डीसीपीओ ऊना कमलदीप सिंह भी शामिल रहे।
-0-

--

21/12/2024

*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

👇🏻

*रूस के कजान में ​​​​​​​9/11 जैसा अटैक: यूक्रेन ने 8 ड्रोन दागे, 6 रिहायशी इमारतों को निशाना बनाया; कजान एयरपोर्ट पर सभी उड़ानें रोकी गईं*

*==============================*

*1* प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय दौरे पर कुवैत रवाना, 43 वर्षों में किसी भारतीय पीएम का पहला दौरा

*2* पीएम मोदी ने लिखा कि 'भारत और कुवैत न केवल व्यापार और ऊर्जा साझेदार हैं, बल्कि पश्चिम एशिया में शांति, सुरक्षा और स्थिरता में भी उनकी साझा रुचि है

*3* धक्का-मुक्की केस- महिला आयोग की राहुल पर कार्रवाई की मांग, कहा- वे सांसद पर चिल्लाए; पीड़ित सांसद का दावा- राहुल करीब आए, असहज लगा

*4* सांसद धक्का मुक्की हादसा -सारंगी के गाल की हड्डी पर सूजन, मुकेश राजपूत को अभी भी आ रहे चक्कर; RML ने जारी किया हेल्थ अपडेट

*5* जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक राजस्थान के जैसलमेर में शुरू हो गई है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में यह बैठक हो रही है। जीएसटी परिषद ने स्वास्थ्य, जीवन बीमा पॉलिसियों पर कर कटौती के निर्णय को स्थगित करने का फैसला किया है। जीएसटी परिषद की 55वीं बैठक के बीच अधिकारियों के हवाले से यह दावा किया जा रहा है

*6* कांग्रेस ने PM मोदी के कुवैत जाने पर कसा तंज, कहा- मणिपुर के लोग इंतजार करते रहे और वे कुवैत जा रहे हैं

*7* महायुति सरकार में आज हो सकता है विभागों का आवंटन, गृह विभाग को लेकर खींचतान की खबरें

*8* मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस गृह विभाग अपने पास ही रख सकते हैं। राजस्व विभाग भी भाजपा के पास रहने की चर्चा है। डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की पार्टी को शहरी विकास विभाग, पीडब्लूडी विभाग और डिप्टी सीएम अजित पवार की पार्टी को वित्त विभाग के साथ ही कृषि विभाग की जिम्मेदारी दी जा सकती है

*9* आबकारी नीति मामले में केजरीवाल की बढ़ी मुश्किलें, LG ने ED को दी केस चलाने की अनुमति

*10* संभल में एएसआई का सर्वे: कल्कि विष्णु मंदिर पहुंची टीम, कृष्ण कूप का किया निरीक्षण, इलाके की सफाई शुरू

*11* जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट में अब तक 14 मौतें, 24 घंटे बाद भी 5 शवों की पहचान नहीं, 7 घायलों की हालत गंभीर; सरकार ने बनाई कमेटी

*12* मध्यप्रदेश के देवास में सिलेंडर ब्लास्ट, 4 की मौत, नीचे डेयरी में भड़की आग; ऊपर सो रहे पति-पत्नी और 2 बच्चों की जान गई

*13* बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ नहीं थम रही हिंसा, फिर मंदिर में की गई तोड़फोड़, एक गिरफ्तार

*14* पुर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा मुश्किल में फंसे, लाखों की धोखाधड़ी के चलते जारी हुआ अरेस्ट वारंट
*=============================*

21/12/2024

उपायुक्त ने राष्ट्रीय पाइथियन गेम्स के पदक विजेताओं को किया सम्मानित
पाइयिथन गेम्स में प्रदेश और जिला के 50 बच्चों ने जीते पदक
ऊना, 21 दिसम्बर। हिमाचल प्रदेश पाइथियन काउंसिल के अध्यक्ष और पाइथियन काउंसिल इंडिया के अतिरिक्त महासचिव एवं उपायुक्त ऊना जतिन लाल की अध्यक्षता में शनिवार को डीआरडीए हॉल में प्रथम राष्ट्रीय सांस्कृतिक पाइयिथन गेम्स 2024 में अव्वल रहे हिमाचल प्रदेश राज्य के पदक विजेताओं के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह के दौरान पाइथियन खेलों की विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे 50 पदक विजेता बच्चों को उपायुक्त ने शॉल देकर सम्मानित किया। उन्होंने पदक विजेताओं के परिवारों को इस उपलब्धि की बधाई दी। इस दौरान विजेता खिलाड़ियों के अभिभावकों ने बच्चों का हौसला अफजाई करने के लिए उपायुक्त का आभार जताया।
जतिन लाल ने कहा कि इस प्रतिस्पर्धा में विजेता बच्चों ने ऊना जिला के साथ-साथ हिमाचल राज्य का नाम न केवल देश बल्कि विदेशों में भी रोशन किया है जोकि बहुत गर्व की बात है। जतिन लाल ने कहा कि राष्ट्रीय पाइथियन गेम्स से हिमाचल के युवाओं के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन मौका मिला। उन्होंने युवाओं से आहवान किया वे ज्यादा से ज्यादा खेलों से जुडे़। खेलों से शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है।
उपायुक्त ने बताया कि राष्ट्रीय पाइथियन गेम्स का आयोजन 12 से 15 दिसम्बर तक पंचकुला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में किय गया, जिसमें ऊना जिला के साथ-साथ हिमाचल के 130 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। इसके अलावा 12 देशों के प्रतिभागियों ने भी इस प्रतिस्पर्धा में भाग लिया था। उन्होंने बताया कि पाइथियन खेलों में संगीत, नृत्य, गायन, कविता, ड्राइंग और पेंटिंग, पारंपरिक खेल म्यूजिकल चेयर, रोलर म्यूजिकल चेयर, बोरी रेस, मल्लखंब, योग, आर्म रेसलिंग, रस्साकशी और टेनिस वॉलीबॉल, मार्शल आर्ट गतका, ताइक्वांडो, कराटे, बागटूर और मयथाई और प्राचीन खेल गदायुद्ध का पुनरुद्धार, ई-स्पोर्ट्स, 50-बॉल क्रिकेट खेलें आयोजित हुई थीं।
इस अवसर पर क्रेडिट प्लानिंग अधिकारी संजय सांख्यान, जिला खेल अधिकारी उत्तम डोड, एचपी योगा एसोसिएशन के अध्यक्ष आचार्य महेंद्र शर्मा, एथलेटिक कोच राकेश चौधरी, कराटा कोच अजय ठाकुर, नीरज गौतम, कुंदन लाल, बाल कृष्ण सोनी सहित अन्य उपस्थित रहे।

-0-
--

21/12/2024
*कुठार कला-कुठार खुर्द- ऊना का हो रहा चौड़ीकरण* ऊना शहर से क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय होते हुए गांव कुठार कला को जोड़ने व...
21/12/2024

*कुठार कला-कुठार खुर्द- ऊना का हो रहा चौड़ीकरण*

ऊना शहर से क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय होते हुए गांव कुठार कला को जोड़ने वाली सड़क का चौड़ीकरण किया जा रहा हैं और सड़क किनारे डंगे लगाने का कार्य प्रगति पर हैं जिस से ग्रामीणों में काफ़ी ख़ुशी है। क्योंकि पिछले कई सालों से इस सड़क की हालत बहुत दयनीय हो गई थी और बरसात के दिनों में सड़क पर गड्ढे होने से कई हादसे भी हो चुके थे लेकिन अब संबंधित विभाग द्वारा इस सड़क का मरम्मत कार्य शुरू किया जा चुका हैं। इस मौक़े पर गांव कुठार खुर्द और मणि महेश कॉलोनी निवासी अरुण कौशल, वदना, महेश चौधरी, नितिन , अजय , अंबिका , दिनेश आदि ने विभाग का आभार व्यक्त किया है।
इस मौक़े पर युवा भाजपा नेता अरुण कौशल ने कहा कि इस साल जुलाई महीने में प्रैस के माध्यम से उन्होंने इस सड़क के मरम्मत के लिए विभाग से अनुरोध किया था जिस पर विभाग ने संज्ञान लेते हुए बारात के बाद इस सड़क के चौड़ीकरण और नवीनीकरण की बात कही थी। जिस पर अब कार्य शुरू हो गया हैं।

आँगनवाडी केन्द्र सुरजेहड़ा एक बर्ष की लड़की का  मनाया जन्म दिनबाल विकास परियोजना ऊना के सौजन्य से आगनवाड़ी केन्द्र सुरजे...
21/12/2024

आँगनवाडी केन्द्र सुरजेहड़ा एक बर्ष की लड़की का मनाया जन्म दिन

बाल विकास परियोजना ऊना के सौजन्य से आगनवाड़ी केन्द्र सुरजेहडा में पर्यवेक्षिका श्रीमति सुमन लता की अध्ययक्षता में एक साल की बच्ची सुनैयना सपुत्री श्री कैलाश चन्द का जन्म बड़ी धूमधाम से मनाया गया । बच्ची का केक काटा गया और वेवी किट देकर उसको सम्मानित किया गया । महिलाओं ने भजन गाकर भगवान का भी गुणगान किया गया और उस बच्ची को आशीर्वाद दिया कार्यकर्ता नरेश शर्मा द्वारा महिलाओं को उनके अधिकारों के वारे में भी बताया गया । इसमें वरनोह सर्कल की सभी आँगनवाडी कार्यकर्ताए शामिल थी। व गांव की कई महिलाओं ने भाग लिया । पर्यवेक्षिका द्वारा विभाग की सभी स्कीमों के बारे में भी बताया ।

21/12/2024

Ex cm Jairam thakur

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चडतगढ तथा लमलेहडा स्कूल में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित राकेश राणा बंगाणा ऊना -- ...
21/12/2024

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चडतगढ तथा लमलेहडा स्कूल में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
राकेश राणा बंगाणा ऊना -- बाल विकास परियोजना ऊना के पर्यवेक्षक वृत फतेहपुर और रायपुर में वृत स्तरीय शिविर का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चडतगढ,तथा राजकीय मिडल स्कूल लमलेहडा में पर्यवेक्षक वृत फतेहपुर नानकी देवी व लमलेहडा में पर्यवेक्षक संतोष कुमारी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के बारे में जानकारी दी । बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का उद्देश्य लड़कियों के लिए कल्याणकारी सेवाओं की दक्षता में सुधार करना और जागरूकता पैदा करना है।बेटियों में भेदभाव न हो उसके लिए "बेटा, बेटी, एक समान"पर ज़ोर दिया । लड़कियों को शिशु लिंग अनुपात बारे,अधिकारों बारे,हेल्पलाइन नम्बर बारे,फ्रॉड कॉल बारे, विभिन्न योजनाओं बारे जानकारी दी गई।इस मौके पर चडतगढ व राजकीय प्राथमिक पाठशाला लमलेहडा की स्टाफ सदस्यों में मैडम ऋचा,राजीव कुमार,सुखविंदर कौर,अंजना,आरती शर्मा, मंजू देवी,निशा देवी,दिपावली और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं आशा देवी,गुरविंदर,रजनी,आशा, शीला ,कांता, मीना,बलविंदर भी मौजूद रही।
फोटो सहित

21/12/2024

विपक्ष का वाकआउट : सरकार के झूठे जवाब पर विपक्ष का वॉक आउट

जहां केंद्र सरकार की ओर से सहकारिता को बढ़ावा देने की प्रयास किये जा रहे हैं वहीं बंगाणा क्षेत्र में एक  सभा में लोगों क...
21/12/2024

जहां केंद्र सरकार की ओर से सहकारिता को बढ़ावा देने की प्रयास किये जा रहे हैं वहीं बंगाणा क्षेत्र में एक सभा में लोगों का रखा धन लोगों का वापस करने पर हो रही आनाकानी बहुत बड़ा मामला सामने आया है

Address

Near Ashirwad Hotal
Shimla
174307

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when कुटलैहड़ समाचार posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to कुटलैहड़ समाचार:

Videos

Share