कौन बनेगा विधायक किसकी बनेगी सरकार खास बातचीत
श्योपुर जिले में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए चुनाव समर्थकों ने किया अपने-अपने प्रत्याशी की जीत के दावे
पटाखा वदुकानदार जगह देख कर भड़के कहां कोई नहीं व्यवस्था प्लाटिंग नहीं हुई है 4 दिन रह गए दिवाली के शेष
Breaking news sheopur
आगे चल रहे ट्रैक्टर में घुसी बाइक राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल एक का पैर फैक्चर एक मामूली घायल
*श्योपुर विधायक बाबू जंडेल का अनोखा अंदाज, चुनाव प्रचार के दौरान ऊंट पर सवार होकर निकले ग्रामीण क्षेत्रों में, समर्थकों में बाहरी उत्साह देखने को मिला, ऊंट पर सवार होकर बाबू जंडेल लोगों का आशीर्वाद मांगने पहुंचे, लोगों का आकर्षण का केंद्र बने बाबू जंडेल,वीडियो हुआ वायरल*
ब्रेकिंग न्यूज़ श्योपुर-
कलेक्टर श्री संजय कुमार ने श्योपुर जिले के सभी मतदाता बंधुओ से अपील की है की आगामी 17 नवंबर को होने वाले महापर्व विधानसभा चुनाव में संपूर्ण अभियान के तहत पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपना मतदान जरूर करें।
बीएसपी से टिकट कटने पर बोले बिहारी सिंह सोलंकी धन्ना सेठ ने कटाया मेरा टिकट निर्दलीया चुनाव लड़ने पर कर रहे विचार
वारंटीयो की जगह सिर्फ जेल
वारंटी अगर नहीं होंगे हाजिर तो कुर्क की जाएगी सम्पत्ति
पुलिस अधीक्षक डॉ राय सिंह नरवरिया
ब्रेकिंग श्योपुर
नामांकन भरने पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी बाबू जंडेल,कांग्रेस कार्यालय से होते हुए भगवान गणेश जी के दर्शन कर में बाजार होते हुए नामांकन भरने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी बाबू जंडेल,सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे बाबू जंडेल
श्योपुर
भाजपा जिला उपाध्यक्ष बिहारी सिंह सोलंकी ने दिया भाजपा से स्तीफा, बहुजन समाज पार्टी में हुए शामिल, बहुजन समाज पार्टी ने बनाया श्योपुर विधानसभा 1 से प्रत्याशी, भाजपा में रहते विधायक का टिकट न मिलने से थे नाराज।
श्योपुर म प्र
ब्रेकिंग न्यूज श्योपुर-
विधानसभा चुनाव का नोटिफिकेशन जारी, नामाँकन प्रक्रिया हुई शुरू, कलेक्टर संजय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी बोले- आज से विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रकिया चालू कर दी गई है नामांकन फार्म खरीद कर जमा किये सकते है, श्योपुर विधानसभा में रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम मनोज गढ़वाल के द्वारा नामांकन लिए जाएंगे और विजयपुर में भी पहली बार नामांकन जमा किये जा सकते है
14 अक्टूबर को होने जा रहे हैं भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला पाकिस्तानी चाचा पहुंचे अहमदाबाद
ब्रेकिंग श्योपुर:-
गोरस क्षेत्र में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार, हादसे में दो की मौत, एक घायल। इस हादसे में विजयपुर के पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष पति प्रदीप गोयल उर्फ कल्लू एवं श्योपुर में पदस्थ आरक्षक उदय सेंगर की मौत। घायल महेश शिवहरे ग्वालियर रेफर।
निर्वाचन में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका _
कलेक्टर संजय कुमार
शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए सभी उपाय सुनिश्चित किया जा रहे हैं_पुलिस अधीक्षक डॉ राय सिंह नरवरिया
माननीय केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पहुंचे श्योपुर कई विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास साथ ही महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा का भी किया लोकार्पण
ब्रेकिंग श्योपुर न्यूज
ग्राम कनापुर में हुई वृद्ध महिला की हत्या का मुख्य आरोपी कासिम गिरफ़्तार
बड़ी खबर-श्योपुर
श्योपुर कलेक्टर श्री संजय कुमार द्वारा की बड़ी कार्यवाही- कल्याणपुरम कॉलोनी में कलेक्टर के निर्देश पर तहसीलदार संजय जैन ने प्राइवेट इंजीनियर द्वारका प्रसाद त्रिवेदी के के घर पहुंचकर यहां से आधा सैकड़ा पंचायत का रिकॉर्ड किया जप्तकर की छापेमार करवाई, प्राइवेट इंजीनियर घर पर करता था सरकारी कामों का मूल्यांकन..
शहर से सटे ग्राम कनापुर में बुजुर्ग महिला की मौत ग्रामीणों ने बताया हत्या
मध्य प्रदेश पटवारी संघ के बैनर तले श्योपुर में भी पटवारी बेटे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
वीरपुर तहसील के बाहर एक दिन के अनिश्चितकालीन धरने पर बेटे पटवारी
श्योपुर
सावन के आखरी सोमवार निकली विशाल कावड़ यात्रा नागदा गांव भूतेश्वर महादेव मंदिर से जल भरकर 2100 कावड़िया पहुंचे शोनेश्वर महादेव मंदिर चढ़ाया जल
श्योपुर में सावन के आखरी सोमवार को भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाट के नेतृत्व में ऐतिहासिक कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया इस यात्रा में लगभग 20 हजार के आसपास महिला और पुरुषों ने हिस्सा लिया
ब्रेकिंग न्यूज श्योपुर
गायों को ट्रेक्टर से बांध कर घसीटने का वीडियो हुआ वायरल, श्योपुर जिले के गांव पानड़ी का बताया जा रहा मामला, ग्रामीणों ने इस घटना का वीडियो सोसल मीडिया पर किया वायरल, पशु क्रूरता को लेकर लोग कर रहे कार्यवाही की मांग
पिपरानी और गोरास के पास होई लुट का
पुलिस अधीक्षक रायसिंह नरवरिया ने किया खुलासा
आज 20 अगस्त रविवार को आधुनिक भारत के निर्माता, देश के पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्व. श्री राजीव गांधी जी की जयंती पर कांग्रेस कमेटी द्वारा बोहरा बाजार केबीएस मार्केट मे विचार गोष्ठी एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम किया आयोजित। इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष अतुल चौहान, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कुंज बिहारी सर्राफ, सहित सभी कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण रहे मौजूद।
15 अगस्त के मौके पर मदरसा संचालक ने बच्चों को पिकनिक स्टॉप पर ले जाकर घुमाया और कराया भोजन
बच्चों में बेहद ही खुशी
स्वतंत्रता दिवस पर शहर के स्कूल शहर की न्यायपालिका स्टेडियम परिसर में पहराया गया तिरंगा
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा साेमवार काे जिला जेल परिसर में विधिक जागरूकता शिविर व सह वृक्षारोपण कार्यक्रम का अायाेजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान जिला न्यायाधीश दीपेश तिवारी ने की। इस दाैरान नालसा व सालसा की योजनाओं के प्रति बंदियाे काे जागरूकता, वृक्षारोपण अभियान के तहत जेल परिसर में नीम, अमरूद, कटहल, बेल, शीशम, आम आदि के 25 पौधे रोपित किए गए। इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय मनोज कुमार मण्डलोई, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव पवन कुमार बांदिल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संतोष बघेल, जिला विधिक सहायता अधिकारी शिखा शर्मा, जेल अधीक्षक वीएस. मौर्य, लीगल एड डिफेंस काउंसिल के चीफ एमडी. सोनी, काउंसिल डिप्टी माधो खान, बाबू सिंह बर्मन एवं असिटेंट अमर पाटिल, सुरभी अग्रवाल व महिमा राठौर व जेल स्टॉफ उपस्थित रहे।