Yadav Mahasabha satna

Yadav Mahasabha satna Be a hard worker..... With helping nature

21/09/2024
02/07/2024

क़लक़ मेरठी का मशहूर शेर..

तू है हरजाई तो अपना भी यही तौर सही
तू नहीं और सही और नहीं और सही

02/07/2024

अख़्तरुल ईमान की नज़्म आमदगी

एक इक ईंट गिरी पड़ी है
सब दीवारें काँप रही हैं

अन-थक कोशिशें मे'मारों की
सर को थामे हाँप रही हैं

मोटे मोटे शहतीरों का
रेशा रेशा छूट गया है

भारी भारी जामिद पत्थर
एक इक कर के टूट गया है

लोहे की ज़ंजीरें गल कर
अब हिम्मत ही छोड़ चुकी हैं

हल्क़ा हल्क़ा छूट गया है
बंदिश बंदिश तोड़ चुकी हैं

चूने की इक पतली सी तह
गिरते गिरते बैठ गई है

नब्ज़ें छूट गईं मिट्टी की
मिट्टी से सर जोड़ रही है

सब कुछ ढेर है अब मिट्टी का
तस्वीरें वो दिलकश नक़्शे

पहचानो तो रो दोगी तुम
घर में हूँ बाहर हूँ घर से

अब आओ तो रक्खा क्या है
चश्मे सारे सूख गए हैं

यूँ चाहो तो आ सकती हो
मैं ने आँसू पोंछ लिए हैं

01/06/2024

बशीर बद्र की ग़ज़ल...

न जी भर के देखा न कुछ बात की
बड़ी आरज़ू थी मुलाक़ात की

उजालों की परियाँ नहाने लगीं
नदी गुनगुनाई ख़यालात की

मैं चुप था तो चलती हवा रुक गई
ज़बाँ सब समझते हैं जज़्बात की

मुक़द्दर मिरी चश्म-ए-पुर-आब का
बरसती हुई रात बरसात की

कई साल से कुछ ख़बर ही नहीं
कहाँ दिन गुज़ारा कहाँ रात की

22/05/2024

यादव बिटिया ने कर दिया कमाल।
टीपू यादव ने दुबई में हुई 8वीं एशियन चैंपियनशिप में जु- जित्सु में कांस्य पदक जीतकर भारत का गौरव बढ़ाया।

टीपू यादव जी को बहुत बहुत बधाई।
जय श्री कृष्ण ❤️

22/05/2024

छत्तीसगढ़ दंतेवाड़ा गीदम की प्रीति यादव ने भारतीय वन सेवा परीक्षा में मारी बाजी 63 वां रैंक हासिल कर बनी अफसर
बधाई व शुभकामनाएं 💐

Ritu Yadav UPSC Success Story :बड़ी बहनों ने ‘पार्ट टाइम जॉब’ करके पढ़ाया, खुद भी ट्यूशन पढ़ायाभोपाल। एक छोटे से गांव, प...
20/04/2024

Ritu Yadav UPSC Success Story :
बड़ी बहनों ने ‘पार्ट टाइम जॉब’ करके पढ़ाया, खुद भी ट्यूशन पढ़ाया

भोपाल। एक छोटे से गांव, पृथ्वीपुर, जिला निवाड़ी की रितु यादव (28), यूपीएससी में 470 रैंक। एक ऐसी कहानी की प्रतीक जो मेहनत, आत्मविश्वास और परिश्रम का उत्तम उदाहरण। रितु ने जीवन के हर एक कदम पर मुश्किलों का सामना किया और आखिरकार सात साल के कठिन संघर्ष के बाद आईपीएस के रुप में अपना मुकाम हासिल किया। ‘हरिभूमि’ से बातचीत में रितु ने कहा कि हमारे गांव में पढ़ाई की उचित सुविधा नहीं थी। इसलिए, हम साल 2004 में भोपाल आ गए और इसके अगले ही वर्ष पिता की हार्ट अटैक से मृत्यु ने हमारे परिवार को तोड़ कर रख दिया। तीन बहनें और एक छोटा भाई। सभी की जिम्मेदारी मां के ऊपर। ऐसे में मेरी बड़ी बहनों ने पढ़ाई के साथ साथ पार्ट टाइम जॉब करके मुझे पढ़ाया। रितु कहती हैं कि इन हालातों में मैंने भी टयूशन पढ़ाकर अपनी पढ़ाई का खर्चा उठाया।

एक बहन आर्मी में मेजर और दूसरी एमएनसी में
रितु ने बताया कि आज मेरी दोनों बहनें भी अच्छे स्थानों पर हैं एक बहन एमएनसी में कार्यरत हैऔर दूसरी आर्मी में मेजर है। भाई भी प्राइवेट संस्थान में उच्च स्थान पर है। उन्होंने कहा कि देखने में यह मेरी सफलता लगती है लेकिन मेरी इस सफलता में मेरे परिवार का अतुलनीय योगदान है, उनकी हिम्मत के बिना मैं इस मंजिल को नहीं पा सकती थी।

पहले दो प्रयास मुझे सिलेबस को समझने में लगे
रितु कहती हैं कि मैं कॉमर्स बैकग्राउंड से हूं, ऐसे में मैंने बीएसएसएस से अपना ग्रेजुुएशन किया, लेकिन मेरी इच्छा सिविल सर्विसेस में जाने की थी, फिर मैं सिविल सर्विसेस की प्रिपरेशन करने लगी। पहले दो अटैम्प मुझे सिलेबस को समझने में लगा, क्योंकि मैंने कोई कोचिंग नहीं ली थी। इसके बाद प्रिलिम्स में मैथ्स के पोरशन की वजह से दो बार सिलेक्शन नहीं हुआ

पहले दो प्रयास मुझे...
परिवार ने मुझे हताश नहीं होने दिया और मुझे आगे मेहनत करते रहने के लिए मोटिवेट किया। रितु ने कहा कि इस बीच कोविड के दौरान मैंने ऑनलाइन क्लासेस लीं और फिर मुझे सिलेबस भी समझ में आया ऐसे में मैंने मैंस रिटर्न के लिए खुद को तैयार कर लिया था, लेकिन प्रिलिम्स निकालना चुनौतिपूर्ण था, ऐसे में मेरा पूरा फोकस प्रिलिम्स पर था, और इस बार के एग्जाम में मेरा प्रिलिम्स निकल गया, मुझे पता था कि मैंस के लिए मैंने खुद को प्रिपेयर कर लिया है और मेरा मैंस भी निकला, फिर इंटरव्यू के लिए मैंने कई सीनियर्स के ऑनलाइन इंटरव्यू देखे और दिल्ली जाकर मॉक टेस्ट भी दिए और ईश्वर की कृपा रही कि मेरा इंटरव्यू भी निकला और आखिरकार मुझे वो मंजिल मिल ही गई जिसका इंतजार मुझे और मेरे परिवार को वर्षों से था।

रितु यादव ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी बड़ी बहनों एवं माँ श्रीमती इंद्रा देवी को दिया है।

यूपीएससी चयनित बहिन रितु यादव पुत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव को यूपीएससी परीक्षा 2023 परिणाम मे आल इंडिया 470 वां स्थान प्राप्त करने पर हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।

#यादव_विकास_मंच

29/03/2024
जय जय श्री राम 🚩🚩
21/01/2024

जय जय श्री राम 🚩🚩

बहुत बहुत बधाई💐💐जय यादव जय माधव
11/12/2023

बहुत बहुत बधाई💐💐

जय यादव जय माधव

वीर अहीर शौर्य दिवस पर रेजांगला युद्ध मे शाहिद हुए 114 वीर अहीरों की शहादत को मेरा शत शत नमन💐💐जय हिंद जय भारत
18/11/2023

वीर अहीर शौर्य दिवस पर रेजांगला युद्ध मे शाहिद हुए 114 वीर अहीरों की शहादत को मेरा शत शत नमन💐💐
जय हिंद जय भारत

18/11/2023

Address

Satna

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Yadav Mahasabha satna posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share