23/04/2021
साथियों जोहार,
भारत एक लोकतान्त्रिक देश है लोकतंत्र में सूचना महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है सूचना के आधार पर ही लोगों का ओपिनियन बनता है किसी भी देश का शासक वर्ग आम साधारण लोगों की मानसिकता अपने मतानुसार तैयार करने में उच्च श्रेणी की टेक्नोलॉजी का उपयोग करता है और हमेशा यह प्रयास करता है कि साधारण जनों का समर्थन उसे मिलता रहे इस बात कि बार बार पुष्टि करते रहता है कि देश में कहीं उसके प्रति विद्रोही माहौल तो तैयार नहीं हो रहा है इस तरह के माहौल को दबाने के लिए अपनी शासकीय-प्रशासकीय शक्तियों का उपयोग करता है और विद्रोही ताकतों को कुचलने के लिए नीतियों कानूनों का निर्माण करता है
यह सब षड़यंत्र हमारे देश में यहाँ के शासक वर्ग ब्राह्मणों के द्वारा बहुत बड़े पैमाने पर किया जा रहा है
किसी भी देश में यदि समता स्वतंत्रता बंधुत्व व न्याय पर आधारित समाज निर्माण करना हो तो लोकतंत्र के चारों स्तम्भ विधायिका, कार्यपालिका, न्यायपालिका व मीडिया को स्वतंत्र व मजबूत होना चाहिये लेकिन भारत में विदेशी यूरेशियन ब्राह्मणों द्वारा चारों स्तम्भ पर अवैध कब्ज़ा करकेे लोकतंत्र के बजाय ब्राह्मणतंत्र में तब्दील कर दिया है
आज देश भर में तमाम संगठन, बहुजन राजनैतिक दलों किसान, मजदूर, कर्मचारियों व आम जनता का आंदोलन शासक वर्ग द्वारा अत्याचार, शोषण के विरोध में बढ़ता जा रहा है लेकिन ब्राह्मण-बनिया मीडिया के द्वारा इन आंदोलनों कि कोई चर्चा नहीं होती बल्कि उसे या तो जातिगत दंगा का रूप दिया जाता है या तो उन्हें उनके जातीय, धार्मिक, नक्सली इत्यादि का रूप देकर उनके आंदोलन को नकारात्मक रूप में प्रचार किया जाता है उनकी वास्तविकता को आमजन तक पहुंचाने के बजाय मीडिया पर केवल उन्हें लाभान्वित करने वाली खबरों जैसे हिन्दू मुस्लिम, पाकिस्तान, चाइना नक्सलवाद, आतंकवाद, लव जिहाद ऐसे मुद्दे जो उनके ही द्वारा निर्माण किये जाते हैं इसे दिखाकर उनके समर्थकों व अंधभक्तों का मजबूत ओपिनियन तैयार किया जाता है...
ऐसे विपरीत परिस्थितियों में जब बहुजन मूलनिवासियों के पास मीडिया का अभाव है इस कमी को पूरा करने के लिए हमारे पास वर्तमान समय में केवल एक मात्र
सोशल मीडिया ही वैकल्पिक मीडिया के रूप में उपलब्ध है जिसके माध्यम से हम अपने आंदोलन को गति प्रदान कर सकते हैं
वर्तमान में व्यवस्था परिवर्तन का उद्देश्य लेकर संघर्ष कर रहे बामसेफ व उसके ऑफशूट सोशल मीडिया विंग के द्वारा मीडिया की कमी को पूरा करने के लिए सोशल मीडिया के प्रति जागरण और उसका संगठित तरीके से पुरे देश भर में राज्य, जिला तहसील, व सेक्टर स्तर का सोशल मीडिया नेटवर्क बनाने का उद्देश्य निर्धारित किया गया है साथ ही कार्यकर्त्ताओ को प्रशिक्षित करने के लिए देश भर में पिछले कुछ सालों से अभियान चलाया जा रहा है सोशल मीडिया पर
MN TV (मूलनिवासी नायक टी वी)
नामक प्लेटफार्म तैयार किया गया है हम बहुजन मूलनिवासी समाज के लोगों को इसे राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत करने के लिए साथ सहयोग करना चाहिए
सिवनी जिला के बामसेफ व ऑफशूट विंग के कार्यकर्त्ता समर्थकों एवं अन्य समाज हित में कार्य कर रहे बुद्धिजीवियों से निवेदन है
MN tv जिला सिवनी म.प्र. फेसबुक पेज को लाइक करें और अधिक से अधिक शेयर करें !!!!!
जय मूलनिवासी
BAN EVM