Budaun AMAR Prabhat

Budaun AMAR Prabhat समाचार पत्र से जुडे और हर माह हजारों क?

03/06/2023

नई दिल्ली: ओडिशा के बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार की शाम को यात्री ट्रेन कोरोमंडल एक्सप्र....

03/06/2023

नई दिल्ली.ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम को हुए ट्रेन एक्सीडेंट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 233 हो गई है और करी....

01/06/2023

जयपुर । राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश वासियों के लिए बड़ी घोषणा की ही। उन्होंने ट्विटर पर घोषणा कर....

30/05/2023

नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल 2023 का खिताब जीत लिया है। गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ सोमवार को रिजर्व ड....

30/05/2023

नई दिल्ली । देश में बेरोजगारी दर में गिरावट आई है। शहरी क्षेत्रों में 15 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों में बेरोजगार.....

30/05/2023

चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवां खिताब दिलाने के बाद आईपीएल से संन्यास की अटकलों को खारिज करते हुए महेंद्र सिंह धोनी ...

07/03/2020

******* आखिर कब रुकेगा जीएसटी चोरी का खेल.......?
***स्थानीय अधिकारियों की मिली भगत से हो रहा है टैक्स चोरी का खेल
जलालाबाद/शाहजहांपुर। नकली खाद्य वस्तुओं को सप्लाई करने वाली तहसील जलालाबाद में अब मैथा आयल को फर्जी बिलों के जरिये जीएसटी की चोरी करके बाहर भेजने का काम तेजी से चल रहा है। कई वार अधिकारियों के छापे भी डाले गए जुर्माना भी लगाया गया फर्मो को सील भी किया गया लेकिन कोई भी फर्क इस कारोबार पर नही पड़ा। व्यापारियों का कहना है कि कोई कुछ नही कर सकता सब तालमेल से चलता रहेगा। आखिर कैसे रूकेगा यह राष्ट्र को खोखला करने वाला कारोबार? कई वार अधिकारियों से बात भी गयी लेकिन अधिकारी भी इन अवैध काम करने वालों से परेशान होते नजर आ रहें हैं। उच्च अधिकारियों से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन किन्हीं कारणों से बात नही हो पायी। अभी एक दिन पूर्व फर्जी जीएसटी फर्मो पर अधिकारियों ने छापा मार कर पाया कि फर्जी जीएसटी विलों के माध्यम से करोड़ों की राजस्व की चोरी की जा रही है। शायद जलालावाद के व्यापारियों की मैथा आयल के कारोबार में भी ऐसा ही हो रहा है। जीएसटी की चोरी करके मैथा आयल के कारोबार से जुड़े यह व्यापारी भी करोड़ों की राजस्व चोरी कर रहें है। यहां के स्थानीय अधिकारियों से बहुत कुछ अपेक्षा तो नही की जा सकती तमाम कारण हैं जिससे यह आशा धूमिल होती नजर आ रही है। व्यापारियों के हौसले बुलंद हैं वह तो सरे आम कह रहें है कि अपनी पहुंच काफी ऊपर तक है कोई कुछ भी कर ले उनका कुछ होने वाला नही है। वहीं पर कुछ व्यापारियों का ही कहना है कि अगर लखनऊ या देहली से उच्च स्तरीय कार्यवाही या छापा मारा जाये तो शायद यह राष्ट्रविरोधी पकड़ में आ सकें वैसे तो इनका कुछ बिगड़ने वाला नही और इनका यह मैथा आयल का कारोंबार फर्जी जीएसटी बिलों के माध्यम से फलता फूलता रहेगा। इस कारोबार से जुड़े अवैध कारोबारी जो न तो बिल ही असली रखतें हैं और न ही फर्म का पता है कि वह सही है। मंडी सचिव तो यही बता पा रहें है कि उनके यहां आधा दर्जन से ज्यादा फर्म दर्ज हैं जो इस कारोबार से जुड़ीं है।

****************विधि महाविद्यालय में मनायी गयी गाँधी-शास्त्री जयन्ती*********शाहजहाँपुर। स्वामी शु·देवानन्द विधि महाविद्...
03/10/2016

****************विधि महाविद्यालय में मनायी गयी गाँधी-शास्त्री जयन्ती
*********शाहजहाँपुर। स्वामी शु·देवानन्द विधि महाविद्यालय में महात्मा गाँधी एवं लालबहादुर शास्त्री जी ·ी जयन्ती मनाई गई। इस अवसर पर ए· भाषण प्रतियोगिता ·ा आयोजन ·िया गया जिस·ा विषय था ‘‘वर्तमान में महात्मा गाँधी ·े विचारों ·ी प्रासंगि·ता’’ इस अवसर पर मुख्य अतिथि ·े रूप में जनपद ·े वरिष्ठ पत्र·ार श्री ओं·ार मनीषी रहे तथा विशिष्ट अतिथि ·े रूप में एस0 एस0 पी0 जी0 ·ॉलेज ·े वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ0 अनुराग अग्रवाल रहे। ·ार्यक्रम में निर्णाय· मण्डल ·ी भूमि·ा में डॉ0 शालिन सिंह, एस0 एस0 पी0 जी0 ·ॉलेज ·े ·ला सं·ाय ·े अंग्रेजी प्रवक्ता एवं डॉ0 हरिचरण सिंह यादव प्रवक्ता एस0 एस0 लॉ ·ालेज रहे।
महात्मा गाँधी ·ी प्रतिमा ·ा माल्यापर्ण ·िया जिसमें मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य डॉ0 संजय ·ुमार बरनवाल मौजूद रहे। महाविद्यालय ·ी छात्राओं ने रोली अक्षत एवं बैज लगा·र अतिथियों ·ा सम्मान ·िया। इस ·ार्यक्रम में ·ुल 25 छात्रों ने प्रतिभाग ·िया। महाविद्यालय ·ी प्रवक्ता श्रीमती रंजना खण्डेलवाल ने मुख्य अतिथि ·ो प्रती· चिन्ह दे·र सम्मानित ·िया। मुख्य अतिथि श्री ओंम·ार मनीषी ने विचार व्यक्त ·रते हुये ·हा ·ि सूरज ·ी उपयोगिता ·ी भाँति महात्मा गांधी ·े विचारों ·ी प्रासंगि·ता ·भी समाप्त न होने वाली है। गांधी ·ी हत्या गोड से ने नहीं ·ि बल्·ि पूंजीपतियों ·ी बाजार ने ·रवायी थी। जब त· सूरज और चाँद है तब त· गाँधी ·ा एवं विचारों ·ा अस्तित्व बना रहेगा। महाविद्यालय ·े प्रवक्ता डॉ0 रघुबीर सिंह जी ने विशिष्ट अतिथि ·ो प्रती· चिन्ह प्रदान ·िया। विशिष्ट अतिथि महोदय ने अपने विचार व्यक्त ·रते हुये ·हा हजारों वर्ष पूर्व लिखे गये धर्मग्रन्थ आप्रसंगि· नही हुए ठी· उसी प्र·ार महात्मा गाँधी ·ी प्रासंगि·ता ·ो समझने ·े लिए उन·े व्यक्तित्व एवं विचारों ·ा अध्ययन ·रें। उन्होंने गाँधी ·ो वर्तमान ·ा भगवान बताया। वर्तमान में भी सभी समस्याओं ·ा निदान सत्य अहिंसा एवं परोप·ारिता से अवश्य मे वहां स·ता है। वर्शते शब्दों ·ो न देखते हुए दर्शन पर ध्यान दिया जाये।
निर्णाय· मण्डल ·े द्वारा घोषित परिणामों में प्रथम स्थान पर बी0ए0एल-एल0बी0 ·े छात्र अभिनव दीक्षित ·ो प्रथम तरूष गुप्ता ·ो द्वितीय एवं ·ल्यांश गुप्ता तृतीय स्थान पर रहे। दो छात्रों ·ो सात्वंना पुरूस्·ार दिया गया। मंच ·ा संचालन अमित यादव द्वारा ·िया गया।
·ार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ0 हरिचरण सिंह यादव, अनिल ·ुमार, डॉ0 अनिरूद्ध राम, अशो· ·ुमार, पवन गुप्ता, श्रीमती रंजना खण्डेलवाल, डॉ0 रघुबीर सिंह, अमित ·ुमार यादव, डॉ0 दीप्ति गंगवार, अमरेन्द्र सिंह, श्रीमल्लि·ार्जुन, गौरव गुप्ता, सुनील चौहान, अमित सिंह, रोहित ·ुमार, सुरजीत सिंह, हरीश ·ुमार, अशो· ·ुमार, प्रमोद, शिवओम शर्मा, सौरभ ·ुमार मिश्रा, बिलाल हसन खान, शिवम गुप्ता, ·ालियंश गुप्ता, अनुजा शर्मा, नीतू सिंह, सोनम सिंह आदि ·ा योगदान रहा।

**************समर्पण सेवा संस्था द्वारा दो दिवसीय मेले ·ा शुभारम्भ******शाहजहाँपुर। समर्पण सेवा संस्था द्वारा धर्मशाला च...
03/10/2016

**************समर्पण सेवा संस्था द्वारा दो दिवसीय मेले ·ा शुभारम्भ
******शाहजहाँपुर। समर्पण सेवा संस्था द्वारा धर्मशाला चौ· में दो दिवसीय मेले ·ा अयोजन ·िया गया। जिस·ा जिलाधि·ारी श्री रामगणेश ने भगवान श्री गणेश जी ·ी प्रतिमा पर दीप प्रज्जलित एवं माल्यार्पण ·र शुभारम्भ ·िया।
जिलाधि·ारी ने ·हा ·ि समर्पण सेवा संस्था ·ा मुख्य उद्देश्य बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और बेटी खिलाओ, निर्धन बालि·ाओ ·ी शिक्षा, स्वरोजगार और जरूरतमंदो ·ी सहायता ·रना है मेले में स्टाल ·े द्वारा जमा ·ी गई धनराशि इन्हीं पुनीत ·ार्यो में व्यय ·ी जायेगी। मेले ·ा मुख्य आर्·षण विभिन्न प्र·ार ·ी सामाजि· प्रतियोगितायें होती रही जिससे लोगो में बालि·ाओ ·ी शिक्षा, रोजगार ·े लिये प्रेरित ·िया जा स·े।
उन्होनें ·हा ·ि महिला आज ·े समय में जाग्रत है समपर्ण सेवा संस्थान में ·रीब 30 महिलाओं ·ा समूह है और मेले ·े जरिये सामानो ·ी ब्रिक्री ·े मुनाफे से ·ोष बनाया है। पिछले तीन सालो से यह संस्था ·न्याओं ·ी मदद ·रती आ रही है, जिलाधि·ारी ने ·हा ·ि यह संस्था गरीब व निर्धन बच्चों ·े लिये ·ाम ·रती है उन्होनें ·हा ·ि दुनिया में ऐसे बहुत ही ·म लोग होते है, जो गरीबो व निर्धन बेटियो ·ी मदद ·रते होगे। ·िन्तु यह संस्था ·ार्य ·रती है और उन·ी सहायता भी ·रती है।
जिलाधि·ारी ने सभी समूहो ·ी महिलाओं से ·हा ·ि 31 अक्टूबर 2016 त· मतदाता सूची में नाम बढ़ाने ·े लिये ·ार्य ·िया जा रहा है अधि·तर महिलाओं ·ा सूची में नाम बढ़ाने ·े लिये जो 18 वर्ष ·ी आयु पूर्ण ·र चु·ी है उस·ा अपने स्तर से वोटर सूची में नाम बढ़ाने ·े लिये भी उन·ो प्रेरित ·रे। जिससे वह अपना मत ·ा प्रयोग ·र स·े। उक्त अवसर पर मेले में लगे स्टालो ·ा निरीक्षण ·िया। उक्त अवसर पर संस्था अध्यक्ष नीतू एवं सचिव रूचिता गुप्ता, पूजा अग्रवाल, रिति·ा, सीमा, टीना, गौरी, मनी, शिप्रा, बरखा ·ा विशेष सहयोग रहा।

*************मातृत्व सप्ताह 14 से 21 अक्टूबर त· मनाया जायेगा***शाहजहाँपुर। जिलाधि·ारी श्री रामगणेश ·ी अध्यक्षता में मातृ...
03/10/2016

*************मातृत्व सप्ताह 14 से 21 अक्टूबर त· मनाया जायेगा
***शाहजहाँपुर। जिलाधि·ारी श्री रामगणेश ·ी अध्यक्षता में मातृत्व सप्ताह 14 से 21 अक्टूबर त· मनाये जाने सम्बन्धी बैठ· वि·ास भवन सभा·क्ष में सम्पन्न हुई।
बैठ· में जिलाधि·ारी ने सभी एम0ओ0आई0सी0 तथा ए0एन0एम0 ·ो निर्देश दिये ·ि मातृत्व सप्ताह ·े अन्र्तगत सभी अपने तैनाती स्थल पर उपस्थित रहे और ए0एन0एम0 सभी जांच सम्बन्धी यंत्र ठी· रखे और उन·ो अपने साथ ले·र सेन्टर पर ले जा·र गर्भवती महिलाओं ·ी जांच व वजन तथा सम्बन्धित दवाईयां उपलब्ध ·राये। उन्होनें ·हा ·ि गांव ·ी सभी गर्भवती महिलाओं ·ा शतप्रतिशत पंजी·रण एवं प्रसव से पूर्व सभी जांचे तथा उपचार ·िया जाये। जिससे गर्भवती महिला ·ो यदि ·ोई परेशानी हो तो समय से उस·ा उपचार ·िया जा स·े। जिलाधि·ारी ने मुख्य चि·ित्साधि·ारी ·ो निर्देश दिये ·ि जहां जहां पर हाई रिस्· वाली गर्भवती महिलाये है उन्हें चिन्हित ·र परीक्षण ·राये। जिससे उन·ा समय से उपचार हो स·े। जिलाधि·ारी ने डी0पी0ओ0 ·ो निर्देश दिये ·ि मुख्य सेवि·ाओं ·ी सूची मुख्य चि·ित्साधि·ारी ·े ·ार्यालय ·ो उपलब्ध ·रायें। जहां पर सेवि·ायें नही है वह भी सूची उपलब्ध ·रायें। जिलाधि·ारी ने डी0पी0ओ0 ·ो निर्देशित ·रते हुये ·हा ·ि आंगनबाड़ी ·ेन्द्रो पर आंगनबाड़ी ·ार्य·त्री, सहायि·ा उपस्थित रहे और गर्भवती महिलाओ ·ो सेन्टर पर ले जा·र उन·ा स्वास्थ्य परीक्षण ·राये। जिलाधि·ारी ने जिला पंचायत राज अधि·ारी ·ो निर्देश दिये ·ि जितने भी सत्र है वहां पर प्रधानों से उद्घाटन ·र तथा ·ुर्सी मेज तख्त आदि ·ी व्यवस्था अवश्य ·राये। गांव में डुगडुगी पिटवा·र प्रचार प्रसार ·राये। मुख्य चि·ित्साधि·ारी ·ो निर्देश दिये ·ि मातृत्व सप्ताह ·े अन्र्तगत प्रचार प्रसार ·राते हुये होर्डिग्स, बैनर विज्ञापन आदि ·े द्वारा प्रचार प्रसार ·राये। जिससे सभी ·ो मातृत्व सप्ताह ·ी जान·ारी समय से मिल स·े। उन्होनें यह भी निर्देश दिये ·ि सभी सी0एस0सी0 एवं पी0एच0सी0 ·ेन्द्रो पर डाक्टर समय से उपस्थित रहे और सभी दवाईया ·ेन्द्रो पर उपलब्ध रहे। यदि ·िसी ·ेन्द्र पर दवाई खत्म हो जाती है तो उसे तुरन्त डिमान्ड ·र दवाईयों ·ी उपलब्धता सुनिश्चित ·रायें।
मुख्य वि·ास अधि·ारी ने निर्देश दिये ·ि नियमित रूप से प्रसव पूर्व जांच ·राना तथा टीटी ·े दो टी·े ए· महीने ·े अन्तर पर आवश्य· लगाना जटिलता ·ो बचाता और जच्चा बच्चा ·ो स्वस्थ रखता है तथा रोजाना आईएफए ·ी ए· गोली लेने से माह में खून ·ी ·मी नही होती है और स्वस्थ शिशु ·ा जन्म सुनिश्चित होता है। गर्भवती महिला ·ो ·म से ·म 8 घंटे रात ·ो व 2 घंटे दिन में आराम ·रना आवश्य· है।
जिलाधि·ारी ·ो बैठ· में अवगत ·राया गया ·ि वि·ास खण्ड मदनापुर ·ी ग्राम पंचायत मुसेला एवं वि·ास खण्ड ·लान में गोजी में पानी सहित विभिन्न प्र·ार ·ी समस्याओं ·ी जान·ारी मिलने पर उन्होनें जिला वि·ास अधि·ारी, जिला पंचायत राज अधि·ारी, जिला पूर्ति अधि·ारी, समाज ·ल्याण अधि·ारी एवं सम्बन्धित वी0डी0ओ0 ·ो निर्देश दिये दिनां· 05.10.2016 ·ो गांव में जा·र भ्रमण ·र रिपोर्ट उपलब्ध ·रायें।
उक्त अवसर पर मुख्य वि·ास अधि·ारी, जिला पंचायत राज अधि·ारी सी0डी0पी0ओ0, प्रोग्राम मनेजर सहित अन्य उपस्थित रहे।

30/09/2016

************ओसीएफ प्रेसवार्ता में सबालों से बचते रहे अधिकारी
*******षाहजहांपुर। ओसीएफ इस्टेट श्री रामलीला एवं प्रदर्षनी 2016 की प्रेस कांफेंस महज औपचारिकता तक ही सीमित रही। प्रेस कांफेंस में ओसीएफ के अधिकारी ही अपनी बात भाषण के रूप में कहते रहे। जिन पत्रकारों की आमंत्रित किया गया था वे दर्षकों की भांति अधिकारियों का भाषण सुनतें रहे। श्री रामलीला मंचन एवं प्रदर्षनी से जुड़े तमाम प्रष्नो के उत्तर न देकर पत्रकारों के सवालों से मंेला एव ंके लिए जिम्मंेदार अधिकारी बचने का प्रयास करते रहे। मेला एवं प्रदर्षनी के अध्यक्ष ओसीएफ के संयुक्त महाप्रबन्धक एस एस डोईफोडे पत्रकारों के प्रष्नों को घुमाने मंे लगे रहे। ज्ञात हो कि जनपद के इस सबसे बड़े रामलीला मेंले के लिए भारत की प्रसिद्ध आयुध वस्त्र निर्माणी द्वारा वाकायदा विषेष रूप से फण्ड की व्यवस्था की जाती है वहीं मंे मेला कमेटी मेले में आये हुए दूकानदारों, झूले तमाषों वाहन स्टैंडों आदि से भी किराया वसूलती है। किन्तु मेले के आय व्यय को सार्वजनिक रूप से खुलासा न कर प्रबन्धन कमेटी आपस में ही विगत कई वर्षो से गोल माल करती आ रही है। यहां तक कि मेले में मंचन करने वाले कलाकारों की भी यह षिकायत है कि उन्हें पहले की भांति सुविधाएं पुरूष्कार एवं पारिश्रमिक मेला प्रबन्धन द्वारा मंचन में कोई रूचि न लेने के चलते नही मिल पा रहा है। वीते कई वर्षों से मेला अव्यवस्था का भी षिकार रहा है। यदि मेला प्रबन्ध समिति का यही रवैया रहा तोष्षाहजहांपुर कीष्षान तथा गंगा जमुनी तहजीब की पहचान मिटते देर नही लगेगी। हांलांकि मेेला कमेटी ने दावा किया है कि इस वार मेले की व्यवस्था चाक चौबन्द रहेगी सी सी टीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी रखी जायेगी। पत्रकारो के सबाल पर कवि सम्मेलन एवं मुषायरे मे अच्छे कवियों व षायरोें को बुलाने का भी आष्वासन प्रबन्धन ने इस वार दिया है। अब यह तो समय ही बतायेगा कि मेला कमेटी अपनी व्यवस्था को किस सीमा तक सुचारू रख पाती है।

Address

KHIRANI BAGH
Shahjahanpur
242001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Budaun AMAR Prabhat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Budaun AMAR Prabhat:

Share

Category

आवश्यकता है

शाहजहांपुर से प्रकाशित हिंदी दैनिक

बदायूँ अमर प्रभात को

जनपद शाहजहांपुर, बरेली, पीलीभीत, हरदोई, सीतापुर की सभी तहसीलों/नगर पंचायतों/विकास खण्डों पर समाचार संकलन एवं विज्ञापन हेतु कार्य करने के इच्छुक व्यकित संपर्क करें

सम्पादक

Nearby media companies