Apna Bihar

Apna Bihar कोई भी गलत खबर नहीं दिया जाएगा यहां अफ?

सीबीएसई ईस्ट जोन हैंडबॉल टूर्नामेंट संस्कार पब्लिक स्कूल के बच्चों ने जीत से किया आगाज*सनबीम अकैडमी नॉलेज पार्क, मिर्जाप...
28/10/2023

सीबीएसई ईस्ट जोन हैंडबॉल टूर्नामेंट संस्कार पब्लिक स्कूल के बच्चों ने जीत से किया आगाज*
सनबीम अकैडमी नॉलेज पार्क, मिर्जापुर, वाराणसी (उत्तर प्रदेश) में चल रहे ईस्ट जोन हैंडबॉल टूर्नामेंट जो 27 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक चलेगी संस्कार पब्लिक स्कूल के बच्चों ने दिखाया अपना दमखम।नॉकआउट मैच में संस्कार पब्लिक स्कूल ने अपने पहले मैच में प्रतिद्वंदी टीम श्रीराम एजुकेशन सेंटर को हराते हुए 09-04 जीत दर्ज की।
संस्कार पब्लिक स्कूल के तरफ से कृष्ण कन्हैया 5 गोल,शुभम राज 2 गोल, ऋषभ राज 2 गोल किया।
संस्कार पब्लिक स्कूल के प्राचार्य विनोद कुमार ने जीत की शुभकामनाएं दी। स्कूल के शिक्षक और बच्चों में खुशी का माहौल है।
प्राचार्य विनोद कुमार ने कहा टीम कोच बबलू कुमार एवं टीम मैनेजर पवन कुमार के मार्गदर्शन में टीम गोल्ड मेडल लेकर वापस लौटेगी।

विहार प्रदेश कांग्रेस सहकारिता विभाग के महामंत्री बने शेखपुरा जिले के पुराने कांग्रेसी श्रवण सिंह।
14/07/2023

विहार प्रदेश कांग्रेस सहकारिता विभाग के महामंत्री बने शेखपुरा जिले के पुराने कांग्रेसी श्रवण सिंह।

अमित कुमार ने 2023 में आईआईटी जेईई एडवांस क्रैक करके संस्कार पब्लिक स्कूल और शेखपुरा का गौरव बढ़ाया।प्रिय अभिभावकों,जैसा...
13/07/2023

अमित कुमार ने 2023 में आईआईटी जेईई एडवांस क्रैक करके संस्कार पब्लिक स्कूल और शेखपुरा का गौरव बढ़ाया।
प्रिय अभिभावकों,
जैसा कि आप जानते हैं कि संस्कार पब्लिक स्कूल शेखपुरा शेखपुरा के प्रतिष्ठित स्कूलों में से एक है। अमित कुमार ने 2023 में आईआईटी जेईई एडवांस में सफलता हासिल कर संस्कार पब्लिक स्कूल का गौरव बढ़ाया। अब भी चार छात्रों ने आईआईटी-जेईई एडवांस 2023 में अच्छी रैंक हासिल की है।

अमित कुमार संस्कार पब्लिक स्कूल के पूर्व छात्र थे। फिलहाल वह इन दिनों आईआईटी-जेईई एडवांस की परीक्षा की तैयारी कर रहा था। उनकी कड़ी मेहनत रंग लाई और 15856 अखिल भारतीय रैंक के साथ आईआईटी-जेईई एडवांस में सफल हुए। ईडब्ल्यूएस में उन्हें 2326 अंक मिले।
हमें उनके प्रदर्शन से खुशी महसूस हो रही है। विद्यालय प्रबंधन उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है। हम सभी संस्कारवान सर्वोत्तम गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Manish Kasyap- Son Of Bihar Sanskar Public School, Sheikhpura Apna Bihar SHEIKHPURA NEWS Sach Tak News

बिहार के छपरा में एक निजी अस्पताल में 12 जून को एक ऐसी बच्ची का जन्म हुआ, जिसके चार हाथ, चार पैर और चार कान थे. बच्ची को...
14/06/2023

बिहार के छपरा में एक निजी अस्पताल में 12 जून को एक ऐसी बच्ची का जन्म हुआ, जिसके चार हाथ, चार पैर और चार कान थे. बच्ची को देखकर अस्पताल कर्मी समेत सभी लोग हैरान रह गए. हालांकि, जन्म के 20 मिनट बाद ही बच्ची की मौत हो गई. ऐसे बच्चे जन्म से ही एक-दूसरे से जुड़े होते हैं और इन्हें ऑपरेशन से अलग किया जाता है. लेकिन इस बच्ची में एक ही दिल, एक ही रीढ़ की हड्डी और एक ही सिर था.

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर आईपीएल का खिताब जीता. चे...
31/05/2023

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर आईपीएल का खिताब जीता. चेन्नई की जीत से पहले धोनी के संन्यास को लेकर कई तरह की बातें चल रही थीं. धोनी ने चैंपियन बनने के बाद संन्यास से जुड़े सभी सवालों का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि 'वे फिलहाल रिटायर नहीं होंगे.'

चेन्नई सुपर किंग्स एक बार फिर IPL चैंपियन बनने मे कामयाब रही. महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई ने खिताबी मुकाबले ...
31/05/2023

चेन्नई सुपर किंग्स एक बार फिर IPL चैंपियन बनने मे कामयाब रही. महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई ने खिताबी मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराकर जीत अपने नाम की. हार के बाद गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि 'मैं कोई बहाना नहीं बनाऊंगा, चेन्नई ने अच्छा क्रिकेट खेला.' साथ ही हार्दिक ने धोनी की जमकर तारीफ भी की.

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर आईपीएल का खिताब जीता. चेन्नई...
30/05/2023

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर आईपीएल का खिताब जीता. चेन्नई ने आईपीएल 2023 के फाइनल में गुजरात टाइटंस को हराकर पांचवीं बार खिताब जीता. जीत के बाद चेन्नई की टीम मैदान पर जश्न मनाती दिखी. देखिए CSK के जश्न की कुछ तस्वीरें

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर लगाने को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं. योगी ने क...
29/05/2023

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर लगाने को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं. योगी ने कहा है कि रोक के बावजूद भी लाउडस्पीकर लगाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. योगी ने अधिकारियों से कहा कि अभियान चलाकर धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर की आवाज मानक के अनुरुप नियंत्रित कराई जाए. मुख्यमंत्री ने कहा, "धवनि प्रदूषण पर सख्ती से रोक लगाई जाए. सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए."

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की आज पहली बरसी है. 29 मई 2022 को मानसा के जवाहरके में सिद्धू की गोलियां मारकर हत्या कर दी ...
29/05/2023

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की आज पहली बरसी है. 29 मई 2022 को मानसा के जवाहरके में सिद्धू की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी. उनकी हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ ने ली थी. कमेंट कर मूसेवाला का फेवरेट गाना बताएं और उन्हें श्रद्धांजलि दें

राष्ट्रीय जन जन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार शनिवार को शेखपुरा में विभिन्न जगह का दौरा किया।जिसकी सुरुआत जेल...
27/05/2023

राष्ट्रीय जन जन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार शनिवार को शेखपुरा में विभिन्न जगह का दौरा किया।
जिसकी सुरुआत जेल में बंद बरबीघा के पूर्व विधनसभा प्रत्याशी सह पूर्व जिलाध्यक्ष (राजपा) गोपाल कुमार के ग्राम तेउस जा कर उनके परिजनो परिजनों से मिलकर ढाढस बढ़ाया साथ ही साथ कुछ दिन पूर्व यज्ञ मे कलश यात्रा के दौरान रथ 11000 हाई वोल्टतेज बिजली टांके लपेट में आने से दो यूवक की जान चले गए और कई लोग घायल थे। उन्होंने रसलपुर और चितौरा पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मिलकर सांत्वना दिया।
इसी बीच शेखपुरा जिले अंतर्गत अंदौली पंचायत के मुखिया रवि जी के यहां पहुंच कर उन्हें अनुग्रहित किया।



आशुतोष कुमार

शेखपुरा- विगत कुछ दिन पूर्व शेखपुरा जिले के हथियामा पंचायत अंतर्गत रसलपुर गांव में यज्ञ के दौरान रथ खींचने के क्रम में क...
25/05/2023

शेखपुरा- विगत कुछ दिन पूर्व शेखपुरा जिले के हथियामा पंचायत अंतर्गत रसलपुर गांव में यज्ञ के दौरान रथ खींचने के क्रम में करंट लगने से 2 लोगों की मृत्यु हो गई थी एवं बहुत सारे लोग घायल हो गये। वहीं मौके पर पहुँच कर विमल प्रसाद सिंह जो कि नवादा सदर अस्पताल के पूर्व सिविल सर्जन है । घटना स्थल पर पहुँचकर डॉ विमल प्रसाद ने मृतक परिवार एवं घायल परिवार को मुफ्त में ईलाज की बात कह दिया है । मृत एवं घायल लोगों के परिजनों से मिलकर उनको सांत्वना भी दिया है। मृतक के परिवार जनों को एवं घायल लोगों को अपने अस्पताल में आजीवन मुफ्त चिकित्सा सुविधा देने का वादा किया है। वहीं मौजूद संस्कार पब्लिक स्कूल के निर्देशक विनोद कुमार ने भी मित्र के बच्चों को अपने स्कूल में मुफ्त शिक्षा देने का वादा किया है ।



संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) में बिहार की बेटी का कमाल..!!👑🔥यूपीएससी की पहली टॉपर  #इशिता_किशोर भी पटना , बिहार से ही है..!!...
23/05/2023

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) में बिहार की बेटी का कमाल..!!👑🔥

यूपीएससी की पहली टॉपर #इशिता_किशोर भी पटना , बिहार से ही है..!!
जय बिहार ♥️✊

सचिन पायलट आजकल राजस्थान कांग्रेस में अंतर्कलह के चलते चर्चा में हैं. हाल ही में उन्होंने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अपनी ह...
19/05/2023

सचिन पायलट आजकल राजस्थान कांग्रेस में अंतर्कलह के चलते चर्चा में हैं. हाल ही में उन्होंने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अपनी ही सरकार को घेरते हुए 5 दिवसीय जन संघर्ष पदयात्रा भी निकाली थी. अब पायलट दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों के बीच पहुंचे. पायलट ने पहलवानों से बातचीत की और उन्हें उनके आंदोलन को अपना समर्थन भी दिया.

आज दिनांक 19 मई 2023 शुक्रवार को सीबीएसई बोर्ड में कक्षा 10वीं और 12वीं में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को शह...
19/05/2023

आज दिनांक 19 मई 2023 शुक्रवार को सीबीएसई बोर्ड में कक्षा 10वीं और 12वीं में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को शहर के प्रतिष्ठित स्कूल संस्कार पब्लिक स्कूल, शेखपुरा में सम्मानित किया गया. इस दौरान माननीय विधान सभा सदस्य श्री विजय सम्राट, नागमणि राय, सतपाल जी, समाजसेवी सोनू जी एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

इस अवसर पर स्कूल टॉपर अखिलेश कुमार (X, 96), श्वेता कुमारी (X, 95), आनंद राज (X, 95), देव कुमार (X, 94), रौनक राज (X, 94), काशिफ अख्तर (X, 94), X, 93.8), श्रीकांत कुमार (X, 93.8), निशांत भाई (X, 93.4), संस्कार कुमार (X, 93.4) ​​​​और अंकित कुमार (X, 93.2) को क्रमशः सम्मानित किया गया।*

90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या 24, 80 से 90% के बीच प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या 50 और 60 से 80 प्रतिशतक के बीच छात्रों की संख्या 70 रही। कुछ छात्रों ने गणित, विज्ञान और हिंदी में 100% अंक भी प्राप्त किए।

अखिलेश कुमार ने गणित में 100%, आनंद राज ने गणित में 100%, काशिफ अख्तर ने गणित में 100%, श्वेता कुमारी ने विज्ञान में 99%, अखिलेश कुमार ने क्रमशः हिंदी में 99% अंक प्राप्त किए। गौरतलब है कि इस स्कूल को सीबीएसई बोर्ड में सफलता मिली है। यह स्कूल के लिए एक उत्कृष्ट प्रदर्शन था।
स्कूल ने 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है जिसमें रितेश कुमार 93% दीप अंबर 92.2% प्रशांत कुमार 92% आराध्या रानी 92% जिन्होंने आर्ट्स में टॉप किया है। साइंस में रितेश कुमार और कॉमर्स में प्रशांत कुमार ने टॉप किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाने का प्रयास किया गया।*

*सादर: संस्कार पब्लिक स्कूल शेखपुरा*

सीबीएसई बोर्ड प्लस टू में अराध्या रानी ने 92% प्राप्त कर अपने विद्यालय संस्कार पब्लिक स्कूल में द्वितीय स्थान प्राप्त कर...
13/05/2023

सीबीएसई बोर्ड प्लस टू में अराध्या रानी ने 92% प्राप्त कर अपने विद्यालय संस्कार पब्लिक स्कूल में द्वितीय स्थान प्राप्त कर शेखपुरा जिला का नाम रोशन किया। अराध्या समाजसेवी सुबोध सिंह की भांजी है।अराध्या रानी का पैतृक गांव शेखपुरा जिला का चितौरा गांव है एवं नानी घर रमनुबीघा गांव है। अराध्या रानी के पिताजी का नाम नंदन कुमार एवं माता जी का नाम रीना कुमारी है।92 प्रतिशत प्राप्त करने पर अराध्या रानी को उनके चाचा चितौरा के वार्ड आयुक्त भूषण सिंह, रोटरी क्लब के पूर्व चेयरमैन निरंजन पांडे, शंभू प्रसाद मंडल, डॉ रामाश्रय प्रसाद सिंह, बेलछी के पूर्व मुखिया नवीन सिंह, संस्कार पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर विनोद सिंह , मुंगेर के पूर्व जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेश प्रसाद सिंह एवं बरबीघा के माननीय विधायक सुदर्शन कुमार जी के द्वारा बधाई दी गई एवं उसके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण का काम तेजी से चल रहा है. मंदिर के गर्भगृह का काम जल्द ही पूरा होने की उम्मीद है. ...
13/05/2023

अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण का काम तेजी से चल रहा है. मंदिर के गर्भगृह का काम जल्द ही पूरा होने की उम्मीद है. इसी बीच खबर आई है कि मंदिर की छत का काम 40% पूरा हो गया है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने तस्वीरें साझा की हैं.

फिल्म 'द केरल स्टोरी' पर सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच लखनऊ में हनुमान सेतु के पास एक पोस्टर लगाया है, ...
13/05/2023

फिल्म 'द केरल स्टोरी' पर सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच लखनऊ में हनुमान सेतु के पास एक पोस्टर लगाया है, जिसमें फिल्म को लेकर विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला गया है. ये पोस्टर बीजेपी नेता अभिजात मिश्रा की ओर से लगाया गया है. इस पोस्टर में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राहुल गांधी और असदुद्दीन ओवैसी की तस्वीरें लगी हुई हैं, जबकि बैकग्राउंड में एक दिखाया गया है.

शेखपुरा जिले के संस्कार पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने बारहवीं सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में लहराया परचम।सभी सफल विद्या...
12/05/2023

शेखपुरा जिले के संस्कार पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने बारहवीं सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में लहराया परचम।
सभी सफल विद्यार्थियों को बहुत बहुत बधाई और उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।💐💐🎉🎉



Address

Vill+post Belchhi Police Station-ariyari District-Sheikhpura
Sheikhpura
811105

Telephone

+919199844585

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Apna Bihar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Apna Bihar:

Videos

Share