SEONINEWS.live

SEONINEWS.live सिवनी की ताजातरीन खबरों के साथ "क़ाबिज़ खान"

06/11/2023
05/11/2023
05/11/2023
02/02/2021

तेज रफ्तार कार से उड़ रहे थे अधजले नोट, बोनट खोला तो मिले कोरोड़ों रुपए, ये है पूरा मामलासब्सक्राइब करें.....https://mp...

खबर सिवनी से....
02/02/2021

खबर सिवनी से....

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां काले धन की सप्लाई का पर्दाफाश करते हुए सिवनी पुलि....

26/12/2020
5 मरीज मिले,  6  हुए स्वस्थएक्टिव केस 41मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के.सी. मेशराम द्वारा जानकारी देते हुए बत...
24/12/2020

5 मरीज मिले, 6 हुए स्वस्थ
एक्टिव केस 41

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के.सी. मेशराम द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि विगत 22 दिसम्बर को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार सिवनी नगरीय क्षेत्र में 1, कुरई में 1 तथा बरघाट विकासखण्ड के ग्राम जावरकाठी में 1, ग्राम घूरवाड़ा में 1 तथा लखनादौन के वार्ड नंबर-5 में 1 पॉजिटिव मरीज सहित कुल 5 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। वहीं 6 मरीज पूर्णत: स्वस्थ हुए हैं।

प्राप्त जानकारी अनुसार अब तक जिले में कुल 51877 संदिग्ध व्यक्तियों के नमूने जांच हेतु लिए गए हैं। जिसमें से 1465 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए हैं। जिनमें 1414 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में कोरोना के 41 एक्टिव केस हैं। जिनमें से 37 मरीज होंम कोरोनटाइन हैं। जिनकी मॉनिटरिंग कोविड़ कमांड एवं कंट्रोल सेंटर से किया जा रहा हैं।

जिला कौशल समिति की बैठक सम्पन्नकलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग की अध्यक्षता में गुरूवार 24 दिसम्बर को जिला कौशल विकास समित...
24/12/2020

जिला कौशल समिति की बैठक सम्पन्न

कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग की अध्यक्षता में गुरूवार 24 दिसम्बर को जिला कौशल विकास समिति बैठक का आयोजन कलेक्टर सभाकक्ष में किया गया जिसमें प्राचार्य आईटीआई सहित संबंधित विभागों के जिलाधिकारियों की उपस्थिति रही। बैठक में कलेक्टर डॉ फटिंग द्वारा विभागवार चलाए जा रहे कौशल उन्नयन कार्यक्रमों के अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने अधिकारियों को अधिक से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण कार्यक्रम से जोड़ते हुए उनके कौशल के उन्नयन हेतु आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान करने के निर्देश दिए। साथ शासन की रोजगार व स्वरोजगार मूलक योजनाओं के अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।

24/12/2020

ताज़ा ख़बर
पटवारी निलंबित

तहसील घंसौर अंतर्गत पटवारी हल्का नंबर 59,63 पद्दीकोना में पदस्थ पटवारी शंकर लाल युवने को निलंबित कर दिया गया है जानकारी अनुसार 24 दिसंबर गुरुवार को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा इस आशय के आदेश जारी किए हैं शासकीय कार्यो में लापरवाही बरतने के चलते निलंबन की कार्यवाही की गई है निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय तहसील कार्यालय घंसौर नियत किया गया है जबकि निलंबन अवधि के दौरान नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

Address

Seoni
480661

Telephone

+918770128062

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SEONINEWS.live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to SEONINEWS.live:

Videos

Share