करंट का वीडियो आया सामने
शेखपुरा- रसनपुर गाँव के यज्ञ का घटना के समय का विडीयो आया सामने । पल भर मे जमीन पर गिर गये श्रद्धालु। लगाते रहे जय श्री राम के नारे । घटना में 2 कई मौत
मृतक की हुई पहचान
भगवान मृत आत्मा को शांति प्रदान करें, घायलों को जल्दी स्वस्थ्य कर दें
शेखपुरा- रसलपुर यज्ञ दुर्घटना: 2 की मौत की हुई पुष्टि वीरू कुमार पिता अशोक सिंह, राजा कुमार पिता माहो सिंह के पुत्र का बताया जा रहा।
बिहार सरकार ग्रामीण विकास विभाग मंत्री श्रवण कुमार शेखपुरा पहुंचकर किया नीरा कॉउंटर का शुभारंभ
शहर के चकदिवान मोहल्ले में पीने के पानी के लिये महिलाओं में हुई जमकर मार पीट। बीच बचाव करने गये भी घायल ।
पत्रकार भी रह गये भौचक्का
बागेश्वर धाम से आये धीरेन्द्र शास्त्री के दिव्य दरबार मे ।
सिर्फ पैसों के लिये
जब भाई ही भाई का बन जाये दुश्मन, मारपीट कर किया घायल।
मातृ दिवस पर विशेष देखें माँ की ममता क्या होती है
शेखपुरा के सदर अस्पताल में धूमधाम से मनाया गया नर्स डे
शेखपुरा - सदर अस्पताल में नर्स डे धूमधाम से मनाया गया।इस दौरान शेखपुरा सदर अस्पताल के जीएनएम,एएनएम,सदर अस्पताल प्रबंधक धीरज कुमार,डॉक्टर व अन्य स्वास्थ्य कर्मी कार्यक्रम में शामिल हुए। जहां केक काटकर नर्स डे कार्यक्रम की शुरुआत की गई । इस कार्यक्रम में धर्मशिला कुमारी,सदर अस्पताल प्रबंधक धीरज कुमार,ज्योति कुमारी,ममता कुमारी,अंबालिका कुमारी,ज्योति कुमारी,सुमन भारती,अर्चना कुमारी,शोभा कुमारी,कविता कुमारी,कल्पना कुमारी,प्रियंका कुमारी,डॉ रिंकी कुमारी,डॉक्टर अंजली रॉय,डॉक्टर संगीता कुमारी,डॉक्टर कृष्ण मुरारी,व अन्य स्वास्थ्य कर्मी शामिल हुई।इस दरमियान ज्योति कुमारी ने कहा कि सभी मरीजों को बेहतर सुविधा और इलाज करें जिस तरह नाइटिंगल ने लैंप जलाकर लोगों की सेवा की उसी तरह हम लोगों को भी फर्ज बनता ह
मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं होता
शेखपुरा- शहर के बुधौली बाजार के सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा विगत महीनों से निःशुल्क जल्द की व्यवस्था कर रखी है । जहाँ आने बाले राहगीरों को पेयजल जल की समस्या ना हो पाये ।
ग्रामीण परेशान, कर दिया सड़क जाम
शेखपुरा - चाँदी गाँव के पहाड़ से धूल उड़ने से ग्रामीण परेशान, घंटों कर दिया सड़क जाम मौके पर ग्रामीणों ने क्या कहा
तेज रफ्तार ट्रक ने मिठाई दुकान में घूस गया
शेखपुरा- सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्टेशन रोड स्थित के समीप सन्नी स्वीट मिठाई दुकान में एक अनियंत्रित ट्रक घूस गया। मिठाई दुकानदार के स्टाप मुन्ना कुमार घायल हो गया। ट्रक पर दो खलासी और एक चालक था। मौके से चालक व एक खलासी फरार हो गया जबकि एक खलासी को स्थानीय लोगों ने धर दबोचा जो गंभीर रूप से घायल था । घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। घायल खलासी की पहचान भोजपुर जिला के बिहिया थाना क्षेत्र के चकरही गांव निवासी गणेश यादव के रूप में की गई है वही दुकानदार की पहचान डब्लू कुमार के रूप में की गई है। दुकानदार ने कहा कि करीब तीन लाख का नुकसान हुआ है । इस मौके पर स्थानीय विधायक विजय सम्राट भी पहुंचकर लोगों को शांत कराया और घायल खलासी को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया। इस मौके पर स्थानीय थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों क
रॉटरी क्लब स्वास्थ्य जाँच कर किया दवा वितरण
शेखपुरा- रोटरी क्लब ऑफ शेखपुरा सेंट्रल की ओर से गौशाला में मुक्त स्वास्थ जाँच शिविर लगाया गया जहाँ सैकड़ो मरीजों को स्वास्थ जांच कर दवा वितरण किया गया । गौशाला में सक्रिय कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रही साथ ही शहर के गणमान्य चिकित्सक ने सहयोग किया । वहीं गौशाला शेखपुरा में लगभग 150 मुफ्त मरीजों का शुगर एवं बीपी की जांच कर दवा वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब के अध्यक्ष दीपक कुमार कौशिक सचिव, सचिन कुमार गुड्डू, डॉ मृगेंद्र प्रसाद सिंह, डॉ रामाश्रय प्रसाद सिंह डॉक्टर रमाकांत प्रसाद सिंह, संजीत कुमार, महेंद्र कुमार, अमित कुमार, सचिन कुमार शेरगिल, उमेश भदानी, सुशांत कुमार आदि उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में पी एच सी शेखपुरा से नर्स एवं सहयोगी तथा दवा वितरण की व्यवस्था दी गई है ।