01/11/2024
Felling Happy Our Infra Power Yash Interio Director sir Er Yash Gupta
इस बार की #दिवाली अपने घर #परिवार से दूर रह रहे प्रवासी कार्यकर्ताओं के साथ मनाई ।
आज का पूरा दिन अपने साथियों के साथ मिलकर प्रवासी कार्यकर्ताओं के पास जाकर उनको मिठाई, पूजा के लिए चित्र तथा मिट्टी के दिये दिए।
घर परिवार और अपने शहर से दूर रह रहे #प्रवासी #भाईयों को भी बहुत अच्छा लगा हमसे मिलकर , उनका कहना था कि हमसे मिलकर उनको ऐसा लगा कि वह अपने परिवार वाले के साथ मिलकर दिवाली का त्यौहार मना रहे है।
हमारी टीम ने ऐसे ही आज लगभग 20 परिवारों तक पहुंच कर उनके चेहरे पे #खुशियां लाने का प्रयास किया।
हमारे इस कार्यक्रम में , #पर्यावरण और #सामाजिक #समरसता के विषय को देखकर बहुत लोगो का सहयोग और प्यार मिला।
जय श्री राम 🙏, शुभ दीपावाली
# श्री कृष्ण नगरी वृंदावन में हमारी नई साइट पर हमारी साइड वर्कर्स के साथ दिवाली की खुशी।