10/12/2022
..
आज राजस्थान में हनुमान जी बेनीवाल एक ऐसा नाम बन चुका, जिसको राजस्थान में सब जानते है। सबसे बड़ी बात यह हैं कि यह नाम हनुमान बेनीवाल ने पिछले 25 सालों में ही कमाया हैं। वैसे हनुमान बेनीवाल पिछले 25 सालों से संघर्ष कर रहे हैं। इन 10 सालों में हनुमान बेनीवाल राजस्थान में सबसे चर्चित नेता बने हैं। हनुमान बेनीवाल की शादी को 13 साल हो चुके हैं। हनुमान बेनीवाल ने 9 दिसम्बर 2009 को शादी की थी। हनुमान बेनीवाल की पत्नी का नाम कनिका बेनीवाल हैं। आइए जानते हैं कनिका बेनीवाल के बारे में।
कनिका जी बेनीवाल मूलतः श्री गंगानगर जिले की रहने वाली हैं। गंगानगर के सरदारपुरा जीवन में कनिका बेनीवाल का पैतृक गांव हैं। कनिका बेनीवाल के पिता का नाम कृष्ण गोदारा हैं। कनिका बेनीवाल की प्रारम्भिक शिक्षा गंगानगर में ही हुई हैं। उच्च शिक्षा के लिए कनिका बेनीवाल ने उदयपुर की मोहन लाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया और कनिका बेनीवाल ने उदयपुर से बीएससी की डिग्री प्राप्त की। उसके बाद साल 2009 में नागौर जिले के खींवसर विधानसभा के विधायक हनुमान बेनीवाल से शादी की। शादी के वक्त हनुमान बेनीवाल पहली बार विधायक बने थे। साल 2008 में बेनीवाल भाजपा से पहली बार राजस्थान की विधानसभा में पहुंचे थे। कनिका बेनीवाल और हनुमान बेनीवाल के एक पुत्री और एक पुत्र हैं। पुत्री का नाम दिया बेनीवाल हैं, जबकि पुत्र का नाम आशुतोष बेनीवाल हैं।
हनुमान बेनीवाल फ़िलहाल पिछले 10 सालों में सबसे व्यस्त जीवन जी रहे हैं। घर परिवार के साथ बहुत ही कम वक्त बिताते हैं, लेकिन फिर भी वे अपने परिवार से बहुत प्यार करते हैं। कनिका बेनीवाल को इस बात से बिल्कुल दुख नही हैं कि उनके पति अपने परिवार के साथ वक्त नहीं बिताते। वे कहती हैं कि उनके पति किसानों के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। किसान सब के लिए अन्न दाता होता हैं और उनके लिए लड़ाई लड़ना मेरे लिए भी गर्व की बात हैं।
कनिका बेनीवाल ने कहा - लोगों का प्यार देखकर सारी शिकायतें दूर हो गईं, नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल से जब पूछा कि उन्हें अपने पति से क्या शिकायत हैं तो उनका जवाब था - इनके प्रति जनता का प्यार देखकर मेरी सारी शिकायतें दूर हो जाती हैं।
हनुमान बेनीवाल राजनीतिक व्यक्ति हैं, काफी व्यस्त शिड्यूल रहता है, ऐसे में कैसे मैनेज करते हैं? इस पर कनिका बेनीवाल ने कहा मुख्य समस्या बच्चों की है। बाकि मैं तो इनकी परिस्थितियों को समझती हूं और इनके संघर्ष में हर परिस्थिति में सहयोग करूंगी।
शादी से पहले कभी इस प्रकार की लाइफ के बारे में सोचा क्या? इस प्रश्न का जवाब देते हुए कनिका ने कहा, ‘नहीं, कभी नहीं। ( फिर हंसती है), इस प्रकार संघर्ष रहेगा, यह तो नहीं सोचा था।’
हनुमान बेनीवाल निभाते पिता का पूरा धर्म, हालांकि नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का शिड्युल काफी व्यस्त रहता है, लेकिन फिर भी वह जब भी घर आते हैं अपने बच्चों को पूरा समय देते हैं। कई बार कार्यक्रमों में बच्चों को साथ भी रखते हैं।
Hanuman Beniwal
Rashtriya Loktantrik Party