Rubaru News

Rubaru News This page is related to news, blogs and various posts related to world and country . To see more ne

पटना/लखनऊ/नई दिल्ली.Desk/ .rubarunews.com>>  दिन प्रतिदिन अपनी ऊंचाईयो की ओर अग्रसर ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस की कोर ग्रु...
04/12/2023

पटना/लखनऊ/नई दिल्ली.Desk/ .rubarunews.com>> दिन प्रतिदिन अपनी ऊंचाईयो की ओर अग्रसर ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस की कोर ग्रुप की वर्चुअल बैठक ग्लोबल अध्यक्ष श्री राजीव रंजन जी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस मौके पर ग्लोबल अध्यक्ष श्री राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि जीकेसी कायस्थ समाज के ऐसे मुद्दों विषयों, संदर्भों एवं प्रश्नों के लिए काम करता है जो कायस्थ समाज के अस्तित्व से जुड़े हैं और जहां समाज की एकता का विराट दर्शन आवश्यक है। जब विरोधी विचारधाराओं से जुड़े विभिन्न राजनीतिक दल सत्ता के लिए एक साथ आ सकते हैं तो एक आचार- एक व्यवहार-एक परिवार भाव से जुड़े हम सभी कायस्थ बंधु भी निस्संदेह एक समान जटिल प्रश्नों के समाधान के लिए एक मंच पर आ सकते हैं।प्रबंध न्यासी रागिनी रंजन ने कहा कि...

https://rubarunews.com/many-important-decisions-were-taken-in-the-virtual-meeting-of-global-kayastha-conference-core-group/

पटना/लखनऊ/नई दिल्ली.Desk/ .rubarunews.com>> दिन प्रतिदिन अपनी ऊंचाईयो की ओर अग्रसर ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस की कोर ग्रुप की वर.....

पटना.Desk/ .rubarunews.com>>दिव्य ज्योति फाऊंडेशन एवं बन्धु एंटरटेनमेंट के द्वारा सत्यम शिवम सुंदरम ग्रुप ऑफ इंस्टिटयूशन...
04/12/2023

पटना.Desk/ .rubarunews.com>>दिव्य ज्योति फाऊंडेशन एवं बन्धु एंटरटेनमेंट के द्वारा सत्यम शिवम सुंदरम ग्रुप ऑफ इंस्टिटयूशन के कैंपस गौरीचक, पटना में बंधु की पाठशाला 'साहित्य महाकुंभ' एवं 'बिहार गौरव सम्मान' का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य हमारे समाज एवं युवा वर्ग को साहित्य, संगीत एवं शिक्षा के प्रति जागरूक करना था। साथ ही प्रथम अंक 'दिव्य आलेख' पत्रिका के सफलता के उपरांत द्वितीय अंक का लोकार्पण कार्य भी सम्पादित हुआ। पूर्व की भाँति इस अंक में भी विश्व के नामचीन साहित्यकारों एवं उभरते युवा साहित्यकारों की रचनाएं संकलित हैं।...

https://rubarunews.com/bandhus-pathshala-sahitya-mahakumbh-and-bihar-gaurav-samman-organized-in-patna/

पटना.Desk/ .rubarunews.com>>दिव्य ज्योति फाऊंडेशन एवं बन्धु एंटरटेनमेंट के द्वारा सत्यम शिवम सुंदरम ग्रुप ऑफ इंस्टिटयूशन के .....

इतना भी गुमान न कर ये बेखबर, तेरी जीत से ज्यादा चर्चे मेरी हार के है... डॉ नरोत्तम मिश्र दतिया .com>>>>>>>>>>>> विधानसभा...
04/12/2023

इतना भी गुमान न कर ये बेखबर, तेरी जीत से ज्यादा चर्चे मेरी हार के है... डॉ नरोत्तम मिश्र दतिया .com>>>>>>>>>>>> विधानसभा निर्वाचन चुनाव में मिली अप्रत्याशित पराजय के बाद मध्यप्रदेश के पूर्व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कार्यकर्ताओं के साथ विशाल बैठक करते हुए पीताम्बरा माई को स्मरण कर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं एवं कार्यकर्ताओं का आभार वकरते हुए भावुक हो गए।...

https://rubarunews.com/workers-live-in-my-heart-dr-narottam-mishra/

इतना भी गुमान न कर ये बेखबर, तेरी जीत से ज्यादा चर्चे मेरी हार के है... डॉ नरोत्तम मिश्र

श्योपुर.Desk/ .rubarunews.com>> कलेक्टर संजय कुमार ने जिला अस्पताल सभागार में स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर...
04/12/2023

श्योपुर.Desk/ .rubarunews.com>> कलेक्टर संजय कुमार ने जिला अस्पताल सभागार में स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए निर्देश दिये कि कायाकल्प अभियान के तहत आगामी समय में अच्छे प्रदर्शन के लिए अभी से कार्य किये जायें। इसके तहत अस्पतालो में संस्थागत सुविधाओं, स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार, बायो अपशिष्ट का उचित प्रबंधन, टीकाकरण तथा अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों में ओर भी बेहतर कार्य किया जायें। बैठक में सिविल सर्जन डॉ दीलिप सिकरवार एवं अन्य चिकित्सक तथा विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमो के प्रभारी चिकित्सक उपस्थित थे।...

https://rubarunews.com/meeting-held-regarding-rejuvenation-campaign/

श्योपुर.Desk/ .rubarunews.com>> कलेक्टर संजय कुमार ने जिला अस्पताल सभागार में स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हु....

श्योपुर.Desk/ .rubarunews.com>>कन्या शिक्षा परिसर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कन्या शिक्षा परिसर और आदर्श आवासीय विद्या...
04/12/2023

श्योपुर.Desk/ .rubarunews.com>>कन्या शिक्षा परिसर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कन्या शिक्षा परिसर और आदर्श आवासीय विद्यालय के बच्चों ने जिला स्तरीय सम्मान समारोह में भागीदारी की गई। आदिम जाति कल्याण विभाग के इन दो स्कूलों में विगत तीन माह से जेंडर आधारित गतिविधियां आयोजित की जा रही थीं। इन्ही बच्चों के साथ विभिन्न प्रतियोगिता भी आयोजित की गई थी। बच्चों के द्वारा आज जेंडर परेड, जेंडर नाटक और गीत की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का आयोजन महिला बाल विकास विभाग और ममता एचआईएमसी के द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अंत में लड़कों के लिए मेंहदी, लड़कियों के लिए लेखन एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये गये। सभी बच्चों को किट तथा 40 जेंडर चौंपियन बच्चों को टी शर्ट भी दी गई।...

https://rubarunews.com/children-presented-gender-parade-gender-play-and-song/

श्योपुर.Desk/ .rubarunews.com>>कन्या शिक्षा परिसर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कन्या शिक्षा परिसर और आदर्श आवासीय विद्यालय क...

श्योपुर.Desk/ .rubarunews.com>>राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के...
04/12/2023

श्योपुर.Desk/ .rubarunews.com>>राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के दिशा-निर्देशानुसार दिनांक 09 दिसंबर 2023 (शनिवार) को जिला न्यायालय, श्योपुर में आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन हेतु प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राकेश कुमार गुप्त ने एडीआर भवन में पत्रकारवार्ता की अध्यक्षता करते हुए कहा कि लोक अदालत एवं मध्यस्थता ऐसे माध्यम है, जिनसे आपसी विवादो का निराकरण जड से होता है। राजीनामे से दोनो पक्षो के बीच में विवादो का निराकरण होने से मामलो में आगे की मुकदमेबाजी को रोकता है। इससे दोनो पक्षो के धन एवं समय की बचत होती है। पत्रकारवार्ता के दौरान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पवन कुमार बांदिल, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्रीमती शिखा शर्मा सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।...

https://rubarunews.com/lok-adalat-and-arbitration-are-the-means-through-which-disputes-are-resolved-completely/

श्योपुर.Desk/ .rubarunews.com>>राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के दिशा-.....

भोपाल.@ www.rubarunews.com---भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने भोपाल गैस त्रासदी की बरसी पर 2 दिसम्बर 2023 को स्थानीय इतवारा क...
02/12/2023

भोपाल.@ www.rubarunews.com---भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने भोपाल गैस त्रासदी की बरसी पर 2 दिसम्बर 2023 को स्थानीय इतवारा क्षेत्र में गैस पीड़ितों को अधिकतम मुआवजा,आजीवन निःशुल्क इलाज,निराश्रितों को सम्मानजनक पेंशन ,न्याय देने संबंधी विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने केन्द्र सरकार और मध्य प्रदेश सरकार पर भोपाल के गैस पीड़ितों के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाते हुए इन सरकारों के अमानवीय व्यवहार की कड़ी भर्त्सना की है।गैस पीड़ितों की मांगों को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा संसद के बजट सत्र के दौरान नई दिल्ली में प्रदर्शन कर भारत के राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया जाएगा ।...

भोपाल.@ www.rubarunews.com---भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने भोपाल गैस त्रासदी की बरसी पर 2 दिसम्बर 2023 को स्थानीय इतवारा क्षेत्र में ....

बूंदी.KrishnakantRathore/ .rubarunews.com- जयपुर में वरिष्ठ साहित्यकार नंद भारद्वाज की अध्यक्षता में आयोजित हुए सम्मान स...
02/12/2023

बूंदी.KrishnakantRathore/ .rubarunews.com- जयपुर में वरिष्ठ साहित्यकार नंद भारद्वाज की अध्यक्षता में आयोजित हुए सम्मान समारोह एवं काव्य गोष्ठी में संपर्क संस्थान द्वारा बून्दी की कवियत्री का सम्मान किया गया। बूंदी की कवियत्री डॉ सुलोचना शर्मा को साहित्य जगत के वरिष्ठ हस्ताक्षर नंद भारद्वाज, मनोज शर्मा, ज्योति जोशी, अरुण जोशी एवं रेनू शब्द मुखर द्वारा शोल ओढ़ा कर संपर्क साहित्य सम्मान 2023 प्रदान किया गया। इस अवसर पर डॉ सुलोचना शर्मा ने अपने उद्बोधन में शब्दों की सार्थकता और संस्कृति के पुनर्जीवन में कवियों के योगदान को आवश्यक मानते हुए“पार नहीं, सच कहने से कतरने लगे हैं,कुछ मैं सोचूं कुछ तू सोच “आदि सार्थक कविताओं से श्रोताओं को आत्म विभोर किया। कार्यक्रम में शिक्षा साहित्य और सामाजिक सरोकारों को शब्दों में पिरोकर जब रचनाकारों मंच से कविताएं सुनाई, तो श्रोता ने भी प्रशंसा में तालियां बजाए बगैर न रह सके।

बूंदी.KrishnakantRathore/ .rubarunews.com- जयपुर में वरिष्ठ साहित्यकार नंद भारद्वाज की अध्यक्षता में आयोजित हुए सम्मान समारोह एवं काव....

बून्दी.KrishnakantRathore/ .rubarunews.com- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटखेड़ा में  पंचायत स्तरीय निपुण मेले का आयोजन...
02/12/2023

बून्दी.KrishnakantRathore/ .rubarunews.com- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटखेड़ा में पंचायत स्तरीय निपुण मेले का आयोजन किया गया। मेले में प्रारंभिक कक्षाओं के विद्यार्थियों ने खेल खेल में शिक्षा की नवीन शिक्षा नीति के अनुसार विभिन्न सामग्री व खिलौने बनाने के साथ खेल गतिविधियों में भी भाग लिया। मेले का निरीक्षण जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक राजेंद्र व्यास एवं एडीईओ ओमप्रकाश व्यास द्वारा किया गया। इस अवसर पर पीईईओ सीताराम जांगिड़, पिंकी कुमारी मीना, रमेशचंद दुबे, प्रेमशंकर मालव, नंदकिशोर बैरागी, अद्वितीय सिंह मीना, फातिमा बोहरा, ब्रजेश्वर सिंह, मोनू शर्मा, अनिरुद्ध गौतम, सुनील मीना आदि उपस्थित रहे। अंत में विजेता विद्यार्थियों को पारितोषिक वितरित किया गया।

बून्दी.KrishnakantRathore/ .rubarunews.com- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटखेड़ा में पंचायत स्तरीय निपुण मेले का आयोजन किया गया। मेल....

बूंदी.KrishnakantRathore/ .rubarunews.com- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बूंदी कीे सचिव सुमन गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय वि...
02/12/2023

बूंदी.KrishnakantRathore/ .rubarunews.com- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बूंदी कीे सचिव सुमन गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार 9 दिसंबर (द्वितीय शनिवार) को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामा योग्य फौजदारी प्रकरण, धारा 138, एन.आई. एक्ट प्रकरण, बैंक रिकवरी प्रकरण, एम.ए.सी.टी प्रकरण, नल व बिजली के प्रकरण, वैवाहिक विवाद, भूमि अधिग्रहण से सम्बन्धित प्रकरण, सभी प्रकार के राजस्व मामले, पैमाइश एवं डिवीजन ऑफ होल्डिंग सहित, उपभोक्ता विवाद व अन्य सिविल मामलों के प्रकरणों को रखा गया है।...

बूंदी.KrishnakantRathore/ .rubarunews.com- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बूंदी कीे सचिव सुमन गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राध...

बून्दी.KrishnakantRathore/ .rubarunews.com- राजकीय कन्या महाविद्यालय बूंदी में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में द्व...
02/12/2023

बून्दी.KrishnakantRathore/ .rubarunews.com- राजकीय कन्या महाविद्यालय बूंदी में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में द्वितीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन प्राचार्य डॉ. संदीप यादव की अध्यक्षता में किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद शैवाली भटनागर ने अपने उद्बोधन में एड्स के विविध पक्षों की जानकारी देते हुए एड्स की फुल फॉर्म, एचआईवी की फुल फॉर्म, एड्स के कारण, लक्षण, निवारण, डब्ल्यूएचओ की फुल फॉर्म, रेड रिबन का मार्क, रेड रिबन का प्रारंभ कहां से हुआ, एड्स दिवस कब मनाया जाता है, एड्स कैसे फैलता है, एड्स से बचाव किस प्रकार रखा जा सकता है आदि विषयों पर विस्तार से छात्राओं को अवगत कराया।...

बून्दी.KrishnakantRathore/ .rubarunews.com- राजकीय कन्या महाविद्यालय बूंदी में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में द्वितीय एक दिवस.....

बून्दी.KrishnakantRathore/ .rubarunews.com-  केशवराय पाटन में आयेजित हो रहे कार्तिक मेले मे सीएमएचओ डॉ ओम प्रकाश सामर और...
02/12/2023

बून्दी.KrishnakantRathore/ .rubarunews.com- केशवराय पाटन में आयेजित हो रहे कार्तिक मेले मे सीएमएचओ डॉ ओम प्रकाश सामर और खाद्य सुरक्षा टीम ने फ़ूड स्टालो पर जाकर साफ सफाई और शुद्धता का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्तिक मेले में लगी विभिन्न प्रकार की फूड स्टॉल के समस्त खाद्य कारोबारियों को मेले में शुद्ध सामग्री विक्रय करने तथा साफ सफाई के साथ सभी प्रकार की खाद्य सामग्री को ढककर रखने के निर्देश दिए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय सिंह के निर्देश पर एमएफटीएल द्वारा फूड स्टॉल से जांच हेतु 22 नमूने लिए, जिसमे से एक यूज कुकिंग लूज ऑयल का नमूना फैल पाया गया। जिसे मौके पर फैल यूज कुकिंग लूज ऑयल को बदलने के निर्देश दिए। टीम में शामिल के पाटन चिकित्सा अधिकारी डा मंजू चंदेल, नरेश कुमार, करामतुल्लाह खान एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे।

बून्दी.KrishnakantRathore/ .rubarunews.com- केशवराय पाटन में आयेजित हो रहे कार्तिक मेले मे सीएमएचओ डॉ ओम प्रकाश सामर और खाद्य सुरक्षा ट....

बूंदी.KrishnakantRathore/ .rubarunews.com- बूंदी महोत्सव के दूसरे दिन भी विविध मनोहारी कार्यक्रमों का दौर जारी रहा। सुख ...
02/12/2023

बूंदी.KrishnakantRathore/ .rubarunews.com- बूंदी महोत्सव के दूसरे दिन भी विविध मनोहारी कार्यक्रमों का दौर जारी रहा। सुख महल में सुरम्य प्राकृतिक छटा के बीच देशी विदेशी पावणों की देशी व्यंजनों से मनुहार की गई। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता वीके जैन, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महावीर कुमार शर्मा, सहायक निदेशक धनराज मीणा, मनीष मीना , जिला रसद अधिकारी शिवजीराज जाट, सहायक पर्यटन अधिकारी प्रेम शंकर सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों ने मेहमानों की खातिरदारी करते हुए उन्हें हाड़ौती के पसंदीदा व्यंजन कत्त बाफले से सत्कार किया।...

बूंदी.KrishnakantRathore/ .rubarunews.com- बूंदी महोत्सव के दूसरे दिन भी विविध मनोहारी कार्यक्रमों का दौर जारी रहा। सुख महल में सुरम्य ....

बूंदी.KrishnakantRathore/ .rubarunews.com- विगत 25 नवम्बर को विधानसभा चुनाव 2023 सम्पन्न होने के बाद रविवार 3 दिसंबर को ...
02/12/2023

बूंदी.KrishnakantRathore/ .rubarunews.com- विगत 25 नवम्बर को विधानसभा चुनाव 2023 सम्पन्न होने के बाद रविवार 3 दिसंबर को जिले की तीनों विधानसभा सीटों के वोटों की गिनती राजकीय महाविद्यालय बूंदी में होगी। 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. रविंद्र गोस्वामी ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय में सुबह 8ः00 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। मतगणना के लिए विधानसभा वार अलग-अलग व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि सबसे पहले पांच टेबल पर डाक मत पत्रों की मतगणना की जाएगी। जो सुबह 8ः00 से 8ः30 तक होगी। इसके उपरांत 11 पांच टेबल पर ईवीएम मशीनों से मतगणना शुरू होगी। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्र में मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित होगा तथा कड़ी जांच के बाद मत करना केंद्र पर प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सबसे पहले रुझान 8ः45 बजे आएगा। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक राउंड के बाद परिणाम की जानकारी साझा की जाएगी। बूंदी विधानसभा में 29 राउंड, हिंडोली में 26 तथा केशवराय पाटन में 27 राउंड में मतगणना पूर्ण की जायेगी।

बूंदी.KrishnakantRathore/ .rubarunews.com- विगत 25 नवम्बर को विधानसभा चुनाव 2023 सम्पन्न होने के बाद रविवार 3 दिसंबर को जिले की तीनों विधानस.....

बून्दी.KrishnakantRathore/ .rubarunews.com- बूंदी विधानसभा की तीनों सीटों पर विधानसभा के चुनाव 25 नवम्बर को संपन्न हो चु...
01/12/2023

बून्दी.KrishnakantRathore/ .rubarunews.com- बूंदी विधानसभा की तीनों सीटों पर विधानसभा के चुनाव 25 नवम्बर को संपन्न हो चुके हैं।जिसका 3 दिसंबर को परिणाम आने वाला है।लेकिन विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर सरकार मियां तेज है तथा बाजारों में चहुंओर चुनावी चर्चाओं का दौर जारी है। शहर के नुक्कड़,पान की गुमटी, चाय की थड़ी व होटलों के बाहर लोग केवल चुनावी चर्चाएं करते हुए दिखाई दे रहे हैं। शहर के मुख्य बाजारों में आमजनों के मध्य तीनों विधानसभा सीट में बन रहे चुनावी समीकरणों पर कयास लगाए जा रहे हैं। वहीं प्रत्याशी भी कार्यकर्ताओं व अपने शुभचिंतक को से फोन कर कर समीकरण जानने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं। चुनावी चर्चा में लोगों ने अपना मत रखते हुए बताया कि तीनों विधानसभा का मतदाता मौन रहने के चलते कौन जीतेगा कौन हारेगा पर प्रत्याशी , कार्यकर्ता आमजन सहित सभी में असमंजस की स्थिति है। इनके अनुसार यह कहना जल्दबाजी होगी कि कौन सी पार्टी इन सीटों पर अपना परचम लहराएगी। लोगों के अनुसार जिले की बून्दी व केशवराय पाटन विधानसभा क्षेत्र में मैदान में डटे निर्दलीय प्रत्याशियों ने दोनों राष्ट्रीय पार्टियों का समीकरण बिगाड़ रखा है। हालांकि कौन विधायक की दौड़ में सबसे आगे रहेगा, यह कहना भी जल्दबाजी होगी। वहीं सभी के नजरें 3 दिसम्बर को आने वाले परणिमों पर टिकी हुई हैं।...

आमजन में हो रही चर्चाओं के अनुसार बून्दी जिले की तीनों विधानसभाओं का परिणाम 2 : 1 का अनुपात में रहने की संभावना हैं। इ...

बून्दी.KrishnakantRathore/ .rubarunews.com- बूंदी उत्सव के आयोजन के बीच गढ़ पैलेस के अहाते में नजदीक ही परिसर में पौधों क...
01/12/2023

बून्दी.KrishnakantRathore/ .rubarunews.com- बूंदी उत्सव के आयोजन के बीच गढ़ पैलेस के अहाते में नजदीक ही परिसर में पौधों की टहनियों के बीच कचरे में पड़ा राष्ट्रध्वज शर्मसार होकर कचरे में पडा नजर आया। हालांकि लोगों ने इस कमरे में तो कैद किया लेकिन किसी ने उसको उठाकर सह सम्मान रखने की जरूरत नहीं उठाई । हालांकि वहां मौजूद राष्ट्रप्रेमियों के मन में यह बहुत गंभीर प्रश्न रहा कि आखिर यह राष्ट्रीय ध्वज का कैसा सम्मान और इस दुर्दशा का दोषी कौन है।

बून्दी.KrishnakantRathore/ .rubarunews.com- बूंदी उत्सव के आयोजन के बीच गढ़ पैलेस के अहाते में नजदीक ही परिसर में पौधों की टहनियों के बीच ....

बूंदी.KrishnakantRathore/ .rubarunews.com-बूंदी महोत्सव-2023 के तहत आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में गुरुवार को बूंदी ...
01/12/2023

बूंदी.KrishnakantRathore/ .rubarunews.com-बूंदी महोत्सव-2023 के तहत आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में गुरुवार को बूंदी की नवल सागर झील में दीपदान कार्यक्रम आयोजित हुआ। दीपदान के बाद नवल सागर झील दीपों से जगमगा उठी। अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमराज परिडवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर सिलिंग नवरत्न कोहली, उपखण्ड अधिकारी सोहन लाल सहित विदेशी सैलानियों ने गंगा मां की आरती उतारी और झील में दीपदान किया। इसके बाद शहरवासियों ने भी झील में दीपदान किया। इससे पहले कलाकारों ने कच्छी घोड़ी नृत्य तथा अलगोजावादन की शानदार प्रस्तुतियां दी। साथ ही आदिवासी घेरा पद मंडल, सवाई माधोपुर के प्रभु लाल मीणा, कैलाश, चंदू आदि द्वारा लोकगीतों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में सहायक पर्यटन अधिकारी प्रेम शंकर सैनी, सीडीपीओ शाजदा बेगम, बूंदी महोत्सव समिति सदस्य पुरुषोत्तम पारीक, अशोक शर्मा तलवास, के.सी.वर्मा आदि मौजूद रहे।...

बूंदी.KrishnakantRathore/ .rubarunews.com-बूंदी महोत्सव-2023 के तहत आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में गुरुवार को बूंदी की नवल सागर झील म....

बूंदी.KrishnakantRathore/ .rubarunews.com- हाड़ौती के पर्यटन पर्व बूंदी महोत्सव का भव्य शुभारंभ गुरुवार को छोटी काशी में ...
01/12/2023

बूंदी.KrishnakantRathore/ .rubarunews.com- हाड़ौती के पर्यटन पर्व बूंदी महोत्सव का भव्य शुभारंभ गुरुवार को छोटी काशी में लोक सांस्कृतिक रंगों के बीच हुआ। जिला कलेक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने मंगल वाद्य यंत्रों की ध्वनि के बीच मंत्रोच्चार, शंखनाद, गणपति पूजन वंदन किया। इसके बाद जिला कलेक्टर, बूंदी के पूर्व राजपरिवार सदस्य वंश वर्धन सिंह ने ध्वजारोहण कर पर्यटन पर्व का शुभारंभ किया। गढ़ गणेश की पूजा अर्चना पंडित विश्वनाथ शर्मा ने सम्पन्न कराई।...

बूंदी.KrishnakantRathore/ .rubarunews.com- हाड़ौती के पर्यटन पर्व बूंदी महोत्सव का भव्य शुभारंभ गुरुवार को छोटी काशी में लोक सांस्कृतिक...

जिला प्रशासन के निर्देशन में स्वैच्छिक संगठनों के माध्यम से जागरूकता अभियान के अंतर्गत जागरूकता सभा आयोजित गुलियापुरा मे...
11/11/2023

जिला प्रशासन के निर्देशन में स्वैच्छिक संगठनों के माध्यम से जागरूकता अभियान के अंतर्गत जागरूकता सभा आयोजित गुलियापुरा में मतदान करने की सामूहिक शपथ दिलाई दतिया .com>>>>>>>>>>>> लोकतंत्र को मजबूत करने हेतु मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशन में "स्वीप" मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वदेश नवांकुर संस्था, मेन्टर यूथ क्लब, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सेमई एवं सीतापुर के संयुक्त तत्वावधान में संचालित गतिविधियों की श्रृंखला में आंगनवाड़ी केंद्र गुलियापुरा में मतदाता जागरूकता सभा मताधिकार के प्रति आमजन को प्रेरित करते हुए अधिक से अधिक निर्भीक, निडर, बिना लोभ लालच के मतदान करने की बलवीर पाँचाल व अशोककुमार शाक्य ने संयुक्त रूप से सामूहिक शपथ दिलाई गई।...

https://rubarunews.com/first-voting-then-refreshments-ramji-sharan-roy/

जिला प्रशासन के निर्देशन में स्वैच्छिक संगठनों के माध्यम से जागरूकता अभियान के अंतर्गत जागरूकता सभा आयोजित गुलि....

कांग्रेस के प्रदेश सचिव गुरुदेव शरण गुप्त ने थामा भाजपा का दामन पूर्व कांग्रेस नेत्री अमानोबाई के पुत्र शेरसिंह, आमआदमी ...
07/11/2023

कांग्रेस के प्रदेश सचिव गुरुदेव शरण गुप्त ने थामा भाजपा का दामन पूर्व कांग्रेस नेत्री अमानोबाई के पुत्र शेरसिंह, आमआदमी दावेदारी डॉ.सैय्यद माशूक अली ने भी ली भाजपा ने सदस्यता दतिया .com>>>>>>>>>>>>>> मध्यप्रदेश दतिया में कांग्रेस में टूट लगातार जारी है, एक के बाद एक कांग्रेस के नेता डॉ नरोत्तम मिश्रा के समर्थन में भाजपा का दामन थामते जा रहे है।...

https://rubarunews.com/gurudev-sharan-shersingh-from-congress-and-syed-from-aap-joined-bjp/

कांग्रेस के प्रदेश सचिव गुरुदेव शरण गुप्त ने थामा भाजपा का दामन पूर्व कांग्रेस नेत्री अमानोबाई के पुत्र शेरसिंह, ....

श्योपुर.Desk/ .rubarunews.com>>प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्योपुर दीपेश कुमार तिवारी क...
07/11/2023

श्योपुर.Desk/ .rubarunews.com>>प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्योपुर दीपेश कुमार तिवारी के मार्गदर्शन में पवन कुमार बांदिल, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्योपुर निर्देशानुसार श्रीमती शिखा शर्मा, जिला विधिक सहायता अधिकारी, श्योपुर द्वारा राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस के अवसर पर शा. उ.मा. विद्यालय, सेसईपुरा में नालसा व सालसा की योजनाओं के प्रति जागरूकता हेतु विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया।...

https://rubarunews.com/literacy-camp-organized-on-national-cancer-awareness-day/

श्योपुर.Desk/ .rubarunews.com>>प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्योपुर दीपेश कुमार तिवारी के मा.....

श्योपुर.Desk/ .rubarunews.com>>जनजाति कार्य विभाग द्वारा संचालित सक्षम परियोजना अंतर्गत छात्र-छात्राओं को जीवन कौशल शिक्...
07/11/2023

श्योपुर.Desk/ .rubarunews.com>>जनजाति कार्य विभाग द्वारा संचालित सक्षम परियोजना अंतर्गत छात्र-छात्राओं को जीवन कौशल शिक्षा आधारित मॉड्यूल पर आधारित सत्रों के माध्यम से जीवन कौशल में सक्षम बनाने का कार्य किया जा रहा है परियोजना के अंतर्गत प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा छात्र छात्राओ को आवश्यक सत्र आयोजित किये जाने के क्रम में आज कन्या परिसर ढेंगदा मे स्व-जागरूकता आधारित सत्र आयोजित किया जिसके माध्यम से छात्रों ने जाना कि स्वजागरूकता एक मौलिक जीवन कौशल है जिसमें अपनी भावनाओं ताकतों कमजोरी को समझना और उनके अनुरूप होना वह तीव्र भावनाओं और आवेग पूर्ण व्यवहार को पहचान और प्रबंध करने की क्षमता को समझना था छात्राओं रचनात्मक कार्य के माध्यम से मेरी सीख पुस्तिकाओं को बनाया गया।

https://rubarunews.com/students-learned-the-importance-of-self-awareness-by-making-my-lesson-book/

श्योपुर.Desk/ .rubarunews.com>>जनजाति कार्य विभाग द्वारा संचालित सक्षम परियोजना अंतर्गत छात्र-छात्राओं को जीवन कौशल शिक्षा आ...

श्योपुर.Desk/ .rubarunews.com>>कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार ने शासकीय महाविद्यालय श्योपुर में आयोजित मतद...
07/11/2023

श्योपुर.Desk/ .rubarunews.com>>कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार ने शासकीय महाविद्यालय श्योपुर में आयोजित मतदान दलो के प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में मतदान दल में शामिल प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी की भूमिका अहम है। इसलिए मतदान दलो में शामिल अधिकारी, कर्मचारी बारिकी से एवं गंभीरतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करें, कही भी शंका अथवा कोई जिज्ञासा मन में है तो मास्टर ट्रेनर्स के माध्यम से समाधान कर ले।...

https://rubarunews.com/role-of-polling-parties-in-election-process-is-important-collector/

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अतेन्द्र सिंह गुर्जर एवं जिला योजना अधिकारी डॉ सुनील चौहान द्वारा भी निर्वाचन प्रक्र.....

श्योपुर.Desk/ .rubarunews.com>>कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार के निर्देशन में तथा स्वीप नोडल एवं मुख्य कार...
07/11/2023

श्योपुर.Desk/ .rubarunews.com>>कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार के निर्देशन में तथा स्वीप नोडल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर के मार्गदर्शन में मतदान जागरूकता के लिए आयोजित की जा रही स्वीप गतिविधियों के क्रम में महिला बाल विकास विभाग द्वारा सेक्टर ललितपुरा अंतर्गत आंगनबाडी कार्यकर्ता विभिन्न प्रकार की स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया गया। महिला बाल विकास अधिकारी ओपी पाण्डेय ने बताया कि आंगनबाडी पर्यवेक्षक के नेतृत्व में ललितपुरा सेक्टर के अंतर्गत आने वाली आंगनबाडी केन्द्र इन्द्रपुरा पर स्लोगन लिखकर, मेंहदी रचाओ एवं रंगोली बनाकर ग्रामीणों को नैतिक मतदान करने के प्रति जागरूक किया गया।...

https://rubarunews.com/women-gave-the-message-of-voting-by-applying-henna-women-gave-the-message-of-voting-by-applying-henna/

श्योपुर.Desk/ .rubarunews.com>>कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार के निर्देशन में तथा स्वीप नोडल एवं मुख्य कार्यपा.....

श्योपुर.Desk/ .rubarunews.com>>विधानसभा निर्वाचन-2023 अंतर्गत ईव्हीएम मशीनो के द्वितीय रेंडमाईजेशन की प्रक्रिया कलेक्ट्र...
07/11/2023

श्योपुर.Desk/ .rubarunews.com>>विधानसभा निर्वाचन-2023 अंतर्गत ईव्हीएम मशीनो के द्वितीय रेंडमाईजेशन की प्रक्रिया कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रेक्षक एवं मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियों तथा अभ्यर्थियों की उपस्थिति में संपन्न की गई। इस अवसर पर श्योपुर विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक श्री बाबू ए, विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक श्री पीसी किशन, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अनुज कुमार रोहतगी, रिटर्निग आफिसर श्योपुर विधानसभा क्षेत्र मनोज गढवाल, विजयपुर नीरज शर्मा, डीआईओ कपिल पाटीदार, ई-गर्वेनेस प्रबंधक धमेन्द्र मीणा, अशरफ खान निर्वाचन अभिकर्ता कांग्रेस, कपिल गुप्ता निर्वाचन अभिकर्ता बसपा, दिनेश दुबोलिया भाजपा, मिश्रालाल बैरवा जिला अध्यक्ष बसपा, अभ्यर्थी महेश मोदी निर्दलीय, अब्दुल मलिक निर्वाचन अभिकर्ता एसडीपीआई, मोहम्मद हुसैन निर्वाचन अभिकर्ता, सोनू कुमार निर्वाचन अभिकर्ता सहित मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो के प्रतिनिधि, निर्वाचन लड रहे अभ्यर्थी तथा अभ्यर्थी के निर्वाचन अभिकर्ता उपस्थित थे।...

https://rubarunews.com/randomization-of-evm-completed-for-sheopur-and-vijaypur/

श्योपुर.Desk/ .rubarunews.com>>विधानसभा निर्वाचन-2023 अंतर्गत ईव्हीएम मशीनो के द्वितीय रेंडमाईजेशन की प्रक्रिया कलेक्ट्रेट सभ....

श्योपुर.Desk/ .rubarunews.com>>कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार के निर्देशन में विधानसभा निर्वाचन अंतर्गत स्...
06/11/2023

श्योपुर.Desk/ .rubarunews.com>>कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार के निर्देशन में विधानसभा निर्वाचन अंतर्गत स्थापित किये गये नाको पर सघन रूप से एसएसटी टीम तथा एफएसटी द्वारा कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज एसएसटी नाका बिचपुरी विजयपुर पर मोटर साईकिल सवार से 26 लाख रूपये की नकदी जब्त की गई है।...

https://rubarunews.com/cash-worth-rs-26-lakh-seized26-%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%96-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a4%95%e0%a4%a6%e0%a5%80-%e0%a4%9c%e0%a4%ac%e0%a5%8d%e0%a4%a4-cash-worth-rs-26-lakh-seized/

श्योपुर.Desk/ .rubarunews.com>>कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार के निर्देशन में विधानसभा निर्वाचन अंतर्गत स्थाप....

श्योपुर.Desk/ .rubarunews.com>>कलेक्टर संजय कुमार के निर्देशन में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार ...
06/11/2023

श्योपुर.Desk/ .rubarunews.com>>कलेक्टर संजय कुमार के निर्देशन में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार की स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अनुज कुमार रोहतगी की उपस्थिति में शहर के फक्कड चौराहा क्षेत्र में स्थित आंगनबाडी केन्द्र पर स्वीप गतिविधि के तहत रंगोली सजाकर तथा दीपोत्सव के माध्यम से मतदान का संदेश दिया गया। इस दौरान महिला बाल विकास अधिकारी ओपी पाण्डेय, सेक्टर अधिकारी प्रोफेसर डॉ नेहा चौहान, आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका एवं क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित थे।...

https://rubarunews.com/additional-collector-invited-voters-by-giving-them-yellow-rice/

श्योपुर.Desk/ .rubarunews.com>>कलेक्टर संजय कुमार के निर्देशन में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार की स्....

श्योपुर.Desk/ .rubarunews.com>>भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा क्षेत्र श्योपुर के लिए नियुक्त किए गए सामान्य प्रेक्षक...
06/11/2023

श्योपुर.Desk/ .rubarunews.com>>भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा क्षेत्र श्योपुर के लिए नियुक्त किए गए सामान्य प्रेक्षक श्री बाबू ए (आईएएस) द्वारा श्योपुर विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर 01, सेक्टर 02, सेक्टर 03 तथा सेक्टर 04 स्थित दर्जनभर से अधिक मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर डीपीओ महिला बाल विकास ओपी पाण्डेय, सहायक संचालक रिशु सुमन, लाईजनिंग आफिसर सोहनकृष्ण मुदगल तथा सेक्टर अधिकारी सहित सेक्टर के पुलिस अधिकारी एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।...

https://rubarunews.com/general-observer-visited-polling-stations/

श्योपुर.Desk/ .rubarunews.com>>भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा क्षेत्र श्योपुर के लिए नियुक्त किए गए सामान्य प्रेक्षक श्र...

श्योपुर.Desk/ .rubarunews.com>>कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  संजय कुमार के निर्देशानुसार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकार...
06/11/2023

श्योपुर.Desk/ .rubarunews.com>>कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार के निर्देशानुसार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नोडल प्रभारी अतेन्द्र सिंह गुर्जर के मार्गदर्शन में होम वोटर्स के लिए गठित मतदान दलों का एवं विधासनभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स व ईव्हीएम कमिशिनिंग सीलिंग का प्रशिक्षण शा.पी.जी. कॉलेज श्योपुर में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण प्रभारी राज कुमार पाराशर ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2023 में 80 प्लस मतदाताओं एवं दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल बैलेट की सुविधा-व्यवस्था (डोर टू डोर) दी गई है, होम वोटर्स के लिये नियुक्त मतदान दलो का प्रशिक्षण आज पी.जी.कॉलेज श्योपुर एवं अशासकीय ज्ञानदीप कॉलेज विजयपुर में आयोजित किया गया, इसके साथ में विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण, कमिशिनिंग एवं सिलिंग का भी प्रशिक्षण पी.जी....

https://rubarunews.com/training-of-polling-teams-formed-for-home-voters-organized/

श्योपुर.Desk/ .rubarunews.com>>कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार के निर्देशानुसार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी एव....

श्योपुर.Desk/ .rubarunews.com>>विधानसभा निर्वाचन-2023 अंतर्गत श्योपुर एवं विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए गठित किये गये ...
06/11/2023

श्योपुर.Desk/ .rubarunews.com>>विधानसभा निर्वाचन-2023 अंतर्गत श्योपुर एवं विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए गठित किये गये मतदान दलो का निर्वाचन प्रशिक्षण 07 नवंबर से शासकीय महाविद्यालय श्योपुर में आयोजित किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार ने आज प्रशिक्षण स्थल शासकीय महाविद्यालय पहुंचकर प्रशिक्षण की तैयारियों के संबंध में व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया तथा प्रशिक्षण प्रदान करने वाले मास्टर ट्रेनर्स को निर्देश दिये कि मतदान दलो को बारिकी से प्रशिक्षण प्रदान किया जायें। उनकी शंकाओ एवं जिज्ञासाओ का समाधान किया जायें। इस दौरान उन्होंने कॉलेज में मतदान दलो में शामिल अधिकारियों एवं कर्मचारियों के वोट डालने हेतु बनाये गये फैसिलिटेशन सेंटर का अवलोकन भी किया गया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, रिटर्निग आफिसर मनोज गढवाल, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण एमपी पिपरैया भी उपस्थित थे।...

https://rubarunews.com/polling-parties-07-and-08-of-vijaypur-and-polling-parties-9-and-10-of-sheopur-will-take-training/

श्योपुर.Desk/ .rubarunews.com>>विधानसभा निर्वाचन-2023 अंतर्गत श्योपुर एवं विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए गठित किये गये मतदान द....

मध्यप्रदेश के दतिया जिले की तीन विधानसभा क्षेत्रों में कुल 44 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे दतिया .com>>>>>>>>>>> दतिया...
02/11/2023

मध्यप्रदेश के दतिया जिले की तीन विधानसभा क्षेत्रों में कुल 44 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे दतिया .com>>>>>>>>>>> दतिया जिला विधानसभा आम निर्वाचन 2023 हेतु नाम वापिसी पश्चात् चुनाव मैदान में शेष रहे 44 उम्मीदवारों को संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के रिटर्निग ऑफीसरों द्वारा चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए है। नाम वापिसी पश्चात् चुनाव मैदान में शेष बचे उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित...

https://rubarunews.com/44-candidates-are-in-the-fray-in-datia-district-allotted-election-symbol-for-assembly-elections/

मध्यप्रदेश के दतिया जिले की तीन विधानसभा क्षेत्रों में कुल 44 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे दतिया .com>>>>>>>>>>>

श्योपुर.Desk/ .rubarunews.com>>भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए श्योपुर जिले हेतु वर्ष 1996 बेच क...
02/11/2023

श्योपुर.Desk/ .rubarunews.com>>भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए श्योपुर जिले हेतु वर्ष 1996 बेच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी दानिश राणा को पुलिस प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। पुलिस प्रेक्षक दानिश राणा का मोबाइल नंबर 9329791135 है, इस नंबर पर निर्वाचन के दौरान कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की समस्या एवं शिकायत से अवगत कराया जा सकता है। पुलिस प्रेक्षक श्री राणा श्योपुर जिले के भ्रमण के दौरान ईको सेंटर स्थित सामान्य वन मंडल के रेस्टहाउस में कैम्प करेंगे। एएसआई बृजराज यादव को पुलिस प्रेक्षक का लाइजनिंग आफिसर नियुक्त किया गया है।

https://rubarunews.com/police-observer-appointed-by-election-commission-of-india/

श्योपुर.Desk/ .rubarunews.com>>भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए श्योपुर जिले हेतु वर्ष 1996 बेच के भारतीय पु....

श्योपुर.Desk/ .rubarunews.com>>निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार आज श्योपुर एवं विजयपुर विधानसभा क्षे...
02/11/2023

श्योपुर.Desk/ .rubarunews.com>>निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार आज श्योपुर एवं विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में आज नाम वापसी के बाद श्योपुर विधानसभा क्षेत्र में 14 तथा विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में 12 प्रत्याशी शेष रहे है। दोनो विधानसभा क्षेत्र में एक-एक अभ्यर्थी द्वारा अपना नामांकन वापस लिया गया है। श्योपुर से जगदीश सुमन एवं विजयपुर से महेश कुशवाह द्वारा अपने नाम निर्देशन पत्र वापस लिये गये है।...

https://rubarunews.com/after-withdrawal-of-nominations-14-candidates-in-sheopur-and-12-in-vijaypur-after-withdrawal-of-nominations/

विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में धारा सिंह कुशवाह बहुजन समाज पार्टी, बाबूलाल मेवरा भाजपा, रामनिवास रावत कांग्रेस, रा.....

श्योपुर.Desk/ .rubarunews.com>>केवल टेलीविजन अधिनियम 1995 का सभी स्थानीय केबल ऑपरेटर्स को पालन करना अनिवार्य है। बिना जि...
02/11/2023

श्योपुर.Desk/ .rubarunews.com>>केवल टेलीविजन अधिनियम 1995 का सभी स्थानीय केबल ऑपरेटर्स को पालन करना अनिवार्य है। बिना जिला मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति (एमसीएमसी) की अनुमति के चुनाव के दौरान कोई भी विज्ञापन जारी न करें। केबल ऑपरेटर्स ऐसा कोई भी विज्ञापन जारी नहीं करेंगे, जो कि विधि के प्रतिकूल हो। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक रजिस्ट्रीकृत राष्ट्रीय और राज्यीय राजनैतिक दल तथा चुनाव लड़ने वाला अभ्यर्थी जो टेलीविजन चौनल पर विज्ञापन प्रसारित करवाने का प्रस्ताव रखता है, उसे 3 दिन पूर्व जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति से अनुमति लेना अनिवार्य हैं। गैर रजिस्ट्रीकृत राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनैतिक दल तथा चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी को 7 दिन पूर्व जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति से अनुमति लेना अनिवार्य है। इसी अधिनियम की धारा 13 में यह भी प्रावधान है कि निर्देशों का उल्लघंन करने पर केबल ऑपरेटर्स के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी। अर्थदण्ड भी किया जा सकता है और सामान जप्ती की भी कार्यवाही की जायेगी। इसके अलावा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशानुसार केबल ऑपरेटर्स प्रतिदिन प्रसारित किये गये कार्यक्रमों समाचारों आदि की पिछले 24 घंटे की रिकार्डिंग डीवीडी अगले दिन मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति के कार्यालय में जमा करेंगे।

https://rubarunews.com/only-operators-have-to-follow-the-instructions-of-cable-act-1995/

श्योपुर.Desk/ .rubarunews.com>>केवल टेलीविजन अधिनियम 1995 का सभी स्थानीय केबल ऑपरेटर्स को पालन करना अनिवार्य है। बिना जिला मीडिय...

Address

Main Market Sheopur Kalan
Sheopur Kalan
476337

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rubaru News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rubaru News:

Share


Other Media/News Companies in Sheopur Kalan

Show All