Andhbhakt godi mediya

Andhbhakt godi mediya निष्पक्ष पत्रकारिता

31/03/2023

सिलेंडर की कीमत तो 400 रु ही है
बाकी के 700रु तो वोट डालते वक़्त
दिमाग़ घर पर छोड़कर आने की पैनल्टी है।

एक दिन बना के मानेगी ये चाय
27/03/2023

एक दिन बना के मानेगी ये चाय

06/01/2023
जज़्बा देखिए इस लड़के का। जेल इस अंदाज़ में जा रहा है, जैसे हम लोग बचपन में ननिहाल जाते थे।
05/01/2023

जज़्बा देखिए इस लड़के का। जेल इस अंदाज़ में जा रहा है, जैसे हम लोग बचपन में ननिहाल जाते थे।

पठान मूवी के विरोध के बाद अब हलवाई में डर का माहौल उन्होंने भी अपनी जलेबी का रंग मे किया बदलाव बिक्री मे उछाल 😆🙏
24/12/2022

पठान मूवी के विरोध के बाद अब हलवाई में डर का माहौल उन्होंने भी अपनी जलेबी का रंग मे किया बदलाव बिक्री मे उछाल 😆🙏

17/12/2022

शौचालय के दस रूपये सुनकर टt रोकने वाले लोग भी बोल रहे हैं शाहरुख खान को रोड पर ला देंगे पठान का बायकाट करके
🤣🤣🤣

16/12/2022

भारत में इस वक्त चीन से ज़्यादा गंभीर मुद्दा,
शाहरुख खान की फिल्म पठान है!

*बड़े ही शर्म की बात है कि अभी एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक छात्र का है। जो किसी शादी समारोह मे खाना खाने गया था,जि...
14/12/2022

*बड़े ही शर्म की बात है कि अभी एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक छात्र का है। जो किसी शादी समारोह मे खाना खाने गया था,जिसको पकड़ लिया जाता हैं और बिना कुछ खिलाये पिलाये बर्तन धुलवाने का वीडियो भी वायरल कर दिया। ये सब देख कर बहुत ही कष्ट हुआ, पहिले के लोग भोजन कराना पुण्य समझते थे। इसी बात को लेकर हम और हमारे एक मित्र चर्चा कर रहे थे, जो आज एक बड़े व्यवसाई है। उन्होने बताया कि हम और हमारे एक सहपाठी जो आजकल एक डिप्टी कमिश्नर सेल टैक्स है। आज से पैंतीस साल पूर्व की एक घटना है हम लोग इलाहाबाद में पढ़ते थे, अपने गांव से पसेनन्ज़र ट्रेन से इलाहाबाद जा रहे थे। लगभग रात दस बजे की जाड़े की रात थी और ट्रेन का इंजन खराब हो गया और पता चला कि इसको बनने लगभग तीन से चार घंटे लगेगें। मेरे मित्र ने कहा कि हमको बहुत तेज भूख लगी है और उस रात के बियाबान जंगल में कुछ दूर पर एक शादी समारोह था। मैने अपने मित्र से कहा कि मुझे उस समारोह में खाना है, तो मेरे सहपाठी ने मना किया कि वहां जाने पर मार पड़ सकती हैं। तो मैंने फैसला कर लिया कि मुझे वहां जाना ही है। इसके बाद हम और हमारे मित्र समारोह में जा के पता किया कि मालिक कौन है एक सज्जन ने बताया कि वो जो साफ़ा बांधे खड़े है लड़की के बाप है बारात के आने की तैयारी में लगे हुए हैं। मेरे मित्र ने जाकर नमस्कार किया और अपनी समस्या बताई कि मेरी ट्रेन खराब हो गई है। और बहुत जोर से भूख लगी है आपका आदेश हो हम भी भोजन कर ले इतना सुनते ही उन्होने हमे हाथो हाथ ले लिया और मेज पर बैठा कर हम दोनों को भोजन कराया और पूछा कि आप कितने लोग हैं। मैने कहा कि हम तो केवल दो ही बाकी ट्रेन में तो सेकड़ो होंगे। उस सज्जन यादव जी ने ट्रेन से सेकड़ो लोगो को भोजन कराया और भूल गए कि उनकी बेटी की बारात आ रही हैं। मैने कहा कि अब आप बारात को क्या खिलाएँगे तो यादव जी ने जबाब खाने की कोई कमी नहीं है बनता जायेगा लोग खाते रहेगें। इतना बड़ा दिल देख कर मेरा मन भर आया यादव जी ने कहा कि भोजन कराना तो बहुत ही पुण्य कार्य है।*

----------------

14/12/2022

'बिहार में BJP बिकवा रही शराब'; शराबकांड पर विधानसभा में हुआ हंगामें तो भड़के गए Nitish Kumar

14/12/2022

दिन में प्रोफेसर, रात में कुली बनता है ये शख्स? वजह जानकर रह जाएंगे हैरान December 14, 2022Faris KirdoliLeave a Comment on दिन में प्रोफेसर, रात मे....

14/12/2022

अगर आपके पास बहुत समय है तो हवाई जहाज़ का टिकट कटा कर एयरपोर्ट पर उसकी चेकिंग की लाइन में लग जाएँ।समय और जीवन दोनों कट जाएगा। जहाज़ का क्या है, छूट जाए तो छूट जाएगा। जो लोग नोटबंदी की लाइन में लग सकते हैं, वे एयरपोर्ट पर क्यों नहीं लगेंगे? लगेंगे। Line is Fine.

14/12/2022

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए हमें समर्थन दें

Address

Sheohar
Sheohar
843329

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Andhbhakt godi mediya posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Andhbhakt godi mediya:

Videos

Share