यूथ कनेक्शन देश की आवाज

यूथ कनेक्शन देश की आवाज ✍️यूथ कनेक्शन-हिंदी राष्ट्रीय समाचार पत्र/पोर्टल चैनल🎙
हमारे हैशटैग - ार ाज

21/06/2024

नीट यूजी परीक्षा में धांधली को लेकर कांग्रेसियों का प्रदर्शन राष्ट्रपति के नाम सौपा ज्ञापन

शाहजहांपुर/शाहजहांपुर जनपद में जिला कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष रजनीश गुप्ता उर्फ मुन्ना के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने 4 जून 2024 को नीट परीक्षा में आए परिणामों में धांधली को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि 4 जून को परीक्षा परिणाम में कुछ उम्मीदवारों को एक समान अंक के साथ-साथ अनियमिताएं एवं पेपर लीक के आरोप सामने आए हैं उन्होंने कहा नेशनल टेस्ट एजेंसी द्वारा कार्य प्रणाली का खुलासा किए बगैर ग्रेस अंक दिया जाना अनियमिताओं को उजागर करता है उन्होंने कहा छात्र मेहनत से पेपर की तैयारी करता है लेकिन आए दिन भाजपा सरकार की नाकामी के करण पेपर लीक हो रहे हैं जिसके चलते छात्रों का भविष्य अंधकार मय हो गया है प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष रजनीश गुप्ता, पवन सिंह महानगर अध्यक्ष ,कमल किशोर मिश्रा ,सचिव एमके त्रिपाठी ,महासचिव नौशाद कुरेशी, वकार आलम आदि कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे
@फ़ॉलोअर्स @टॉप फ़ैन यूथ कनेक्शन देश की आवाज Akhilesh Yadav Samajwadi Party

*जिलाधिकारी ने ली बकरीद पर कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत महत्वपूर्ण बैठक*शाहजहांपुर जून 2024। जिलाधिकारी/जिला मजि...
11/06/2024

*जिलाधिकारी ने ली बकरीद पर कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत महत्वपूर्ण बैठक*

शाहजहांपुर जून 2024। जिलाधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में अधिकारियों, धर्मगुरुओं के साथ आगामी 17 जून को ईद उल अजहा (बकरीद) त्यौहार को सकुशल व शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के संबंध में बैठक आयोजित की गयी। उन्होंने कहा कि बकरीद की नमाज सड़कों पर न पढ़ी जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि ईदगाहों के आने-जाने का रास्ता सही होना चाहिए। बिजली, पानी, साफ सफाई एवं चूना छिड़काव आदि व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहनी चाहिए। प्रतिबंधित पशु सड़कों पर घूमते नजर न आए। खुले में कुर्बानी ना हो व उसके अवशेषों का सही प्रकार से निस्तारण समय से कराया जाए। उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी ना हो। उन्होंने बकरीद के दृष्टिगत निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों तथा जलापूर्ति के लिए जलकल विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया, समुचित सफाई व्यवस्था के लिए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों को निर्देशित किया। जिला मजिस्ट्रेट में अधिकारियों को निर्देश दिए अपने कार्यों को सतर्क रहकर समय से पूर्ण करें,किसी प्रकार की कोई लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने कहा कि त्योहार को शासन के गाइडलाइन अनुसार मनाया जाए। सड़कों पर किसी भी दशा में नमाज न पढ़ी जाए। विवादित बयानों का प्रयोग ना किया जाए। मांस को ढककर ले जाया जाए।
नगर आयुक्त डॉ0 विपिन कुमार मिश्रा ने कहा कि शहर की साफ सफाई चूना छिड़काव आदि व्यवस्थाएं अच्छे ढंग से की जाएगी। सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं को भी पकड़ा जाएगा। ईदगाह जाने वाले मार्गों को दुरुस्त कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि 2 दिन बाद में भी सफाई की व्यवस्था अच्छे ढंग से चलती रहेगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ0 सुरेश कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय एवं नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार सहित और संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
@टॉप फ़ैन यूथ कनेक्शन देश की आवाज DM Shahjahanpur

अयोध्या फैजाबाद में  करारी हार पर भाजपा समर्थकों नें धोबी समाज को बताया कलंकित समाज गाडगे यूथ बिग्रेड ने ज्ञापन सौंपकर  ...
10/06/2024

अयोध्या फैजाबाद में करारी हार पर भाजपा समर्थकों नें धोबी समाज को बताया कलंकित समाज

गाडगे यूथ बिग्रेड ने ज्ञापन सौंपकर उठाई कार्यवाही की मांग

बदायूं /अयोध्या के फैजाबाद लोकसभा सीट पर भाजपा की हार के बाद तमाम भाजपा समर्थक सोशल मीडिया पर धोबी समाज को कलंकित समाज बताकर सामाजिक ताना-बाना को बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं जिसको लेकर धोबी समाज के संगठनों में रोष पनप रहा है वहीं दूसरी तरफ इस मामले में अभी तक भाजपा नेताओं ने चुप्पी साधी हुई है बदायूं में मंगलवार को गाडगे यूथ बिग्रेड के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम एक पत्र जिला अधिकारी बदायूं को सौंप कर सामाजिक ताना-बाना बिगड़ने वाले लोगों पर कार्रवाई की मांग की है साथ ही संगठन के लोगों ने ज्ञापन में बताया है कि अयोध्या फैजाबाद में भाजपा की लोकसभा चुनाव में हार के बाद भाजपा समर्थक लगातार फेसबुक पर धोबी समाज को टारगेट कर रहे हैं कार्यकर्ताओं ने आचार्य प्रमोद द्वारा ट्वीट पर व राष्ट्रीय स्तर के न्यूज़ पेपर एवं वेबसाइट टाइम्स आफ इंडिया में प्रकाशित *अयोध्या का कुख्यात धोबी* शीर्षक का जिक्र किया है साथ ही संगठन के कार्यकर्ताओं ने फेसबुक पर डॉ दीपा द्विवेदी द्वारा धोबी समाज को कलंकित कहने वाले लोगों पर कार्रवाई की मांग की है संगठन के कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह सभी पढ़े लिखे लोग हैं और आचार्य प्रमोद नामक व्यक्ति के ट्विटर पर मिलियन में फॉलोअर हैं टाइम्स ऑफ़ इंडिया के भी लाखों पाठक है इन सभी द्वारा लिखी गई अनुसूचित जाति के लिए बातें अनुसूचित जाति के प्रति इनके मन में अनुसूचित जाति के प्रति तिरस्कार और नफरत को दर्शाती है जिसको अभिव्यक्त करके संपूर्ण धोबी समाज के प्रति समाज में घृणा भेदभाव एवं बहिष्कार को बढ़ावा दिया गया है इससे संपूर्ण धोबी समाज जाति के प्रति समाज में घृणा भेदभाव और हिंसा को भी बढ़ावा मिल सकता है जिसके चलते अनुसूचित जाति को संविधान में मिले सामाजिक आर्थिक राजनीतिक व जीवन सुरक्षा संबंधित अधिकारों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने की गंभीर आशंका है गाडगे यूथ बिग्रेड के कार्यकर्ताओं ने आचार्य प्रमोद, डॉ दीपा द्विवेदी, व टाइप्स ऑफ इंडिया में अयोध्या का कुख्यात धोबी नामक शीर्षक प्रकाशित करने वाले पर कार्रवाई की मांग की है @टॉप फ़ैन यूथ कनेक्शन देश की आवाज Bharatiya Janata Party (BJP) Samajwadi Party Akhilesh Yadav Aakash Verma Tanveer Khan Subodh Kumar Kanaujiya Tanveer Khan Samajwadi Party Mayawati Rajesh Kashyap Mayawati बसपा राजगढ़

निष्पक्ष मतगणना कराए जाने को लेकर मुख्य निर्वाचन आयुक्त नवदीप रिणवा से मिले सपा प्रत्याशी शाहजहांपुर/ जनपद में 13 मई को ...
27/05/2024

निष्पक्ष मतगणना कराए जाने को लेकर मुख्य निर्वाचन आयुक्त नवदीप रिणवा से मिले सपा प्रत्याशी

शाहजहांपुर/ जनपद में 13 मई को चौथे चरण में लोकसभा चुनाव के साथ-साथ ददरौल विधानसभा का उपचुनाव संपन्न हो चुका है यहां समाजवादी पार्टी के विधानसभा और लोकसभा प्रत्याशियों के कार्यकर्ता चुनाव संपन्न होने के बाद लगातार रात दिन रोजा मंडी में बने स्ट्रांग रूम में रखी गई ईवीएम मशीनों की रखवाली कर रहे हैं सपा नेताओं को आज भी गड़बड़ी की आशंका सता रही है यही कारण है कि आज समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय निर्वाचन कार्य के प्रभारी के के श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में समाजवादी पार्टी के ददरौल विधानसभा से उपचुनाव में प्रत्याशी रहे अवधेश कुमार वर्मा और लोकसभा में समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी रहीं ज्योत्सना कश्यप लखनऊ में मुख्य निर्वाचन आयुक्त उत्तर प्रदेश नवदीप रिणवा से मिलने पहुंची जिनके साथ सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खां के अलावा आंवला से लोकसभा के प्रत्याशी नीरज मोर्या पूर्व एमएलसी राजपाल कश्यप पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा विकास चंद्र वाल्मीकि भी मौजूद रहे मुख्य निर्वाचन आयुक्त से मुलाकात के बाद प्रत्याशियों ने अवगत कराया की आगामी 4 जून को होने वाली मतगणना में मतगणना निष्पक्ष वा पारदर्शी रूप से संपन्न कराई जाए और मतगणना के दौरान कार्यकर्ताओं को परेशान ना किया जाए साथ ही प्रत्याशियों ने मांग की है कि मतगणना के दौरान राउंड वार अलाउंसमेंट किया जाए साथ ही निर्वाचन ऐप पर प्रति राउंड प्राप्त मतों का विवरण लोड किया जाए जैसा कि पिछले चुनाव में देखा गया है कि मतगणना के दौरान कई कई राउंड का एक बार में अलांउंसमेंट होता है जिसमें गड़बड़ी की संभावना बनी रहती है इस दौरान मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने सभी प्रतिनिधियों को अस्वस्थ किया की मतगणना निष्पक्ष और पारदर्शी रूप से संपन्न होगी यूथ कनेक्शन देश की आवाज Digital Youth Connection Akhilesh Yadav Samajwadi Party @टॉप फ़ैन Tanveer Khan Aakash Verma भाजपा शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश DM Shahjahanpur

26/05/2024

आधी रात आरोपी को पकड़ने पहुंची पुलिस से सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खा की झड़प ,

बोलो भाजपा सरकार में झूठे मुकदमे दर्ज कर किया जा रहा प्रताड़ित

@टॉप फ़ैन यूथ कनेक्शन देश की आवाज Upendra Pal Singh Akhilesh Yadav Aakash Verma Tanveer Khan Tanveer Khan भाजपा शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश

भाकिमयू महिला संगठन का धरना पांचवे दिन भी जारी भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी ने दिया समर्थनभीषण गर्मी के चलते धरने पर बैठी मह...
26/05/2024

भाकिमयू महिला संगठन का धरना पांचवे दिन भी जारी भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी ने दिया समर्थन

भीषण गर्मी के चलते धरने पर बैठी महिला की 9 वर्षीय बेटी की बिगड़ी हालत

शाहजहांपुर / भारतीय किसान मजदूर यूनियन राष्ट्रवादी की महिला जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में निगोही महिला ब्लाक अध्यक्ष को निगोही पुलिस द्वारा पीड़िता किए जाने पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया है जिसे आज पांच दिन हो गए किंतु अभी तक कोई अधिकारी उनकी समस्या का समाधान करने नही आया आज धरना स्थल पर भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के सह सचिव शंकर लाल पहुंचे और उन्होंने धरना दे रही महिलाओ को समर्थन पत्र सौंपा और अन्याय के विरुद्ध उनकी लड़ाई में साथ देने की बात कही ।
भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के सह सचिव शंकर लाल ने कहा की आज बड़े दुख की बात है की महिला सशक्तिकरण और महिलाओ को सम्मान देने की बात करने वाली सरकार में उनकी ही पुलिस द्वारा उत्पीड़न किया जा रहा उससे ज्यादा शर्म की बात यह है की महिलाओ को इस भीषण गर्मी में न्याय मांगने के लिए धरना प्रदर्शन का रास्ता अपनाना पड़ रहा है आज महिलाओ को इस निर्जन स्थल पर दिन रात धरना देते पांच दिन हो गए लेकिन प्रशासन के कानो पर जूं तक नहीं रेंगी । उन्होंने कहा की यदि शीघ्र ही इन महिलाओ के साथ न्याय नहीं हुआ तो भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ता इन महिलाओ को न्याय दिलाने के लिए सड़को पर उतरने से पीछे नहीं हटेंगे।
आज के धरने पर महिला जिला अध्यक्ष क्रांति सिंह अंकिता शर्मा कविता शर्मा गीता देवी मुकेश शर्मा तहसील तिलहर अध्यक्ष प्रमोद कुमार वर्मा सहित अन्य लोग बैठे थे ।
भीषण गर्मी में बच्ची की बिगड़ी हालत
पिछले पांच दिनों से अपने परिवार सहित धरने पर बैठी निगोही ब्लाक अध्यक्ष अंकिता शर्मा की 9 वर्षीय बेटी माही शर्मा की आज भीषण गर्मी के चलते अचानक हालत बिगड़ गई जिसे तत्काल डाक्टर को दिखाया गया और भर्ती कराया गया किंतु प्रशासन द्वारा फिर कोई हाल चाल नही पूछा गया 43 डिग्री तापमान धूल भरे मैदान में दिन रात बच्चो के साथ बैठे दंपत्ति की हालत भी बिगड़ती जा रही किंतु प्रशासन द्वारा उनके स्वास्थ्य का कोई परिक्षण भी नही कराया जाना भी प्रशासन की हठधर्मिता साफ दर्शा रहा है । @टॉप फ़ैन यूथ कनेक्शन देश की आवाज Bharatiya Janata Party (BJP) Samajwadi Party Tara Chandra Aakash Verma Tanveer Khan

24/05/2024

शाहजहांपुर शहर के अंदर पिज़्ज़ा होटल में मिला युवती का शव , परिजनों ने लगाया दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप
@टॉप फ़ैन यूथ कनेक्शन देश की आवाज Samajwadi Party Akhilesh Yadav Bharatiya Janata Party (BJP) Tanveer Khan

23/05/2024

अजीजगंज स्थित सत्यानंद हॉस्पिटल के स्टाफ पर फिर मारपीट के आरोप
@टॉप फ़ैन यूथ कनेक्शन देश की आवाज Akhilesh Yadav

22/05/2024

जब तक नही होगा सभी समस्याओं का निस्तारण जारी रहेगा खिरनीबाग मैदान में महिलाओ का धरना : क्रांति सिंह

भाकिमयू महिला जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में शुरू हुआ अनिश्चित कालीन धरना

शाहजहांपुर / विगत 15 मई को भारतीय किसान मजदूर यूनियन राष्ट्रवादी की महिला जिलाध्यक्ष क्रांति सिंह के नेतृत्व जिला प्रशासन को दिए गए ज्ञापन में समस्याओं के निस्तारण की मांग की गई थी मांगे पूरी ना होने पर 22 मई को अनिश्चित कालीन धरने की चेतावनी दी गई थी समयावधि पूरी होने तक किसी समस्या का समाधान न होने पर आज महिला जिला अध्यक्ष क्रांति सिंह ने पीड़ित के साथ धरना शुरू कर दिया जिसमे यूनियन से जुड़े दर्जनों पदाधिकारियों ने भी सहयोग प्रदान किया ।
महिला जिलाध्यक्ष क्रांति सिंह ने बताया की पुलिस द्वारा लगातार यूनियन पदाधिकारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है ज्ञापन देने के बाद भी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जाती ऐसा इस बार भी हुआ है इस कारण विवश होकर हम लोगो धरना प्रदर्शन का माध्यम चुनना पड़ा अब यह धरना जब चालू रहेगा जब तक सभी समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता यदि शीघ्र ही समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता तो धरना उग्र रूप धारण करते हुए सड़क जाम के साथ जेल भरो आंदोलन तक भी जा सकता है । उन्होंने बताया की दिए गए ज्ञापन में पुलिसकर्मियों व दलालों तथा दबंगों की मिली भगत से निर्दोष पदाधिकरियों पर फर्जी एफआईआर दर्ज करके उनका शोषण व उत्पीड़न किया जा रहा है। जिसमे न्यायोचित कार्यवाही करने की मांग की गई थीं ज्ञापन में बताया गया था की थाना निगोही के ग्राम परसरा परसरी की अंकिता शर्मा पत्नी मुकेश कुमार शर्मा जो भारतीय किसान मजदूर यूनियन राष्ट्रवादी की ब्लाक प्रभारी हैं जिनका ग्राम प्रधान से विवाद चल रहा है जिसमे अंकिता शर्मा ने मुकदमा अपराध सं. 73/24 धारा 354,323,504 आईपीसी थाना निगोही में दर्ज कराया था जिस रंजिश के कारण ग्राम प्रधान पति ने साजिशन अंकिता शर्मा के पति को 07.मई को गंदी गंदी गालियां देते हुये मारा पीटा जिसकी सूचना अंकिता शर्मा ने 112 नम्बर डायल कर पुलिस को दी और उसी दिन थाने जाकर तहरीर दी परन्तु पुलिस ने उलटा उनके विरुद्ध ही मुकदमा पंजीकृत कर लिया ।
इसी प्रकार थाना कटरा के ग्राम भमौरी की सुनहरी पत्नी विनेश जो कि भारतीय किसान मजदूर यूनियन राष्ट्रावादी के सक्रिय कार्यकर्ता हैं जिनको 10 मई को गांव के ही बबलू पुत्र रामऔतार व राजीव पुत्र जसवीर ने घर में घुसकर गंदी गंदी गाली गलौज करते हुये अश्लील हरकतें की विरोध करने पर दोनों ने सुनहरी को लाठी डण्डों से खूब मारा पीटा जिससे सुनहरी का सिर फट गया और गंभीर चोटें आई। शोर पर घर वालों के आने पर जान से मारने की धमकी देते हुये राजीव व जसवीर चले गये। घर वालों ने सुनहरी को तुरन्त कटरा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उन्हें जिला अस्पताल, शाहजहांपुर भेज दिया गया, परन्तु पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज नहीं किया। थाना निगोही के ग्राम परसरा परसरी के ब्लाक अध्यक्ष अजवेन्द्र पाल सिंह जो भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रवादी के ब्लाक अध्यक्ष हैं। इनके गांव के ही दबंग, भू-माफिया ने ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा था। जिसकी शिकायत ब्लाक अध्यक्ष के द्वारा जिलाधिकारी महोदय से की गई थी। जांचोपरान्त अवैध कब्जे को राजस्व टीम द्वारा हटवा दिया गया था। जिससे नाराज होकर दबंग अजवेन्द्र पाल सिंह को तरह-तरह से परेशान कर रहे हैं। इन सभी समस्याओं को लेकर धरना जारी है ।
आज महिला जिला अध्यक्ष क्रान्ती सिंह की अध्यक्षता में अंकिता शर्मा व्लाक अध्यक्ष निगोही महिला कविता शर्मा सावित्री कुशवाहा गीता शर्मा धरने पर बैठी है उनके सहयोग में जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह यादव सुखपाल सिंह यादव प्रमोद वर्मा गंगाश्री ब्लाक अध्यक्ष भावलखेड़ा गुरदेव सिंह यादव अजवेन्द्र सिंह मुकेश शर्मा खुसीराम राठौर योगेन्द्र यादव कामता प्रसाद विजय सिंह तिलक राम शर्मा क्रपाल कुशवाह विपिन कुमार रणधीर सिंह गजेन्द्र सिंह रामप्रताप वर्मा प्रतिपाल सिंह नक्षत्रपाल सिंह जरादीन केशव कुमार किरन देवी निर्मला देवी धर्मवती सीमावती प्रमोद कुमार वर्मा तह० अध्यक्ष तिलहर जदुनाथ सिंह यादव व्लाक अध्यक्ष दद‌रौल आदि मौजूद रहे ।
@टॉप फ़ैन यूथ कनेक्शन देश की आवाज Bharatiya Janata Party (BJP) Samajwadi Party Akhilesh Yadav Tara Chandra Tanveer Khan Aakash Verma Upendra Pal Singh Tanveer Khan Subodh Kumar Kanaujiya DM Shahjahanpur

*संजय कुमार सरस्वती विद्या मंदिर में प्रारंभ हुआ तीन दिवसीय समर कैंप*शाहजहांपुर/विद्या भारती की ओर से संचालित संजय कुमार...
21/05/2024

*संजय कुमार सरस्वती विद्या मंदिर में प्रारंभ हुआ तीन दिवसीय समर कैंप*

शाहजहांपुर/विद्या भारती की ओर से संचालित संजय कुमार सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में मंगलवार दिनांक 21 मई को तीन दिवसीय समर कैंप का आयोजन हुआ।
समर कैंप में प्रथम दिन जूनियर कक्षाओं के बालकों को आमंत्रित किया गया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम, छात्रों में स्फूर्ति लाने के लिए वंदना कक्ष में वार्म अप सेशन आयोजित किया गया । जिसके पश्चात विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आरंभ हुआ।
खेल के मैदान में छात्रों के लिए बॉलीबॉल, बैडमिंटन ,खो खो ,कबड्डी एवम् अन्य मल्टीड्रिल स्किल खेल आयोजित किए गए।
कार्यक्रम के प्रथम दिन का समापन छात्रों को जलपान करा कर एवम् आचार्य योगेंद्र सिंह, वेद प्रकाश सिंह व आचार्या रेनू यादव द्वारा छात्रों को खेलों के महत्व से अवगत करा कर किया गया।
@टॉप फ़ैन यूथ कनेक्शन देश की आवाज Bharatiya Janata Party (BJP) Tara Chandra

17/05/2024

SOG, सर्विलांस व थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 3 लाख रुपये कीमत की 01 किलोग्राम फाईन क्वालिटी अफीम के साथ एक अंतर्राज्यीय मादक प्रदार्थ तस्कर की गिरफ्तारी के संबंध में संजय कुमार SP CITY की बाइट ।
@टॉप फ़ैन यूथ कनेक्शन देश की आवाज Samajwadi Party Tara Chandra

15/05/2024

उत्तर प्रदेश में 79 की सीटें जीत रहा गठबंधन अखिलेश यादव
@टॉप फ़ैन यूथ कनेक्शन देश की आवाज Samajwadi Party Akhilesh Yadav Aakash Verma Tanveer Khan Tara Chandra

14/05/2024

बटन दबाया साइकिल का पर्ची निकली कमल लखीमपुर खीरी के एक बूथ पर महिला का गंभीर आरोप
@टॉप फ़ैन यूथ कनेक्शन देश की आवाज Samajwadi Party Akhilesh Yadav

04/05/2024

सुने अखिलेश यादव ने क्यों नहीं लगवाई कोरोना वैक्सीन @टॉप फ़ैन यूथ कनेक्शन देश की आवाज Samajwadi Party Akhilesh Yadav Upendra Pal Singh

03/05/2024

सपा की लोकसभा प्रत्याशी ज्योत्सना कश्यप बोली संविधान नें दिया सभी को बराबरी का दर्जा @टॉप फ़ैन यूथ कनेक्शन देश की आवाज Samajwadi Party Akhilesh Yadav Tara Chandra Aakash Verma Tanveer Khan

03/05/2024

*डीईओ ने किया ईवीएम एवं वीवी पैट के कमीशनिंग के कार्यों का निरीक्षण*

शाहजहांपुर 03 मई। लोकसभा सामान्य 2024 तथा ददरौल विधानसभा क्षेत्र के उप निर्वाचन दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने जीएफ कॉलेज पहुंचकर ईवीएम एवं वीवी पैट के कमीशनिंग के कार्यों का निरीक्षण किया। ईवीएम मशीनों को सुरक्षित रखने एहतियात बरतने तथा कमीशनिंग कार्य को गंभीरतापूर्व करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
उन्होंने कमीशनिंग कार्य का निरीक्षण करते हुये संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होने साफ सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेडिंग सहित अन्य व्यवस्थाओं को जायेजा लिया। साथ ही उन्होने सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम से सभी कैमरों का संचालन चेक किया। उन्होंने निर्देशित करते हुये कहा कि प्रेवश द्वार पर सभी अधिकारियों कर्मचारियों की फेससीकिंग अवश्य की जाये किसी भी दशा में कोई भी अधिकारी कर्मचारी बिना परिचय पत्र के नहीं होना चाहिए। गेट पर अंदर आने वाले सभी कार्मिकों की स्क्रीनिंग की जाए और तलाशी ली जाए तथा आने-जाने का समय भी रजिस्टर में दर्ज किया जाए। किसी भी दशा में कोई भी कार्मिक अंदर बीड़ी, सिगरेट, पान, गुटका, माचिस, लाइटर एवं मोबाइल आदि नशीले एवं ज्वालनशील पदार्थ लेकर ना आने पाए यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होने निर्देशित करते हुये कहा कि एआरओ अपने अपने कक्षों में भी तलाशी लें।
@टॉप फ़ैन यूथ कनेक्शन देश की आवाज

सपा के विधानसभा प्रत्याशी अवधेश कुमार वर्मा की धर्मपत्नी ने किया जनसंपर्क
03/05/2024

सपा के विधानसभा प्रत्याशी अवधेश कुमार वर्मा की धर्मपत्नी ने किया जनसंपर्क

28/04/2024

रोड शो के बाद बोले पूर्व एमएलसी जयेश प्रसाद भारी मतों से जीतेगा सपा का लोकसभा प्रत्याशी

सपा द्वारा लोकसभा प्रत्याशी का टिकट बदलते ही समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह

@टॉप फ़ैन यूथ कनेक्शन देश की आवाज Samajwadi Party Akhilesh Yadav Tara Chandra Upendra Pal Singh Aakash Verma Tanveer Khan Tanveer Khan Samajwadi Party Rajesh Kashyap Mayawati

28/04/2024

समाजवादी पार्टी की लोकसभा प्रत्याशी ने किया रोड शो

नगर क्षेत्र के अंदर प्रत्याशी के ऊपर हुई पुष्प वर्षा
-------------------------------------------------------------
एमएलसी जयेश प्रसाद बोले भारी मतों से जीत कर जाएगा सपा का लोकसभा प्रत्याशी
--------------------------------------------------------------------------

Rajesh Kashyap

27/04/2024

@टॉप फ़ैन यूथ कनेक्शन देश की आवाज Bharatiya Janata Party (BJP) Samajwadi Party Akhilesh Yadav Tara Chandra Tanveer Khan Rajesh Kashyap Tanveer Khan Samajwadi Party

24/04/2024

शाहजहांपुर जनपद में सपा के एक नहीं दो दो लोकसभा प्रत्याशी

शाहजहांपुर जनपद में समाजवादी पार्टी ने एक नहीं दो दो लोकसभा प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल किए हैं सपा के नेताओं को आशंका थी कि शाहजहांपुर जनपद के गठबंधन प्रत्याशी राजेश कश्यप का नामांकन कैंसिल हो सकता है अगर किसी स्थिति में ऐसा हुआ तो समाजवादी पार्टी शाहजहांपुर में लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ पाएगी जिसके चलते राजेश कश्यप के बाद पूर्व एमएलसी और समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप ने अपनी भांजी ज्योत्सना गौड का नामांकन कराया है जो सपा की एक रणनीति मानी जा रही है @टॉप फ़ैन यूथ कनेक्शन देश की आवाज Upendra Pal Singh Samajwadi Party Akhilesh Yadav Tara Chandra Rajesh Kashyap Aakash Verma Tanveer Khan Tanveer Khan

24/04/2024

बहुजन समाज पार्टी के ददरौल विधानसभा से उपचुनाव में विधानसभा प्रत्याशी सर्वेश चंद्र मिश्र उर्फ धांधू ने कराया नामांकन
@टॉप फ़ैन यूथ कनेक्शन देश की आवाज Samajwadi Party Tara Chandra Mayawati Mayawati बसपा राजगढ़

22/04/2024

#नामांकन #सपा #शाहजहांपुर समाजवादी पार्टी से लोकसभा प्रत्याशी राजेश कश्यप ने कराया नामांकन

अवधेश कुमार वर्मा के साथ ददरौल विधानसभा से उमड़ी समर्थकों की भीड़,

बगैर समर्थकों के नामांकन सभा स्थल खिरनी बाग रामलीला मैदान पहुंचे राजेश कश्यप ,बोले जाम के कारण समर्थक सभा स्थल पर नहीं पहुंच सके

शाहजहांपुर - लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी राजेश कश्यप आज अपना नामांकन दाखिल करने कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां उन्होंने सपा जिला अध्यक्ष के साथ अपना लोकसभा प्रत्याशी के रूप में नामांकन कराया इससे पहले राजेश कश्यप की मौजूदगी में उनके आवास गार्डन स्टेट कॉलोनी में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन उनकी माता और सपा के पूर्व विधायक राजेश यादव ने फीता काटकर किया। शाहजहांपुर की लोकसभा से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी राजेश कश्यप ने आज अपना नामांकन दाखिल करने जाते समय कहा कि सपा मुखिया द्वारा जो उन पर भरोसा जताकर लोकसभा प्रत्याशी बनाया गया है वह उनकी उम्मीदों पर खरे उतरने का प्रयास करेंगे राजेश कश्यप के नामांकन में उनके साथ , कटरा के पूर्व विधायक राजेश यादव रणंजय सिंह यादव पूर्व विधानसभा प्रत्याशी उपेंद्र पाल सिंह सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खां सहित सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे । @टॉप फ़ैन यूथ कनेक्शन देश की आवाज Samajwadi Party Upendra Pal Singh Akhilesh Yadav Tara Chandra Aakash Verma Mayawati Rajesh Kashyap Rajesh Kashyap Subodh Kumar Kanaujiya شوف - Shoof Samajwadi Party Tanveer Safdar Tanveer Khan Tanveer Khan

22/04/2024

#ददरौल विधानसभा के उपचुनाव में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश वर्मा ने दर्ज कराया अपना नामांकन

👉अवधेश वर्मा बोले कि ददरौल विधानसभा में खत्म करेंगे कमीशनखोरी का खेल

शाहजहांपुर - लोकसभा चुनाव के साथ-साथ शाहजहांपुर की ददरौल विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के लिए इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश वर्मा ने अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन कराने के बाद अवधेश वर्मा ने कहा कि अगर ददरौल विधानसभा की जनता उन्हें आशीर्वाद देती है तो वह जीतने के बाद सबसे पहले ददरौल विधानसभा क्षेत्र में जारी कमीशन खोरी और भ्रष्टाचार के खेल को खत्म करेंगे। अवधेश वर्मा ने कहा कि ददरौल में शिक्षा का कार्य कराना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि ददरौल विधानसभा में उन्हें सर्व समाज का समर्थन मिल रहा है। अवधेश वर्मा ने कहा कि इंडिया गठबंधन होने के बाद जहां जहां भी चुनाव हुए हैं वहां वहां लगातार गठबंधन जीत रहा है। @टॉप फ़ैन यूथ कनेक्शन देश की आवाज Upendra Pal Singh Samajwadi Party Akhilesh Yadav Mayawati Tara Chandra Aakash Verma Awadhesh Kumar Verma बसपा राजगढ़

ददरौल विधानसभा से दो बार विधायक व मंत्री रहे अवधेश कुमार वर्मा कल 22 अप्रैल 2024 को कराएंगे सपा से नामांकन खिरनी बाग  रा...
21/04/2024

ददरौल विधानसभा से दो बार विधायक व मंत्री रहे अवधेश कुमार वर्मा कल 22 अप्रैल 2024 को कराएंगे सपा से नामांकन

खिरनी बाग रामलीला मैदान में कार्यकर्ताओं से पहुंचने की अपील

शाहजहांपुर/ जनपद की 136 ददरौल विधानसभा में भाजपा विधायक स्वर्गीय मानवेंद्र सिंह के निधन के बाद उपचुनाव लोकसभा चुनाव के साथ होने वाला है जहां 13 मई को लोकसभा चुनाव के साथ वोट डाले जाएंगे यहां इस बार लोधी बाहुल्य ददरौल विधानसभा में समाजवादी पार्टी ने ददरौल विधानसभा से दो बार विधायक और मंत्री रहे अवधेश कुमार वर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है जो लोधी समाज से आते हैं जो अपना नामांकन 22 अप्रैल 2024 को कराएंगे कार्यक्रम के अनुसार खिरनी बाग रामलीला मैदान में कार्यकर्ता एकत्र होंगे जहां नामांकन सभा के बाद सपा नेताओं के साथ अवधेश कुमार वर्मा अपना नामांकन कराएंगे अवधेश कुमार वर्मा ने सपा कार्यकर्ताओं से खिरनी बाग रामलीला मैदान पहुंचने की अपील की है @टॉप फ़ैन यूथ कनेक्शन देश की आवाज Samajwadi Party Akhilesh Yadav Tara Chandra Aakash Verma

20/04/2024

शादी समारोह में फोटो खींचने को लेकर हुए विवाद में जीजा की मौत
थाना अल्हागंज क्षेत्र के मो0 शिवपुरी में शादी समारोह में डांस करने के दौरान फोटो खींचने को लेकर हुई मारपीट में लड़की के जीजा राजेश पुत्र ब्रजराज की मृत्यु हो जाने के सम्बन्ध में संजय कुमार अपर पुलिस अधीक्षक । यूथ कनेक्शन देश की आवाज

16/04/2024

प्रेस विज्ञप्ति

शाहजहांपुर / जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024, 136 ददरौल विधानसभा क्षेत्र के उप निर्वाचन के नामांकन की तैयारियों के संबंध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने राजनैतिक दलों को संपूर्ण नामांकन की प्रक्रिया की जानकारी दी। जानकारी देते हुये उन्होने बताया कि नामांकन 18 से 25 अप्रैल तक कलेक्ट्रेट स्थित जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय कक्ष संख्या 10 में तथा ददरौल विधानसभा क्षेत्र के उप निर्वाचन का नामांकन कक्ष संख्या 11 में प्रातः 11ः00 बजे से अपरान्ह 03ः00 बजे तक होंगे। उन्होंने बताया कि लोक अवकाश के दिनों में नामांकन नही किया जायेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के प्रत्याशी के लिए एक प्रस्तावक तथा निर्दलीय के लिए 10 प्रस्तावक होंगे। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए अभ्यर्थी भारत के किसी राज्य की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का निर्वाचक होना चाहिए। उम्मीदवार की आयु 25 वर्ष से कम ना हो। जमानत राशि सामान्य वर्ग के उम्मीदवार के लिए रु0 25000 तथा आरक्षित वर्ग के व्यक्ति के लिए रु0 12,500 होगी। सी-1 से सी-8 प्रारूप में अपराधिक इतिहास देना होगा। एक बार में नामांकन कक्ष में पांच व्यक्ति ही प्रवेश कर सकते हैं। 26 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच प्रातः 11ः00 बजे से समाप्ति तक होगी। 29 अप्रैल को नाम वापसी होगी। लोकसभा निर्वाचन में 13 मई को जनपद की 6 विधानसभा में 2330763 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग 2481 मतदेय स्थलों पर करेंगे। निर्वाचन निगरानी के लिए एफएसटी 20, एसएसटी 20, वीडियो अवलोकन 06, वीडियो निगरानी 06, लेख 06 एवं सहायक व्यय प्रेक्षक 06 लगाए गए हैं। 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगजनों तथा 85 वर्ष से अधिक मतदाताओं को घर से मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। प्रत्याशियों द्वारा किसी भी प्रकार का जुलूस सभा बिना अनुमति किया जाना प्रतिबंधित है।
उन्होंने कहा कि नामांकन का प्रपत्र 26 ध्यान पूर्वक पढ़कर भरे कोई भी कॉलम खाली ना छोड़े। नामांकन के दौरान बचत खाता खोलकर चेक बुक समय से ले लें। उम्मीदवार के 05 फोटोग्राफ साफ एवं एक जैसे होने चाहिए। फोटो 3 महीने से अधिक का ना खींचा हुआ हो। जिला नौसेना अधिकारी ने बताया कि 13 मई मतदान के बाद ईवीएम सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन मंडी रोजा में बने स्ट्रांग रूम में अभिरक्षित की जाएगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि आदि मौजूद रहे। @टॉप फ़ैन यूथ कनेक्शन देश की आवाज DM Shahjahanpur UP Police

16/04/2024

*वाराणसी में चैत्र नवरात्र को निभाई गई परंपरा*

महाश्मशान पर निभाई गई अनोखी परंपरा

नगर बधुओं ने जलती चिताओं के बीच किया डांस

बाबा मसान नाथ से नगर बधुओं ने लगाई गुहार

अगले जन्म नगर वधू न बनाए जाने की लगाई गुहार

धधकती चिताओं के पास डांस कर निभाई परंपरा. @टॉप फ़ैन यूथ कनेक्शन देश की आवाज भाजपा शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश Tara Chandra

15/04/2024

भाजपा सांसद ने बता दिया कैसे रुकेगी बेरोजगारी,
आजमगढ़ से भाजपा सांसद है निरहुआ @टॉप फ़ैन यूथ कनेक्शन देश की आवाज Bharatiya Janata Party (BJP) Samajwadi Party Upendra Pal Singh Akhilesh Yadav भाजपा शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश Mayawati भाजपा जिला शाहजहांपुर Tara Chandra Tr. Raju Bharti

Address

Shahjahanpur
Shahjahanpur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when यूथ कनेक्शन देश की आवाज posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to यूथ कनेक्शन देश की आवाज:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Shahjahanpur

Show All

You may also like