शाहजहांपुर में गठबंधन की प्रत्याशी ज्योत्सना कश्यप ने रोड शो निकालकर जनता से की अपील गिनाए अपने चुनावी मुद्दे
सपा से राजेश कश्यप का टिकट कटने पर नाराज समर्थकों ने राजपाल कश्यप का फूंका पुतला,लगाए नारे।
यूपी के शाहजहापुर में लोकसभा चुनाव के लिए 13 मई को मतदान होना है। जिसके मद्देनजर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी राजेश कश्यप ने 22 अप्रैल को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वही 25 अप्रैल को सपा ने हरदोई के सपा नेता राजपाल कश्यप की भांजी ज्योत्सना गौड़ का नामांकन पत्र 27 लोकसभा शाहजहापुर से दाखिल कराया था। जिसके बाद चर्चाओं का माहौल शुरू हो गया था। 26 अप्रैल को गठबंधन के प्रत्याशी राजेश कश्यप का पर्चा खारिज हो गया और ज्योत्सना गौड़ सपा की प्रत्याशी घोषित हो गई। जिससे नाराज गठबंधन प्रत्याशी राजेश कश्यप ने सपा के हाई कमान से लेकर स्थानीय स्तर के सपा नेताओं पर उनको ठगने का आरोप लगा दिया। शनिवार को राजेश कश्यप के समर्थकों ने जलालाबाद कस्बे में सपा नेता राजपाल कश्यप के खिलाफ जमकर नारेब
शाहजहांपुर लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी ज्योत्सना गौड़ ने वोटरों ने की अपील
शाहजहांपुर लोकसभा से इंडी गठबंधन के प्रत्याशी राजेश कश्यप का नामांकन पर्चा हुआ खरिज
शाहजहांपुर 27 लोकसभा से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी राजेश कश्यप का नामांकन का पर्चा आज खारिज हो गया है। सपा से ही एक और प्रत्याशी ज्योत्सना गौंड ने भी अपना नामांकन दर्ज कराया था। सपा के पहले प्रत्याशी राजेश कश्यप का पर्चा कैंसिल होने के बाद अब ज्योत्सना गौंड होंगी इंडी गठबंधन की प्रत्याशी । पर्चा कैंसिल होने वाले प्रत्याशी राजेश कश्यप बोले कि सपा के ही पूर्व एमएलसी राजपाल कश्यप ने ही करवाया है उनका पर्चा कैंसिल।
Byte - राजेश कश्यप , पर्चा कैंसिल होने वाले प्रत्याशी शाहजहांपुर
शाहजहांपुर के सपा जिलाध्यक्ष एवं पूर्व चैयरमैन तनवीर खान ने ईद के मुबारक मौके पर आवाम के दिया एकता और भाई चारे का संदेश,दी ईद की दिली मुबारकबाद
शाहजहांपुर जिला पंचायत अध्यक्ष पति एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह यादव ने जनपदवासियों को दी होली की शुभकामनाएं की अपील
शाहजहांपुर के वार्ड नंबर 38 बिजलीपुरा से भाजपा नेता एवं अध्यक्ष हनुमतधाम मंडल दिलीप कुमार गुप्ता ने होली के पावन पर्व पर जनपद वासियों को दी होली की शुभकामनाएं की अपील
शाहजहांपुर वासियों को सपा नेता पूर्व मंत्री वा ददरौल विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी अवधेश वर्मा ने होली की दी शुभकामनाएं की अपील
शाहजहांपुर महापौर अर्चना वर्मा ने जनपदवासियों को दी होली की हार्दिक शुभकामनाएं की अपील
शाहजहांपुर के सपा जिलाध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर खां ने होली और रमजान के मुबारक मौके पर आवाम के नाम दिया एकता और भाईचारे का संदेश दी शुभकामनाएं
ऑल सेंट्स स्कूल में वितरित किया गया वार्षिक परीक्षा फल जलालाबाद विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने बच्चों को वितरित किया रिपोर्ट कार्ड
शाहजहांपुर। जिले के ऑल सेंट्स स्कूल में शनिवार को वार्षिक परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसमे उपस्थित मुख्य अतिथि बीजेपी एमएलए जलालाबाद हरी प्रकाश वर्मा व स्कूल डायरेक्टर सचिन बाथम ने बच्चो को परीक्षाफल बांटा और जिन पेरेंस्ट ने पूरे साल भर अपना पूरा योगदान दिए उनको गिफ्ट वितरीत किए गए।
प्ले ग्रुप में प्रणव प्रथम , कनिका दूसरा , आइरा खान तृतीय आई। नर्सरी में अनन्या , मान्या और जानवी दूसरा , तन्मय अग्रवाल तृतीय ,
के जी में देवांशी वर्मा और शिवांशी मिश्रा प्रथम , अश्विनी सक्सेना दूसरा , मयंक कुमार तृतीय, कक्षा 1 में अवनी प्रथम , अपूर्वी दूसरा , सौम्य पाल तृतीय , कक्षा 2 में मामून और आयुष कन्नौजिया प्रथम , आकृति सक्सेना दूसर
नई दिल्ली। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा *85 वर्ष से अधिक उम्र के जितने भी मतदाता हैं उनके घर जाकर मतदान करवाया जाएगा।* इस बार देश में पहली बार ये व्यवस्था एक साथ लागू होगी कि जो 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता हैं और जिन्हें 40% से अधिक की विकलांगता है, उनके पास हम फॉर्म पहुंचाएंगे।
ब्रेकिंग न्यूज
शाहजहांपुर। पीड़ित युवक ने शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपने आप को आग लगाकर जान देने का पूरा प्रयास किया। पेट्रोल छिड़ककर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे पीड़ित ने खुद को आग के हवाले किया। युवक के आग लगाने से पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हड़कंप मच गया।
आनन फानन में पुलिस कर्मियों ने आग की लपटों से घिरे युवक की आग बुझाकर मेडिकल कॉलेज को रवाना किया। पूरा मामला शाहजहांपुर के थाना सदर बाजार इलाके के पुलिस कप्तान ऑफिस का है। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने पूरे मामले में एसपी सिटी को जांच के निर्देश दिए है। इसके साथ ही उपरोक्त प्रकरण में जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही का आश्वासन भी दिया है। क्या कुछ कहना है एसपी शाहजहांपुर का आप भी सुने
यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
***अजय राय बोले कि उनको बुलावा नही होगा तब भी वो भगवान श्रीराम के मंदिर में जरूर जायेंगे***
शाहजहांपुर। शाहजहांपुर पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए भाजपा को बलात्कारी पार्टी बताया है। यहां उन्होंने कांग्रेस कार्यालय पर मीडिया से बात करते हुए पीएम और भाजपा पर निशाना साधा। भगवान श्री राम मंदिर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमे निमंत्रण का इंतजार नही है। भगवान राम जब बुलाएंगे हम सब दर्शन करने जाएंगे। वहीं बनारस में हुई बलात्कार की घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने पीएम को घेरा। कहा कि घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को भाजपा बचा रही है। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अजय राय ने कहा कि मेरे खिलाफ हुई एफआईआर की कापी है। एफआईआर दर्ज कराने वाला बीएचयू का अध्यक
निलंबित सांसदों की तत्काल बहाली की मांग कर के खिरनीबाग में सपाईयों ने धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन।
शाहजहांपुर। संसद के सत्र कालीन सत्र में सांसदों का लोकतांत्रिक ढंग से निलंबित करना लोकतंत्र की दक्षिण उड़ना है संसदीय इतिहास में इतनी बड़ी संख्या में पहली बार विपक्षी सांसदों का निलंबन किया गया है यह लोकतंत्र को अवतार कर सदन की मर्यादा समाप्त करने जैसा है सत्ता पक्ष का यह लोकतांत्रिक कम कई संख्याओं का जन्म दे रहा है जिसका स्वस्थ लोकतंत्र के लिए समाधान अति आवश्यक है निलंबित सांसदों की तत्काल बहाली की मांग करते हुए यूपी के शाहजहांपुर में सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खान की अध्यक्षता में सपाइयों ने आज खिरनीबाग रामलीला मैदान में जोरदार धरना प्रदर्शन किया इस दौरान राष्ट्रपति महोदया के नाम संबोधित ज्ञापन मजिस्ट्रेट को दिया। इस दौरान सपा जिला अ