NationalMonitor

NationalMonitor national monitor is a best Himachal Pradesh online news web portal which will provide you with all latest news related to state, nation, culture, tourism etc
(1)

National Monitor is a multifaceted digital media company dedicated to helping consumers, business leaders and policy officials make important decisions in their lives. We use world-class data and technology to publish independent reporting, rankings, journalism and advice that has earned the trust of our readers and users for more than 90 years. Our platforms onnationalmonitor.in

02/11/2024

मुख्यमंत्री मेहरबानी करके अब सच बोलें।

प्रधानमंत्री ने हिमाचल के संदर्भ में जो कहा वही हिमाचल की ज़मीनी हकीकत है। झूठ बोलकर उसे मुख्यमंत्री बदल नहीं सकते हैं।

आज कर्मचारियों के वेतन और पेंशन देने के लिए भी मुख्यमंत्री को प्रेस कांफ्रेंस करके बतानी पड़ती है।

Chief Minister Thakur Sukhvinder Singh Sukhu, along with his family, performed Govardhan Puja at his official residence,...
02/11/2024

Chief Minister Thakur Sukhvinder Singh Sukhu, along with his family, performed Govardhan Puja at his official residence, Oak Over, here today. Dehra MLA Smt. Kamlesh Thakur was also present at the ceremony. They prayed for the peace and prosperity of the state.

02/11/2024

कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पहुँचकर हवन-पूजन किया एवं प्रभु के दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। हनुमान जी से सभी की सुख-समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की।

आमजन की सेवा एवं सुरक्षा हेतु पूर्ण रूप से संकल्पित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में 'जनता दर्शन...
02/11/2024

आमजन की सेवा एवं सुरक्षा हेतु पूर्ण रूप से संकल्पित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में 'जनता दर्शन' में आए लोगों की समस्याएं सुनीं।

मुख्यमंत्री जी ने संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के साथ जनसमस्याओं के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए हैं।

02/11/2024
02/11/2024

श्री गणेशाय नम:🚩
📜 दैनिक पंचांग 📜

🌹02 - Nov - 2024🌹

🌿🌴☘️🎋🌱🍃

☀ पंचांग
🔅 तिथि प्रतिपदा 08:24 PM
🔅 नक्षत्र विशाखा +05:58 AM
🔅 करण :
किन्स्तुघ्ना 07:24 AM
बव 07:24 AM
🔅 पक्ष शुक्ल
🔅 योग आयुष्मान 11:17 AM
🔅 वार शनिवार

☀ सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ
🔅 सूर्योदय 06:34 AM
🔅 चन्द्रोदय 07:09 AM
🔅 चन्द्र राशि तुला
🔅 सूर्यास्त 05:34 PM
🔅 चन्द्रास्त 05:52 PM
🔅 ऋतु हेमंत

☀ हिन्दू मास एवं वर्ष
🔅 शक सम्वत 1946 क्रोधी
🔅 कलि सम्वत 5126
🔅 दिन काल 11:00 AM
🔅 विक्रम सम्वत 2081
🔅 मास अमांत कार्तिक
🔅 मास पूर्णिमांत कार्तिक

☀ शुभ और अशुभ समय
☀ शुभ समय
🔅 अभिजित 11:42:29 - 12:26:32
☀ अशुभ समय
🔅 दुष्टमुहूर्त 06:34 AM - 07:18 AM
🔅 कंटक 11:42 AM - 12:26 PM
🔅 यमघण्ट 02:38 PM - 03:22 PM
🔅 राहु काल 09:19 AM - 10:41 AM
🔅 कुलिक 07:18 AM - 08:02 AM
🔅 कालवेला या अर्द्धयाम 01:10 PM - 01:54 PM
🔅 यमगण्ड 01:27 PM - 02:49 PM
🔅 गुलिक काल 06:34 AM - 07:56 AM
☀ दिशा शूल
🔅 दिशा शूल पूर्व

☀ चन्द्रबल और ताराबल
☀ ताराबल
🔅 भरणी, रोहिणी, आर्द्रा, पुनर्वसु, पुष्य, आश्लेषा, पूर्वा फाल्गुनी, हस्त, स्वाति, विशाखा, अनुराधा, ज्येष्ठा, पूर्वाषाढ़ा, श्रवण, शतभिषा, पूर्वाभाद्रपद, उत्तराभाद्रपद, रेवती
☀ चन्द्रबल
🔅 मेष, वृषभ, सिंह, तुला, धनु, मकर

02/11/2024

आज का राशिफल ⚜️
दिनांक : 02 नवंबर 2024

🐐🐂💏💮🐅👩

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन बीते कुछ दिनों की तुलना में बेहतर रहेगा। आज के दिन आपका मुख्य लक्ष्य अधिक से अधिक धन कमाना रहेगा इसमें काफी हद तक सफल भी रहेंगे। दिन के आरंभ में परिजन अथवा कार्य क्षेत्र से शुभ समाचार मिलेंगे। आज आप अधिकांश कार्यो में समय से पहले ही पूर्ण कर लेंगे लेकिन फिर भी धन लाभ के लिये थोड़ा इन्तजार करना पड़ेगा। आज कार्य क्षेत्र पर आपके विचारों का विरोध करने वाले भी होंगे जो केवल आपकी छवि खराब कर अपना हित करने का प्रयास करेंगे परन्तु इसमें सफल नहीं हो सकेंगे। कार्यों से समय निकाल कर मित्र मंडली के साथ आनंद के पल बिताने का समय मिलेगा। धार्मिक क्षेत्र की लघु यात्रा भी होगी। सेहत बनी रहेगी।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज का दिन आपके लिये वृद्धिकारक रहेगा। लेकिन आज आप किसी की सहायता बहुत गंभीर परिस्थितियों में ही अथवा कही फंसने पर ही लेंगे जिससे कार्यो में विलंब होगा। आज आप मेहनत की कमाई की अपेक्षा अनैतिक कार्यों से शीघ्र धन कमाने के चक्कर मे भी पड़ेंगे परन्तु इससे लाभ की जगह हानि भी हो सकती है सतर्क रहें आज आपको कोई मीठा बोलकर ठग सकता है। कार्य व्यवसाय में आज पूर्व में कई गई मेहनत का फल अवश्य ही धन लाभ के रूप में मिलेगा। नौकरी वालो के ऊपर अधिकारियों की कृपा दृष्टि रहने से काम निकालना आसान बनेगा परन्तु सहकर्मी आपसे ईर्ष्या का भाव रखेंगे। गृहस्थ में महिलाओं को छोड़ बाकी सभी शांत रहेंगे।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। आज आप कर्म की अपेक्षा कल्पना में ज्यादा खोये रहेंगे। व्यवसाय स्थल पर कार्यो को अंत तक टालने का प्रयास करेंगे हानि लाभ की परवाह भी आज कम ही रहेगी। किसी उलझे सार्वजिक कार्य को सुलझाने पर आपकी बुद्धि चातुर्य की प्रशंसा होगी जिससे मन मे अतिआत्मविश्वास की भावना रहेगी। कार्य क्षेत्र पर सहकर्मियों को उपेक्षित दृष्टि से देखना मतभेद को जन्म देगा। व्यावहारिक बने अन्यथा आने वाले समय मे किसी से कार्य निकालने में परेशानी होगी। धन की आमद न्यून रहेगी उधारी के व्यवहारों को लेकर बेचैन रहेंगे समय पर किसी का धन ना लौटाने के कारण तीखी झड़प हो सकती है।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज का दिन आपके लिये प्रतिकूल रहेगा। स्वभाव में परिवर्तन होने पर आज आपको बात बात पर क्रोध आएगा आवेश में आकर किसी से अपशब्द बोलने पर झगड़ा हो सकता है। सेहत भी आज नरम रहेगी कार्यो को बेमन से करेंगे। कार्य क्षेत्र पर सहकर्मी आपकी मदद करने का प्रयास करेंगे लेकिन आपके गुस्सैल स्वभाव के कारण हिम्मत नहीं जुटा पाएंगे। धन लाभ आवश्यकता से थोड़ा कम किसी के माध्यम से हो ही जायेगा। पारिवार में कोई अकस्मात घटना घटने की संभावना है किसी भी कार्य मे जोखिम ना लें परिणाम बुरे होंगे। यात्रा आज ना करें चोटादि का भय रहेगा। परिवार की महिलाये भी शारीरिक समस्या से परेशान रहेंगी।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज के दिन आपको अपनी किसी गलती का पश्चाताप होगा लेकिन आज का दिन अभाव में रहने के कारण इसमे सुधार करना संभव नही होगा। मन मे बहुत कुछ करने की योजना बनाएंगे लेकिन सहयोग एवं धन की कमी के कारण मन की मन मे ही रह जायेगी। बेरोजगार लोग आज कुछ ज्यादा ही परेशान रहेंगे भाग-दौड़ करने के बाद थोड़ी आशा जागेगी लेकिन जिस पद के अधिकारी है उसे कोई अन्य प्राप्त कर लेगा। व्यवसायी वर्ग का भी कुछ ऐसा ही हाल रहेगा कार्य क्षेत्र पर आज अन्य लोगो के ऊपर निर्भर रहना पड़ेगा। घरेलू वातावरण शांत रहेगा महिलायें परिजनों की भावनाओं को ध्यान में रखकर ही दैनिक व्यवस्था चलाएंगी।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज के दिन आपके अंदर उदासीनता छाई रहेगी। प्रत्येक कार्य को पूरी निष्ठा से करेंगे लेकिन सफलता मिलनी संदिग्ध रहेगी आज व्यवसाय में थोड़ी सी भी लापरवाही करने पर आपके हिस्से का लाभ किसी अन्य को मिल सकता है। धन लाभ की आज संभावनाए ही रहेंगी होगा भी तो बहुत कम। कार्य क्षेत्र पर व्यावहारिक रहेंगे फिर भी लाभ के अवसर बनाने में असफल रहेंगे। धर्म-कर्म के प्रति आस्था रहेगी लेकिन अन्य परेशानियों के कारण केवल व्यवहारिकता निभाएंगे। नौकरी पेशा लोग अधिकारियों से असंतुष्ट रहेंगे व्यवसाइयों को काम का बोझ आज ज्यादा रहेगा इसके अनुपात में लाभ कम ही मिलेगा। परिवार के सदस्य भी स्वार्थ हेतु व्यवहार करेंगे।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज के दिन आपको परिवार के बड़ो का मार्गदर्शन एवं सहयोग मिलेगा। आज दिन के आरम्भ में आप कोई बड़ी गलती कर सकते है लेकिन बुजुर्गो का सानिध्य रहने से बच जाएंगे। कार्य व्यवसाय में भी आज पैतृक प्रतिष्ठा का लाभ मिलेगा। व्यवसाय में उन्नति होगी लेकिन इसका लाभ तुरंत नही मिल सकेगा। आज जल्दबाजी में कार्य करने की जगह धैर्य से सोच समझ कर ही निर्णय लें समय अनुकूल है सफल अवश्य होंगे। विपरीत लिंगीय आकर्षण अधिक रहेगा इससे बचे मान भंग हो सकता है। सामाजिक क्षेत्र पर आपकी आवश्यकता पड़ेगी लेकिन इसमे अरुचि दिखाएंगे। मानसिक परिश्रम अधिक रहेगा।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज के दिन आप अपनी ही कमियों के कारण परेशान रहेंगे गलती करने पर भी स्वीकार नही करेंगे जिससे प्रेम संबंधों में कड़वाहट आएगी महिलाये भी विवाद होने पर शांत नही बैठेंगी तुरंत जवाब देंगी जिससे माहौल ज्यादा गंभीर बनेगा। कार्य क्षेत्र पर धन अथवा अन्य कारणों से विवाद हो सकता है। सहकर्मी मांग पूरी ना होने पर मनमानी करेंगे। कार्य क्षेत्र पर दैनिक गतिविधयां अस्त व्यस्त रहने के कारण सीमित व्यवसाय होगा धन की आमद में भी कमी आएगी। भविष्य को ध्यान में रखते हुए परिजन अथवा सहकर्मियों की छोटी-मोटी गलतियों को अनदेखा करें। नव विवाहितों का वैवाहिक जीवन खतरे में पड़ सकता है विवेक से काम लें।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज के दिन आप दैनिक कार्यो के साथ ही सामाजिक कार्यो में भी रुचि लेंगे। सार्वजनिक क्षेत्र पर आपका परोपकारी व्यवहार सम्मान दिलाएगा। अपने कार्य छोड़कर लोगो की परेशानियों को सुलझाने के लिए तत्पर रहेंगे लेकीन आज धन संबंधित सहायता सोच समझ कर ही करें धन की वापसी असम्भव रहेगी। कार्य व्यवसाय में आज मध्यान तक परिश्रम करना पड़ेगा इसके बाद ही आय के साधन बन पाएंगे धन लाभ अचानक ही होगा। पारिवारिक माहौल आपसी गलतफहमी के कारण थोड़ी देर के लिये अशान्त बनेगा कुछ समय मे ही सामान्य भी हो जाएगा। हल्के फुल्के क्रोध को छोड़ स्वास्थ्य ठीक ही रहेगा।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज के दिन आप कुछ हद तक आपके रुके कार्यो को पूर्ण कर सकेंगे लेकिन प्रत्येक कार्यो में धैर्य का परिचय देना होगा तुरंत लाभ ना मिलने से हताश ना हों कर्म करते रहें दे से ही सही सफलता अवश्य मिलेगी। आज सरकार संबंधित कार्यो को प्राथमिकता दें अधिकारी वर्ग का नरम व्यवहार रहने से लटके कार्यो में गति आएगी। लोन अथवा अन्य धन संबंधित कागजी कार्य भी आज कर सकते है निश्चित सफलता मिलेगी। आज आपके अचल संपत्ति के विवाद में पड़ने की संभावना है किसी से विवाद ना करें भाई बंधु आपसे असंतुष्ट रहेंगे। परिस्थितियां कैसी भी बने धन लाभ आज होकर ही रहेगा। बीच मे स्वास्थ्य को लेकर थोड़े चिंतित रहेंगे।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज के दिन आप परिस्थितियों में सुधार आने से राहत की सांस लेंगे। कल तक जो लोग आपके कार्यो में विघ्न डाल रहे थे अथवा आपके निर्णयों को गलत बताया रहे थे वे ही आपका सम्मान करते नजर आएंगे विशेषकर बुजुर्ग लोगो का व्यवहार आज आपके प्रति एकदम उल्टा नजर आएगा मौका देखकर आपकी प्रशंशा करने से नही चूकेंगे। कार्य व्यवसाय में भी लाभ कमाने के कई अवसर हाथ लगेंगे धन लाभ आज एक से अधिक साधनों से होगा। सरकारी कार्य आज ना करें अधिकारियों से गरमा-गरमी होने पर अधूरे रह सकते है। पारिवारिक वातावरण संतोषजनक रहेगा। सेहत का ध्यान रखे मौसमी बीमारी हो सकती है।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन आपके लिए निराशाजनक रहेगा आज आप जल्दी से किसी भी कार्य को करने का साहस नही जुटा पाएंगे पर जिस भी कार्य को करेंगे उसमे कुछ भी बना रहेगा। कार्य व्यवसाय में सहकर्मियों अथवा अधीनस्थों से तालमेल की कमी के कारण जहां लाभ होने था वहां हानि होगी। निवेश आज भूल कर भी ना करें उधारी के व्यवहारों में भी कमी लाये अन्यथा आर्थिक संकट का सामना करना पड़ेगा। आज किसी से उधार लेने की भी आवश्यकता पड़ सकती है यथा संभव इसे कल तक निरस्त रखें लौटाने में परेशानी आएगी। महिलाये गृहस्थ को संभालने का पूरा प्रयास करेंगे लेकिन कुछ मामलों में लाचार हो जाएंगी।

ॐ नमः शिवाय 🙏🏻श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग जी का भस्म श्रंगार आरती दर्शन       2  नवंबर 2024...जय जय श्री महाकाल,,,,,  ...
02/11/2024

ॐ नमः शिवाय 🙏🏻

श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग जी का भस्म श्रंगार आरती दर्शन

2 नवंबर 2024...

जय जय श्री महाकाल,,,,,
श्री शिवाय नमस्तुभ्यं,,,,,
हर हर महादेव,,,,,

जय श्री महाकाल 🙏🏻श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग जी का सांध्यकालीन श्रंगार आरती दर्शन,,,,,  1 नवंबर 2024 ॐ नमः शिवाय,,,,,
01/11/2024

जय श्री महाकाल 🙏🏻

श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग जी का सांध्यकालीन श्रंगार आरती दर्शन,,,,,

1 नवंबर 2024

ॐ नमः शिवाय,,,,,

हिमाचल प्रदेश में 1088 विशेष पुलिस कांस्टेबलों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख 12 नवंबर तक के लिए बढ़ा दी गई है।
01/11/2024

हिमाचल प्रदेश में 1088 विशेष पुलिस कांस्टेबलों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख 12 नवंबर तक के लिए बढ़ा दी गई है।

टूर डी सनावर साइकिलिंग में जुटेंगे देश के कोने कोने से साईकलिस्टसमुद्र तल की उचाई से 1750 मीटर स्थित 177 वर्ष पुराने स्क...
01/11/2024

टूर डी सनावर साइकिलिंग में जुटेंगे देश के कोने कोने से साईकलिस्ट

समुद्र तल की उचाई से 1750 मीटर स्थित 177 वर्ष पुराने स्कूल कैंपस में 3 नवंबर 2024 को होगा आयोजन

शिमला,01, नवंबर,2024, दी लॉरेंस स्कूल सनावर ने हीरो साईकल्स और ओल्ड सनावरियन सोसाईटी (ओएसएस)के सहयोग से देश की सबसे बड़ी इंटर स्कूल साईकलिंग कंपीटिशन टूर डी सनावर के पांचवें संस्करण की घोषणा की है जो कि समुंद्र तल की उचाई 1750 मीटर स्थित 177 वर्ष पुराने स्कूल कैंपस में 3 नवंबर 2024 को आयोजित की जायेगी।इस प्रतियोगिता का उद्देश्य भारत के हर स्कूल में साईकलिंग को बढ़ावा देना है साथ ही एक नेशनल लीग स्थापित करने की योजना भी है। इस रेस में 16 स्कूलों और बेंगलूरु, पुणे और गुवाहाटी सहित बीस से अधिक शहरों से 175 से भी अधिक प्रतिभागी भाग लेंगें। हिमाचल सरकार के युवा सेवाएं और खेल के निदेशक और मुख्यमंत्री के प्रधान निजी सचिव तथा विशेष सचिव विवेक भाटिया (आईएएस)जो कि स्वयं उत्साही और शौकीन साईकलिस्ट हैं इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगें।इस एमटीबी एक्ससीओ स्टाइल कंपीटिशन में चार कैटेगरियां हैं।अंडर 14 में 11 किलोमीटर से लेकर एलीट वर्ग में 15 किलोमीटर की रेस होगी जिसमें 600 मीटर एलिवेशन का इजाफा भी होगा। राईडर्स को खड़ी चढ़ाई,रोमांचकारी उतराई और तीखे मोड़ों के चुनौतीपूर्ण रास्तों से गुजरना होगा।

ओएसएस ने वर्ष 2017 में सनावर में साईकलिंग इवेंट का विचार किया तब से टूर डी सनावर एक लोकप्रिय आयोजन में बदल गया है। इस इवेंट की सफलता हीरो साईकल के चेयरमेन और दी लॉरेंस स्कूल के पूर्व छात्र पंकज एस मुंजाल से संभव हो पाई है। उन्होंनें कहा कि उभरते हुये साईलिस्टों को एक सपोर्टिव एनवायरमेंट में अपनी सहनशीलता का टेस्ट करने के लिये एक मंच प्रदान करके सनावर एक स्टेंडर्ड स्थापित कर रहा है कि कैसे एज्यूकेशनल इंस्टीच्यूट इतिहास,शिक्षा और खेल को मिलाकर एक खेल संस्कृति को बढ़ावा दे सकते हैं। उन्होंनें कहा कि वे ऐसे भविष्य की कल्पना करते हैं जहां साइकलिंग चलाना सभी के दैनिक जीवन का हिस्सा बन जाये।

स्कूल हैडमास्टर हिम्मत सिंह ढिल्लों ने कहा कि जैसे जैसे टूर डी सनावर सालो साल आगे बढ़ रहा है यह स्पष्ट है कि भारत के हर राज्य और यहां तक कि विदेशें से भी स्कूलों को इसमें शामिल किया जाये जिससे अगला संस्करण और भी अधिक प्रभावशाली बन सके।

01/11/2024

सिस इंडिया लिमिटेड में भरे जाएंगे सुरक्षा गार्ड के 100 पद
ऊना, 1 नवम्बर। सिस इंडिया लिमिटेड आरटीए बिलासपुर द्वारा सुरक्षा गार्ड के 100 पद पुरूषों के अधिसूचित किए गए हैं। इन पदों के लिए साक्षात्कार 5 नवम्बर को प्रातः 10 बजे उप रोजगार कार्यालय बंगाणा, 6 नवम्बर को जिला रोजगार कार्यालय ऊना और 7 नवम्बर को उप रोजगार कार्यालय अम्ब में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास, आयु सीमा 19 से 40 वर्ष, ऊंचाई कम से कम 168 सेंटीमीटर और भार 52 से 95 किलोग्राम के मध्य होना अनिवार्य है। चयनित होने पर अभ्यर्थी को 16,500 से 19,500 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।
अक्षय शर्मा ने बताया कि योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी अपनी योग्यता प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय पंजीकरण कार्ड, आधार कार्ड, हिमाचली बोनाफाइड, दो पासपोर्ट आकार की फोटोग्राफ व मूल प्रमाण पत्रों सहित साक्षात्कार में उपस्थित हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए 85580-62252 नम्बर पर सम्पर्क किया जा सकता है।

01/11/2024

हरियाणा के 59वें स्थापना दिवस की प्रदेश के मेरे सभी परिवारजनों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।

01/11/2024

हरियाणा म्ह गोहाना की मातूराम की देशी जलेबी चलती हैं फैक्ट्री की जलेबी नहीं।

01/11/2024

जालंधर के मॉडल टाउन में तेज रफ्तार दो कारों की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत

मृतकों की पहचान मकदूमपुरा, धोबी मोहल्ला निवासी संदीप शर्मा और उनके बेटे सनन शर्मा के रूप में हुई है। इस हादसे ने पूरे इलाके में शोक की लहर फैला दी है।
जालंधर के पॉश इलाके मॉडल टाउन के पास दीपावली की रात एक भीषण सड़क हादसे में पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब संदीप शर्मा (53) और उनके बेटे सनन शर्मा (17) पार्टी से घर लौटने की तैयारी में सड़क किनारे खड़े थे। तेज रफ्तार कारों के बीच टक्कर के कारण उन्हें कुचल दिया गया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसा मॉडल टाउन के मॉल रोड पर थिंद आई अस्पताल के बाहर हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दो कारें बहुत तेज रफ्तार में थीं, जिससे एक कार अनियंत्रित होकर दूसरी कार और एसयूवी से जा टकराई।
घटना में तीन वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं—ब्रेजा (पीबी-08-ईएम-6066), वैन्यू (पीबी-08-ईएम-3609) और एक्सयूवी (पीबी-08-ईएफ-0900)। ब्रेजा कार के परखच्चे उड़ गए, और हादसे की तेज आवाज दूर तक सुनाई दी।
मृतकों की पहचान मकदूमपुरा, धोबी मोहल्ला निवासी संदीप शर्मा और उनके बेटे सनन शर्मा के रूप में हुई है। इस हादसे ने पूरे इलाके में शोक की लहर फैला दी है।

01/11/2024

IPL 2025: ऋषभ पंत, KL राहुल और श्रेयस अय्यर को झटका, रिटेंशन में क्लास दिखा गए क्लासेन

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 को लेकर विभिन्न फ्रेंचाइजी का कहना है कि उन्होंने खिलाडिय़ों की मांग और कौशल के आधार पर रिटेन किया है। रिटेंशन की सबसे बड़ी हैरानी यह है कि श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएल राहुल और फॉफ डु प्लेसिस को उनकी टीमों ने रिटेन नहीं किया है। यह वही खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पिछले सीजन अपनी-अपनी टीमों की कप्तानी की थी। उधर, मोहम्मद शामी को भी गुजरात टाइटंस ने रिटेन नहीं किया है। इसके अलावा ईशान किशन, मार्कस स्टोइनिस और जोस बटलर भी रिटेन नहीं हुए हैं। अब ऑक्शन में इन खिलाडिय़ों पर चर्चा होगी। पंजाब किंग्स के नए कोच रिकी पोंटिंग ने कहा कि प्रभसिमरन सिंह और शशांक सिंह में बहुत कौशल है और उसने नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। पोंटिंग ने कहा कि प्रभसिमरन वह खिलाड़ी हैं, जिसमें हमने हमेशा निवेश किया है और हमें उनसे बहुत उम्मीदें हैं। शशांक के कौशल की बहुत मांग है और उनके सफल प्रदर्शन के बाद उन्हें नजरअंदाज करना मुश्किल था। हम नीलामी में अपने कुछ अन्य खिलाडिय़ों को वापस लाने का लक्ष्य रखेंगे।
लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोएनका ने कहा कि पहले रिटेंशन के बारे में सोचने में जरा भी देर नहीं हुई। हम ऐसे खिलाडिय़ों के साथ जाना चाहते थे, जिनके पास जीत का माइंडसेट हो। जो अपनी व्यक्गित इच्छाओं से ऊपर टीम को रखना जानते हों। और हम अपनी कोर टीम को रिटेन करना चाहते थे। हमारे पास एक मज़बूत गेंदबाजी आक्रमण था इसलिए हमने तीन गेंदबाजों को रिटेन करने का फैसला किया। लखनऊ सुपर जायंट्स ने निकोलस पूरन (21 करोड़), रवि बिश्नोई (11 करोड़), मयंक यादव (11 करोड़), मोहसिन ख़ान (4 करोड़), आयुष बदोनी (चार करोड़) को रिटेन किया है।

सुखराम ने दिया कांग्रेस नेता को जवाब : कांग्रेस तो भ्रष्टाचार और कुप्रबंधन के लिए जानी जाती हैशिमला, भाजपा के पूर्व मंत्...
01/11/2024

सुखराम ने दिया कांग्रेस नेता को जवाब : कांग्रेस तो भ्रष्टाचार और कुप्रबंधन के लिए जानी जाती है

शिमला, भाजपा के पूर्व मंत्री एवं विधायक सुखराम चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे है। जयराम ठाकुर सरकार ने जनता के लिए खरबों की सौगात दी पर हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार ने यह सब छीन ली, भाजपा जो कहती है वो करके दिखती है और दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी जो कहती है वो बिल्कुल नहीं करती।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मीडिया सलाहकार केवल अपने मुख्यमंत्री की छवि सुधारने में लगे है पर कांग्रेस तो भ्रष्टाचार और कुप्रबंधन के जानी जाती है।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए युवा आवेदन नहीं कर पा रहे थे। आवेदन के लिए 31 अक्तूबर अंतिम तिथि तय की गई थी। बताया जा रहा है कि पिछले पांच दिन से साइट में दिक्कत चल रही है। इससे आवेदन नहीं हो पाया। रोजाना युवा लोकमित्र केंद्रों और साइबर कैफे में आवेदन के लिए पहुंच रहे थे, लेकिन साइट नहीं चलने से उन्हें निराश होकर लौटना पड़ रहा है। बार-बार साइट हैंग होने से युवाओं को परेशानी आ रही थी। अब अगर सरकार 15 दिन बढ़ने की बात कर रही है तो उन्होंने प्रदेश के युवाओं पर कुछ एहसान नहीं किया वो उनका हक था।

उन्होंने कहा कि राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्ट अप योजना के तहत बेरोजगारों को ई-टैक्सी परमिट देने की योजना बैंक ऋण की गारंटी के फेर में उलझ गई है। बैंक प्रबंधन बिना गारंटी ऋण देने को तैयार नहीं हैं और त्रिपक्षीय समझौता बनाने की मांग कर रहे हैं। योजना के तहत ई-टैक्सी परमिट के लिए एक साल पहले आवेदन कर चुके सैकड़ों युवाओं की परेशानी बढ़ गई है। योजना लागू होने पर बैंक प्रबंधन ऋण देने के लिए तैयार हो गए थे लेकिन अब ऋण वापस करने की गारंटी मांग रहे हैं। बेरोजगार युवाओं ने हजारों रुपये चुका कर डीलरों से इलेक्ट्रिक गाड़ियां बुक करवाई हैं। युवाओं का कहना है कि ऋण की स्वीकृति न मिलने से गाड़ी की बुकिंग राशि जब्त हो सकती है। इतना ही नहीं बेरोजगार युवाओं से सिक्योरिटी के नाम पर जमीन के कागज मांगें जा रहे हैं हालांकि आवेदन के समय ऐसी कोई शर्त नहीं थी।
इस समय प्रदेश में युवाओं के साथ धोखा ही धोखा हो रहा है।

राज्यपाल ने सरदार पटेल की जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किएराजभवन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिलाई राष्ट्रीय ...
01/11/2024

राज्यपाल ने सरदार पटेल की जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए

राजभवन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिलाई राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ

राज्यपाल श्री शिव प्रताप शुक्ल ने वीरवार को राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय एकता के प्रतीक पटेल जी ने देश को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया और जीवन भर संघर्ष किया। उनका जीवन राष्ट्रीय एकीकरण के लिए समर्पित रहा।’’
राज्यपाल ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर मनाए जाने वाले राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर लोगों को बधाई दी। राज्यपाल ने राजभवन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई।
शपथ के दौरान प्रतिभागियों ने राष्ट्र की एकता, अखंडता एवं सुरक्षा को बनाए रखने के लिए खुद को समर्पित किया और देशवासियों के बीच इस संदेश को फैलाने का भरसक प्रयास किया।
इस अवसर पर, राज्यपाल के सचिव श्री सी.पी. वर्मा भी उपस्थित थे।

01/11/2024

HPPSC extends police recruitment application deadline to 12 November 2024

A Spokesperson of the State government today here informed that on the directions of Chief Minister Thakur Sukhvinder Singh Sukhu, the application deadline for police recruitment has been extended from 31st October to 12th November, 2024. He said that this extension was intended to allow more time for youth across the state to apply for the post and this decision would benefit thousands of prospective candidates.
He further said that the Chief Minister was prioritizing more and more employment generation to provide employment opportunities to the youth and during his 20 months tenure has created over 31,000 job opportunities. As part of these efforts the HPPSC has invited applications for 1,088 constable positions in the state police department also.
The Spokesperson said that to promote gender equity in the state the present state government has reserved 30 percent vacancies for women in police department. Out of 1,088 posts 380 posts has been specifically allotted for female constables and the remaining 708 positions were open to male candidates.
Apart from this the present state government has given a one-year relaxation in the maximum age limit for constable recruitment. He said that with this revised age limit general category applicants aged 18 to 26, SC/ST, OBC, Gorkha and distinguished sportspersons aged 18 to 28 and Home Guards aged 20 to 29 would be eligible to apply to these posts.
He said that these initiatives reflects the commitment of state government to inclusive employment opportunities and increase its access for all segments of society.
-0-

01/11/2024

मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस भर्ती की आवेदन तिथि 12 नवम्बर तक बढ़ाई
मुख्यमंत्री ने युवाओं के हित में लिया फैसला

हिमाचल प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के निर्देश पर आयोग द्वारा की जा रही पुलिस भर्ती की आवेदन तिथि 31 अक्तूबर से बढ़ाकर 12 नवम्बर, 2024 की गई है। मुख्यमंत्री ने यह फैसला पुलिस भर्ती में युवाओं को आवेदन के लिए और अधिक समय देने के दृष्टिगत लिया है और इस निर्णय से हजारों युवा लाभान्वित होंगे।
प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री रोज़गार के अधिक से अधिक अवसर सृजित करने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने लगभग 20 माह के कार्यकाल में युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान करने के प्रयास किए हैं और इस छोटी सी अवधि में 31 हजार से अधिक रोज़गार के अवसर सृजित किए गए हैं। इसी कड़ी में आयोग द्वारा प्रदेश पुलिस में 1088 पदों पर भर्ती के लिए युवाओं से आवेदन मांगे गए हैं।
राज्य सरकार ने पुलिस विभाग में महिलाओं को 30 प्रतिशत आरक्षण का निर्णय लिया है जिसके दृष्टिगत इन 1088 पदों में से महिला कांस्टेबल के लिए 380 पद आरक्षित किए गए हैं। शेष 708 पदों पर पुरूष कांस्टेबल की भर्ती की जा रही है।
इसके अलावा राज्य सरकार ने कांस्टेबल भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा में एक वर्ष की छूट प्रदान की है। इस आयु सीमा में छूट के निर्णय से अब सामान्य वर्ग के उम्मीदवार 18 से 26 वर्ष की आयु तक, अनुसूचित जाति/जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, गोरखा, प्रतिष्ठित खिलाड़ी 18 से 28 वर्ष तक और होमगार्ड 20 से 29 वर्ष की आयु तक पुलिस विभाग में कांस्टेबल की भर्ती के लिए पात्र होंगे।

01/11/2024

4 नवंबर को कम्पनियों के शोषण के खिलाफ़ आवाज़ बुलंद करेंगे व्यावसायिक शिक्षक
पिछले 11 वर्षों से कंपनियों के शोषण का शिकार हो रहे व्यावसायिक शिक्षण 4 नवंबर 2024 को शिमला पहुचेंगे । इस बार व्यावसायिक शिक्षक कंपनियों की गुलामी को जड़ से खत्म करने के लिए आंदोलन करेंगे । संघ प्रमुख अश्वनी डटवालिया व शिमला के प्रधान धीरज शर्मा जी ने बताया की कंपनियों के तुगलकी फरमानों से व्यावसायिक शिक्षक परेशान हैं । इन कंपनियों की हिम्मत इतनी बड़ चुकी है की अब ये कंपनियां सरकार के आदेशों को भी दरकिनार करती नजर आ रही हैं । सरकार ने इन कंपनियों को आदेश जारी किए थे की 20 अक्टूबर तक व्यावसायिक शिक्षकों का एरियर जारी कर दिया जाना चाहिए उस के बावजूद भी अभी दो ऐसी कंपनियां हैं जिन्होंने एरियर जारी नहीं किया । जिसमें सेंटम और आईसीएसएस कंपनी द्वारा एरियर जारी नहीं किया गया । ये कंपनियां मनमाने ढंग से वेतन प्रदान करती हैं जिसकी कोई समय अवधि नहीं है जबकि सरकार ने हर महीने की 7 तारीख तक वेतन जारी करने के आदेश जारी किए हैं। फिर भी इन कंपनियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही ।
वेतन प्रदान करने के नाम पर करोड़ों रुपए हड़प करना इन कंपनियों का एक मात्र काम है ।
गौरतलब है अभी हिमाचल प्रदेश सरकार ने पूरे हिमाचल के कर्मचारियों का वेतन 28 तारीख को जारी करने के आदेश जारी किए ताकि सरकारी और गैर सरकारी कर्मचारी अपनी दिवाली मना सके यहां भी ये कंपनियां अपनी मनमानी करती नजर आई और किसी भी व्यावसायिक शिक्षक को वेतन प्रदान नहीं किया गया । पहले तो ये कंपनियां सिर्फ व्यावसायिक शिक्षकों का शोषण करती थी परंतु अब तो सरकार के आदेशों की अवेहला करना इनका काम सा बन गया है । यही कारण है की अब व्यावसायिक शिक्षक 4 नवंबर को हजारों व्यावसायिक शिक्षक शिमला चौड़ा मैदान पहुंच कर अपना प्रदर्शन करेंगे और सरकार के समक्ष अपनी मांगों को रखेंगे । अगर सरकार इनकी मांगो को मानती है तो उसी दिन हजारों व्यावसायिक शिक्षक सरकार का धन्यवाद करेंगे ।

Chief Minister Thakur Sukhvinder Singh Sukhu listening to public grievances at Shimla on 1st November 2024.
01/11/2024

Chief Minister Thakur Sukhvinder Singh Sukhu listening to public grievances at Shimla on 1st November 2024.

Delegation calls on Chief MinisterA delegation of Khet Suraksha Solar Bharbandi Thekedar Sangh led by its President Ajay...
01/11/2024

Delegation calls on Chief Minister

A delegation of Khet Suraksha Solar Bharbandi Thekedar Sangh led by its President Ajay Thakur called on Chief Minister Thakur Sukhvinder Singh Sukhu here today and apprised various demands of the Sangh.
The Chief Minister assured the delegation that the Government would consider their genuine demands sympathetically.

01/11/2024

𝐑𝐞𝐭𝐞𝐧𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐃𝐢𝐚𝐫𝐢𝐞𝐬 ft. Jasprit Bumrah

01/11/2024

𝐑𝐞𝐭𝐞𝐧𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐃𝐢𝐚𝐫𝐢𝐞𝐬 ft. Suryakumar Yadav

Address

Shimla
Shimla
171002

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when NationalMonitor posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to NationalMonitor:

Videos

Share

Nearby media companies


Other News & Media Websites in Shimla

Show All