Ramu Bhai

Ramu Bhai welcome to my � pege cricket से जुड़ी ख़बरें के लिए पेज को फॉलो करे

31/05/2024

fan's 💪💪💯💯 Hitman 💪💪💯💯 love you कैप्टन रोहित शर्मा 🇮🇳🇮🇳🇮🇳❤️❤️

31/05/2024

fan's 💪💪💯💯 Hitman 💪💪💯💯 love ❤️ captain Rohit Sharma 🇮🇳🇮🇳

केएल राहुल ने कहा है, मार्कस स्टोइनिस ने सिर्फ पावर हिटिंग नहीं की बल्कि चालाकी से बल्लेबाजी करते हुए CSK को करारी शिकस्...
24/04/2024

केएल राहुल ने कहा है, मार्कस स्टोइनिस ने सिर्फ पावर हिटिंग नहीं की बल्कि चालाकी से बल्लेबाजी करते हुए CSK को करारी शिकस्त दी। LSG कैप्टन केएल राहुल ने आगे कहा, चेन्नई सुपर किंग्स को उसके गढ़ चेपॉक में हराना बहुत खास एहसास है। हम इस गेम में चेज करते हुए बहुत पीछे थे। ऐसे में वापसी करते हुए जीत दर्ज करना स्पेशल है। हमने पिछले मैच में इकाना स्टेडियम में CSK को हराया था, लेकिन यह फ्रेश मैच था। दोनों की टीमों में इस मैच में जीरो से स्टार्ट किया। उन लोगों ने अपनी बल्लेबाजी से हमें अंडर प्रेशर ला दिया था। इस विकेट के लिहाज से 170-180 का स्कोर भी अच्छा था। परंतु उन लोगों ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश करते हुए स्कोर बोर्ड पर 210/4 लगा दिए। इस जीत का सारा क्रेडिट मार्कस स्टोइनिस को जाता है।

स्टोइनिस ने 63 गेंद पर 196.83 की स्ट्राइक रेट के साथ 13 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 124* जड़कर मुकाबले को हमारे पक्ष में मोड़ दिया। केएल राहुल ने कहा कि मार्कस स्टोइनिस ने सिर्फ पावर हिटिंग नहीं की, बल्कि क्लेवर बैटिंग का नमूना पेश किया। स्टोइनिस ने बड़े शॉट खेलने के लिए अपने गेंदबाजों को चुना और उनके खिलाफ आक्रामक प्रहार किए। हमने मार्कस स्टोइनिस को नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने के लिए इसलिए भेजा, क्योंकि हम पावरप्ले का भरपूर इस्तेमाल करना चाहते थे। इसके लिए टॉप 3 बल्लेबाजों में एक पावर हिटर का होना अनिवार्य था। मैंने रियलाइज किया है कि पिछले 2 साल में T-20 क्रिकेट पूरी तरह बदल गया है। 170-180 अब विनिंग टोटल नहीं रहा।

आपको पावरप्ले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करनी होती है। इंपैक्ट प्लेयर वाले नियम से बैटिंग में और भी ज्यादा गहराई आ गई है। केएल राहुल ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर कहा कि मैंने हाल-फिलहाल में ज्यादा T-20 क्रिकेट नहीं खेला है। मैं T-20 फॉर्मेट के हिसाब से तेज खेलने का प्रयास कर रहा है। हमने बल्लेबाजी को लेकर कोई प्लान तैयार नहीं किया है। ओपनर्स को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज किसी भी क्रम में बल्लेबाजी के लिए तैयार रहता है। हम इसी तरह अपने बल्लेबाजी क्रम को लचीला बनाए रखेंगे। मुकाबले की शुरुआत में केएल राहुल ने विकेट के पीछे अजिंक्य रहाणे का खूबसूरत कैच पकड़ा था। राहुल ने मुस्कुराते हुए कहा, उम्मीद है की इस कैच के लिए मुझे कैच ऑफ द टूर्नामेंट दिया जाएगा।

के एल राहुल के बयान पर अपनी राय रखें। क्या स्टोइनिस की शतकीय पारी IPL 2024 की सर्वश्रेष्ठ इनिंग है?

24/12/2022

I've received 100 reactions to my posts in the past 30 days. Thanks for your support. 🙏🤗🎉

17/09/2022

Address

Sheohar
843329

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ramu Bhai posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ramu Bhai:

Videos

Share


Other Digital creator in Sheohar

Show All