HP News

HP News authentic and true news

नवनियुक्त हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस  अध्यक्ष छतर सिंह ठाकुर ने नई जिम्मेवारी मिलने के बाद दिल्ली में मुख्यमंत्री ठाकुर...
14/01/2025

नवनियुक्त हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष छतर सिंह ठाकुर ने नई जिम्मेवारी मिलने के बाद दिल्ली में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से की शिष्टाचार भेंट ।

हिमाचल सरकार में मुख्य संसदीय सचिव पद गवांने वाले 6 पूर्व मुख्य संसदीय सचिव को सरकार ने नई जिम्मदारी दी है। सरकार ने इन ...
12/01/2025

हिमाचल सरकार में मुख्य संसदीय सचिव पद गवांने वाले 6 पूर्व मुख्य संसदीय सचिव को सरकार ने नई जिम्मदारी दी है। सरकार ने इन सभी पूर्व 6 मुख्य संसदीय सचिव को विधानसभा समितियों के सभापति के रूप में नई जिम्मेदारी दी गई है।

पूर्व मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी ,सूंदर सिंह ठाकुर,मोहन लाल ब्राक्टा,किशोरी लाल,रामकुमार, आशीष बुटेल को अलग अलग समितियों का सभापति नियुक्त किया गया है। समितियों में इनके साथ अन्य विधायकों को सदस्यों के रूप में नियुक्त किया गया है। सबसे पहले बात करें पूर्व मुख्य संसदीय सचिव व विधायक संजय अवस्थी की तो इन्हें सामान्य विकास समिति का अध्यक्ष बनाया गया है इस समिति में विधायक अनिलशर्मा, सुधीर शर्मा,राकेश कालिया, रणधीर शर्मा जीतराम कटवाल,सुदर्शन बबली,हरदीप सिंह बाबा को बतौर सदस्य शामिल किया गया है।

उसी तरह पूर्व सीपीएस व विधायक सुंदर सिंह ठाकुर को मानव विकास समिति का अध्यक्ष बनाया गया है उनके साथ विक्रम सिंह ,विनोद कुमार,संजय अवस्थी,बलवीर वर्मा,रणवीर सिंह निक्का, कुलदीप राठौर,मलेंद्र राजन व अनुराधा राणा को बतौर सदस्य नियुक्त किया गया है।

उसी तरह पूर्व सीपीएस व विधायक किशोरी लाल को लोक उपक्रम समिति का सभापति बनाया गया है। जबकि सदस्य के रूप में विपिन सिंह परमार,विक्रम ठाकुर, सुखराम,इंद्रदत्त लखनपाल,सुरेंद्र शौरी,भुवनेश्वर गौड़, पूर्ण चंद ठाकुर, हरीश जनारथा, सुरेश कुमार और विवेक शर्मा को बतौर सदस्य नियुक्त किया गया है। मोहन लाल ब्राक्टा को कल्याण समिति का सभापति बनाया गया है। जबकि सदस्यों के रूप में उनके साथ विनोद कुमार,रामकुमार,रणधीर शर्मा,रीना कश्यप,लोकेंद्र कुमार, दीपराज, चन्द्रशेखर,सुदर्शन बबलू,विनोद सुल्तानपुरी और अनुराधा राणा को सदस्य नियुक्त किया गया है।
पूर्व सीपीएस MLA राम कुमार को ग्राम नियोजन समिति का सभापति बनाया गया है जबकि सदस्यों के रूप में सुखराम,इंद्रदत्त लखनपाल, प्रकाश राणा,दीप राज,नीरज नैयर,आशीष शर्मा,कमलेश ठाकुर,त्रिलोक जमवाल को सदस्य नियुक्त किया गया है। जबकि पूर्व सीपीएस व विधायक आशीष बुटेल को जन प्रशासन समिति का सभापति नियुक्त किया गया है। इस समिति में विधायक मोहन लाल ब्राक्टा, बिपिन सिंह परमार, संजय रत्न,डीएस ठाकुर,राकेश जम्वाल,लोकेंद्र कुमार और कैप्टन रंजीत राणा को सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है। मुख्यमंत्री ने इन नियुक्तियों को विधायकों की प्रशासनिक भूमिका और जिम्मेवारी को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है।
बता दें कि प्रदेश सरकार ने अपने 6 विधायकों को सीपीएस नियुक्त किया था लेकिन इनकी नियुक्ति को लेकर भाजपा व अन्य ने हाई कोर्ट में चुनौती दी थी। हाईकोर्ट ने फैसला सुनाते हुए इन नियुक्तियों को असंवैधानिक करार देते हुए इन्हें तुरन्त पद से हटाने के निर्देश दिए थे तब से कयास लगाए जा रहे थे कि सरकार इन्हें कोई न कोई बड़ी जिम्मेवारी सौंपेंगी जिसके चलते सरकार ने इन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी है।

11/01/2025

#हिमाचल #शिमला पर्यटकों की गुंडागर्दी

शिमला के रिज मैदान के बीच में गाली गलौज करते हरियाणा से आए पर्यटक , टैक्सी चालकों के साथ भी हुई बहंस

11/01/2025

#हिमाचल #शिमला हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने आज और कल के लिए बारिश और बर्फबारी को लेकर जताई संभावना। शीतलहर , कोहरा, को लेकर येलो अलर्ट किया जारी । शिमला में सुबह से ही धूप खेल रही लुकाछिपी।

11/01/2025

#हिमाचल #बद्दी #फायर
बद्दी के लोधी माजरा में निजी दवा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, करोड़ो रुपए के नुकसान का लगाया जा रहा अनुमान

दमकल विभाग नालागढ व बद्दी की आठ गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में जुटी

आग लगने से करोड़ों के नुकसान का लगाया जा रहा अनुमान

10/01/2025

#हिमाचल #फायर रामपुर में कड़ाके की ठंड में दो मंजिला मकान जलकर राख, दो परिवार घर से बेघर

कैबिनेट ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि, धारा 118 के तहत दी जाने जमीन पर अब 12 फ़ीसदी लगेगी...
09/01/2025

कैबिनेट ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि, धारा 118 के तहत दी जाने जमीन पर अब 12 फ़ीसदी लगेगी स्टांप ड्यूटी, अप्रैल महीने में होगा बीपीएल सर्वेक्षण, मानकों में बदलाव।
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक सचिवालय में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई जिसमें मंत्रिमंडल ने स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी और हिमाचल लोक प्रशासन संस्थान (हिपा) का नाम बदलकर मनमोहन सिंह के नाम पर रखने को मंजूरी दी गई। इसके अलावा कैबिनेट ने धारा 118 तहत दी जाने वाली जमीन में स्टांप ड्यूटी को बढ़ाकर 12 फीसदी करने का फैसला लिया है।

कैबिनेट के निर्णयों की जानकारी देते हुए राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि कैबिनेट ने अप्रैल महीने में बीपीएल का फिर से सर्वेक्षण करने को मंजूरी दी है और इसके मानकों में भी बदलाव किया जाएगा। 282 लाख परिवार बीपीएल में आयेंगे जिसमें सालाना आय की पात्रता को डेढ़ लाख करने का निर्णय लिया गया है। नशे के खात्मे के लिए स्पेशल टास्क फोर्स के गठन को भी मंजूरी दी गई है।इसके अलावा कैबिनेट ने सफेदा, बांस और पॉपुलर को छोड़ कर सभी तरह के पेड़ कटान पर पाबन्दी लगाने का फैसला लिया है। किसाऊ परियोजना को 90:10 के अनुपात में रखने का केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजने पर सहमति बनी है।

06/01/2025

40 साल बाद रोहड़ू के दलगांव में संपन्न हुआ भूंडा महायज्ञ, सूरत राम ने 69 की उम्र में दूसरी निभाई बेड़ा की रस्म, रस्म अदायगी से पहले टूटी रस्सी, देरी से शुरू हुई रस्म।

शिमला जिला के रोहड़ू उपमंडल की स्पैल घाटी में 40 वर्षों के बाद आयोजित हुए धार्मिक अनुष्ठान भुंडा महायज्ञ में शनिवार को एक ऐतिहासिक घटना घटी। 69 वर्षीय सूरत राम ने 400 से 500 मीटर लंबी दिव्य रस्सी पर फिसलकर 9वीं बार मुख्य बेड़ा रस्म निभाई। इसे देखने के लिए हजारों श्रद्धालु यहां एकत्र हुए थे। यह एक ऐसा महायज्ञ है जिसमें हर किसी की सांसें थम सी जाती हैं और इस रस्म को देखने के लिए लोग अपनी आँखों से विश्वास नहीं कर पाते।

दरअसल इस विशेष रस्म में सूरत राम ने लगभग छह इंच मोटी स्वयं तैयार की गई लकड़ी की काठी पर बैठकर फिसलते हुए 400 से 500 मीटर लंबी दिव्य रस्सी पर पहाड़ी के एक छोर से दूसरे छोर तक सुरक्षित रूप से पहुँचने का साहसिक कार्य किया। इस दौरान प्रशासन और पुलिस बल भी तैनात रहा। इस रस्म में किसी तरह की अनहोनी से बचाव के लिए प्रशासन द्वारा पुख्ता प्रबंध किये गए थे। दिव्य रस्सी के नीचे एक जाली लगाई गई थी ताकि रस्सी पर फिसलते समय सूरत राम को किसी तरह का नुकसान न पहुंचे।

महायज्ञ की रस्म से पहले शनिवार दोपहर एक अप्रत्याशित घटना घटी जब दिव्य रस्सी टूट गई। जिसके कारण रस्म को कुछ घंटों के लिए स्थगित करना पड़ा। हालांकि महायज्ञ स्थल पर मौजूद श्रद्धालुओं में उत्साह और विश्वास की कोई कमी नहीं थी। आयोजकों ने रस्सी को फिर से तैयार किया गया और सूरत राम ने अपने साहस से महाआहुति को संपन्न किया।यह रस्म केवल एक ऐतिहासिक घटना नहीं है। बल्कि इसके पीछे एक गहरी सांस्कृतिक व धार्मिक परंपरा भी छिपी हुई है और यह पीढ़ियों से चली आ रही है।

भुंडा महायज्ञ की उत्पत्ति भगवान परशुराम से जुड़ी हुई मानी जाती है जिन्होंने नरमुंडों की बलि दी थी जिसे नरमेध यज्ञ कहा जाता है। यह यज्ञ बुशहर रियासत के राजाओं की सांस्कृतिक विरासत का हिस्सा है। इस यज्ञ में दी जाने वाली आहुति को ‘बेड़ा’ कहा जाता है। यह न केवल एक धार्मिक अनुष्ठान है बल्कि परिवार की धार्मिक आस्थाओं और परंपराओं का भी प्रतीक है।

02/01/2025

#हिमाचल #शिमला #पंजाबी गायक सरताज सिकंदर ने शिमला में अपनी गायकी से बांधा समा ।

02/01/2025

बेहद दुखद घटना ।
#कुल्लू #हिमाचल #फायर नव वर्ष के पहले ही दिन बीते कल शाम लगभग 3 बजे के बाद कुल्लू जिला के बंजार उप मंडल के टांडी गांव में हुआ भीषण अग्निकांड जिसमें 15 से 20 घर जल कर राख । जानी नुकसान की कोई सूचना नहीं । स्थानीय विधायक सुंदर सोरी ने उपमंडल के टांडी गांव में आग की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है, जिसमें 15 से 20 मकान जलकर राख हो गए हैं। विधायक ने इस घटना में प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की उन्होंने पीड़ितों को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।

28/12/2024

#उत्तर__भारत प्रदेश #वृंदावन यमुना घाट

27/12/2024
25/12/2024

हिमाचल के पर्यटक स्थल पर्यटकों के आगमन के लिए पूरी तरह से तैयार। 24 से 2 जनवरी तक शिमला , मनाली और धर्मशाला में चलेगा विंटर कार्निवल। पर्यटकों से अनुरोध प्रदेश को स्वच्छ न्याय रखें । पर्यटकों के लिए 24 घंटे फूड रेस्टोरेंट, होटल खुले रखने को लेकर सरकार ने जारी की अधिसूचना।

25/12/2024

शिमला क्रिसमस और नव वर्ष के लिए पूरी तरह से तैयार। लगातार पर्यटकों का हो रहा इज़ाफ़ा।

23/12/2024

#शिमला बर्फबारी के चलते सफेद चादर ओढ़कर और अधिक सुंदर हुआ शिमला।

23/12/2024

बर्फबारी के दौरान हिमाचल स्मार्ट पुलिस के जवान सैलानियों के साथ साथ आम लोगों की मदद करते हुए ।

23/12/2024

#हिमाचल शिमला में बर्फबारी के बीच लगी नाटी

24/09/2024

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू मंगलवार रात फिर एक बार बीमार होने की वजह से उपचार के लिए पहुंचे आईजीएमएसी ।
IGMC में उनका इको टेस्ट व चेस्ट एक्सरे हुआ,रिपोर्ट नार्मल आने पर मुख्यमंत्री वापिस ओक ओवर पहुंच गए

Address

Shimla
Shimla
1710002

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when HP News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share