हमीरपुर के इस पहलवान ने चटाई कांगड़ा के पहलवान धूल । कैसे? देखे कुश्ती लाइव
#hamirpur #HamirpurHP #kangra #kusti #kustivideo #kustidangal #liveshow #everyone
देखे वायरल वीडियो में इस शख्स ने कैसे खड़ी गाड़ी को कर दिया आग के हवाले । मामला जिला कांगड़ा का बताया जा रहा । सारी करतूत हुई कैमरे में कैद।
#vehicle #kangra #viralreels #himachal #petrol #firefighter #facebookviral #everyone
क्या मधुर धुन बजाई है, एक लाइक शेयर तो बनता है...
अर्धनारीश्वर माता श्री कंचन पुरी (आनंदपुर गढ)घरवासड़ा की संक्षिप्त कहानी,स्थानीय लोगों की जुबानी ।
सहकार से स्मृद्धि और विकास का लक्ष्य हासिल करेगा धर्मपुर एफ़पीओ-प्रियव्रत शर्मा।
सतपाल चौहान बने एफ़पीओ के नये अध्यक्ष औऱ एमएल भरमौरिया वरिष्ठ उपाध्यक्ष।
नि:शुल्क नीट कोचिंग रावमापा लौंगणी में डॉक्टर ओ पी सिंह बच्चों को टिप्स देते हुए।
धर्मपुर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों से 32 बच्चे ले रहे है कोचिंग।
नलवाड़ मेला धर्मपुर की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में कक्षा पांचवी में पढ़ने वाली नन्हीं परी गौरी शर्मा (रखेडा) की शानदार प्रस्तुति।
नलवाड़ एवं देवता मेला धर्मपुर में कुश्ती का लाइव प्रसारण।
कुलबीर चंद जम्मू ने बड़ी माली व रिंकू दिल्ली ने जीती छोटी माली।
व्यापार मंडल धर्मपुर के अध्यक्ष राजकुमार सोनी ने गुर्ज देकर किया सम्मानित ।
नलवाड़ एवं देवता मेला धर्मपुर के समापन समारोह में महिला मंडलों को व मेला कमेटी को सम्मानित करते अतिरिक्त जिलाधीश मंडी रोहित राठौर,एवं एसडीएम धर्मपुर जोगिंदर पटियाल व धन्यवाद करती सहायक आयुक्त एवं तहसीलदार संधोल ओशिन शर्मा।
नलवाड़ एवं देवता मेला धर्मपुर के समापन समारोह में दीप प्रज्वलित करते अतिरिक्त जिलाधीश मंडी रोहित राठौर एवं एसडीएम धर्मपुर जोगिंदर पटियाल।
नलवाड़ एवं देवता मेला धर्मपुर की शोभायात्रा की अगुवाई करते अतिरिक्त जिलाधीश मंडी रोहित राठौर एवं जोगिंदर पटियाल एसडीएम धर्मपुर शीतला माता मंदिर से मेला मैदान पहुंची शोभायात्रा।
नलवाड़ मेला धर्मपुर की पांचवी और अंतिम संध्या में हिमाचली गायक ममता भारद्वाज का चला जादू,लोगों ने भी खूब लगाए ठुमके।
महिला प्रतियोगिता में सोमा देवी महिला मंडल छपाणु ने फोड़ा मटका, तो दूसरी सोमा देवी द्राहल ने जीती म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता।
देव एवं नलवाड मेला धर्मपुर की चौथी सांस्कृतिक संध्या का मुख्य अतिथि सुनील चंदेल अधिशासी अभियंता विद्युत मंडल धर्मपुर ने दीप प्रज्वलन कर किया शुभारंभ।
चौथी सांस्कृतिक संध्या में हिमाचली कलाकार इशांत भारद्वाज के गानों पर थिरके लोग।
जगदीश सनवाल उर्फ जग्गू मामा की 53वीं एल्बम माता वैष्णों के नाम हुई रिलीज...
देव एवं नलवाड़ मेला धर्मपुर (मंडी) की तीसरी सांस्कृतिक संध्या में हिमाचल के स्टार कलाकार काकू राम ठाकुर ने नान स्टाफ हिमाचली गीत गाकर बांधा समा।
,पूरे पंडाल को हंसा-हंसाकर खूब किया मनोरंजन।
नलवाड़ मेला धर्मपुर की तीसरी सांस्कृतिक संध्या के मुख्य अतिथी डॉ विवेक गुलरिया खंड विकास अधिकारी धर्मपुर ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।
धर्मपुर तभी बनेगा महान, जब शत-प्रतिशत होगा मतदान।
स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत नोडल अधिकारी राजूराम द्वारा नलवाड़ मेला धर्मपुर में लोगों को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
धर्मपुर देव एवं नलवाड़ मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या के मुख्य अतिथी अनिल कुमार पूरी अधीक्षण अभियंता जल शक्ति वृत धर्मपुर ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ।
डी ए वी ग्रयोह के प्राग सकलानी व अधिराशुं स्टार कलाकारों पर पड़े भारी,ने भयागड़े गाकर लोगों का मन मोहा।
देव एवं नलवाड़ मेला धर्मपुर के दूसरे दिन महिला मंडलों के लिए समूहगान के कार्यक्रम आयोजित।
तहसीलदार धर्मपुर दौलत राम ठाकुर ने किया शुभारंभ।
नलवाड़ मेला धर्मपुर की पहली सांस्कृतिक संध्या का लाइव प्रसारण।
प्रमोद कश्यप अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण वृत धर्मपुर ने मुख्य अतिथी के रूप में की शिरकत।