Public SPN News

Public SPN News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Public SPN News, Media/News Company, shahjahanpur, Shahjahanpur.

ए​ग्जिट पोल : बीजेपी का ए​ग्जिट पोल ढोल के अंदर पोल, चार जून केा आएगा असली परिणाम डॉ राजपाल कश्यप --निष्पक्ष मतगणना के ल...
02/06/2024

ए​ग्जिट पोल : बीजेपी का ए​ग्जिट पोल ढोल के अंदर पोल, चार जून केा आएगा असली परिणाम डॉ राजपाल कश्यप

--निष्पक्ष मतगणना के लिए अ​धिकारियों से मिल चुका आश्वासन, जाबांज कार्यकर्ता भी मतगणना के लिए तैयार, दोनों सीटें जीतकर रचेंगे इतिहास : तनवीर

--पोल से घबराने वाले नहीं, मा.अ​खिलेश यादव ने पहले ही कर दिया था ए​​ग्जिट पोल को लेकर आगाह : राजपाल

शाहजहांपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर आए ए​ग्जिट पोल पर सपा ने प्रतिक्रिया दी। पूर्व एमएलसी डॉ राजपाल कश्यप ने स्पष्ट किया कि यह मोदी जी की मीडिया का पोल है। भाजपा का ए​ग्जिट पोल ढोल के अंदर पोल है। चार जून को जनता का पोल आएगा, जिसमें भाजपा हारेगी और सपा इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी।
रविवार को मोहल्ला बिजलीपुरा ​स्थित सपा कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए सपा प्रत्याशी ज्योत्सना कश्यप ने ए​ग्जिट पोल पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि ए​ग्जिट पोल करने वालों ने कितने लोगों से बातचीत की। कितने क्षेत्र का सर्वे किया है। यह ए​ग्जिट पोल स्वीकार नहीं है। ऐसे ए​​ग्जिट पोल पर हमें ​श्ववास नहीं है। जहां भी गए, वहां जनता ने पूरा समर्थन दिया है। चार जून को असली ए​ग्जिट पोल आएगा। वह रियल होगा। जनता ने इस बार खुद ही चुनाव लड़ा है। चार जून को भाजपा हारेगी और सपा और इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि जनता के दम पर चुनाव लड़ा है। यही हमारी जीत का आधार है।
सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां ने कहा कि जांबाज सिपाही के दम पर चुनाव लड़ा है। पूरी ताकत से हमारे कार्यकर्ताओं ने चुनाव में साथ दिया। पूरी मेहनत से चुनाव जितने के लिए लड़ाया है। शाहजहांपुर जनपद में लोकसभा और उपचुनाव में सपा गठबंधन जीत रहा है। सारी तैयारियां पूरी है। कांग्रेस, आम आदमी पार्टी समेत सभी सहयोगी दल पूरी ताकत से लगे। निष्पक्ष चुनाव के लिए पार्टी के नेताओं ने लखनऊ व जिला स्तर पर अ​धिकारियों से मुलाकात की। यकीन है कि निष्पक्ष मतगणना होगी। रिजल्ट इतिहास बदलने वाला होगा। गठबंधन की दोनों सीटें जीतेंगी।
पूर्व एमएलसी राजपाल कश्यप ने कहा कि जिन्हें अपनी कॉलोनी के बारे में नहीं पता, वह ए​​ग्जिट पोल के बारे में बता रहे हैं। यह मोदी जी का पोल है। चार जून केा ढोल के अंदर पोल खुल जाएगी। ए​ग्जिट पोल के लिए सपा प्रमुख अ​खिलेश यादव ने पहले ही आगाह कर दिया था।

सपा के शिष्टमंडल ने डीएम को कलेक्ट्रेट में दिया ज्ञापन,4 जून को होने वाली मतगणना निष्पक्ष कराने की  मांगशाहजहांपुर। 27 ल...
01/06/2024

सपा के शिष्टमंडल ने डीएम को कलेक्ट्रेट में दिया ज्ञापन,4 जून को होने वाली मतगणना निष्पक्ष कराने की मांग

शाहजहांपुर। 27 लोकसभा शाहजहांपुर एवं 136 ददरौल विधानसभा के उपचुनाव की 4 जून को होने वाली मतगणना के संबंध में आज सपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर खान के नेतृत्व में एक समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल जनपद शाहजहांपुर के जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह से मिला और निष्पक्ष निर्भीक एवं स्वतंत्र मतगणना सुनिश्चित कराने की मांग की इसी संबंध में पांच सूत्रीय ज्ञापन भी सौपा।

प्रतिनिधि मंडल में सपा के जिला अध्यक्ष तनवीर खान, पूर्व एमएलसी डॉ राजपाल कश्यप, पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा, 27 लोकसभा सपा प्रत्याशी ज्योत्सना कश्यप, 27 लोकसभा निर्वाचन अभिकर्ता नदीम अहमद एडवोकेट,सपा के प्रदेश सचिव विजय सिंह, सपा जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार वर्मा, सपा महानगर अध्यक्ष चौधरी रामकुमार भोजवाल, नगर विधानसभा अध्यक्ष अतिउल्लाह सिद्दीकी, जिला पंचायत सदस्य वर्मा, सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम जी गुप्ता, सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव सन्नी राठौर,आकाश यादव,बबल किशोर वाल्मीकि,रमेश कश्यप, हसन मंसूरी,आकाश यादव,सपा जिला अध्यक्ष के प्रतिनिधि शाहनवाज आदि मौजूद रहे।

आवास विकास कालोनी में पार्षद पद प्रत्याशी रही रिचा टंडन व्यवस्था ठीक कराने में जुटी,मौजूदा पार्षद ने नही ली कोई सुधशाहजह...
31/05/2024

आवास विकास कालोनी में पार्षद पद प्रत्याशी रही रिचा टंडन व्यवस्था ठीक कराने में जुटी,मौजूदा पार्षद ने नही ली कोई सुध

शाहजहांपुर।यूपी के शाहजहांपुर में गुरुवार की शाम को आए तेज तूफान में बिजली के खम्भे और पेड़ गिरने से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। नगर की आवास विकास कालोनी महमंद जलालनगर में बिजली गुल हो गई। मोहल्लेवासियों को भीषण गर्मी से राहत दिलवाने के लिए क्षेत्र की पार्षद पद प्रत्याशी रही रिचा टंडन और उनके पति अरुण टंडन ने भरपूर प्रयास कर रात भर में रास्ते मे गिरे पड़े पेडों को हटवाया और और बिजली ठीक करवाई और पानी की टंकी में ठीक करवाकर सुबह पानी भी उपलब्ध कराया। वही आपको बता दे कि क्षेत्र मौजूदा पार्षद चित्रा सक्सेना ने इलाके के लोगो की कोई सुध नही ली। जिसके चलते चुनाव में रनरअप रही रिचा टंडन ने क्षेत्र वासियों की सुध लेते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया और उपरोक्त कार्य करा कर क्षेत्र वासियों के लिए दिल मे अपनी अलग एक जगह बना ली है। वही आपको बतादे कि गुरुवार को आए तूफान में शाहजहांपुर नगर में भारी नुकसान हुआ है। आधे नगर में शुक्रवार की दोपहर तक बिजली गुल है।

छात्र हिमांशु गौतम की सकुशल बरामदगी की मांग कर पंचशील सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने एसपी को दिया ज्ञापनशाहजहांपुर। पंचशील सोशल...
30/05/2024

छात्र हिमांशु गौतम की सकुशल बरामदगी की मांग कर पंचशील सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने एसपी को दिया ज्ञापन

शाहजहांपुर। पंचशील सोशल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष राम सिंह के नेतृत्व में कई संगठनों के पदाधिकारी छात्रगण आज पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा से मिले और उन्हें तेरा गांव निवासी बीटेक छात्र हिमांशु गौतम की सकुशल बारामदगी के लिए ज्ञापन सौंपा। सोसाइटी अध्यक्ष राम सिंह ने बताया कि शिक्षक रवींद्र कुमार अटल के मोबाइल पर वॉइस मैसेज आया जिसमें हिमांशु ने कहा कि पापा मुझे बचा लो, मुझे नहीं पता मैं कहां हूं, बबलुआ ने हमें बेहोशी की दवा सुंघा दी,अब हम नहीं बचेंगे। यह वॉयस मेसेज सुनकर परिवार में खलबली मच गई। सिंधौली थाना क्षेत्र के गांव तेरा निवासी रविंद्र कंपोजिट स्कूल रखिया में शिक्षक हैं। उनका 17 वर्षीय इकलौता बेटा हिमांशु इस्लामिया इंटर कॉलेज में कक्षा 12 में पढ़ता था। उसने इसी वर्ष परीक्षा उत्तीर्ण की थी और इन्वर्टिस इंस्टीट्यूट बरेली में बीटेक में प्रवेश लिया। सोमवार को वह अपनी बुआ के घर हरदोई जाने के लिए निकला था। वह देर रात तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। काफी प्रयास के बाद भी सुराग नहीं लगा। श्री सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा को सौंप गए ज्ञापन पत्र में हिमांशु की सकुशल बरामदगी के लिए विशेष टीमें गठित करने की मांग की गई है। प्रदर्शन एवं ज्ञापन के समय एससी एसटी शिक्षक संघ अध्यक्ष अजय वर्मा, महामंत्री विनोद कुमार, रितेंद्र कुमार, सियाराम दिनकर, रामऔतार, राजेश कुमारअनुसूचित जाति विद्यार्थी परिषद, सुशील कुमार, जीएफ कॉलेज छात्रावास उपाध्यक्ष विजय मस्ताना,धर्मपाल राजेश कुमार जयकरण लाल राहुल गौतम रवि कुमार कपिल कुमार,भारतीय बौद्ध महासभा के खुशीराम, ज्वाला प्रसाद आदि अन्य संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

शाहजहांपुर में बड़ी ही धूमधाम से  बालाजी महाराज की निकल गई शोभायात्रा यात्रा।शाहजहांपुर। शोभायात्रा में हर बर्ष की भांति...
29/05/2024

शाहजहांपुर में बड़ी ही धूमधाम से बालाजी महाराज की निकल गई शोभायात्रा यात्रा।

शाहजहांपुर। शोभायात्रा में हर बर्ष की भांति इस बर्ष भी सैकड़ों भक्त मौजूद रहे । आपको बता दे पिछले कई वर्षों से लगातार निकली जा रही है बालाजी मंदिर से बालाजी महाराज की भव्य शोभा यात्रा । शोभा यात्रा लाल तेली बजरिया स्थित प्राचीन बाला जी मंदिर से 1:00 बजे निकाली गई । ये शोभा यात्रा हर वर्ष यादव परिवार के सौजन्य से निकाली जाती है ऐसे में हर बर्ष की तरह आवास विकास के रहने वाले लोक प्रिये नेता अरुण टंडन और ऊनकी पत्नी जोकि पार्षद का चुनाव भी लड़़ चुकी हैं। उन्होंने इस शोभा यात्रा का जोरदार स्वागत भी किया और अभिनंदन भी किया। इस यात्रा में बालाजी महाराज की पालकी के साथ रथों के द्वारा भाव भगवानों की सुंदर झांकियां भी निकल गई। ऐसे में बालाजी महाराज की शहर में पालकी का जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ और भक्तों को भंडारे भी जगह जगह खिलाएं गए। तो वहीं भक्त बालाजी महाराज के भजनों के द्वारा डीजे पर थिरकते नजर आए। ऐसे में ये नजारा शहर वासियों के लिए आलोकित रहा। क्योंकि हर वर्ष बालाजी महाराज की शोभायात्रा का लोगों को बेचैनी से इंतजार रहता था तो वहीं मोहल्ले और शहर के तमाम सम्मानित लोगों ने बढ़-चढ़कर इस यात्रा में भाग लिया। यह यात्रा लाल तेली बजरिया, तेल टंकी मोहनगंज, लाल इमली चौराहा बहादुरगंज, घंटाघर और छोटे चौक होते हुए विरात रात पहुंची। उसके बाद यह यात्रा विश्वनाथ मंदिर होते हुए प्राचीन मंदिर बालाजी महाराज के द्वार टर पहुंची और यात्रा का समापन हुआ। तो वही हर वर्ष की भांति सभी के संयोग से इस वर्ष भी बड़े भंडारे का आयोजन भी किया गया जो की दिनांक 1 जून को सुबह से शुरू होगा और अंत तक चलेगा ।

28/04/2024

शाहजहांपुर में गठबंधन की प्रत्याशी ज्योत्सना कश्यप ने रोड शो निकालकर जनता से की अपील गिनाए अपने चुनावी मुद्दे

*** सपा नेत्री पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नीतू सिंह भाजपा में हुई शामिल ***--- लखनऊ में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने दिलवाई ...
28/04/2024

*** सपा नेत्री पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नीतू सिंह भाजपा में हुई शामिल ***
--- लखनऊ में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने दिलवाई भाजपा की सदस्यता
--- उपेन्द्र पाल सिंह की पत्नी हैं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नीतू सिंह

शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी से नाराज पूर्व विधानसभा प्रत्याशी उपेन्द्र पाल सिंह द्वारा पिछले दिनों भाजपा ज्वाइन करने के बाद आज उनकी पत्नी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नीतू सिंह ने भी सपा छोड़ भाजपा को सदस्यता ग्रहण कर ली।
लखनऊ में भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के नेतृत्व में शाहजहांपुर की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व सपा मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नीतू सिंह ने भाजपा ज्वाइन कर ली। इस दौरान डिप्टी सीएम ने उन्हे भाजपा का पटका पहनाकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई। इस दौरान नीतू सिंह के साथ उनके पति उपेन्द्र पाल सिंह भी मौजूद थे।

MYogiAdityanath Chief Minister Office Uttar Pradesh Akhilesh Yadav Dimple Yadav Narendra Modi BJP Uttar Pradesh Amit Shah

27/04/2024

सपा से राजेश कश्यप का टिकट कटने पर नाराज समर्थकों ने राजपाल कश्यप का फूंका पुतला,लगाए नारे।

यूपी के शाहजहापुर में लोकसभा चुनाव के लिए 13 मई को मतदान होना है। जिसके मद्देनजर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी राजेश कश्यप ने 22 अप्रैल को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वही 25 अप्रैल को सपा ने हरदोई के सपा नेता राजपाल कश्यप की भांजी ज्योत्सना गौड़ का नामांकन पत्र 27 लोकसभा शाहजहापुर से दाखिल कराया था। जिसके बाद चर्चाओं का माहौल शुरू हो गया था। 26 अप्रैल को गठबंधन के प्रत्याशी राजेश कश्यप का पर्चा खारिज हो गया और ज्योत्सना गौड़ सपा की प्रत्याशी घोषित हो गई। जिससे नाराज गठबंधन प्रत्याशी राजेश कश्यप ने सपा के हाई कमान से लेकर स्थानीय स्तर के सपा नेताओं पर उनको ठगने का आरोप लगा दिया। शनिवार को राजेश कश्यप के समर्थकों ने जलालाबाद कस्बे में सपा नेता राजपाल कश्यप के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और राजपाल कश्यप का पुतला दहन किया। राजेश कश्यप का कहना है कि अखिलेश यादव और पार्टी ने नेताओ ने उनके साथ धोखा किया है। तस्वीरों में आप राजेश कश्यप के समर्थकों का गुस्सा साफ देख सकते है।

27/04/2024

शाहजहांपुर लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी ज्योत्सना गौड़ ने वोटरों ने की अपील

26/04/2024

शाहजहांपुर लोकसभा से इंडी गठबंधन के प्रत्याशी राजेश कश्यप का नामांकन पर्चा हुआ खरिज

शाहजहांपुर 27 लोकसभा से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी राजेश कश्यप का नामांकन का पर्चा आज खारिज हो गया है। सपा से ही एक और प्रत्याशी ज्योत्सना गौंड ने भी अपना नामांकन दर्ज कराया था। सपा के पहले प्रत्याशी राजेश कश्यप का पर्चा कैंसिल होने के बाद अब ज्योत्सना गौंड होंगी इंडी गठबंधन की प्रत्याशी । पर्चा कैंसिल होने वाले प्रत्याशी राजेश कश्यप बोले कि सपा के ही पूर्व एमएलसी राजपाल कश्यप ने ही करवाया है उनका पर्चा कैंसिल।

Byte - राजेश कश्यप , पर्चा कैंसिल होने वाले प्रत्याशी शाहजहांपुर

 #जब अपनी ही पूर्व केन्द्रीय मंत्री की अनदेखी तो पार्टी में बांकी की गारंटी कैसी ?शाहजहांपुर - महिलाओ को आगे बढ़ाने की ब...
26/04/2024

#जब अपनी ही पूर्व केन्द्रीय मंत्री की अनदेखी तो पार्टी में बांकी की गारंटी कैसी ?

शाहजहांपुर - महिलाओ को आगे बढ़ाने की बात करने वाली सरकार में पूर्व केन्द्रीय मंत्री को मोदी जी के मंच पर कुर्सीभर की जगह तक नहीं मिली । अनुसूचित जाति से आती हैं पूर्व मंत्री कृष्णाराज । जमीन से जुड़ी नेता हैं कृष्णाराज,बिरादरी में बड़े वोट बैंक पर है कब्जा। अपनी नेता कृष्णाराज की जिले के अन्दर पार्टी में अनदेखी से कार्यकर्ता और वोटरों में है नाराजगी । शाहजहांपुर में हुई पीएम मोदी की जनसभा में पब्लिक के बीच गैलरी में बैठी कृष्णाराज का फोटो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल

👉बीजेपी की कद्दावर नेत्री और शाहजहांपुर की पूर्व सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीमती कृष्णाराज ने दशकों बाद 2014 में कड़ी मेहनत करने के बाद जिले में कमल खिलाया था। जिले की राजनीति में आपसी खींचतान के कारण 2019 में कृष्णाराज का टिकट काट कर पार्टी ने अरुण सागर को प्रत्यासी बनाया था । कृष्णाराज आज भी बीजेपी के लिए समर्पित हैं बाबजूद इसके महिलाओ और बेटियों की बात करने वाली पार्टी में अपनी ही पूर्व केन्द्रीय मंत्री के लिए मंच पर जगह तक नहीं आखिर क्यों ? यहां तक कि पोस्टरों से राज का नाम तक गायब है।

शाहजहांपुर की पुवायां विधानसभा से सपा  के पूर्व प्रत्याशी एवं पूर्व प्रदेश सचिव और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नीतू सिंह क...
23/04/2024

शाहजहांपुर की पुवायां विधानसभा से सपा के पूर्व प्रत्याशी एवं पूर्व प्रदेश सचिव और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नीतू सिंह के पति उपेंद्र पाल सिंह ने आज भाजपा का दामन थाम लिया ,वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने पटका पहनाकर दिलाई भाजपा की सदयस्ता

22/04/2024
शाहजहांपुर के वार्ड नं 17 से पार्षद प्रत्याशी एवं उप विजेता रिचा टंडन के ससुर प्रमोद कुमार टण्डन हुए परलोकवासी। उनकी आत्...
18/04/2024

शाहजहांपुर के वार्ड नं 17 से पार्षद प्रत्याशी एवं उप विजेता रिचा टंडन के ससुर प्रमोद कुमार टण्डन हुए परलोकवासी। उनकी आत्मा शान्ति हेतु शुद्धि हवन 20 अप्रैल को होगा।

10/04/2024

शाहजहांपुर के सपा जिलाध्यक्ष एवं पूर्व चैयरमैन तनवीर खान ने ईद के मुबारक मौके पर आवाम के दिया एकता और भाई चारे का संदेश,दी ईद की दिली मुबारकबाद

*हिन्दू नववर्ष पर हनुमत धाम पर होगा वीआईपी ग्रुप का शंखनाद*---ग्रुप के नौ वर्ष पूर्ण होने पर राम नवमी तक होंगे लगातार धा...
07/04/2024

*हिन्दू नववर्ष पर हनुमत धाम पर होगा वीआईपी ग्रुप का शंखनाद*

---ग्रुप के नौ वर्ष पूर्ण होने पर राम नवमी तक होंगे लगातार धार्मिक , सामाजिक कार्य

शाहजहांपुर । वी आई पी ग्रुप विद हेल्पिंग हैंड्स शाहजहांपुर के तत्वावधान में हिंदू नव वर्ष पर 9 अप्रैल को शंखनाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । आज हनुमत धाम के गेस्ट हाउस में हुई पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए ग्रुप की अध्यक्ष नीतू गुप्ता ने कहा कि शंखनाद कार्यक्रम का आयोजन 9 अप्रैल को अपराह्न 4:30 बजे हनुमत धाम पर किया जा रहा है ,जिसमें शंखनाद के साथ भजन संध्या का कार्यक्रम भी रखा गया है । उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम पिछले वर्षों से लगातार सफलतापूर्वक मनाया जा रहा है ताकि सनातन धर्म का सामूहिक जय घोष शंखनाद घर-घर तक पहुंच सके ।
ग्रुप संचालक अभिनय गुप्ता ने बताया कि शंखनाद कार्यक्रम में देर तक शंखनाद करने वाले व्यक्ति को पुरस्कृत पत्र सम्मानित किया जाएगा । सभी लोग अपने-अपने शंकर लेकर इस कार्यक्रम में आए और शंखनाद प्रतियोगिता में हिस्सा लें ।
ग्रुप के महामंत्री डॉक्टर हेमेंद्र वर्मा ने कहा कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर शंखनाद कार्यक्रम का आयोजन आध्यात्मिक दृष्टिकोण के साथ चिकित्सीय दृष्टिकोण से भी अति महत्वपूर्ण है । शंखनाद करने से हमारे फेफड़े की जितनी बीमारियां है वह सब सही होती है गले की समस्याएं खत्म होती है और तमाम रोगों का निराकरण अपने आप ही हो जाता है । उन्होंने कहा कि घर-घर लोग शंखनाद कर रोग को भगा सकते हैं ।
इस अवसर पर ग्रुप की मीडिया प्रभारी रिद्धि बहल ने शंखनाद के वैज्ञानिक एवं धार्मिक महत्व को देखते हुए सभी लोगों से कार्यक्रम में शामिल होने का आवाहन किया । कार्यक्रम में ग्रुप की पदाधिकारी ज्योति गुप्ता ने कहा कि शंखनाथ के जरिए युवाओं को एक संदेश देने का भी कार्य किया जा रहा है कि वह सनातन धर्म के शंखनाद से अपने आप को जोड़ सकें।
इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी दीपक शर्मा,सतीश सक्सेना ,अंकित खंडेलवाल आदि ने सभी से अपराह्न 4 : 30 बजे अपने-अपने शंखों के साथ कार्यक्रम में भाग लेने का आवाहन किया ।
इस अवसर पर ग्रुप के सक्रिय सदस्य विजय मिश्रा उर्फ चुकन्नी ने बताया कि आगामी 14 अप्रैल बैसाखी के दिन वीआईपीग्रुप के 9 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। हिन्दू नवर्ष से ही नवरात्रि का भी शुभारंभ होता है इस दौरान ईद भी पड़ रही है।
ग्रुप के सदस्यों द्वारा 9 अप्रैल से रामनवमी तक विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है प्रतिदिन कोई न कोई सामाजिक कार्यक्रम ग्रुप के द्वारा किये जाने का प्रयास करते हुए नवमी के दिन बृहद रूप दिया जाएगा ।

24/03/2024

शाहजहांपुर जिला पंचायत अध्यक्ष पति एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह यादव ने जनपदवासियों को दी होली की शुभकामनाएं की अपील

24/03/2024
24/03/2024

शाहजहांपुर के वार्ड नंबर 38 बिजलीपुरा से भाजपा नेता एवं अध्यक्ष हनुमतधाम मंडल दिलीप कुमार गुप्ता ने होली के पावन पर्व पर जनपद वासियों को दी होली की शुभकामनाएं की अपील

23/03/2024

शाहजहांपुर वासियों को सपा नेता पूर्व मंत्री वा ददरौल विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी अवधेश वर्मा ने होली की दी शुभकामनाएं की अपील

Address

Shahjahanpur
Shahjahanpur
242001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Public SPN News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other Media/News Companies in Shahjahanpur

Show All