Sheopur citynews perfect - Rajkumar

Sheopur citynews perfect - Rajkumar Sheopur citynews perfect page is to provide current news and facts to the people of sheopur operated

04/07/2024

श्योपुर सहित आसपास के जिलों में तेज बारिश की संभावना मौसम विभाग द्वारा जारी की गई है

04/07/2024

ब्रेकिंग
कराहल क्षेत्र के भैसरावन ओर करियादेह के बीच जंगली जानवर ने किया एक व्यक्ति पर हमला हमले में युवक की मौके पर मौत

➡️ शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे सांसद-➡️ राजस्थान के करौली में ट्रक और बोलेरो की दुर्घटना में श्योपुर जिले के दिवंगत व...
04/07/2024

➡️ शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे सांसद
-
➡️ राजस्थान के करौली में ट्रक और बोलेरो की दुर्घटना में श्योपुर जिले के दिवंगत व्यक्तियों के घर पहुंचकर क्षेत्रीय सांसद श्री शिवमंगल सिंह तोमर द्वारा शोक संवेदना व्यक्त की गई। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री दुर्गालाल विजय, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री अशोक गर्ग, भाजपा जिला महामंत्री श्री अरविन्द जादौन एवं श्री शंशाक भूषण आदि जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

क्षेत्रीय सांसद श्री शिवमंगल सिंह तोमर ने ग्राम भूतकछा, अर्रोदरी एवं टर्राखुर्द पहुंचकर दिवंगत व्यक्तियों के परिजनो से भेंट की एवं शोक संतृप्त परिजनो को ढांढस बंधाया। इस अवसर पर उन्होने दिवंगत हुए व्यक्तियों को श्रद्धाजंलि देते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किये।
-
CM Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh

04/07/2024
03/07/2024

➡️ बाढ़ राहत में गड़बड़ी के मामले में तीन पटवारी बर्खास्त
-
➡️ एसडीएम श्री मनोज गढवाल द्वारा वर्ष 2021-22 में आई प्राकृतिक आपदा के दौरान बाढ़ पीड़ितों को राहत राशि के वितरण में गड़बड़ी किये जाने के मामले में निलंबित चल रहे तीन पटवारियों को बर्खास्त करने की कार्यवाही की गई है।

एसडीएम श्योपुर श्री मनोज गढवाल ने बताया कि उक्त मामले में बडौदा तहसील अंतर्गत पदस्थ पटवारी श्री लक्ष्मी नारायण गोरछिया, श्री इनायत खान, श्रीमती मंजू दीक्षित को सेवा से पृथक करने की कार्यवाही की गई है।
-
CM Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh

03/07/2024

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान आज जेल से रिहा हुए

03/07/2024

मध्य प्रदेश में तीन मेडिकल कॉलेज और बनाए जाएंगे

03/07/2024

मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग में 11000 भर्तियां निकाली जाएगी

03/07/2024

ब्रेकिंग
मध्य प्रदेश पुलिस विभाग में 7500 भर्तियां होंगी

आओ मिलकर करें रक्तदान महादान श्योपुर
02/07/2024

आओ मिलकर करें रक्तदान महादान श्योपुर

ग्राम शंकरपुर में आज श्रीमद् भागवत कथा सप्तम दिवस में भगवान श्री कृष्णा और उनके मित्र सुदामा का चरित्र सुनाया गया जिसमें...
02/07/2024

ग्राम शंकरपुर में आज श्रीमद् भागवत कथा सप्तम दिवस में भगवान श्री कृष्णा और उनके मित्र सुदामा का चरित्र सुनाया गया जिसमें कथा वाचक श्री भेरुलाल जी शास्त्री द्वारा भगवान कृष्ण के विवाह का वर्णन किया गया तथा कल पूर्णाहुति का प्रसाद रखा गया

*यातायात पुलिस श्योपुर*                                                    दिनांक –02/07/24❇️ **पुलिस अधीक्षक महोदय श्री...
02/07/2024

*यातायात पुलिस श्योपुर*
दिनांक –02/07/24
❇️ **पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक आनंद के निर्देश पर श्योपुर यातायात पुलिस का यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध निरंतर चैंकिग अभियान जारी।**
❇️ कुल 21वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही कर रू 7700/ का समन शुल्क किया शासन कोष में जमा।
❇️ **बिना हेलमेट:14, बिना सीट बेल्ट:01, बिना नम्बर:05, रॉन्ग पार्किंग–01 वाहन पर कार्रवाई की गई**

❇️ माननीय उच्च न्यायालय म.प्र.एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा यातायात व्यवस्था को सुगम व सुरक्षित बनाने एवं जिलों में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु सख्ती से वाहन चैकिंग अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के परिपालन में श्री अभिषेक आनंद पुलिस अधीक्षक महोदय जिला श्योपुर के निर्देशन तथा श्री सत्येंद्र सिंह तोमर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में अभियान के अंतर्गत प्रथक–प्रथक चिन्हित स्थानों पर वाहन चैकिंग के दौरान वाहन के शीशो पर काली फिल्म लगी होना, वाहन की नंबर प्लेट विधिवत ना होना ,बिना नंबर प्लेट,मोडिफाईड वाहन, पर्याप्त दस्तावेज न होने,बिना हेलमेट, बिना सीटबेल्ट,ट्रिपल राइडिंग करने वाले वाहन चालकों की चेकिंग कर अनियमितता पाए जाने पर कुल 21 चालान बनाया जाकर 7700 रू का समन शुल्क जुर्माना जमा किया गया।
❇️ यातायात पुलिस की शहर के नागरिकों से अपील है कि आप यातायात के समस्त नियमो का पालन करें। दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट तथा चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट आवश्यक रूप से धारण करें। ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन, बीमा, फिटनेस, परमिट आदि जरूरी दस्तावेज आवश्यक रूप से साथ में रखें। निर्धारित गति सीमा से तेज गति से तथा खतरनाक ढंग से वाहन न चलाएं। वाहनों में क्षमता से अधिक सवारी न बिठाये तथा शराब पीकर वाहन न चलाएं। यातायात के समस्त नियम आपकी अपनी स्वयं की सुरक्षा के लिए हैं इनका पालन करें।स्वयं भी सुरक्षित रहें एवम् दूसरों को भी सुरक्षित यात्रा अवसर दें।

02/07/2024

श्योपुर
कल दिनांक 03.07.24 को पुलिस व प्रशासन की टीमों द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाएगी ।

02/07/2024

पुलिस विभाग की भूमि पर से अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए विभाग ने करायी मुनादी ।

भूमि सर्वे क्रमांक 1526 पुलिस चांदमारी के लिए आवंटित है जिस पर अस्थाई अतिक्रमण कर लिया गया है । पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद द्वारा इस संबंध में अवैध अतिक्रमण से भूमि को मुक्त कराने हेतु प्रक्रिया अनुरूप कार्यवाही के निर्देश दिये गये थे ।
इसी क्रम में आज रक्षित निरीक्षक अखिलेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा उक्त भूमि पर से अवैध अस्थायी अतिक्रमण हटाये जाने हेतु मुनादी कराई गई।
कल दिनांक 03.07.24 को पुलिस व प्रशासन की टीमों द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाएगी ।

02/07/2024

हाथरस में सत्संग के बीच हुई भगदड़ में 95 लोगों की मौत

श्योपुर जिले के नौ लोगों की राजस्थान के करौली में दुर्घटना में मृत्यु
01/07/2024

श्योपुर जिले के नौ लोगों की राजस्थान के करौली में दुर्घटना में मृत्यु

01/07/2024

श्योपुर जिले के नौ लोगों की राजस्थान के करौली में दुर्घटना में मृत्यु

मप्र  में हुए नर्सिंग कॉलेज में व्यापक घोटाले और प्रदेश में परिक्षार्थियों के पेपर लीक घोटाले में दोषियों पर कार्यवाही क...
01/07/2024

मप्र में हुए नर्सिंग कॉलेज में व्यापक घोटाले और प्रदेश में परिक्षार्थियों के पेपर लीक घोटाले में दोषियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर आज जिला कांग्रेस ने कांग्रेस अध्यक्ष अतुल चौहान की अगुआई में कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन कर मंत्री विश्वास सारंग का पुतला दहन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया इस दौरान काफी संख्या में कांग्रेस जन मोजूद रहे।

जेसीआई श्योपुर द्वारा आज पर्यावरण व प्रकृति के हरियाली संरक्षण हेतु नीम के एक सैकड़ा पौधे नागरिकों को निशुल्क वितरित किए ...
01/07/2024

जेसीआई श्योपुर द्वारा आज पर्यावरण व प्रकृति के हरियाली संरक्षण हेतु नीम के एक सैकड़ा पौधे नागरिकों को निशुल्क वितरित किए गए... ।
पौधावितरण के इस कार्यक्रम में वन विभाग के DFO
श्री चंदू सिंह चौहान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे...... ।

01/07/2024

महिला थाना श्योपुर
महिलाओं के खिलाफ अपराधों
को रोकने के लिए नए कानून की जानकारी देते अधिकारी गण

महिला थाने में सेमिनार आयोजितनए कानूनों की दी जानकारी
01/07/2024

महिला थाने में सेमिनार आयोजित
नए कानूनों की दी जानकारी

नए कानून की धाराओं के बारे में जानकारी देते अधिकारी
01/07/2024

नए कानून की धाराओं के बारे में जानकारी देते अधिकारी

11/12/2023

आज मध्य प्रदेश को मिल सकता है नया मुख्यमंत्री विधायक दल की बैठक आज

परामर्श के बाद 2 दम्पत्तियों में हुई सुलह, रहेंगे साथ..पुलिस परामर्श समिति की बैठक आयोजितश्योपुर। शहर के बडौदा रोड स्थित...
10/12/2023

परामर्श के बाद 2 दम्पत्तियों में हुई सुलह, रहेंगे साथ..
पुलिस परामर्श समिति की बैठक आयोजित
श्योपुर। शहर के बडौदा रोड स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में रविवार को पुलिस परामर्श केन्द्र समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें पारिवारिक कलह के चलते बिछुडे हुए चार परिवारो के प्रकरणों को सुनवाई में लिया गया जिनमें से दो दम्पत्तियों के बीच सुलह समझौते कराते हुए उन्हें साथ रहने के लिए रजामंद किया गया है। दोनो जोड़ो द्वारा एक दूसरे को माला पहनाकर साथ रहने का संकल्प व्यक्त कराया गया।
यह जानकारी देते हुए पुलिस परामर्श केन्द्र समिति के संयोजक राजकुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डाॅ रायसिंह नरवरिया के मार्गदर्शन में प्रति रविवार पुलिस परामर्श समिति की बैठक आयोजित की जाती है, इसी क्रम में आज रविवार को भी बैठक का आयोजन
किया गया जिसमें चिन्हित 4 प्रकरणों को सुनवाई में लिया गया। इस दौरान पति-पत्नि से पृथक-पृथक चर्चा एवं संवाद किया गया और उनके बीच फैली गलत फहमी और विवाद के कारणों को समाधान करने के प्रयास किये गये। समिति सदस्यों द्वारा दी गई समझाइश के बाद दो प्रकरण अरसत पुत्र इमामुद्दीन और रौनक के बीच राजीनामा कराया गया तो वहीं उमा पत्नि सुनील जागा ग्राम महाराजपुरा, चेनपुरा जिला टोंक के प्रकरण में समझौता कराकर दोनो को साथ रहने के लिए मनाया गया है। शेष दो प्रकरणों को अगली सुनवाई में लिया गया है। इस दौरान समिति सदस्य रागिनी जैन, अखिलेश भदौरिया, डाॅ. एसएन शर्मा, जुगल शर्मा, अरूण जैन, संजय अकोदिया, माया शर्मा, सुमन सर्राफ, उर्मिला गर्ग, अर्चना गर्ग, नेहा कुलश्रेष्ठ सहित एसआई सतेन्द्र सिंह तोमर, योगेन्द्र सिंह एवं ज्ञान सिंह मौजूद रहे।

10/12/2023

विष्णु देव सहाय होंगे छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री भाजपा विधायक दल का निर्णय

10/12/2023

दुखद
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं किसान कांग्रेस के‌ पुर्व जिला अध्यक्ष आदरणीय चोधरी देवीराम सिंह जी तलावड़ा का आज निधन होगया

Address

Sheopur Kalan

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sheopur citynews perfect - Rajkumar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sheopur citynews perfect - Rajkumar:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Sheopur Kalan

Show All

You may also like