![](https://img4.medioq.com/688/793/559837196887933.jpg)
07/12/2024
अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' ने महाबंपर ओपनिंग की है. ये फिल्म सभी मूवीज के रिकॉर्ड ब्रेक करते हुए ऑल टाइम बिगेस्ट ओपनर बन गई है. पुष्पा 2 ने पहले दिन 175.1 करोड़ की कमाई की है. तेलुगु में फिल्म ने सबसे ज्यादा 85 करोड़ का कलेक्शन किया है. हिंदी में फिल्म ने 67 करोड़, तमिल में 7 करोड़, कन्नड़ में 1 करोड़ और मलयालम में 5 करोड़ की कमाई की है.
👉‘पुष्पा 2’ ने शाहरुख खान की पठान (57 करोड़) और जवान (75 करोड़) से लेकर प्रभास की कल्कि 2898 एडी (95 करोड़), यश की केजीएफ 2 (116 करोड़) , रणबीर कपूर की एनिमल (63.80), जूनियर एनटीआर और रामचरण की आरआरआर (163 करोड़), बाहुबली 2(121 करोड़) सहित सभी फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन को धूल चटा दी है और इसी के साथ ये फिल्म अब तक की सबसे बड़ी ओपनर बन चुकी है.