Voice of sheikhpura

Voice of sheikhpura voice of sheikhpura : दिखेगा वही जो होगा सही
(3)

हला ला तोहीं आर अइसे करभो त बुतुरवन की सीखते ।"अहिंसा परमो धर्मः"
25/01/2025

हला ला तोहीं आर अइसे करभो त बुतुरवन की सीखते ।
"अहिंसा परमो धर्मः"

हाल हीं मे हुए गोली कांड में  अंनत सिंह का बाढ़ कोर्ट में आत्मसमर्पण, भेजे गये जेल।
24/01/2025

हाल हीं मे हुए गोली कांड में अंनत सिंह का बाढ़ कोर्ट में आत्मसमर्पण, भेजे गये जेल।

जय हिन्द! !
23/01/2025

जय हिन्द! !

22/01/2025

बिहार राज्य किसान सभा के आवाहन पर शेखपुरा जिला किसान सभा ने कार्यानंद शर्मा भवन लोकनाथ आजाद पथ स्टेशन रोड से बड़ी संख्या में किसान-मजदूर अपने समस्याओं को लेकर पटेल चौक, खंड पर ,कटरा चौक, चांदनी चौक होते शेखपुरा समाहरणालय के मुख्य द्वार तक अपनी मांगों के समर्थन में नारा लगाते हुए पहुंचे।
आंदोलनकारी को संबोधित करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य कार्यकारिणी सदस्य प्रभात कुमार पांडेय ने कहा कि देश के अंदर किसान अपनी समस्याओं और मांगे को लेकर ठंड और शीतलहर में भी आंदोलन चला रहे हैं पर नरेंद्र दामोदरदास मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार किसानों के समस्याओं पर बात ना कर उनके ऊपर दनदनात्मक करवाई कर रहे है जो निंदनीय है, जिसे देश की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।
उन्होंने कहा कि बिहार राज्य किसान सभा केंद्र के सरकार के किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ बिहार के सभी जिला मुख्यलियों पर आज आंदोलन और प्रदर्शन कर रही है ,उसी के तहत आज शेखपुरा जिले के अंदर भी आप तमाम लोग आंदोलन में शिरकत कर रहे हैं, इस शीतलहर और ठंड में भी आज आंदोलन के लिए दूरदराज के गांव से आप जुटे हैं।
उन्होंने कहा कि शेखपुरा जिले के अंदर सर्वे के नाम पर बड़े पैमाने पर किसान मजदूर के साथ आज भी आर्थिक शोषण किया जा रहा है, जो उचित नहीं है।
घाटकोसुभा प्रखंड जो लगातार बाढ़ प्रभावित रहा है, उसे जल जमाव में शामिल कर बाढ़ से मिलने वाली लाभ से घाटकोसुम्भा के आम किसान-मजदूर वंचित रह जा रहे हैं ,इसलिए शेखपुरा जिला प्रशासन और बिहार सरकार घाटकोसुम्भा को बाढ़ क्षेत्र घोषित कर किसानों को लाभ देने की गारंटी करवाया जाय ।
उन्होंने कहा कि शेखपुरा जिले के अंदर किसान के धान खरीद में हो रहे बड़े पैमाने पर गङबरी को दूर किया जाय और उचित कीमत पर किसानों को धान खरीदने की गारंटी किया जाय।
किसान नेता गोलेश्वर यादव ने कहा कि 11 सूत्री मांगों को लेकर आज हम लोग प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसमें किसानों को बड़े पैमाने पर निजी नलकूप देने, किसानों के द्वारा लिए गए कर्ज को माफ करते हुए खेती के लिए बड़े पैमाने पर कर्ज देने के प्रबंध करने, किसानों को खेती के लिए मुफ्त बिजली देने, कैंप लगाकर भ्रष्टाचार मुक्त दाखिल खारिज करने आदि मांगों को लेकर आज हम आंदोलन करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन शॉप रहे हैं, यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में जिले भर के किसानों को बड़े पैमाने पर संगठित कर एक बड़ा आंदोलन जिले में खड़ा किया जाएगा।
आंदोलन मे ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के जिला सचिव निधीश कुमार गोलू धुरी पासवान, मालती देवी, अनिल कुमार दास, कमलेश यादव ,राजेंद्र महतो, नंदलाल राम चंद्रभूषण प्रसाद गणेश रविदास सूद्दीन मांझी ,राजेंद्र महतो ,ललित शर्मा गणेश रविदास विजय कुमार यादव दिनेश कुमार विश्वनाथ प्रसाद, जयराम मांझी विनोद महतो विशेश्वर भैया गीता देवी रीना देवी समेत अन्य लोग शामिल थे।

पैक्स चुनाव हेतु चुनाव चिन्ह अवंटित होने के बाद जन सम्पर्क में आयेगी तेजी।चेवाड़ा : पेक्स चुनाव को लेकर आज अभार्थियों को ...
22/01/2025

पैक्स चुनाव हेतु चुनाव चिन्ह अवंटित होने के बाद जन सम्पर्क में आयेगी तेजी।
चेवाड़ा : पेक्स चुनाव को लेकर आज अभार्थियों को चुनाव चिन्ह का दे दिया गया है।चुनाव चिन्ह मिलने के बाद जन सम्पर्क अभियान में तेजी आने की संभावना है।सभी प्रत्याशी चुनाव प्रचार कर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने का प्रयास करेंगे।

22/01/2025
जन सुराज के जिला अध्यक्ष बने डॉक्टर दीपक कुमारशेखपुरा। जन सुराज जिला कार्यवाहक समिति की घोषणा  एक भव्य कार्यक्रम के दौरा...
22/01/2025

जन सुराज के जिला अध्यक्ष बने डॉक्टर दीपक कुमार

शेखपुरा। जन सुराज जिला कार्यवाहक समिति की घोषणा एक भव्य कार्यक्रम के दौरान मंगलवार को की गई। इस अवसर पर समिति के विभिन्न पदाधिकारियों के नाम और जिम्मेदारियां पार्टी के जिला प्रभारी निरंजन निषाद के द्वारा घोषित की गईं। घोषित पदाधिकारियों की सूची इस प्रकार है:
संरक्षक मंडल: बृजनंदन प्रसाद, उमेश सिंह, डॉ श्याम सुंदर पांडे, डॉ कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह एवं अशोक कुमार महतो का नाम प्रमुख है। जबकि केवटी पंचायत के मुखिया डॉ दीपक कुमार को पार्टी का जिला अध्यक्ष,महासचिव चंद्रभूषण प्रसाद सिंह,युवा अध्यक्ष रामप्रवेश यादव,जिला अभियान समिति संयोजक दिलीप महतो,महिला जिला अध्यक्ष संगीता कुमारी चुनी गई।
इस कार्यक्रम में 46 नामित पदाधिकारियों की सूची घोषित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता निरंजन निषाद ने की और संचालन मुकेश सिंह ने किया। समिति की घोषणा जन सुराज की 4 सदस्यीय प्रदेश कोर कमिटी के सदस्यों द्वारा की गई। नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष डॉक्टर दीपक कुमार ने कहा, जन सुराज का उद्देश्य बिहार में एक ऐसी राजनीतिक व्यवस्था बनाना है, जो सभी वर्गों के विकास के लिए कार्य करे। हमारी सरकार बनने के बाद शिक्षा, महिला, बाल विकास और सामाजिक रूप से पिछड़े वर्गों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। हम पूरी सक्रियता के साथ इन क्षेत्रों में बदलाव लाने का कार्य करेंगे।

21/01/2025

23 को लगेगा रोजगार मेला

श्रम संसाधन विभाग के तत्वाधान में जिला नियोजनालय, शेखपुरा द्वारा 23 जनवरी को 10.00 बजे पूर्वाह्न से इस्लामियाँ हाई स्कूल के मैदान में जिलास्तरीय एक दिवसीय मेला नियोजन-सह- व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला आयोजित किया जा रहा है । इस नियोजन मेले में कई स्थानीय एव ंवाहर की कंपनियाँ भाग ले रही है। जिले के रोजगार के इच्छुक वैसे युवक/युवतियाँ जो वांछित योग्यता रखते हैं वे इस नियोजन मेले में भाग ले सकते हैं। विशेष जानकारी के लिए जिला नियोजन कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

  ने दूसरी बार लिया    #अमेरिका के राष्ट्रपति का शपथ ।
20/01/2025

ने दूसरी बार लिया #अमेरिका के राष्ट्रपति का शपथ ।


NH333A पर अंतर्राज्यीय गिरोह का तस्कर धराया, इनोवा कार में छुपाए रखा 61 कार्टन विदेशी शराब बरामद, खदेड़ने के दौरान वाहन ...
18/01/2025

NH333A पर अंतर्राज्यीय गिरोह का तस्कर धराया, इनोवा कार में छुपाए रखा 61 कार्टन विदेशी शराब बरामद, खदेड़ने के दौरान वाहन का टायर हुआ ब्लास्ट ,एक निकल भागने में हुआ सफल

शेखपुरा। जिले के चेवाडा थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली NH333A पर चकंद्रा मोड के निकट पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक इनोवा कार से 61 कार्टन विदेशी शराब के साथ एक अंतर्राज्यीय तस्कर को धर दबोचने में सफलता पाई। जबकि एक वाहन से कूदकर भागने में सफल हो गया।अभियान का नेतृत्व चेवाडा थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार और पुलिस सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने की। इस बाबत एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने शुक्रवार को जिला पुलिस कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर जानकारी देते हुए बताया कि राज्य पुलिस मुख्यालय के निर्देशों पर स्थानीय थाना पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष वाहन चेकिंग के दौरान झारखंड से विदेशी शराब की बड़ी खेप शेखपुरा लाने के दौरान पकड़ने में सफलता मिली। उन्होंने बताया कि जब स्थानीय पुलिस ने कार को रोकने का इशारा किया तो कार चला रहा आरोपी वाहन लेकर भागने लगा। जिसे पुलिस खदेड़ना शुरू की। खदेड़े जाने के दौरान इनोवा कार का एक चक्का अचानक ब्लास्ट कर गया। तभी कार से दो बदमाश निकलकर भागने लगे। जिसमें एक को पुलिस खदेड़कर पकड़ ली। उन्होंने बताया कि कार से 61 कार्टन विदेशी शराब यानी कुल 564 लीटर शराब बरामद किया गया।बरामद शराब रॉयल स्टेज ,थ्री एक्स तथा रॉयल चैलेंजर ब्रांड का पाया गया है। गिरफ्तार तस्कर बोकारो सेक्टर - 12 चास थाना क्षेत्र के हनुमान नगर मुहल्ले का रहने वाले है। जो हनुमाननगर मुहल्ले के दिनेश लाल का पुत्र उमेश कुमार बताया गया है।हालांकि वह नालंदा जिले के सारे थाना क्षेत्र अंतर्गत अलीनगर गांव का मूल निवासी बताया गया है।

चेवाड़ा में आखिरी दिन अध्यक्ष पद के लिए एक तो सदस्य पद के लिए 10 ने कराया नामांकन नगर पंचायत चेवाड़ा में पैक्स चुनाव को ...
18/01/2025

चेवाड़ा में आखिरी दिन अध्यक्ष पद के लिए एक तो सदस्य पद के लिए 10 ने कराया नामांकन
नगर पंचायत चेवाड़ा में पैक्स चुनाव को लेकर कराए जा रहे नामांकन में आखिरी दिन अध्यक्ष पद के लिए एक तो सदस्य पद के लिए 10 लोगों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया । इस बाबत बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी विपिन कुमार तथा उप निर्वाचन पदाधिकारी साकेत कुमार ने बताया कि शुक्रवार को नामांकन के आखिरी दिन अध्यक्ष पद के लिए एक उम्मीदवार सियाराम पासवान के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया जबकि सदस्य पद के लिए विभिन्न क्षेत्रों से 10 लोगों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कराया।

17/01/2025

आवश्यक सूचना :
जेएनवी प्रवेश परीक्षा के एक परीक्षा केंद्र में फेरबदल

शेखपुरा। जवाहर नवोदय विद्यालय शेखपुरा के छठी कक्षा में प्रवेश हेतु 18 जनवरी को प्रवेश परीक्षा होगी। विद्यालय के प्राचार्य विनय कुमार ने बताया कि जिन छात्रों इस परीक्षा के लिए अपना फॉर्म अरियरी एवं घाट कुसुंभा प्रखंड से भरा है। उनका परीक्षा केंद्र आर डी कॉलेज शेखपुरा से बदलकर डीएवी स्कूल शेखपुरा कर दिया गया है।इन दोनों ब्लॉक के परीक्षार्थी अब अपने नए परीक्षा केंद्र अर्थात डीएवी स्कूल शेखपुरा मे 18 जनवरी 2025 को प्रातः 10:30 तक उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे l
उन्होंने कहा कि आरडी कॉलेज शेखपुरा के अतिरिक्त किसी भी परीक्षा केंद्र में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

Address

Sheikhpura
Sheikhpura
811311

Telephone

+919931973776

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Voice of sheikhpura posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Voice of sheikhpura:

Videos

Share