शेखपुरा जिले का लाल बना बिहार टॉपर।
#bihartopper
#sheikhpura
बेलछी में श्री श्री 108 श्री विराट महारूद्र यज्ञ के महाआयोजन का हुआ शुभारंभ में उपस्थित लोग एवम जुलूस निकाला गया।🙏
नगर पंचायत पावापुरी में मटका फोड़ने का आयोजन किया गया था। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे नगर पंचायत पावापुरी के युवा नेता पंकज सिन्हा शामिल हुए। साथ में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुधीर सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।
#apnabihar
#news
#nagarpanchaypawapuri
#matakaforaayojan
#Bihar
शुक्रवार को शेखपुरा में चल रहे दो पत्रकारों के आपसी विवाद पर भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच फाउंडेशन के संस्थापक और राष्ट्रीय जन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने शेखपुरा पहुंच कर शेखपुरा के sp कार्तिकेय शर्मा से मिले।
वीडियो क्रेडिट:-रविशंकर कुमार
आशुतोष,बिहार की एक उम्मीद
#apnabihar
#news
#Sheikhpura
#आशुतोषकुमार
संस्कार पब्लिक स्कूल शेखपुरा में विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन।
आज दिनांक 28 फरवरी 2023 मंगलवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर संस्कार पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की गई जिसमें बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रदर्शनी एवं मॉडल प्रस्तुत किए। इस दिन छात्र अपनी विज्ञान प्रदर्शनी, विश्लेषण और कलात्मक प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों में विज्ञान के प्रति जागरूकता पैदा किया।
यह प्रदर्शनी शेखपुरा प्रशासन की उपस्थिति में आयोजित की गई और हमारे मुख्य अतिथि माननीय एसपी श्री कार्तिकेय के शर्मा (आईपीएस) और माननीय डीईओ ओम प्रकाश सिंह , सुरेंद्र कुमार विज्ञान शिक्षक ( दिल्ली पब्लिक स्कूल ,शेखपुरा ) एवं राहुल राज ( ज्ञान निकेतन पब्लिक स्कूल, बरबीघा ) विज्ञान शिक्षक मौजूद थे।
इस प्रदर्शनी में कक्षा 6 से 9 तक के वर्ग में स्मृति एवं सुष्मिता (IX A) को क्लाइमेट प्रोजेक
सीओई (उत्कृष्टता केंद्र) सीबीएसई, दिल्ली ने संस्कार पब्लिक स्कूल में आईपीएस (एकीकृत भुगतान प्रणाली) प्रशिक्षण संगोष्ठी का आयोजन किया था।
सीबीएसई आई.पी.एस. (एकीकृत भुगतान प्रणाली) चरण 2 सोमवार 9 जनवरी 2023 को संस्कार पब्लिक स्कूल, शेखपुरा में आयोजित किया गया।
जिसमे कार्यक्रम स्थल के निदेशक बिनोद कुमार, यू.एस. विद्यार्थी (रिसोर्स पर्सन) एवं अनेक विद्यालयों के प्राचार्यों ने भाग लिया. यह कार्यक्रम सीबीएसई बोर्ड द्वारा आयोजित किया गया था। इस दौरान अनेक विद्यालयों के सम्मानित प्राचार्य श्री अमित सर, नारायण सिंह (जेएनवी शेखपुरा), श्रीमती सुधा मैम (डीएवी पब्लिक स्कूल), श्रीकांत पांडेय (जीएनएस पब्लिक स्कूल बरबीघा), मो. शब्बीर हुसैन (सेंट मैरीज बरबीघा), रामशंकर कुमार (डिवाइन लाइट स्कूल बरबीघा), बिनोद कुमार पांडेय (SADN कॉन्वेंट स्कूल शेखपुरा) और बिपुल कुमार (उषा पब्लिक स्कू
विभिन्न मांगों को लेकर जिला भर के कस्तूरबा विद्यालय के शिक्षकों ने श्यामा सरोवर पार्क में किया बैठक वेतन बढ़ोतरी सहित कई मुद्दे को लेकर चले विशेष चर्चा शिक्षकों ने बताया कि अगर केंद्र सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं करेगी तो आगे जाकर आंदोलन किया जाएगा।
शेखपुरा जिले में हो रहे नगर निकाय चुनाव के नामांकन में गड़बड़ी का मामला सामने आया है।
रिपोर्ट : Trishul kumar
शेखपुरा जिले में नगर निकाय चुनाव में पदाधिकारी के द्वारा मनमानी का यह मामला प्रत्यासी कविता देवी पति अर्जुन पासवान पता बुधौली जिन्होंने उप मुख्य पार्षद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया था और जब वो चुनाव चिन्ह प्राप्त करने गए तो उन्हें वार्ड नं 11 से वार्ड पार्षद का उम्मीदवार बनाया गया और पदाधिकारी ने गली गलौज कर बाहर कर दिया। जिसकी शिकायत उन्होंने शेखपुरा विधनसभा के विधायक विजय सम्राट से किया, बताते चलें कि इस बीच विजय सम्राट ने बताया कि प्रत्यासी को हर संभव मदद करने का वादा किया।
सुनिए विजय सम्राट ने क्या कहा।
#Apnabihar
#vijaysamrat
सहारा इंडिया के प्रमुख सुब्रत राय और उनकी पत्नी सपना राय के खिलाफ लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया साथ ही साथ सुब्रत राय हाय हाय सपना राय हाय हाय किनारे लगे।
@Hard working on Morning
#plssuppor