Rajasthani Music Studio

Rajasthani Music Studio ram ram sa
(1)

10/01/2025

अगर थोड़ी सी भी आत्मा जिंदा है,तो ये जरूर सुनना🙏||विधायक हो तो ऐसा🙏||
शेयर करो या मत करों पर सुनना जरूर,सुनना युवाओं का दर्द इस विधायक की जुबानी 🙏😞

सुबह सुबह मैंने विराट कोहली की बैटिंग देखने के लिए अलार्म लगाया था फिर मैंने विराट कोहली की बैटिंग देखी सामने मेरा बेल्ट...
30/12/2024

सुबह सुबह मैंने विराट कोहली की बैटिंग देखने के लिए अलार्म लगाया था फिर मैंने विराट कोहली की बैटिंग देखी सामने मेरा बेल्ट पड़ा था उस बेल्ट से मैंने खुद को इस गलती के लिए दो बेल्ट मारा और वापस सो गया क्योंकि गलती कोहली की नहीं मेरी थी..😡

आ रहे हो ना आप सब समरावता के लिए ?मैं इंतजार करूँगा जेल की सलाखों के बीच दीवारों को चीरते हुए तुम्हारी आवाज का...मुझे जर...
29/12/2024

आ रहे हो ना आप सब समरावता के लिए ?

मैं इंतजार करूँगा जेल की सलाखों के बीच दीवारों को चीरते हुए तुम्हारी आवाज का...
मुझे जरूरत है आज आप सबकी औऱ मुझे उम्मीद है आप मेरा साथ दोगे...
मुझे समझ तो गए ही होंगे आप मैं गलत नही हूँ!
गलत अगर हूँ,तो बताना सबको हर सजा मंजूर है...
मेरे भी घर,परिवार,बच्चे हैं,मुझे भी अच्छा लगता है कि अच्छी जिंदगी जी सकूँ,लेकिन मेरे से रहा नही जाता ,मुझे जो अच्छा लगता है उस सच्चाई के रास्ते पर चल पड़ता हूँ,बिना परिणाम की चिंता किए बिना...
आज जो चुप है कल को ये सब आपके साथ भी हो सकता है आपको भी दबाया जा सकता है लेकिन याद रखना आप भले ही मेरे साथ खड़े न हो लेकिन मैं उस वक्त रहा तो आपको कमजोर नही होने दूँगा....
ये मेरा वादा है....
आप सभी का इंतजार हैं नगरफोर्ट में...
Naresh Meena

आ रहे हो न कल आप सब मेरे लिए समरावता के लिए ? में इंतजार करूँगा जेल की सलाखों के बीच दीवारों को चीरते हुए तुम्हारी आवाज ...
28/12/2024

आ रहे हो न कल आप सब मेरे लिए समरावता के लिए ?
में इंतजार करूँगा जेल की सलाखों के बीच दीवारों को चीरते हुए तुम्हारी आवाज का ,
मुझे जरूरत है आज आप सबकी ओर मुझे उम्मीद है आप मेरा साथ दोगे
मुझे समझ तो गए ही होंगे आप मे गलत नही हु, गलत हु अगर तो बताना कल सबको हर सजा मंजूर है ।
मेरे भी घर परिवार है बच्चे है मुझे भी अच्छा लगता है की अच्छी जिंदगी जी सकू ,लेकिन मेरे से रहा नही जाता ,में जो अच्छा लगता है उस सच्चाई के रास्ते पर चल पड़ता हु बिना परिणाम की चिंता किए बिना ,
आज जो चुप है कल को ये सब आपके साथ भी हो सकता है आपको भी दबाया जा सकता है लेकिन याद रखना आप भले ही मेरे साथ खड़े न हो लेकिन में उस वक्त रहा तो आपको कमजोर नही होने दूंगा ये मेरा वादा है

कल आप सबका इंतजार रहेगा नगरफोर्ट में ।।

#है #है #है

दूदू, केकड़ी, शाहपुरा, गंगापुर सिटी, नीम का थाना, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, अनूपगढ़, सांचौर जिले खत्म, तीनों नए संभ...
28/12/2024

दूदू, केकड़ी, शाहपुरा, गंगापुर सिटी, नीम का थाना, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, अनूपगढ़, सांचौर जिले खत्म,
तीनों नए संभाग भी खत्म.

27/12/2024

रोहित शर्मा 3 रन बनाकर आउट 🥲||मुझे तो ये समझ नहीं आता, शर्मा जी की 11 में जगह कैसे बन पा रही है 🤣

प्रेरणादायकजरूर पढ़े  #जीजी_का_संघर्ष  #तपस्विनी_की_त्याग_और_तपस्या😭मेरा जन्म 1991 में उस गरीब परिवार में हुआ जिसकी कई प...
27/12/2024

प्रेरणादायक
जरूर पढ़े
#जीजी_का_संघर्ष #तपस्विनी_की_त्याग_और_तपस्या😭
मेरा जन्म 1991 में उस गरीब परिवार में हुआ जिसकी कई पीढ़ियां उस दलदल को भोगकर जा चुकी थी। इसे विधाता की नियति कहे या वक्त का वार लेकिन 1995 में मेरा बचपन उस समय खत्म हो गया जब दादाजी की इकलौती संतान मेरे पिताजी असमय काल के ग्रास बन गए। न म्रत्यु याद न उनका चेहरा,बस कुछ यादे शेष है।

उस समय मेरी उम्र कोई 4 साल रही होगी। हम तीन भाई बहिन और माँ ,दादाजी लगभग अनाथ और बेसहारा हो चुके थे। एक सज्जन जिसने हम दोनों भाइयो का एक रुपया स्कूल में देकर प्रवेश दिल दिया,स्लेट भी उसने ही दे।उस काली स्लेट पर ही भाग्य लिखने का प्रयास प्रारम्भ हो चूका था।
पिताजी के गम में माँ ने खाना पीना छोड़ दिया,वो मरणासन्न हो गई, उस दिन से आज तक माँ ने न कभी शादी समारोह में जीमा, और न ही घर में कभी त्यौहार को पकवान चखा,जीने के लिये आज भी शाम को केवल एक समय खाना खाती हैं, जी कैसे रहे है पता नही। गम में जल्द दादाजी भी साथ छोड़कर भगवान को प्यारे हो गए।आय का कोई स्त्रोत नही,जिधर भी मदद को हाथ पैसारे उधर से भी निराशा ही हाथ लगी।

हालातों ने तोड़कर रख दिया,रोटी और पेट का सँघर्ष शुरू हो गया। कभी भरपेट भोजन मिला कभी नही मिला, कभी भूखे भी सो गये।माँ तो कई बार कई दिन भूखी तक सो गई। घर में सोने को न खाट,न बिस्तर। सर्द राते काल बनकर आती थी,तीनो बहिन भाई इक ही खाट में सो जाते क्योंकि इक ही रजाई थी। माँ गुदड़ी ओढ़कर सो जाती नींद आती या नही क्या मालूम। दोस्तों जब से समझदार हुआ तब से ही जिंदगी ने बहुत रुलाया।
जैसे तैसे 8 वि पास की कौन फीस जमा करवाता पता नही।
परिवार के बड़े भाइयो की पुराणी स्कूल ड्रेस पहनकर स्कूल जाते रहे,पैरो में चप्पल नही,बालक मजाक उड़ाते धीरे से रोकर रह जाते करते भी क्या??
माँ मेहनत मजदूरी करती कभी जो भी मिल जाती।
आठवी पास करके ढाबे पर नोकरी की 600 रु प्रति माह में 2 महीने ताकि 9 वि की फीस व किताबे आ सके।
ये डाबे का अनुभव बहुत रुलाने वाला रहा, रात के 11 बजे ड्राइवर लोग गाली बकते लेकिन क्या करता,अकेले में रो लेता खुद को कोस लेता।
लेकिन जिद्द कर ली वक़्त आने दे खुद को साबित करके ही रहूँगा।जिंदगी कटती रही। गांव में एक व्यक्ति ने कहा जब बचपन में थोड़ी शरारत की"शराबी के शराबी ही होंगे।
बहुत घाव कर गयी ये बात,सोचा तुझे दिखाऊंगा शराबी के कैसे लोग पैदा होते हैं। पूरी रात नही सो पाया, वो ही बात सपनो में भी याद आती रही।
कोचिंग करना तो दूर,दौसा आने तक का किराया तक नही मेरे पास। मैंने मन बना लिया अब पढाई छोड़कर कोई काम करूंगा। माँ से कहा मै अब पढ़ाई छोड़ रहा हूँ।
थप्पड़ पड़ा कान के नीचे,कुछ देर होश नही रहा। माँ की आँखों में आंसू थे,बोली दुबारा मत बोलना ये बात। मै कोशिस करता रहा जॉब की,bed की परीक्षा दी लेकिन फीस नही क्या करूँ,खूब कोशिस की अंततः हार मणि सोचा बीएड नही करूँगा। लेकिन अंतिम दिन मामाजी ने ये कहकर दे दिए की मुझे 2 माह में लौटा देना। तसल्ली मिली बीएड में प्रवेश हो गया। छात्रवर्ती मिली लौटा दिए।
बीएड करते समय गैंग मैंन में नोकरी लगी,लेकिन खुद के सपनों को धूमिल होते देख नोकरी छोड़ दी बहुत गहरे दबाव में।
2nd grd टीचर की भर्ती आई अगस्त 14 में मैंने शिक्षक बनने का फैसला कर लिया। माँ से कहा माँ मै कोचिंग पढ़ना चाहता हूँ,लेकिन पैसे नही है।माँ ने कहा घबरा मत बेटा मेरे पास तेरे पापा की अंतिम निशानी ये पैरो के कड़े है इनको कल सुनार को बेच देंगे अब मुझे पहनने का भी शोक नही है। माँ की आँखों में आंसू और आवाज में कम्पन था।
मै ये सब कैसे कर सकता था,पिताजी की आखिरी आवाज नीलाम नही कर सकता था मैं।मैंने फैसला किया मै घर रहकर ही तैयारी करूँगा, दोस्तों से किताबे इकट्ठा की। पहली बार पता चला सपने सोने नही देते,रात को 3 बजे तक पड़ता ही रहा, सामाजिक विज्ञान जैसा विषय मात्र 700 सीट, बहुत डर था लेकिन उत्साह अब चरम पर था। rpsc की पहली परीक्षा। दोस्तों मौत को बहुत नजदीक से देखा लेकिन उस माँ की अदृश्य शक्ति मेरे साथ रही। पटरी पर मरने को आया लेकिन मरा नही।
परीक्षा दे चुका था। परिणाम आया मै st topper रहा, मेरी 34 वि मेरिट थी। top 100 में मीणाओ का एकमात्र मै ही बन्दा था। सबसे पहले माँ के पास पहुंचा पैर छुए,कुछ बताना चाहा लेकिन अश्रुओ की धारा ने खामोश कर दिया। जैसे तैसे माँ से कहा तेरा बेटा 2nd grd अध्यापक बन गया।माँ ने गले से लगा लिया और बहुत देर रोती रही।शायद ये ख़ुशी के आंसू गवाह थे माँ के संघर्ष के।
बोली बेटा मै इसी दिन के लिये जिन्दा थी,चाहे अब मैं आज ही मर जाऊं। बहुत देर आँशु नही रुके। जोइनिंग के लिये स्कूल गया तो कपड़े नही टीचर लायक पहनने को।
मेरा अजीज मित्र जिसने इस दुःख में मेरा साथ दिया,मुकेश बालोत मालपुरिया उसके कपड़े और जूते पहनकर गया। इसके बाद अर्थशास्त्र व्याख्याता पद पर जोइनिंग की रामगढ़ पचवारा में। अब मेरे जैसे बालको के लिये बहुत कुछ करना चाहता हूँ।
आपके प्यार और साथ के लिये बहुत बहुत आभार।।
राजू मीणा धीरोड़ा निडर
व्याख्याता रामगढ़ पचवारा दौसा
9799774313

राजस्थान Si भर्ती 2021 रद्द 🙏||कौन-कौन मानता है कि अगर किरोड़ी बाबा इस भर्ती में हुई धांधली के खिलाफ आवाज नहीं उठाते तो ...
26/12/2024

राजस्थान Si भर्ती 2021 रद्द 🙏||कौन-कौन मानता है कि अगर किरोड़ी बाबा इस भर्ती में हुई धांधली के खिलाफ आवाज नहीं उठाते तो ये रद्द नहीं होती 🙏||

टेस्ट क्रिकेट मे 4483 गेंदों और 1445 दिनों बाद,सैम कोंस्टास ने जसप्रीत बूमराह पर सिक्स लगाया हैं…
26/12/2024

टेस्ट क्रिकेट मे 4483 गेंदों और 1445 दिनों बाद,
सैम कोंस्टास ने जसप्रीत बूमराह पर सिक्स लगाया हैं…

दुःखद हादसा गंगापुर करौली रोड अंबेडकर हॉस्टल के पास गांव सलेमपुर में रोडवेज ओर स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में भयानक एक्सीडेंट ...
24/12/2024

दुःखद हादसा

गंगापुर करौली रोड अंबेडकर हॉस्टल के पास गांव सलेमपुर में रोडवेज ओर स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में भयानक एक्सीडेंट से पांच लोगों की मृत्यु हो गई , अभी ये पता नहीं लगा की मृतक कौन और कहा के है
ईश्वर घायलों की मदद करे 🙏

इसे बोलते हैं,भाई-भाईयों का प्यार 🤩🙏||दौसा जिले की लवाण तहसील के ढिगारिया गांव में 6 गुर्जर भाईयों ने एक जैसा मकान बना क...
24/12/2024

इसे बोलते हैं,भाई-भाईयों का प्यार 🤩🙏||दौसा जिले की लवाण तहसील के ढिगारिया गांव में 6 गुर्जर भाईयों ने एक जैसा मकान बना कर भाइयों के प्रेम की शानदार मिशाल पेश की है। 🙏इस कलयुग में भाई-भाईयों में ये प्यार बहुत कम देखने को मिलता है 🙏🤩

 #कोटपूतली 🥲🥲🥲*बोरवेल में गिरी बच्ची 150 फीट गहराई पर फंसी:* कैमरे में दिखा मूवमेंट, रोने की आवाज आई; मासूम के लिए अंदर ...
23/12/2024

#कोटपूतली 🥲🥲🥲
*बोरवेल में गिरी बच्ची 150 फीट गहराई पर फंसी:* कैमरे में दिखा मूवमेंट, रोने की आवाज आई; मासूम के लिए अंदर पहुंचाई ऑक्सीजन||

सभी साथियों से निवेदन है कि गुमशुदा गोलू मीणा पिता का नाम हरिमोहन मीना ग्राम पीलोदापुरा पोस्ट इनायती तहसील सपोटरा जिला क...
23/12/2024

सभी साथियों से निवेदन है कि गुमशुदा गोलू मीणा पिता का नाम हरिमोहन मीना ग्राम पीलोदापुरा पोस्ट इनायती तहसील सपोटरा जिला करौली की तलाश करने में मदद करे यह बच्चा 5अक्टूबर 2024 से राजाखेडा़ धौलपुर से ग़ायब है इस बच्चे की लोकेशन दक्षिण भारत में आ रही है आप सभी समाज के साथियों से निवेदन है की इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे जिससे इस बच्चे का पता लगाया जा सकता है आप सभी भाइयों की बहुत मेहरबानी होगी 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

सभी साथियों से निवेदन है कि इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा ग्रूप में शेयर करे आप सभी भाइयों के सहयोग से इस बच्चे का पता लगाया जा सकता है 🙏🙏🙏🙏

गांव-पीलोदा पुरा
पोस्ट-इनायती
तह सपोटरा
जिला करौली
Contact 📞📞 6378070292 9636928341 9549328232

Iphone बालों बचके रहना,जब मंदिर जाओ तो सम्भालकर दान देना 😂||आजकल के भगबान जी भी को भी शौकीन है 😂🙏॥
22/12/2024

Iphone बालों बचके रहना,जब मंदिर जाओ तो सम्भालकर दान देना 😂||आजकल के भगबान जी भी को भी शौकीन है 😂🙏॥

'जहिर खान एक्शन फेम बॉलर  #सुशीला  बहिन के लिए डॉक्टर Jaya Meena जी ने 51000₹ ओर स्पोर्ट कपड़े व शूज भेंट किए ❤️thank u ...
22/12/2024

'जहिर खान एक्शन फेम बॉलर #सुशीला बहिन के लिए डॉक्टर Jaya Meena जी ने 51000₹ ओर स्पोर्ट कपड़े व शूज भेंट किए ❤️thank u ji 👍🏻

सोशल मीडिया की पॉवर कनेक्टिंग की है.||सचिन तेंदुलकर ने तारीफ़ की, जहीर खान ने भी, फिर क्या था,आदित्य बिरला ग्रुप आगे आया...
21/12/2024

सोशल मीडिया की पॉवर कनेक्टिंग की है.||
सचिन तेंदुलकर ने तारीफ़ की, जहीर खान ने भी, फिर क्या था,आदित्य बिरला ग्रुप आगे आया और बच्ची को ट्रेनिंग ऑफर कर दी.||
अब बस ये लड़की अपनी प्रतिभा के साथ न्याय करे.||

तेज गेंदबाजी और शानदार बोलिंग एक्शन के बहुत सारे विडियो वायरल होने के बाद   के लिए क्रिकेट के भगवान   सर ने भी ट्वीटर पर...
20/12/2024

तेज गेंदबाजी और शानदार बोलिंग एक्शन के बहुत सारे विडियो वायरल होने के बाद के लिए क्रिकेट के भगवान सर ने भी ट्वीटर पर सराहना करते हुए, शुशीला मीना के बोलिंग एक्शन को की बोलिंग एक्शन जैसा बताया है 🙏🤩||उम्मीद है,अब इस टैलेंट को एक मंच और मौका मिलेगा 🙏🤩||

Address

Sawai Madhopur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rajasthani Music Studio posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rajasthani Music Studio:

Videos

Share