12/06/2019
शिवहर डीएम, एसपी , एडीएम,एसडीएम सहित कई लोगों ने रक्तदान किया
शिवहर (12 जुन 2019 - खबरें आजकी), शिवहर जिला रेड क्रॉस सोसायटी एवं जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें तकरीबन तीन दर्जन लोगों ने रक्तदान किया है।
जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष शहर जिला पदाधिकारी अरशद अजीज , पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ,अपर समाहर्ता शंभू शरण, अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद अफाक अहमद, सहित खोरी पाकर पुल संघर्ष समिति के संयोजक संजय कुमार सिंह, संघर्षशील युवा अधिकार मंच के अध्यक्ष आदित्य कुमार, मुकुंद प्रकाश मिश्र, रोशन कुमार सिंह ,आलोक कुमार सिंह, रेखा सिंह, भाजपा नगर व्यवसायिक मंच के अध्यक्ष राधाकान्त गुप्ता उर्फ बच्चू जी, ओंकार मेडिकल के प्रबंधक राजू कुमार सहित कई लोगों ने रक्तदान कर महा दान किया है।
जिलाधिकारी अरशद अजीज ने कहा है कि हमारे और आपके दिए गए रक्तदान से किसी असहाय लोगों के जान बचाया जाता है इसलिए रक्तदान करना अतिआवश्यक है, रक्तदान स्वेच्छा से करना चाहिए।
जबकि पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने कहा है कि जब एक स्वस्थ व्यक्ति स्वेच्छा से अपना रक्त देता है और उसका रक्त उपयोग होता है तो यह रक्तदान ही जीवनदान है, हमारे द्वारा दिए गए रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है।
जबकि सिविल सर्जन डॉक्टर धनेश कुमार सिंह ने बताया है कि आज के रक्तदान शिविर में तकरीबन तीन दर्जन लोगों के द्वारा महादान रक्तदान किया गया है यह रक्तदान मुजफ्फरपुर मेडिकल भेजा जाएगा जहां पर इसकी सभी प्रकार की जांच की जाएगी।
गौरतलब हो कि सिविल सर्जन डॉक्टर धनेश कुमार सिंह ने बताया है कि शिवहर ब्लड स्टोरेज पुराना सदर अस्पताल में संचालित है फिलहाल एक भी यूनिट ब्लड नहीं है यह रक्तदान शिविर में लिए गए रक्त को भेज भेजा जाएगा और वहां से लगभग 8 -10 यूनिट ब्लड को स्टोर में मंगाया जाएगा जबकि शिवहर में 20 यूनिट ब्लड रखने की व्यवस्था है।
उन्होंने बताया है कि सरोजा सीताराम अस्पताल में ब्लड बैंक की सारी प्रक्रिया पूर्ण होने की लिए आवश्यक कार्य किए जा रहे हैं।