Dev Bhoomi Ki Awaaz

Dev Bhoomi Ki Awaaz ◾▪️Digital News Channel From Himachal Pradesh ▪️◾
Cøntact us For ⏩
◾▪️Any type øf Cøveragës▪️◾
(2)

सभी लोगो से एक बार पुन विनम्र निवेदन है कि कल दिनांक 18 को रिज मैदान (शिमला ) में जो बल्सन वालों के द्वारा  रक्तदान होने...
17/11/2023

सभी लोगो से एक बार पुन विनम्र निवेदन है कि कल दिनांक 18 को रिज मैदान (शिमला ) में जो बल्सन वालों के द्वारा रक्तदान होने जा रहा है इसमे ज्यादा से ज्यादा लोग अपना सहयोग दे तथा हमारे देश के जवानो तथा बूढ़े बजुर्गो को अपना किमती खून देकर पुन : उन्हे जीवन दान दे। 🙏

लवी मेले ने पकड़े जूआरी35 लोगो पोशना कुल्लु मे जुआ खेलते पकड़े गए।जिनसे पुलिस ने 18,38,610 रूपए पकड़े।मामले की पुष्टि डी...
17/11/2023

लवी मेले ने पकड़े जूआरी
35 लोगो पोशना कुल्लु मे जुआ खेलते पकड़े गए।जिनसे पुलिस ने 18,38,610 रूपए पकड़े।मामले की पुष्टि डीएसपी रामपुर शिवानी मेहला ने की.

कल यानी 18नवंबर को रिज मैदान शिमला मैं छात्र कल्याण संघ देहा द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन किया जाएगा  इस शिविर में बढ़...
17/11/2023

कल यानी 18नवंबर को रिज मैदान शिमला मैं छात्र कल्याण संघ देहा द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन किया जाएगा इस शिविर में बढ़ चढ़ कर भाग ले क्युकी इस से बड़ा दान कोई नही जो रक्त दान करे कृपया हमे अपनी पिक जरूर भेजे हम अपने चैनल के माध्यम से आप के नेक कार्य को लोगो तक जरूर पहुंचाएंगे ताकि लोग भी प्रेरित हो धन्यवाद ।।

16/11/2023

18 नवमंबर 2023से 25 नवंबर 2023 तक ग्राम काठ पोस्ट ऑफिस देहा में श्रीमती सुषमा चौहान जी के घर पर श्री कृष्ण की दिव्य लीलाओं का गुण गान डॉक्टर ओम प्रकाश शर्मा जी के मुखारविंद से होगा ।।

कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने । प्रणतक्लेशनाशाय गोविन्दाय नमो नमः ॥
16/11/2023

कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने । प्रणतक्लेशनाशाय गोविन्दाय नमो नमः ॥

15/11/2023
14/11/2023

Jai Ishwar maa knashii ❤️🥹

14/11/2023

Sadhu swang at knashii

14/11/2023

Diwali mhotsaww at knashii

14/11/2023

हिमाचल के हमीरपुर बस स्टैंड में खड़ी हुई बस में लगी आग

14/11/2023

विवाह में गए जाने वाले मंगल गीत का होता है विशेष महत्व सोलह संस्कारों में विवाह भी एक संस्कार ।।

शिमला : सेंटर ऑफ एक्सीलेंस गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज संजोली, शिमला को NAAC एक्रीडिटेशन में A+ ग्रेड प्राप्त हुआCentre of Ex...
11/11/2023

शिमला : सेंटर ऑफ एक्सीलेंस गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज संजोली, शिमला को NAAC एक्रीडिटेशन में A+ ग्रेड प्राप्त हुआ
Centre of Excellence Govt. College Sanjauli

A proud moment for GC Sanjauli for proving it's Excellence.

COE Sanjauli is the first ever Govt College of the State who got A+ grade in NAAC Accreditation.

It's exceptional effort and dedication that led to our institution securing an A+ grade in the NAAC Accreditation. This achievement is a testament to hard work, commitment to excellence, and collaborative spirit.

This outstanding achievement reflects everyone's collective dedication to maintaining high standards of excellence. Everyone's hard work and commitment to quality have truly paid off.
Congratulations to all
That's why we call it "CENTRE OF EXCELLENCE

12 नवंबर को बलसन की ये प्रसिद्ध झुरी कलाकार जोड़ी शाने बलसन बॉल्यूम 2 ले कर आप के मध्य आ रही है जिसमें संगीत दिया है ललि...
09/11/2023

12 नवंबर को बलसन की ये प्रसिद्ध झुरी कलाकार जोड़ी शाने बलसन बॉल्यूम 2 ले कर आप के मध्य आ रही है जिसमें संगीत दिया है ललित सौहटा ने और वीडियो शर्मा डिजिटल स्टूडियो देहा बलसन द्वारा ।ये झुरी आप को अन्वी रिकॉर्ड्स पर मिलेगी ।।

09/11/2023

नोफल एक उम्मीद संस्था के अध्यक्ष सरदार गुरमीत सिंह जी बने मसीहा बेसहारा के इलाज की ली जिमेवारी ।।

08/11/2023

देव भूमि की आवाज को सुना नॉफल एक उम्मीद संस्था ने संस्था के अध्यक्ष सरदार गुरमीत सिंह जी ने शुरू करवाया नेपाली मूल के 75वर्षीय पूर्ण का इलाज पूरा खर्च वहन करने का भी दिया आश्वासन देव भूमि की आवाज की तरफ से नोफल एक उम्मीद संस्था का बहुत बहुत आभार ।।

08/11/2023

नेपाली मूल का व्यक्ति पूर्ण आईजीएमसी शिमला में खा रहा दर दर की ठोकरें कोई नही है सहारा जो मोबाइल नंबर दे रहे वो कॉल नही उठा रहे पूर्ण का के मुताबिक ये बस से यहां आए है जो की चौपाल नेरवा में किसी के पास रहता था लेकिन जब बीमार अवस्था में है तो मालिक नही उठा रहे फोन
यदि कोई इसकी मदद कर सकता है तो जरूर करे

07/11/2023

ll▪️PU Chandigarh में लगी पहाड़ी Nati हांटा आरुष & Ashtha द्वारा▪️ ll
Dev Bhoomi Ki Awaaz

ll आप सभी को सुचित किया जाता है कि बलग एकादशी मेले में  दुकानों के ठेके की नीलामी 13 नवंबर को होनी निश्चित हुई है।इच्छुक...
07/11/2023

ll आप सभी को सुचित किया जाता है कि बलग एकादशी मेले में दुकानों के ठेके की नीलामी 13 नवंबर को होनी निश्चित हुई है।इच्छुक व्यक्ति एक बजे बलग मंदिर परिसर में आकर बोली दे सकता है।कमेटी का पुरा सहयोग रहेगा।मेला 25,,से,27 नवम्बर को बड़ी धूम धाम से मनाया जा रहा है ll

ठियोग एनएच05 पर  हटाया जा रहा वैलीब्रिज,जल्द सुचारू रूप से खुलेगी सड़क
07/11/2023

ठियोग एनएच05 पर हटाया जा रहा वैलीब्रिज,जल्द सुचारू रूप से खुलेगी सड़क

टैग लगे गो  वंश भी आवारा घूम रहे हैं सड़कों पर क्या जांच होनी चाहिए अपनी राय हमें अवश्य भेजें Dev Bhoomi Ki Awaaz
06/11/2023

टैग लगे गो वंश भी आवारा घूम रहे हैं सड़कों पर क्या जांच होनी चाहिए अपनी राय हमें अवश्य भेजें Dev Bhoomi Ki Awaaz

06/11/2023

सोलन: पुलिस ने मोहाली से गिरफ्तार किया मुख्य चिट्टा सप्लायर

Nov 06,20231 min (321 words)
Solan: Police arrested the main chitta supplier from Mohali.
सोलन पुलिस की स्पेशल टीम द्वारा शिक्षण संस्थानों में चिट्टा तस्करों पर रखी जा रही कड़ी निगरानी के चलते टीम को एक तस्करी के नेटवर्क का पता लगा, जिसमें पंजाब का एक मुख्य चिट्टा तस्कर जिला के संस्थानों में पढ़ रहे युवाओं को पिछले 3 साल से चिट्टा सप्लाई कर रहा है।
गत 2 नवंबर को पुलिस की स्पेशल टीम ने ओछघाट में सुल्तानपुर सड़क के साथ की बिल्डिंग में दो आरोपी, जिसमें गौरव सिंह पुत्रकुबेर सिंह निवासी बल्ह मंडी उम्र 23 साल और राहुल गुलेरिया पुत्र शमी गुलेरिया निवासी सरकाघाट मंडी उम्र 21 साल को मादक पदार्थ की अवैध तरीके से खरीद फरोख्त करते पकड़ा गया और इनके कब्जे से करीब 6 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। उपरोक्त दोनो आरोपियों को अभियोग में गिरफ्तार किया गया और इनसे पूछताछ के दौरान पता चला कि यह उसी दिन 7 ग्राम चिट्टा 30000 रुपये में मोहाली से लेकर आये थे और इनके साथ आरोपी अनिकेत ठाकुर पुत्र रजिंदर ठाकुर निवासी जुब्बल शिमला उम्र 23 साल भी साथ में था, जिसको भी गिरफ़्तार किया गया है।

अभियोग में आगामी जांच अमल में लाई गई और इन छात्रों को चिट्टा सप्लाई करने वाला मुख्य तस्कर बलजीत सिंह उर्फ बराड़ पुत्र काका सिंह निवासी मुक्तसर साहिब, पंजाब हाल निवासी सेक्टर 87 मोहाली को स्पेशल टीम द्वारा मोहाली से गिरफ़्तार कर लिया गया है और इसे 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है।
सोलन पुलिस द्वारा अभी तक बाहरी राज्यों के 50 सप्लायरों जो दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, असम, महाराष्ट्र आदि राज्यों से हैं, को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें 4 अफ्रीकी मूल के नाइजीरियन नागरिक भी शामिल हैं। इन बाहरी राज्यों के तस्करों द्वारा हिमाचल प्रदेश में चलाये जा रहे चिट्टा तस्करी के 7 बड़े नेटवर्कों को ध्वस्त कर दिया गया है, जिससे हजारों युवाओं को चिट्टा की आपूर्ति बंद हुई है।

04/11/2023

झुरी के स्टार कलाकार बलसन के लाल
प्रमोद शर्मा और आशु शर्मा से सीधी बात चीत देव भूमि की आवाज पर ।

03/11/2023

Theog सैंज में लगी आग

02/11/2023

गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने नॉर्थ जोन सीबीएसई क्लस्टर में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया

सोलन में गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने XVI उत्तरी क्षेत्र सीबीएसई क्लस्टर में उल्लेखनीय सफलता हासिल करके अपनी उपलब्धि में एक और उपलब्धि जोड़ ली है। स्कूल ने मैराथन दौड़, खो-खो और टेबल टेनिस सहित विभिन्न स्पर्धाओं में प्रतिष्ठित स्थान हासिल किए हैं।

दसवीं कक्षा की प्रतिभाशाली छात्रा सुश्री रितु ने अत्यधिक प्रतिस्पर्धी 3000 मीटर मैराथन दौड़ में रजत पदक जीतकर अपनी योग्यता साबित की। उनके असाधारण दौड़ कौशल और समर्पण ने स्कूल को बहुत गौरव दिलाया है। स्कूल की खो-खो और टेबल टेनिस टीमों ने भी असाधारण टीम वर्क और कौशल का प्रदर्शन करते हुए अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कांस्य पदक हासिल किए।

गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंधन ने विजेताओं के साथ-साथ उनके गौरवान्वित माता-पिता और शिक्षकों को हार्दिक बधाई दी जिन्होंने उनकी पूरी यात्रा में उनका समर्थन किया।
प्रधानाचार्या श्रीमती लखविंदर कौर अरोड़ा ने गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोलन के छात्रों की शानदार उपलब्धियों पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने छात्रों द्वारा प्रदर्शित कड़ी मेहनत, फोकस और दृढ़ संकल्प की सराहना की। प्रधानाचार्या महोदया ने छात्रों के कौशल और प्रतिभा को आकार देने में उनके अथक प्रयासों के लिए शिक्षकों, प्रशिक्षकों और सहायक कर्मचारियों सहित पूरे स्कूल समुदाय के योगदान को भी स्वीकार किया।

सीबीएसई क्लस्टर में उपलब्धियाँ स्कूल की समग्र उत्कृष्टता और विभिन्न खेल विषयों में अपने छात्रों के पोषण के प्रति प्रतिबद्धता के प्रमाण के रूप में कार्य करती हैं।

एक पोषणकारी वातावरण प्रदान करने में स्कूल का विश्वास और शैक्षणिक और खेल उत्कृष्टता दोनों को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता फलदायी बनी हुई है।

Address

Village Darghot , Po Bagri , Teh Theog , Distt Shimla
Shimla
171220

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dev Bhoomi Ki Awaaz posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Dev Bhoomi Ki Awaaz:

Videos

Share