शेखपुरा न्यूज़

शेखपुरा न्यूज़ जिला के छोटी बड़ी घटनाओं को सोशल मीडिया

*गर्मी की छुट्टी में सरकारी स्कूलों के प्रधान शिक्षक 'शौचालय' व अन्य निर्माण कार्य को करायेंगे...शिक्षा विभाग ने सभी DEO...
24/05/2023

*गर्मी की छुट्टी में सरकारी स्कूलों के प्रधान शिक्षक 'शौचालय' व अन्य निर्माण कार्य को करायेंगे...शिक्षा विभाग ने सभी DEO को दिया यह आदेश*

पटनाःगर्मी की छुट्टी में सरकारी स्कूल के प्रधान शिक्षक अपने विद्यालयों में शौचालय समेत अन्य निर्माण

23/05/2023
23/05/2023

करंट का वीडियो आया सामने

शेखपुरा- रसनपुर गाँव के यज्ञ का घटना के समय का विडीयो आया सामने । पल भर मे जमीन पर गिर गये श्रद्धालु। लगाते रहे जय श्री राम के नारे । घटना में 2 कई मौत

आवेदन शुल्क में वृद्धि को लेकर एबीवीपी ने कॉलेज में जड़ा तालाशेखपुरा- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई शेखपुरा के द...
22/05/2023

आवेदन शुल्क में वृद्धि को लेकर एबीवीपी ने कॉलेज में जड़ा ताला

शेखपुरा- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई शेखपुरा के द्वारा कॉलेज अध्यक्ष बबन कुमार के नेतृत्व में रामाधीन महाविद्यालय में आवेदन शुल्क में वृद्धि को लेकर कॉलेज के मेन गेट में ताला जड़ दिया एवं घंटो तक नारेबाजी की! इस बाबत जानकारी देते हुए विभाग संयोजक आकाश कश्यप ने बताया कि राजभवन के निर्देश के आलोक में इस बार बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति सीबीसीएस के तहत सत्र 2023-27 चार वर्षीय इंटीग्रेटेड स्नातक में 20 मई से नामांकन प्रारंभ किया गया जिसमें मुंगेर विश्वविद्यालय के द्वारा आवेदन शुल्क को 300 रुपए से बढ़ाकर ₹1000 कर दिया गया जिसको लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा विरोध किया गया। यह शुल्क वृद्धि पूरी तरह से छात्र एवं शिक्षा विरोधी है। विश्वविद्यालय प्रशासन का यह निर्णय छात्र हित में लिया गया निर्णय नहीं है। यहां पढ़ने वाले ज्यादातर विद्यार्थी गरीब, मजदूर और किसान परिवार से आते हैं। ऐसे में आवेदन शुल्क में 3 गुना से भी ज्यादा की बढ़ोतरी उन गरीब प्रतिभा संपन्न छात्रों पर असहन आर्थिक बोझ की तरह है। जबकि बिहार के किसी अन्य विश्वविद्यालय में इस तरह की शुल्क वृद्धि नहीं की गई है।
मुंगेर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा लगातार बिना छात्रों से वार्ता किए इस तरह से शुल्कों में अप्रत्याशित वृद्धि कर दी जाती है इससे प्रतीत होता है कि विश्वविद्यालय प्रशासन गरीब छात्रों को उच्च शिक्षा से दूर रखना चाहती है जबकि सुविधा के नाम पर विश्वविद्यालय प्रशासन विद्यार्थियों को कुछ भी मुहैया नहीं कराती है। वही नगर सह मंत्री निशांत राज ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2019-22 के विद्यार्थियों का परीक्षा जनवरी में लिया गया था परंतु अभी तक विद्यार्थियों को मार्कशीट और माइग्रेशन उपलब्ध नहीं कराया गया जिसके वजह से विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा जारी रखने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वही नगर कार्यकारिणी सदस्य अभिजीत राज ने बताया कि अगर आवेदन शुल्क वृद्धि को वापस नहीं लिया जाता है और जल्द से जल्द मार्कशीट उपलब्ध नहीं कराया जाता है तो फिर विश्वविद्यालय को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया जाएगा और आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में कॉलेज इकाई उपाध्यक्ष बिट्टू सम्राट,प्रिंस कुमार,कुणाल कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

22/05/2023

मृतक की हुई पहचान

भगवान मृत आत्मा को शांति प्रदान करें, घायलों को जल्दी स्वस्थ्य कर दें

शेखपुरा- रसलपुर यज्ञ दुर्घटना: 2 की मौत की हुई पुष्टि वीरू कुमार पिता अशोक सिंह, राजा कुमार पिता माहो सिंह के पुत्र का बताया जा रहा।

ब्रेकिंगयज्ञ प्रारम्भ कलश यात्रा के दौरान घट गई बड़ी घटनाशेखपुरा- हथियावां के रसनपुर गाँव मे प्रारम्भ हुआ यज्ञ 11 हजार वो...
22/05/2023

ब्रेकिंग
यज्ञ प्रारम्भ कलश यात्रा के दौरान घट गई बड़ी घटना

शेखपुरा- हथियावां के रसनपुर गाँव मे प्रारम्भ हुआ यज्ञ 11 हजार वोल्ट के तार गिरने से कई झुलसे, कलश यात्रा के दौरान हुई ये घटना, सदर अस्पताल में भर्ती हालांकि कइयों को निजी क्लिनिक में भर्ती किये जाने की सूचना प्राप्त हो रही है । जस्ट डिटेल

*..तो नीतीश सरकार ने 'राज्यपाल' को हेलिकॉप्टर देने से किया इनकार ? सड़क मार्ग से गए चंपारण, BJP का गंभीर आरोप- अनुसूचित ...
21/05/2023

*..तो नीतीश सरकार ने 'राज्यपाल' को हेलिकॉप्टर देने से किया इनकार ? सड़क मार्ग से गए चंपारण, BJP का गंभीर आरोप- अनुसूचित जाति से घृणा करती है सरकार*

PATNA:बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर रविवार को पश्चिम चंपारण के दौरे पर हैं. वे पटना से

मातम पुर्सी करने पहुंचे पूर्व विधायक रणधीर कुमार सोनी शेखपुरा- श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला अध्यक्ष एवं न्यूज़18 के प...
21/05/2023

मातम पुर्सी करने पहुंचे पूर्व विधायक रणधीर कुमार सोनी

शेखपुरा- श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला अध्यक्ष एवं न्यूज़18 के पत्रकार अजीत कुमार सिन्हा के पिता यमुना लाल का 91 वर्ष में आकस्मिक निधन हो गया था। खबर सुनते ही जदयू जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक रणधीर कुमार सोनी उनके आवास पहुंचे और उनके परिजनों से मुलाकात कर दुख की घड़ी में ढाढस बंधाते दिखे। इस मौके पर व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राहुल कुमार शंकर नेता संजय यादव सहित और अन्य लोग मौजूद रहे।

21/05/2023
21/05/2023
मदद की आस में पूरा परिवार, आप कर दें मददशेखपुरा- विधानसभा के अरियरी प्रखंड के प्यारी देवी जो की कसार पंचायत के घूसकुरी न...
21/05/2023

मदद की आस में पूरा परिवार, आप कर दें मदद

शेखपुरा- विधानसभा के अरियरी प्रखंड के प्यारी देवी जो की कसार पंचायत के घूसकुरी निवासी है इनके पति का नाम स्वर्गीय रामस्वरूप महतो हैं पिछले कुछ दिनों से लापता है 15 मई 2023 को सुबह 8:00 बजे बाबा बागेश्वर धाम जाने के नाम पर घर से निकले थे लेकिन अभी तक वापस घर नहीं पहुंचे हैं जिसके कारण से परिवार के सभी लोग परेशान हैं उनकी सभी जगह से खोजबीन करने के बाद भी अभी तक कोई पता नहीं लग पाया है उनके परिवार वालों ने सभी लोगों से अपील की है कि अगर उनकी मां किन्ही को कहीं मिले तो ये नंबर पर 9434886340 या ये व्हाट्सएप पर 9471298298 संपर्क करके सूचना देने का काम करें सूचना देने वाले को उनके परिवार को उचित इनाम भी दिया जाएगा

21/05/2023
20/05/2023

बिहार सरकार ग्रामीण विकास विभाग मंत्री श्रवण कुमार शेखपुरा पहुंचकर किया नीरा कॉउंटर का शुभारंभ

https://youtu.be/ruY5qnuqW4o
20/05/2023

https://youtu.be/ruY5qnuqW4o

फ़ेसबुक से हुआ प्यार प्रेमी प्रेमिका ने रचाई कोर्ट में शादी, अंतरजातीय विवाह से दोनों खुश रिपोर्ट- कुमार सुबिदशेखप....

BIG BREAKING : दो हज़ार के नोट होंगे बंद, इस दिन तक बैंक को वापस को करें वापस
19/05/2023

BIG BREAKING : दो हज़ार के नोट होंगे बंद, इस दिन तक बैंक को वापस को करें वापस

जिला कार्यालय में लगाया गया जनता दरबारशेखपुरा - मंथन सभागार में जनता के दरवार में जिला पदाधिकारी कार्यक्रम में जिला के व...
19/05/2023

जिला कार्यालय में लगाया गया जनता दरबार

शेखपुरा - मंथन सभागार में जनता के दरवार में जिला पदाधिकारी कार्यक्रम में जिला के विभिन्न पंचायतों से आये हुये आमजनों से उप विकास आयुक्त शेखपुरा अवगत हुये। जनता दरबार में कुल 36 मामले आयें जिसमें ज्यादातर मामलें भूमि विवाद, बिजली बिल, राशन कार्ड संबंधी मामला, स्वच्छता से संबंधित, जमाबंदी में सुधार, चालक अनुज्ञप्ति बनाने संबंधी मामला, भाई-भाई का बँटवारा, इंद्रिरा आवास का मामला, रोड एक्सीडेंट में मृत्यु होने के बाद मुआवजा राशि संबंधी मामला, गैरमजरूआ जमीन पर कब्जा करना, दबंग द्वारा रैयती भूमि पर कब्जा, खाता खेसरा सुधार करने संबंधी, पेयजल की समस्या, नल-जल का पानी निकास का मामला, जिला पदाधिकारी शेखपुरा द्वारा बारी-बारी से सभी फरियादियों अपने पास बुलाकर उनकी समस्याओं को सुना गया एवं कई मामलों का तत्काल निष्पादन किया गया। शेष मामलों को संबंधित पदाधिकारियों को ससमय निष्पादन करने का निदेश दिया गया। आम जनता के द्वारा प्राप्त शिकायतों के निष्पादन की जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा लगातार समीक्षा की जा रही है।
जनता के दरबार में जिला पदाधिकारी कार्यक्रम में आज अपर समाहर्ता शेखपुरा, भूमि सुधार उप समाहर्ता शेखपुरा, अनुमंडल पदाधिकारी शेखपुरा, वरीय उप समाहर्ता-सह-जिला गोपनीय दाधिकारी शेखपुरा, वरीय उप समाहर्ता शेखपुरा-सह-प्रभारी जिला जनता दरबार के साथ-साथ अन्य जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारीगण आदि उपस्थित थें।
डी॰पी॰आर॰ओ॰,
शेखपुरा।

विधायक विजय सम्राट ने विद्यार्थियों को किया सम्मानित कियाशेखपुरा-  सीबीएसई बोर्ड में कक्षा 10वीं और 12वीं में अच्छा प्रद...
19/05/2023

विधायक विजय सम्राट ने विद्यार्थियों को किया सम्मानित किया

शेखपुरा- सीबीएसई बोर्ड में कक्षा 10वीं और 12वीं में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को शहर के प्रतिष्ठित स्कूल संस्कार पब्लिक स्कूल, शेखपुरा में सम्मानित किया गया. इस दौरान माननीय विधान सभा सदस्य श्री विजय सम्राट, नागमणि राय, सतपाल जी, समाजसेवी सोनू जी एवं अन्य लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर स्कूल टॉपर अखिलेश कुमार (X, 96), श्वेता कुमारी (X, 95), आनंद राज (X, 95), देव कुमार (X, 94), रौनक राज (X, 94), काशिफ अख्तर (X, 94), X, 93.8), श्रीकांत कुमार (X, 93.8), निशांत भाई (X, 93.4), संस्कार कुमार (X, 93.4) ​​​​और अंकित कुमार (X, 93.2) को क्रमशः सम्मानित किया गया।

90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या 24, 80 से 90% के बीच प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या 50 और 60 से 80 प्रतिशतक के बीच छात्रों की संख्या 70 रही। कुछ छात्रों ने गणित, विज्ञान और हिंदी में 100% अंक भी प्राप्त किए।
अखिलेश कुमार ने गणित में 100%, आनंद राज ने गणित में 100%, काशिफ अख्तर ने गणित में 100%, श्वेता कुमारी ने विज्ञान में 99%, अखिलेश कुमार ने क्रमशः हिंदी में 99% अंक प्राप्त किए। गौरतलब है कि इस स्कूल को सीबीएसई बोर्ड में सफलता मिली है। यह स्कूल के लिए एक उत्कृष्ट प्रदर्शन था।
स्कूल ने 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है जिसमें रितेश कुमार 93% दीप अंबर 92.2% प्रशांत कुमार 92% आराध्या रानी 92% जिन्होंने आर्ट्स में टॉप किया है। साइंस में रितेश कुमार और कॉमर्स में प्रशांत कुमार ने टॉप किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाने का प्रयास किया गया।

19/05/2023

Address

Sheikhpura
811105

Telephone

+919570223737

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when शेखपुरा न्यूज़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to शेखपुरा न्यूज़:

Videos

Share