Barbigha Official

Barbigha Official School Marketing Management

For Barbigha Insights | Local Business | Promotions | Marketing

Contact us for Private School Management, technology outsourcerced

Contact us -
[email protected]

प्रधानमंत्री मुफ़्त बिजली योजना से 300 यूनिट तक मुफ़्त बिजली पाये । 78000 तक सब्सिडी उपलब्ध । साईट सर्वे के लिए संपर्क क...
10/12/2024

प्रधानमंत्री मुफ़्त बिजली योजना से 300 यूनिट तक मुफ़्त बिजली पाये । 78000 तक सब्सिडी उपलब्ध ।

साईट सर्वे के लिए संपर्क करे - 07302827302

लीजिए अब बरबिघा में भी Loom Solar - Sheikhpura Loom Solar आ गेलो है । जल्दी संपर्क करा और सब्सिडी के फ़ायद उठावा ।
04/12/2024

लीजिए अब बरबिघा में भी Loom Solar - Sheikhpura Loom Solar आ गेलो है । जल्दी संपर्क करा और सब्सिडी के फ़ायद उठावा ।

शेखपुरा का राजनीति में कब क्या हो और कितना कुछ होगा ये अंदाज़ा लगाना उतना ही आसान है जितना की हिमालय पर पैदल चढाई करना ।...
23/11/2024

शेखपुरा का राजनीति में कब क्या हो और कितना कुछ होगा ये अंदाज़ा लगाना उतना ही आसान है जितना की हिमालय पर पैदल चढाई करना ।

माननीय मंत्री जी का स्वागत करते हुए शेखपुरा के समाजसेवी शंभु यादव जी ।

Dr. Ashok Choudhary

21/11/2024

सुन रहे हैं कि भोजपुरी के चमन छाप चिरकुट स्टार सबका लहक गया है तेलुगु स्टार्स के लिए पटना में भीड़ देखकर?

झोपड़ीवालों, जीवन भर तुम्हारा फिल्म और गाना सब..चोली, हुक, लहंगा, ढोढ़ी से ऊपर नहीं उठा तो और कितना सम्मान खोजता है? अव्वल दर्जे के जाहिल लोग तुम्हारी फिल्में और गाने देखते सुनते हैं, समाज का सड़ांध हो तुमलोग। जलन बरकरार रहे। 😑

स्वागत है आपका सर, श्री बाबु के इस महान धरतीं बारबिघा में
19/11/2024

स्वागत है आपका सर, श्री बाबु के इस महान धरतीं बारबिघा में

10/11/2024

बैक्सीन लगे लोगो की जिन्दगी बचाने में मदद करिये ! 🙏🙏

घर में रखिये यह तीन दवाएं.. हार्ट अटैक के वक्त ज़िन्दगी बचाने में बहुत अहम साबित होंगी

इकोस्पोरिन 75mg -2 टेबलेट
रोज़ूवेस्टेटिन 20mg -1 टेबलेट
ये दोनों टेबलेट पानी से लेना है

सौरर्बिट्रेट 5mg -1 टेबलेट
इसे चूसना है !

Aaj Tak Barbigha Official #बिहार

05/11/2024
पटना के रिलायंस स्टोर में छठ पूजा के लिए गोइठा बिक्री के लिए उपलब्ध है ... छठ अतीत और वर्तमान को एक सूत्र में पिरोता है।
04/11/2024

पटना के रिलायंस स्टोर में छठ पूजा के लिए गोइठा बिक्री के लिए उपलब्ध है ... छठ अतीत और वर्तमान को एक सूत्र में पिरोता है।

सत्ता संरक्षण में ज़हरीली शराब के कारण 27 लोगों की हत्या कर दी गयी है। दर्जनों की आँखों की रोशनी चली गयी।  #बिहार में कथ...
17/10/2024

सत्ता संरक्षण में ज़हरीली शराब के कारण 27 लोगों की हत्या कर दी गयी है। दर्जनों की आँखों की रोशनी चली गयी। #बिहार में कथित शराबबंदी है लेकिन सत्ताधारी नेताओं-पुलिस और माफिया के गठजोड़ के कारण हर चौक-चौराहों पर शराब उपलब्ध है।

इतने लोग मारे गए लेकिन मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने शोक-संवेदना तक व्यक्त नहीं की। जहरीली शराब से, अपराध से प्रतिदिन सैकड़ों बिहारवासी मारे जाते है लेकिन अनैतिक और सिद्धांतहीन राजनीति के पुरोधा मा० मुख्यमंत्री और उनकी किचन कैबिनेट के लिए यह सामान्य बात है।

कितने भी लोग मारे जाए लेकिन मजाल है किसी वरीय अधिकारी पर कोई कारवाई हो? इसके विपरीत उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा? अगर शराबबंदी के बावजूद हर चौक-चौराहे व नुक्कड़ पर शराब उपलब्ध है तो क्या यह गृह विभाग और मुख्यमंत्री की विफलता नहीं है? क्या मुख्यमंत्री जी होशमंद है? क्या CM ऐसी घटनाओं पर एक्शन लेने व सोचने में सक्षम और समर्थ है? इन हत्याओं का दोषी कौन ?

छपरा-सीवान के 16 गांवों में कहर भगवानपुर हाट के मेले में बेची गई थी स्प्रिट से

बनी शराब, दो गांवों में मछली पार्टी भी हुई... यहां भी वही स्प्रिट वाली शराब बंटी

जहरीली शराब... 27 मरे, 7 की रोशनी गई

19 अब भी गंभीर...

कड़यों का अंतिम संस्कार

बरिजनों ने चुपके से किया

नशे ने छीनी जिंदगी की रोशनी...

भास्कर Insight लकड़ीनबीगंज के

सप्लायर ने ही बेची मौत वाली शराब

08/10/2024

यह कोई वेबसीरिज़ की सुटिंग नहीं है बल्कि लाला लाजपतराय मेडिकल कॉलेज के सीनियर और जूनियर डॉक्टर साहब का सभ्य भाषा का प्रयोग का एक नमूना है

29/09/2024

बाढ को लेकर 13 जिलो में हाई अलर्ट जारी 🚨

पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सारण, मुजफ्फरपुर , वैशाली, सीतामढ़ी , शिवहर, समस्तीपुर, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार , सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, मधुबनी, दरभंगा, खगड़िया, भागलपुर के जिला प्रशासन को अलर्ट किया गया है ।

15/09/2024
बिहार विकास ? ~ दुर्भाग्य भी शर्मा रहा है बिहार के नेताओं के हाल पर . अब 13 सितंबर को बॉम्बे में बिहार सरकार इंवेस्टर मी...
14/09/2024

बिहार विकास ?

~ दुर्भाग्य भी शर्मा रहा है बिहार के नेताओं के हाल पर .

अब 13 सितंबर को बॉम्बे में बिहार सरकार इंवेस्टर मीट रखी थी . सरकार के डिप्टी सीएम को जाना था . नहीं गये . बहाना फ्लाइट लेट का कर दिये जबकि उसी फ्लाइट से उद्योग मंत्री भी पटना से बॉम्बे गये .

कुल 100 कंपनी के प्रतिनिधि आये . एक भी एमओउ नहीं हुआ . 22 ने बस रुचि दिखाई . रुचि बोले तो : हँ ..हँ .. ठीक है . जनता का पैसा , सरकार का व्यवस्था और कंपनी का सेल्स एग्जीक्यूटिव सब छप्पन भोग खाया . मस्त .

दालान

10/09/2024

We gained 453 followers, created 29 posts and received 362 reactions in the past 90 days! Thank you all for your continued support. I could not have done it without you. 🙏🤗🎉

शेखपुरा के नये कलेक्टर हुए श्री आरिफ़ अहमद जी , स्वागत है शेखपुरा में सर ।
07/09/2024

शेखपुरा के नये कलेक्टर हुए श्री आरिफ़ अहमद जी , स्वागत है शेखपुरा में सर ।

05/09/2024

बरबिघा नगर परिषद के करतूतों से परेशान पूरे नगर के लोग , समाजसेवी कुणाल किशोर ने किया वार्ड मेम्बर के धरने का समर्थन , मिलेगा बल । #बरबिघा

Address

Barbigha
Sheikhpura
811101

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Barbigha Official posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Barbigha Official:

Videos

Share