Ankur Yaduvanshi

Ankur Yaduvanshi my life is my dreams

RCB की महिलाओंं ने कर दिखाया। उन्होने WPL,2024 का खिताब जीत लिया है। RCB की पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई ।
18/03/2024

RCB की महिलाओंं ने कर दिखाया। उन्होने WPL,2024 का खिताब जीत लिया है।
RCB की पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई ।

भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तान और आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी इवेंट के दौर...
12/03/2024

भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तान और आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी इवेंट के दौरान दिखी बेहद खूबसूरत लुक में♥️

मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग चर्चा का विषय बन हुई हैं। इस भव्य समारोह में गाने के ल...
12/03/2024

मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग चर्चा का विषय बन हुई हैं। इस भव्य समारोह में गाने के लिए, रिहाना ने 74 करोड़ रुपये लिए, जो सबसे अधिक था। दिलजीत दोसांझ को 4 करोड़ रुपये मिले, जबकि एकॉन ने 499,000 डॉलर (लगभग 40 करोड़ रुपये) चार्ज किए। अरिजीत सिंह को 5 करोड़ रुपये, श्रेया घोषाल को 25 लाख रुपये और बी प्राक को 10-15 लाख रुपये मिले।

HAPPY BIRTHDAY MRIDUL BHAI 🎈🥳🥰 ईश्वर आपको अहंकार और अभिमान से दूर रखेऔर आपको स्वास्थ सादगी सहनशीलता शिष्टाचार देंआप सभी ...
06/03/2024

HAPPY BIRTHDAY MRIDUL BHAI 🎈🥳🥰
ईश्वर आपको अहंकार और अभिमान से दूर रखे
और आपको स्वास्थ सादगी सहनशीलता शिष्टाचार दें
आप सभी का आशीर्वाद हमेशा मुझ पर बना रहे 😇

The MriDul

आज की सबसे अच्छी फोटो❤️❤️❤️❤️❤️❤️
28/02/2024

आज की सबसे अच्छी फोटो
❤️❤️❤️❤️❤️❤️









अनुष्का शर्मा ने 15 फरवरी को दूसरी बार मां बनने का सुख प्राप्त कर लिया है। मां बनने के बाद अनुष्का और विराट ने इस बात की...
22/02/2024

अनुष्का शर्मा ने 15 फरवरी को दूसरी बार मां बनने का सुख प्राप्त कर लिया है। मां बनने के बाद अनुष्का और विराट ने इस बात की बड़ी खुशखबरी अपने चाहने वालों को दी है। विराट कोहली और अनुष्का के चाहने वाले इस बात से बहुत खुश नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर हर जगह विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के मां बनने की खबरें ही छाई हुई है। जिसकी वजह से ही लोग इन दोनों कपल को खूब बधाई संदेश देते नजर आ रहे हैं।

बॉलीवुड के सुपरस्टार दृश्यम में रोल निभाने वाले अजय देवगन उनकी पत्नी बड़ी बेटी छोटी बेटी सड़को पर चाय पीते हुए मुस्कुरात...
21/02/2024

बॉलीवुड के सुपरस्टार दृश्यम में रोल निभाने वाले अजय देवगन उनकी पत्नी बड़ी बेटी छोटी बेटी सड़को पर चाय पीते हुए मुस्कुराते हुए नजर आये

15/02/2024
कोटा शहर और दिल्ली का मुखर्जी नगर, ये दो ऐसी खतरनाक जगह हैं जहाँ छात्र घुसते टाइम कुछ और होता है और निकलते टाइम (अगर निक...
31/01/2024

कोटा शहर और दिल्ली का मुखर्जी नगर, ये दो ऐसी खतरनाक जगह हैं जहाँ छात्र घुसते टाइम कुछ और होता है और निकलते टाइम (अगर निकल पाए तो) कुछ और!

कहते हैं कि फ़िलवक्त सिनेमा का वो दौर है जब लार्जर देन लाइफ फिल्में ही बॉक्स ऑफिस पर हिट हो सकती हैं, आम जन के लिए कम बजट वाली प्यारी-प्यारी फिल्में अब OTT के भरोसे ही रह गई हैं पर...बीते साल आई 12th फेल मेरी अबतक थिएटर्स में देखी वो पहली फिल्म थी, जिसने भर कटोरे आँसू रुलाया था।

इस फिल्म में एक सीन है कि मनोज सारे काम धाम छोड़कर, रोडवेज़ की बस पकड़कर, श्रद्धा के घर पहाड़ों में जाता है पर वहाँ उसे श्रद्धा की बजाए उनका सेवक मिलता है। यहाँ मनोज और श्रद्धा की एक टेलिफ़ोनिक कन्वर्सैशन है जिसमें सिर्फ मनोज दिखाई दे रहा है। श्रद्धा के रिजेक्शन के बाद मनोज बिना पानी पिए वापस दिल्ली के लिए निकल जाता है।

ये पूरा सीन चार मिनट से ऊपर का है और वन शॉट वन टेक है। इस सीन को देखने के बाद विधु सर (विधु विनोद चोपड़ा) के लिए मुँह से जितनी तारीफ़ें निकलती हैं उनको मिला लें तो अच्छा मजबूत पुल बन सकता है। ये अकेला सीन ऐसा है कि जिसपर 10 अवॉर्ड दिए जा सकते हैँ पर इसके इतर भी, फिल्म का हर सीन रियलिज़्म और कन्विक्शन की अनूठी मिसाल लगता है।

ये कन्विक्शन ही शायद वो वजह है जिसके चलते फिल्म देखते-देखते 4-5 बार आँखें भर आती हैं। पिता का पुत्र से आटा चक्की पर मिलना, अंशुमन पुष्कर का जबरदस्ती आटा चक्की छुड़वाना या इंटरव्यू से ठीक पहले श्रद्धा की चिट्ठी पढ़ना... हर एक सीन fairy tale में रियलिज़्म का ग़जब कॉम्बिनेशन नज़र आता है।

इस फिल्म में आप मनोज की हालत देखें तो किसी भी आम लोअर मिडिल क्लास व्यक्ति से अलग नहीं दिखेगी। पैसे, इज़्ज़त और परिवार की अखंडता के लिए जूझता हर व्यक्ति हर दिन इतना स्ट्रेस तो कमा ही लेता है कि अपनी कहानी खत्म कर सके! ज़िंदगी से घबराकर खुद का ‘दी एंड’ लिख सके, पर वो नहीं करता।

ये कड़वा सच है कि बढ़ती आबादी के साथ पूंजीवादी व्यवस्था एक तरफ प्रतिस्पर्धा लाती है और दूसरी तरफ करप्शन को जन्म देती है। प्रतिस्पर्धा सिर्फ पढ़ने लिखने या नौकरी पाने की ही नहीं बल्कि आत्मसम्मान के साथ-साथ लग्ज़री ज़िंदगी पाने की भी हो तो ज़िंदगी टॉर्चर बनने लगती है। इस पाने के खेल में कितना कुछ दाँव पर लगाना पड़ता है ये उन कोटा और मुखर्जी नगर के बच्चों से कहीं ज़्यादा उनके माँ-बाप जानते हैं। किसी की लीला समाप्त हो जाती है तो दुख होता ही है, यहाँ न जजमेंट पास करने का मन करता है न ही उस कृत्य को सही ठहराने की हिम्मत होती है।

पर इतना ज़रूर है कि जब किसी फिल्म में किसी aspirant को IPS बनने से बस एक कदम दूर, इंटरव्यू चेयर पर बैठकर, मुसकुराते हुए ये कहते सुनता हूँ कि “मैं इंटरव्यू क्लेयर नहीं भी कर पाया तो भी कोई दिक्कत नहीं, जो अबतक सीखा है वो अपने गाँव जाकर, आने वाली पीढ़ी को सिखाऊँगा, अफसर न सही, शिक्षक बनकर देश बेहतर करूँगा”; तो लगता है कि मनोज कुमार शर्मा जैसे आइकॉनिक हीरो और विधु विनोद चोपड़ा जैसे फाइनेस्ट डायरेक्टर, इस देश के युवाओं के साथ-साथ उनके माता-पिता को भी मोटिवेट करने के लिए बहुत ज़रूरी हैं।

(12th फैल को फिल्मफेयर मिलने की बहुत बहुत बधाई। अगर आप ये फिल्म देख चुके हैं तो आप अपना फेवरेट सीन बताइए)

#सहर

विराट को मिली मंजूरी
21/01/2024

विराट को मिली मंजूरी

वीरो के साथ ही वीर रहते है राणा के घोड़े को चेतक कहते है आज है उस वीर योद्धा की पुण्यतिथि का दिन जिसे हम महाराणा प्रताप क...
19/01/2024

वीरो के साथ ही वीर रहते है राणा के घोड़े को चेतक कहते है आज है उस वीर योद्धा की पुण्यतिथि का दिन जिसे हम महाराणा प्रताप कहते हैं
साहस का प्रतीक नीले घोड़े पर सवार,वीरता का प्रतीक मेवाड़ी सरदार हिन्दू धर्म की शान है आज भी जिसका नाम है महाराणा प्रताप
🙏🙏🙏🙏
शौर्य की एक परिभाषा लिखी थी,बुलंदी की एक नयी गाथा लिखी थी मरे हुए भारत मे जिसने नयी जान फूंकी थी उस महाराणा प्रताप को हमारा शत शत नमन
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

Mt Mahadev🕉🛕🙏🚩❤Gomukh-Tapovan is one the best treks in India. During the trek one can get a mighty view of Mt. Shivling ...
14/01/2024

Mt Mahadev🕉🛕🙏🚩❤

Gomukh-Tapovan is one the best treks in India. During the trek one can get a mighty view of Mt. Shivling right from base to its summit.

Region: Uttarkashi, Uttarakhand
Duration: 6-8 Days
Grade: Moderate-Difficult
Max Alt: 14,202 ft.

.

नाम तो सुना होगा नाम है सूर्य कुमार यादव रोहित शर्मा ने T20 मै 16 साल में 4 सतक लगाये हैवही मैक्सवेल ने T20 मै 11 साल मे...
28/12/2023

नाम तो सुना होगा नाम है सूर्य कुमार यादव
रोहित शर्मा ने T20 मै 16 साल में 4 सतक लगाये है
वही मैक्सवेल ने T20 मै 11 साल मे 4 सतक लगाये है
वही सूर्य कुमार यादव ने 2 साल में 4 सतक लगाये है




🇮🇳🏏

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा दुबई के सेख से मुलाकात किए ❤️❤️🇮🇳🇮🇳
27/12/2023

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा दुबई के सेख से मुलाकात किए ❤️❤️🇮🇳🇮🇳

हेलीकॉप्टर से जंगल में जानवरों को निहारत हुए नजर आए भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल, फनी अंदाज पर फिदा हुए फैंस
25/12/2023

हेलीकॉप्टर से जंगल में जानवरों को निहारत हुए नजर आए भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल, फनी अंदाज पर फिदा हुए फैंस

Address

Uttar Pardesh
Shahjahanpur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ankur Yaduvanshi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ankur Yaduvanshi:

Videos

Share

Category