कुटलैहड़ समाचार

कुटलैहड़ समाचार न्यूज़ ओर साहित्य परिवेश,
(2)

15/01/2025

जिला ऊना का कुटलैहड़ ओर गगरेट,,ओर हमीरपुर जिले में,,सुजानपुर ओर,,हमीरपुर सदर,,,,हमीरपुर लोकसभा के चार विधान सभा क्षेत्रों में,,नहीं हुआ मंडल का चुनाव,,बाकी समूचे हिमाचल में,,,171 मंडल चुनाव में,,160 ,,भाजपा को मिले हैं मंडल अध्यक्ष,,,केवल चार विस क्षेत्र,,जो हमीरपुर लोकसभा का हिस्सा हैं,,वहां पर मंडल अध्यक्ष नियुक्ति पर नहीं बनी सहमति,,,

15/01/2025

*शाम बड़ी खबरें*

👇🏻
*==============================*

*1* देश को 3 नए युद्धपोत मिले, मोदी बोले- ये तीनों मेड इन इंडिया, पहली बार डिस्ट्रॉयर, फ्रिगेट और सबमरीन एकसाथ कमीशंड हुए

*2* भारत एक प्रमुख समुद्री शक्ति बन रहा है', तीन नौसेना युद्धपोतों के जलावतरण के बाद बोले पीएम मोदी

*3* पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत पूरे विश्व और खासकर ग्लोबल साउथ में एक भरोसेमंद और जिम्मेदार साथी के रूप में पहचाना जा रहा है। भारत विस्तारवाद नहीं, भारत विकासवाद की भावना से काम करता है

*4* पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी मुंबई यात्रा के दौरान सत्ताधारी महायुति के विधायकों से मुलाकात की और उन्हें सुशासन का मंत्र दिया। पीएम मोदी ने नौसेना डॉकयार्ड में दो युद्धपोत और एक पनडुब्बी राष्ट्र को समर्पित करने के बाद नौसेना डॉकयार्ड में ही सत्ताधारी महायुति के विधायकों से मुलाकात की, जिसमें तीनों घटक दल भाजपा, शिवसेना और एनसीपी के विधायक शामिल हुए।

*5* सोनिया ने नए कांग्रेस मुख्यालय का इनॉगरेशन किया, 252 करोड़ रुपए खर्च; दावा- 500 मीटर दूर भाजपा ऑफिस ₹700 करोड़ में बना

*6* राहुल बोले- भागवत का बयान देशद्रोह, कहीं और बोलते तो गिरफ्तार होते; RSS प्रमुख ने कहा था- सच्ची आजादी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से मिली

*7* मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "आपको मालूम होगा कि ऐसे बयान वे ही देते हैं जिनका आजादी से कोई लेना देना नहीं था। उन्होंने इसके लिए लड़ाई नहीं लड़ी। मैंने आरएसएस प्रमुख का बयान पढ़ा, उन्होंने कहा कि असली आजादी राम मंदिर के उद्घाटन से मिली। मोहन भागवत का हिन्दुस्तान में घूमना-फिरना मुश्किल हो जाएगा, कांग्रेस ने RSS चीफ को चेताया

*8* सेना ने पुणे में मनाया 77वां स्थापना दिवस, लगातार तीसरी साल दिल्ली से बाहर हुई आर्मी डे परेड; 52 अवॉर्ड भी दिए गए

*9* गृहमंत्रालय ने AAP को दी टेंशन, मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED को केजरीवाल और सिसोदिया पर मुकदमा चलाने की मंजूरी

*10* डल्लेवाल की हेल्थ की पहले हो जांच, सुप्रीम कोर्ट का आदेश; पंजाब सरकार से मांगी मेडिकल रिपोर्ट

*11* गलवान जैसी घटना दोबारा न हो, मुस्तैदी से तैनात है सेना; आर्मी चीफ ने बताया उत्तरी सीमाओं का हाल

*12* कर्नाटक कांग्रेस में तकरार! आए नए CM दावेदार; सिद्धारमैया के पूरे हो रहे हैं ढाई साल

*13* जुकरबर्ग के बयान पर META इंडिया ने माफी मांगी, कहा था- कोरोना के बाद मोदी सरकार चुनाव हारी, संसदीय समिति ने चेतावनी दी थी- मानहानि नोटिस भेजेंगे

*14* पूजा खेडकर की गिरफ्तारी पर 14 फरवरी तक रोक, सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट का आदेश पलटा, दिल्ली सरकार और UPSC को नोटिस जारी किया

*15* आसाराम 11 साल 4 महीने बाद बाहर आया, सेवादारों ने आतिशबाजी की, एकांतवास में गया; जोधपुर जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा था

*16* महिला क्रिकेट- भारत ने आयरलैंड के। खिलाफ रिकॉर्ड 435 रन बनाए, वनडे का चौथा हाईएस्ट स्कोर; मंधाना सबसे तेज शतक बनाने वाली भारतीय

*17* सेंसेक्स 224 अंक की तेजी के साथ 76,724 पर बंद, निफ्टी में भी 37 अंक की बढ़त रही, रियल्टी सेक्टर सबसे ज्यादा चढ़ा

*18* लक्ष्मी डेंटल का IPO अब तक टोटल 31.77 गुना सब्सक्राइब, NII कैटगरी में सबसे ज्यादा 75.08 गुना भरा, आज बोली लगाने का आखिरी दिन
*=============================*

15/01/2025

ऊना से शाम मिन्हास बने भाजपा जिला अध्यक्ष

15/01/2025

*गूगल मैप ने फिर भटकाया... बिजली के खंभे से भिड़ी श्रद्धालुओं की कार; बेनीराम कटरा में दर्दनाक हादसा*

यूपी में एक बार फिर से गूगल मैप की वजह से श्रद्धालु भटक गए। एक कार बिजली के खंभे से भिड़ गई। श्रद्धालु बिहार से महाकुंभ जा रहे थे। सरायअकिल के बेनीराम कटरा में यह हादसा हुआ।
सैनी कोतवाली के निंदुरा के समीप हादसे में हुए
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक बार फिर गूगल मैप ने धोखा दे दिया। गूगल मैप की गड़बड़ी से महाकुंभ के श्रद्धालु रास्ता भटक कर कौशाम्बी आ गए। कोहरे में उनकी कार एक बिजली के पोल से टकरा गई। हादसे में मामूली रूप से जख्मी श्रद्धालुओं को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
बाद में सभी दूसरे वाहन से कुंभ मेला क्षेत्र को चले गए। बिहार प्रांत के गया जिले के रहने वाले जगदंबिका पाल पत्नी व बेटे के साथ सोमवार को मकर संक्रांति पर अमृत स्नान कर पुण्य की डुबकी लगाने महाकुंभ के लिए कार से निकले।
वह गूगल मैप के सहारे महाकुंभ जा रहे थे। प्रयागराज क्षेत्र के समीप अचानक गूगल मैप की वजह से वह रास्ता भटककर सरायअकिल आ गए। सोमवार रात करीब दो बजे घना कोहरा होने के कारण उनकी कार सरायअकिल के बेनीराम कटरा के पास सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से भिड़ गई।
हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई। जगदंबिका पाल व उनकी पत्नी को भी चोटें आईं। बेनीराम कटरा चौराहे पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने घायलों को एंबुलेंस से करारी पीएचसी पहुंचाया। यहां प्राथमिक उपचार कराने के बाद तीनों लोग दूसरे वाहन से महाकुंभ के लिए रवाना हो गए।
टायर फटने से अनियंत्रित कार वैन से भिडी,10 श्रद्धालु जख्मी

15/01/2025

*अब झपकती पलकें बताएंगी आप काम पर हैं या नहीं चेहरा स्कैन कर लगेगी मनरेगा मजदूरों की हाजिरी*

प्रदेश में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) में हाजिरी लगाते समय झपकती पलकें बताएंगी कि आप काम पर हैं। प्रदेश में अब मनरेगा मजदूरों का चेहरा स्कैन कर हाजिरी लगेगी।
हिमाचल प्रदेश में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) में हाजिरी लगाते समय झपकती पलकें बताएंगी कि आप काम पर हैं। प्रदेश में अब मनरेगा मजदूरों का चेहरा स्कैन कर हाजिरी लगेगी। ऑनलाइन हाजिरी लगाने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों को एनएमएमएस (राष्ट्रीय मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम) साॅफ्टवेयर का इस्तेमाल करना होगा। इस दौरान एक साथ 10 मनरेगा मजदूरों की हाजिरी लगाई जा सकेगी। इसके अलावा यह हाजिरी कार्यस्थल से 30 मीटर के दायरे में ही लग पाएगी।

जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश में मनरेगा कार्यों में और अधिक पारदर्शिता लाने के लिए अब योजना के तहत काम करने वाले मजदूरों की हाजिरी फेस रीडिंग के जरिये लगाई जाएगी। इसके लिए मनरेगा योजना में बड़े पैमाने पर हो रहे फर्जीवाड़े पर नकेल कसने के लिए एनएमएमएस सिस्टम का नया अपडेटेड वर्जन लांच किया गया है। इस अपडेटेड वर्जन में मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम से उन्हीं श्रमिकों की उपस्थिति लगेगी, जिनकी पलकें झपकेंगी। ऐसा नहीं होने पर उपस्थिति कॉलम में श्रमिक की फोटो अपलोड नहीं हो सकेगी।
फोटो खींच कर लगती थी हाजिरी
मौजूदा समय में मनरेगा मजदूरों की हाजिरी कार्यस्थल पर फोटो खींचकर लगाई जाती है। लेकिन, ऐसे में कई शिकायतें मिल रही थीं कि हाजिरी के नाम पर फर्जीवाड़ा कर घर बैठे लोगों को श्रमिक दिखाया

15/01/2025

राशन कार्डों को आधार कार्ड से जोड़ने की प्रक्रिया जारी
उपभोक्ता ‘ई-केवाइसी पीडीएस एचपी’ ऐप्लिकेशन के जरिए घर बैठे कर सकते हैं ई-केवाइसी - राजीव शर्मा
ऊना, 15 जनवरी। जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, राजीव शर्मा ने बताया कि जिला में ई-केवाईसी के तहत राशन कार्डों को आधार कार्ड से जोड़ा जा रहा है, ताकि समस्त पात्र लाभार्थियों की पहचान की जा सके और उन्हें सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा सके। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिला में 3,25,955 उपभोक्ताओं की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है, जबकि शेष उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी अभी बाकी है। उन्होंने कहा कि जिन उपभोक्ताओं ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है, उनके राशन कार्डों को अस्थाई रूप से ब्लॉक कर दिया जाएगा।
राजीव शर्मा ने सभी राशन कार्ड धारकों से अपील की कि वे शीघ्र अपने राशन कार्ड के साथ ई-केवाईसी करवाना सुनिश्चित करें। उपभोक्ता घर बैठे गूगल प्ले स्टोर से ‘ई-केवाईसी पीडीएस एचपी’ ऐप्लिकेशन डाउनलोड कर अपना राशन कार्ड नंबर और आधार संख्या दर्ज करके फेस सत्यापन के जरिए अपनी ई-केवाईसी पूरी कर सकते हैं। इसके अलावा, उपभोक्ता अपने नजदीकी उचित मूल्य की दुकान या लोकमित्र केंद्र जाकर बायोमैट्रिक के माध्यम से भी अपनी ई-केवाईसी प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए विभाग के टोल फ्री नंबर 1967 या जिला नियंत्रक कार्यालय के दूरभाष नंबर 01975-226016 पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा संबंधित खंड निरीक्षक ऊना रजनी कालिया मोबाइल नम्बर 78760-89019, खंड निरीक्षक हरोली दीपक शर्मा मोबाइल नम्बर 86279-08080, खंड निरीक्षक बंगाणा नरेश कुमार मोबाइल नम्बर 86279-08080 और खंड निरीक्षक अम्ब व गगरेट सरोज कुमार मोबाइल नम्बर 94595-27954 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
राजीव शर्मा ने यह भी स्पष्ट किया कि विभाग द्वारा ई-केवाईसी प्रक्रिया के लिए दूरभाष के माध्यम से कोई संपर्क नहीं किया जा रहा है और न ही किसी प्रकार का ओटीपी मांगा जा रहा है।

-0-

--

15/01/2025
15/01/2025

सेना भर्ती रैली प्रक्रिया में मोबाइल फोन का प्रवेश वर्जित
ऊना, 15 जनवरी। अणु खेल मैदान हमीरपुर में 17 जनवरी को आयोजित होने वाली सेना भर्ती रैली क्षेत्र में मोबाइल फोन का प्रवेश वर्जित रहेगा। सेना भर्ती निदेशक हमीरपुर कर्नल बीएस भंडारी ने जानकारी दी कि भर्ती के लिए आने वाले अभ्यर्थियों को अपने व्यक्तिग सामान के लिए वैकल्पिक समाधान अपनाने होंगे। इसके अलावा रैली में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड का रंगीन प्रिंटआउट लाना होगा ताकि बारकोड स्कैनिंग और प्रवेश में कोई परेशानी न हो।
उन्होंने अभ्यर्थियों से अपील की कि रैली अधिसूचना में दी गई सभी हिदायतों को ध्यानपूर्वक पढें़ और अपने प्रमाण पत्रों सहित सभी जरूरी दस्तावेज़ों की मूल प्रतिलिपि जांच के लिए अवश्य लाएं।
-0-

--

Happy birthday to madhu balaVillage beri
15/01/2025

Happy birthday to madhu bala
Village beri

15/01/2025

हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर विभाग की ओर से खंड स्तरीय एक दिवसीय रिफ्रेशर ट्रेनिंग का आयोजन थानाकलां में किया गया।

Happy birthday madhu balaVillage beri
15/01/2025

Happy birthday madhu bala
Village beri

15/01/2025

*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*15- जनवरी- बुधवार*

👇🏻
*=============================*

*1* INS सूरत, INS नीलगिरी और INS वाघशीर का कमीशन आज, पीएम मुंबई में नेवल डॉकयार्ड पहुंचकर राष्ट्र को समर्पित करेंगे; महायुति के विधायकों से भी मिलेंगे

*2* अमित शाह, स्मृति ईरानी, शेखर कपूर पीएम संग्रहालय के सदस्य बने; संस्कृति मंत्रालय की अधिसूचना जारी

*3* भारत उन चुनिंदा देशों में एक जो रूस, यूक्रेन और इजराइल, ईरान से कर सकता है बात: जयशंकर

*4* कांग्रेस के नए मुख्यालय का उद्घाटन आज, 252 करोड़ में बना 80 हजार वर्गफीट का 'इंदिरा भवन'; भाजपा की वजह से मेन गेट की दिशा बदली, यह दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय से करीब 500 मीटर दूर है

*5* राहुल ने दिल्ली की गंदगी दिखाई, कहा- ये केजरीवाल की पेरिस वाली दिल्ली; एक दिन पहले कहा था- मोदी की तरह केजरीवाल भी झूठे

*6* मल्लिकार्जुन खरगे बोले- मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों से लोग परेशान, महंगाई ने तोड़ी कमर,रुपये में जारी गिरावट पर तंज करते हुए कहा कि लोग चाहते हैं कि भारतीय अर्थव्यवस्था को मोदी सरकार की विनाशकारी नीतियों से बचाया जाए। लगातार बढ़ रही महंगाई से लोग परेशान हैं। उनका जीवन बहुत कठिन हो रहा है। कमरतोड़ महंगाई ने जीवन को बेहाल कर दिया है।

*7* दिल्ली चुनाव- कांग्रेस की चौथी लिस्ट में 16 नाम, इनमें 6 महिलाएं, 2 SC; एक सीट बदली, अबतक 63 कैंडिडेट्स का ऐलान

*8* एक देश, एक चुनाव- EC के पास वेयरहाउस की कमी, EVM रखने के लिए 800 अतिरिक्त वेयरहाउस की जरूरत, रिपोर्ट JPC को भेजी

*9* हरियाणा BJP अध्यक्ष पर गैंगरेप की FIR, हीरोइन बनाने का झांसा देने के आरोप; एक सिंगर भी आरोपी

*10* महाकुंभ में देश का पहला AI बेस्ड ICU, रिवर और एयर एंबुलेंस तैनात, 107 करोड़ दवाओं का स्टॉक, फ्री में होगा श्रद्धालुओं का इलाज

*11* पूर्व IAS पूजा खेडकर की जमानत पर SC में सुनवाई, 23 दिसंबर को दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज की थी; UPSC एग्जाम में धोखाखड़ी का आरोप

*12* अभी ठंड पड़ेगी प्रचंड : दिल्ली-NCR में आज से दो दिन बारिश का यलो अलर्ट, छा रहा है घना कोहरा; बढ़ी ठिठुरन

*13* स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स का IPO 16 जनवरी को ओपन होगा, 20 जनवरी तक बिडिंग कर सकेंगे निवेशक, मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,850

*14* 'हिंद प्रशांत में बढ़ा भारत के साथ सहयोग, आपसी रिश्तों पर गर्व', बतौर राष्ट्रपति अंतिम भाषण में बोले बाइडन
*==============================*

Happy Birthday to Gaurav Rana village Kolka ,.,.
15/01/2025

Happy Birthday to Gaurav Rana village Kolka ,.,.

हिमाचल प्रदेश के ट्रांस-गिरि क्षेत्र के हाटी जनजातियों के लिए सबसे बड़ा वार्षिक उत्सव, जीवंत "बोड़ा त्यौहार" शुक्रवार 10...
15/01/2025

हिमाचल प्रदेश के ट्रांस-गिरि क्षेत्र के हाटी जनजातियों के लिए सबसे बड़ा वार्षिक उत्सव, जीवंत "बोड़ा त्यौहार" शुक्रवार 10 जनवरी 2025 को बहुत उत्साह और पारंपरिक जोश के साथ शुरू हुआ। यह उत्सव, जो इस वर्ष शुक्रवार को पड़ा, पौष द्वादशी की पूर्व संध्या पर शुरू हुआ। उत्सव के पहले दिन को "बोधतो" के रूप में जाना जाता है, जहां समुदाय पारंपरिक व्यंजन जैसे पुडे, बेदोली, पटंडे, धरोटी और गुड़ोली तैयार करता है, जो फिर तीन लाख की मजबूत हाटी समुदाय के लिए अपार सांस्कृतिक महत्व के होते हैं, यह पूरे महीने जारी रहने वाला है और 'माघ' महीने के अंत में समाप्त होगा। उत्सव अगले दिन 'सांझा आंगन' में जारी रहता है, जो एक सांप्रदायिक आंगन है जो आमतौर पर गांव के मुखिया या 'सियाना' के स्वामित्व में होता है। कई गांवों में उत्सव की शुरुआत शिरगुल महाराज, बिजट महाराज, महासू महाराज और थारी देवी जैसे 'कुल देवता' को समर्पित मंदिरों से होती है, यह परंपरा सदियों से चली आ रही है।
"भातीओज" पर सामूहिक भोजन के बाद शाम को ग्रामीण पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ सांझा आंगन में एकत्र होते हैं और गायन-नृत्य करते हैं जो अगले दिन तड़के तक चलता रहता है। हाटी संस्कृति में महिलाओं का महत्व गायन-नृत्य के माध्यम से प्रदर्शित होता है जो पूरे महीने हर घर में होता है। अगली सुबह पुरुष अपनी विवाहित बहनों से मिलने जाते हैं और उन्हें मांस, गुड़ और गेहूं का आटा भेंट करते हैं जिसे "साजे का दुना" कहते हैं। विवाहित महिलाएं भी समुदाय के उत्सव में हिस्सा लेती हैं और "गीत" उत्सव में शामिल होती हैं। खोड़ा उत्सव के आठवें दिन भाईचारे की परंपरा शुरू होती है। ग्रामीण अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को अपने घर पर खाने पर आमंत्रित करते हैं।खोड़ा के समापन के बाद "बोईदूत" उत्सव शुरू होता है जो माघ महीने के अंत तक चलता है। यह त्यौहार परम्पराओं, भाईचारे और संस्कृति से भरपूर है।
@शशि पाल प्रवक्ता इतिहास।

15/01/2025

🇸🇦 📓🕹️🇮🇳🤔सऊदी अरब के वीजा नियमों में बड़ा बदलाव, भारतीय कामगारों की मुश्किलें बढ़ी 🟡 सऊदी अरब के वीजा नियमों में बड़ा बदलाव किया है जिससे भारतीय कामगारों की मुश्किलें बढ़ेंगी । सऊदी अरब ने कल से लागू हुए नए वीजा नियमों के तहत विदेशी कामगारों के लिए शैक्षणिक और पेशेवर योग्यताओं का सत्यापन अनिवार्य कर दिया है। यह कदम सऊदी अरब के "विजन 2030" परियोजना का हिस्सा है, जिसके तहत क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान देश में नागरिकों को अधिक रोजगार अवसर देने की दिशा में काम कर रहे हैं। इन नए नियमों के लागू होने से भारतीय कामगारों पर सीधा असर पड़ेगा, क्योंकि अब उन्हें अपनी शैक्षिक योग्यता और पेशेवर प्रमाणपत्रों का सत्यापन कराना होगा। सऊदी अरब के अधिकारियों के अनुसार, इस पहल का उद्देश्य भर्ती प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करना और कार्यबल की गुणवत्ता में सुधार लाना है। इसके साथ ही, कंपनी मालिकों और HR विभागों को भी प्रवासी कर्मचारियों के दस्तावेजों को सत्यापित करने के लिए कहा गया है। सऊदी अरब में भारतीयों का दूसरा सबसे बड़ा प्रवासी समुदाय है, बांग्लादेश के बाद। पिछले साल के आंकड़ों के अनुसार, वहां 24 लाख से ज्यादा भारतीय प्रवासी काम कर रहे हैं, जिनमें से 16.4 लाख निजी क्षेत्र और 7.85 लाख घरेलू कामों में लगे हुए हैं▪️

15/01/2025

🆕👳🏻‍♂️✊खालिस्तान समर्थक सांसद अमृतपाल सिंह की नई पार्टी का ऐलान, ‘अकाली दल वारिस पंजाब दे’ रखा नाम 🟡 असम की जेल में बंद खालिस्तान समर्थक और पंजाब की खडूर साहिब सीट से निर्दलीय सांसद अमृतपाल सिंह की नई पार्टी का ऐलान हो गया है. पार्टी का नाम ‘अकाली दल वारिस पंजाब दे’ रखा गया है. पंजाब के मुक्तसर में ऐतिहासिक माघी मेले में हुई कॉन्फ्रेंस में पार्टी का ऐलान किया गया. निर्दलीय सांसद अमृतपाल सिंह को पार्टी का अध्यक्ष बनाया गया है. हालांकि, अमृतपाल सिंह के जेल में बंद होने की वजह से पार्टी के संचालन के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है. अमृतपाल खडूर साहिब से निर्दलीय चुनाव लड़कर सांसद बना था. फिलहाल वो डिब्रूगढ़ जेल में बंद है. उस एनएसए के तहत कार्रवाई की गई है▪️

15/01/2025

⚫💦💨3️⃣ महाकुंभ में ठंड का कहर! स्नान के बाद नेता-संत समेत तीन की मौत, 3 हजार से ज्यादा लोग हुए बीमार 🔘 महाकुंभ पर प्रचंड ठंड का कहर भी देखने को मिला है. शाही स्नान के बाद तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 3 हजार ज्यादा लोग बीमार पड़ गए हैं. तबीयत बिगड़ने पर शरद पवार की पार्टी के नेता को उनके दोस्त सुबह 8:30 बजे उप केंद्रीय अस्पताल झूंसी ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके साथ ही कोटा राजस्थान के एक अन्य व्यक्ति सुदर्शन सिंह पंवार की भी मौत हो गई. सुदर्शन सिंह भी अपने दोस्तों के साथ महाकुंभ में स्नान के लिए आए थे. स्नान के बाद तबीयत बिगड़ने पर मित्र उन्हें उप केंद्रीय अस्पताल झूंसी ले गए थे. कार्डियक अरेस्ट होने की वजह से मौत की आशंका जताई जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत की सही वजह का खुलासा हो सकेगा. इसके अलावा 85 साल के अर्जुन गिरी को हार्ट अटैक आने के बाद अस्पताल ले जाया जा रहा था, उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया▪️

Address

Near Ashirwad Hotal
Shimla
174307

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when कुटलैहड़ समाचार posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to कुटलैहड़ समाचार:

Videos

Share