Tufani jokes ka maja

Tufani jokes ka maja Comedy में भारत रत्न और नोवेल पुरस्कार विजेता page 😆😆👍

एक बड़ा एक छोटा कैसे😜😜😜😜😜🤭🤭🤭
02/02/2025

एक बड़ा एक छोटा कैसे😜😜😜😜😜🤭🤭🤭

02/02/2025

जिस मां ने तुम्हें 9 महीने पेट मे तीन साल हाथों में। और सारी जिंदगी दिल में रखा। उसे मां की कदर करो🙏🙏

02/02/2025

😜😜😜😜😜😜😜😜

02/02/2025

"औरत और मर्द"

जब किसी घर का मर्द बिगड़ता है तो उस घर को बर्बाद होने से औरत बचा सकती है........

लेकिन जब किसी घर की औरत बिगड़ती है तो उस घर को बर्बाद होने से कोई नहीं बचा सकता है !💯

02/02/2025

मिडिल क्लास पुरूष का कोई वैलेंटाइन डे नहीं होता, जिम्मेदारियां उसके पीछे बजरंग दल की तरह पड़ी रहती है 😁

02/02/2025

प्यार का महीना आने वाला है वो तुम्हें हैंडसम कहेंगी लेकिन तुम आइने में अपनी शक्ल देखते रहना kabutro😁

02/02/2025

टैक्स छुट 12 लाख रुपए तक होने की खुशी में मिठाई लेने जा रही थी तभी आकाशवाणी हुई कि पहले कुछ कमा तो सही..... :-P :-P

जब किसी विवाहित स्त्री से प्रेम हो जाता है, तो बहुत सी बातें ध्यान में रखनी पड़ती हैं। उसके पति के घर आने का समय गिनना प...
01/02/2025

जब किसी विवाहित स्त्री से प्रेम हो जाता है, तो बहुत सी बातें ध्यान में रखनी पड़ती हैं। उसके पति के घर आने का समय गिनना पड़ता है, कुकर की सीटीयों का ध्यान रखना पड़ता है, और बीच-बीच में यह देखना होता है कि कहीं गली में कोई नहीं आ रहा। यह भी सुनिश्चित करना होता है कि उसने चूल्हा बंद किया या नहीं, और उसके परिवार की भी परवाह करनी होती है। हर दिन उसके बेटे के हालचाल पूछने होते हैं।

रातों को जगकर कई संदेश लिखने पड़ते हैं, प्रेम को शब्दों में बताना पड़ता है। उसकी बुझी हुई आँखों में झाँकते हुए कई शामें और रातें गुजारनी पड़ती हैं। उसका प्रेम निश्छल होता है, इसलिए उसकी पसंद-नापसंद को देर तक सुनना होता है। कभी-कभी उसके लिए खुद को गुलाब बनाना पड़ता है, उसके झुमकों पर ज़ुल्फ़ की तरह ढलना पड़ता है। उसके पति पर झुंझलाहट होने के बावजूद उसके दर्द को सुनना पड़ता है।

उसके ज़ख़्म और घावों को देखकर रो-रोकर उन पर मरहम लगाना होता है। उसे चूमकर अपनी बाहों में भरकर यह यकीन दिलाना होता है कि आप हमेशा उसके साथ हैं। उसके दुःख को चुपचाप समझाना होता है और यह बताना होता है कि आप उसके साथ हर परिस्थिति में खड़े हैं। उसकी सास की बेवजह की बातें, ननद-भौजाई की साजिशें—इन सब से उसका ध्यान हटाना होता है। उसे समझाना होता है कि आपका प्रेम उससे सच्चा है, और उसकी नाराज़गी में भी उसे हँसाना होता है। जब वह चुप होती है, तब उससे सवाल करने पड़ते हैं और उसे बड़े प्यार से अपने पास बुलाना होता है। उसे यह यकीन दिलाना पड़ता है कि प्रेम एक खूबसूरत एहसास है, और आप उसके हमेशा साथ हैं।

मेरे विचार जरूरी नहीं कि सही हों, पर ये वही हैं जो मैंने महसूस किए हैं। इन पर सोचें, हो सकता है कि कुछ बातें आपको सही लगें, और अगर सही लगती हैं, तो उन्हें अपनाएं। अगर नहीं लगतीं, तो उन्हें छोड़ दें। मैं कोई उपदेशक नहीं हूं, बस वही कहती हूं जो मुझे सही लगता है।❤️❤️❤️

Aapki Madhu Tufani jokes ka maja

😜😜😜😜😜🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭
01/02/2025

😜😜😜😜😜🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭

😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜🤭🤭🤭🤭🤭🤭
01/02/2025

😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜🤭🤭🤭🤭🤭🤭

बड़ा आदमी बनना है तो
बाहर वाली का चक्कर छोड़ना होगा... 😁

एक गाजर के दो टुकड़े करें, एक को चीनी की चासनी में और दूसरे को नमक लगाकर रख दे !कुछ दिन बाद एक टुकड़ा मुरब्बा और दूसरा ट...
01/02/2025

एक गाजर के दो टुकड़े करें, एक को चीनी की चासनी में और दूसरे को नमक लगाकर रख दे !

कुछ दिन बाद एक टुकड़ा मुरब्बा और दूसरा टुकड़ा अचार बन जाएगा !

गाजर वही है लेकिन नतीजा अलग-अलग, इसलिए जो कुछ बनना चाहते हैं, वैसे माहौल के लोगों में बैठें !

यह मिसाल पसंद ना आयी हो तो गाजर को धोकर खा ले,

फिर भी सही ना लगे तो तेल लगाऐ ओर उसी जगह पर डाल ले जहां की सोच रहे हो..!! 😁😁

01/02/2025

शर्माजी के घर शादी है। वे धूूप में बैठे शेव बना रहे है, तभी उनके समधी तिवारीजी की चिट्ठी आती है।

लोकल समधी है… फोन भी कर सकते थे। दूत के साथ ये चिट्ठी कैसी…? चेहरे पर लगा साबुन पौंंछ, घबराये हुुए शर्माजी चिठ्ठी पढ़ने लगे…

लिखा था .. "आदरणीय समधी साहब, आप सब राजी होंगे, हम भी यहां राजी खुशी है…
आगे के समाचार बहुत दुखी मन और भारी दबाव में हाथ जोड़ कर लिख रहा हूं कि हमें प्रभु की ईच्छा से इस भयकंर सर्दी में शादी को टालना ही पड़ेगा। मानता हूं कि बहुत नुकसान होगा। बातें भी होगी.. सिर्फ चार दिन और बचे है, तैयारियां पूरी है लेकिन कारण गंभीर है…

समधी साहब, शादी औरतों का उत्सव है.. हम आदमी तो भागा दौड़ी में रह जाते है.. शादी में रंग तो औरतों से ही आता है। कल रात से ही आपकी समधन और उसकी सहेलियां जान खा रही है कि इतने मंहगे कपड़े.. साड़ियां.. ब्लाउस.. ज्वैलरी आदि खरीदे पर कोई मतलब ही ना रहा… बोली कि सर्दी में शॉल लपेटेगें तो देखेगा कौन.. मन दुखेगा हमारा । और ना लपेटो तो मरो ठंड से.. यानी दोनों तरह से मरना तो औरतों को ही है।

आपकी समधन ने साफ कह दिया है कि.. पहली बार तो दो हजार का डीप गले वाला डिजाईनर ब्लाऊस सिलवाया ..अब उस पर दौसो की शाॅल औढकर इज्जत खराब कर दूं …?
कौन देखेगा चार लाख का नेकलेस जो नक्षत्रा से खरीदा.. बोलो ?...
फिर बोली कि.. शादी सिर्फ फैरों के लिए नहीं होती… शादी हम औरतों का "फैशन शो" है.. फैरे तो मंदिर में भी हो सकते है। लेकिन शादियों में ही पता चलता है कि औरतों में कौन आज भी हेमा मालिनी है और कौन आज की दीपिका…

क्या करुं ब्याई साहब.. मैने उसको खूूब समझाया कि तेरे को झांकी ही दिखानी है तो शाॅल की जगह पापड़ सुखाने वाली पाॅलिथिन ओढ लेना.. वो ट्रांसपेरेन्ट है सब दिखता रहेगा… लेकिन मेरी इस बात से कल रात का खाना जहर हो गया…

आप शादीशुदा है, सब समझ रहे होगें.. मैने उसको अपना उदाहरण भी दिया.. कि देख, मैं कहां तैयार होता हूं… तो बोली कि आपकी तो शक्ल ही ऐसी है… ना कुछ जमता है ना फबता है… पच्चीस साल से इसी मरे मरे से चेहरे को देख देखकर बोर हो गयी में तो…

बाकि सारी औरतें भी उसके साथ है .. बोल रही है कि भला शादी में ही कपड़े ना पहने तो उनका फिर क्या अचार डालेगें क्या .. वैैसे ही आधी जिन्दगी रसोई में निकल गयी है… (आधी पार्लर में, पर ये कहा नहीं )

समधी साहब..थोड़ा लिखा ज्यादा समझना..
पुनश्च क्षमा याचना सहित..
आपका समधी …
आत्माराम तिवारी
( फरवरी एन्ड या फिर मार्च के लिए पंडित से मैं बात कर लूंगा )

शर्माजी चिट्ठी पढकर पत्थर हो गये लेकिन अतिक्रमण वाले छज्जे की तरह शर्माजी के कंधे पर झुकी उनकी श्रीमतिजी मंद मंद मुस्कुरा रही थी…
बोली कि.. मैने भी पढ़ ली है… फरवरी लास्ट में ही रख लो..😄

Awesome
01/02/2025

Awesome

मोहब्बत में पुरा अंदर तक लेना, प्रेमिका की जिम्मेदारी है..!! 😁😁

🤭😜😜😜
01/02/2025

🤭😜😜😜

करोना वायरस ऐसे ही फैलाता है🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰 Tufani jokes ka maja Tufani jokes ka maja

सभी जगह से ब्लॉक होने के बाद ,,, कॉन्टैक्ट कहां से किया जाए ,,,, अनुभवी लोग सलाह दे 🙄
01/02/2025

सभी जगह से ब्लॉक होने के बाद ,,, कॉन्टैक्ट कहां से किया जाए ,,,, अनुभवी लोग सलाह दे 🙄

मोहब्बत में पुरा अंदर तक लेना, प्रेमिका की जिम्मेदारी है..!! 😁😁                     ♥️♥️♥️♥️❤️❤️❤️❤️Aapki Madhu
31/01/2025

मोहब्बत में पुरा अंदर तक लेना, प्रेमिका की जिम्मेदारी है..!! 😁😁 ♥️♥️♥️♥️❤️❤️❤️❤️Aapki Madhu

सोशल मीडिया  े दौर में दिल,जिगर,किडनी,फेफड़ा,लिवर, बड़ी आंत,छोटी आंत ही private parts की श्रेणी में आते हैं 😐           ...
31/01/2025

सोशल मीडिया े दौर में दिल,जिगर,किडनी,फेफड़ा,लिवर, बड़ी आंत,छोटी आंत ही private parts की श्रेणी में आते हैं 😐

कहां है महिला आयोग वाले जब इस लड़की का बाल खींचा जा रहा है 🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭😆🥰🥰🥰🥰🥰                                             ...
31/01/2025

कहां है महिला आयोग वाले जब इस लड़की का बाल खींचा जा रहा है 🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭😆🥰🥰🥰🥰🥰 #गठबंधन Aapki Madhu

Address

Sasaram
821115

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Tufani jokes ka maja posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Tufani jokes ka maja:

Videos

Share