social worker team balwa

social worker team balwa सामाजिक मुद्दे जैसे राजनीति और समाज की समस्याएं

मुस्तफा ( सांगाठेड़ा)इस व्यक्ति को मदरसे के लिए, उलेमा के लिए, सफीरो के लिए, फोन कर कर के लोगों ने समझाया कि सोशल मीडिया...
22/10/2023

मुस्तफा ( सांगाठेड़ा)
इस व्यक्ति को मदरसे के लिए, उलेमा के लिए, सफीरो के लिए, फोन कर कर के लोगों ने समझाया कि सोशल मीडिया के माध्यम से हमारे धर्म स्थल को मदारिस को, उलेमाओं को बदनाम मत कर अगर तूने इस पर काम करना हैं। तो उनसे पर्सनल मिल कर मीटिंग कर लेकिन इस व्यक्ति ने अपनी फेन फ्लोविंग बढ़ाने के लिए सिर्फ सोशल मीडिया का इस्तमाल किया जिस पर ये पूरी तरह से फेल हुआ। उसके बाद एक चैनल का बॉयकॉट हुआ और उस पर इस ने अपनी फेन फ्लोइग बनाने के लिए मदरसे के मोहतमिम से जाकर मुलाकात कि लेकिन एक्शन कुछ भी नही लिया। क्योंकि इस के बस का कुछ हैं नहीं सिर्फ लोगों को बदनाम करने के लिए और अपनी फेन फ्लोइंग खुद जोड़ने के लिए ये हथकंडे अपनाता हैं, और इन सब पर पूरी तरह फेल होने के बाद अब पत्रकारिता में इसने कदम रखा अब ये यहा पर भी कुछ फेन फ्लोइंग होने के बाद यहां पर भी कब ही भी मदरसों पर हमला कर सकता हैं, उलेमा पर हमला कर सकता हैं। इस आदमी का कोई भरोसा नहीं हैं।।
मेरी सभी दोस्तों से अपील हैं इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।।

21/10/2023

# social voice Hindi #

बहिस्कार मुहिम का हिस्सा बने  # शेयर करें इसके चैनल पर कोई भी इंटरव्यू ना दे ये आदमी वही है नाम है इसका (मुस्तफा सांगठेड...
21/10/2023

बहिस्कार मुहिम का हिस्सा बने # शेयर करें
इसके चैनल पर कोई भी इंटरव्यू ना दे
ये आदमी वही है नाम है इसका (मुस्तफा सांगठेड़ा)इसे पहचानो जो अब से कुछ महीने पहले आपके धर्मस्थल( मदरसा )और बुद्धिजीवियों ( मोलानाओ)पर गलत टिप्पणी कर रहा था अब ये छुटभय्या युटूबर बनकर आया है कई दिनों से आप इसे कैराना लोकसभा के कई गावों में देख रहे हैं जो कि सत्ता पक्ष पार्टी का एजेंट बनकर प्रचार प्रसार करने में लगा हुआ है और चौधरी नाहिद मुनव्वर हसन और इकरा मुनव्वर हसन के विरोध में माहौल बनाने की कोशिश कर रहा है कोई भी इसके बहकावे में न आएं

14/10/2023
11/10/2023

I stand with Palestine

माननीय फिरोज चौहान जी के आदेशानुसार "सिटीजन सर्विस ऑफ बलवा" में कार्यरत सेवा प्रभारी चौधरी सरवेजइकराम जी द्वारा कृत ऑनला...
06/10/2023

माननीय फिरोज चौहान जी के आदेशानुसार "सिटीजन सर्विस ऑफ बलवा" में कार्यरत सेवा प्रभारी चौधरी सरवेजइकराम जी द्वारा कृत ऑनलाइन या ऑफलाइन कोई भी कार्य जो गांव के 60 वर्ष से अधिक आयु पूरी कर चुके व्यक्तियों (चाहे वे किसी भी जाति अथवा समुदाय से हो) का कार्य बिना किसी शुल्क के किया जायेगा
हमारा उद्देश्य गांव के हर बुजुर्ग तक सरकार द्वारा चलित योजनाओं को उन तक पहुंचाना है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में कुछ थोड़ा ही सही मगर सुधार आ सके
गांव के ज्यादा ज्ञानियों अथवा ज्यादा पढ़े लिखो से विनम्रता पूर्वक निवेदन है कि कृपया इस भले कार्य में हमारी आमदनी को न गिनते हुए हमारा भरपूर सहयोग करे

आज्ञा से.....
सेवा प्रभारी चौधरी सरवेज इकराम जी
सिटीजन सर्विस ऑफ बलवा

जो ग्रामवासी इस कार्य को अच्छा समझने की परख रखता हो ओर वह इस नेक कार्य में हमारा सहयोग करना चाहता है तो कृप्या वे व्हाट्सप्प नंबर 9105737476 या 7505692886 पर अपनी उपस्थिति अथवा अपनी राय पेश कर सकते है हम उसके जीवनपर्यंत आभारी रहेंगे।
धन्यवाद,,,

02/10/2023
30/09/2023

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में एनवॉर्मेंट से रिलेटेड आज एक सेमिनार आयोजित कराया गया।
जिसमे भाई नदीम चौहान चिप गेस्ट को अवॉर्ड देते हुए।।😇🇮🇳

यह लड़की दिनाक 23/09/23 से गांव बलवा में है, इसकी आयु करीब 5,6 साल हैं।  यह बोल नही सकती, अगर कोई भाई इसे जानता हो, या प...
24/09/2023

यह लड़की दिनाक 23/09/23 से गांव बलवा में है, इसकी आयु करीब 5,6 साल हैं। यह बोल नही सकती, अगर कोई भाई इसे जानता हो, या पहचानता हो तो इस नंबर पर संपर्क करे +91 87556 00731, 7505692886 और इस फोटो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। ताकि ये लड़की अपने मां बाप के पास पहुंच जाए।।

15/09/2023

इंडिया कह लो, भारत या हिंदुस्तान. .

अरहर की दाल 170 ₹ किलो ही मिलेगी....समझे संतरो

15/09/2023

यह उसी पंजाब की बात है जिसमे आम आदमी पार्टी की सरकार है उसी केजरीवाल की पार्टी जिसकी बड़ाई की बाते मुसलमानो के मुंह से खतम ही नही होती। याद रखो किसी बुजुर्ग ने कहा था जो कोम अपनी तारीख भुला देती ओर अपने हक के लिए लड़ना छोड़ देती अंकरीब ही वो कोम गुमराही के रास्ते पर चली जाती है। बात जब अपने हक के लिए लड़ने की आती है तो हमारी कोम की बदकिस्मती देखिए के हमे अपने हक का भी कुछ मालूम नही है तो फिर लड़े किस लिए ? पंजाब मे कश्मीरी स्टूडेंट्स के साथ जो हो रहा है वो कल आपके साथ भी होगा क्युकी लोग नही चाहते के आप पढ़े। आजम खान साहब ने बहुत पहले कहा था के जमाना तुम्हे जाहिल देखना चाहता है मगर अफसोस हमारी कोम के बुजुर्ग ओर नौजवान आज भी चिकन बिरयानी ओर कोरमे में उलझे हुए है।_ नदीम गुर्जर

11/09/2023

जो आज india नाम से चीड़ रहा है की अंग्रेजो ने दिया था नाम
तो चाय भी तो अंग्रेज छोड़कर गए थे यहां
क्यों बेची रेलवे स्टेशन पर 🫖🥃

11/09/2023

सावरकर को पेंशन भी तो अंग्रेजो ने ही दी थी न औऱ पेंशन अंग्रेजी शब्द है ,तो उसका भी
नाम बदलकर "वीर भत्ता" कर दीजिये 🌶️

11/09/2023

गाड़ी में पेट्रोल कौनसा डलवाना है इंडियन ऑयल या भारत पेट्रोलियम..!
😎😂😂

India का नाम मिटाना नामुमकिन हे कमलगट्टो
07/09/2023

India का नाम मिटाना नामुमकिन हे कमलगट्टो

Address

Shamli

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when social worker team balwa posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share