Mangi Sihag Bhojasar

Mangi Sihag Bhojasar Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Mangi Sihag Bhojasar, Digital creator, Sardarshahr.

राजस्थान विधानसभा मे आमजन की बुलंद आवाज़,हर दिल अज़ीज़, युवाओं की सशक्त आवाज़, मारवाड़ का  मसीहा , लोकप्रिय विधायक रविन्...
03/12/2024

राजस्थान विधानसभा मे आमजन की बुलंद आवाज़,हर दिल अज़ीज़, युवाओं की सशक्त आवाज़, मारवाड़ का मसीहा , लोकप्रिय विधायक रविन्द्र सिंह भाटी जी को जन्मदिन की ढेरों बधाइयाँ! आपकी सेवा भावना को सलाम। Ravindra Singh Bhati

28/11/2024

लुनकरणसर से प्रत्यासी रहे राजेंद्र जी मूंड का अपनी संस्कृति मे बहुत अच्छा नृत्य 🙏🏻🙏🏻
Dr. Rajendra Moond

प्रिय मित्र राम प्रताप धेतरवाल को Delhi Police मे ड्यूटी ज्वाइन करने पर बहुत-बहुत बधाई  ❤️🙏Rampratap Dhetarwal
01/07/2024

प्रिय मित्र राम प्रताप धेतरवाल को Delhi Police मे ड्यूटी ज्वाइन करने पर बहुत-बहुत बधाई ❤️🙏
Rampratap Dhetarwal

कोई सांसद जीत बधाइयां लेने के लिए आलाकमान के आगे - पीछे घूम रहे है तो कोई सांसद चुनाव प्रचार की थकान कम करने के लिए बन्द...
11/06/2024

कोई सांसद जीत बधाइयां लेने के लिए आलाकमान के आगे - पीछे घूम रहे है तो कोई सांसद चुनाव प्रचार की थकान कम करने के लिए बन्द AC कमरों में आराम फरमा रहे है...
वहीं दूसरी ओर नागौर से हमारे सांसद महोदय आदरणीय Hanuman Beniwal जी चुनाव परिणाम के दूसरे दिन से ही जनता की सेवा में लग गए है!
इनका आमजन हित में किया गया सँघर्ष ही इनकी सतत जीत का मुख्य आधार है!

किसान का बेटा  दिल्ली चला गया....❣️❣️
09/06/2024

किसान का बेटा दिल्ली चला गया....❣️❣️

08/06/2024
राजस्थानी भाषा में शपथ ग्रहण कर राजस्थानी भाषा का असली सम्मान किया हैं आप ने गर्व हैं आप परRavindra Singh Bhati
21/12/2023

राजस्थानी भाषा में शपथ ग्रहण कर राजस्थानी भाषा का असली सम्मान किया हैं आप ने गर्व हैं आप पर
Ravindra Singh Bhati

20/12/2023

आज राजस्थान प्रदेश की 16 वीं विधानसभा के सदस्य के रूप में शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी मायड़ भाषा राजस्थानी में शपथ ली। जय जय राजस्थान, जय जय राजस्थानी।।
Ravindra Singh Bhati 💪💪✌✌

20/12/2023

किसानों- जवानों के हितों और अधिकारों की शपथ 🤗🙏
Hanuman Beniwal
ीर_तेजाजी

हेलमेट पहनने के फायदे...............1. उधारी वाले नहीं पहचान पाते।2. दुश्मन नहीं पहचान पाते।3. पुलिस परेशान नहीं करती।4....
17/12/2023

हेलमेट पहनने के फायदे...............
1. उधारी वाले नहीं पहचान पाते।
2. दुश्मन नहीं पहचान पाते।
3. पुलिस परेशान नहीं करती।
4. गंजापन छुपा सकते हो।
5. घर वापसी के समय उल्टा करके आलू -प्याज- टमाटर रख लो।
6. चश्मे की कोई जरूरत नहीं।
7. किसी को नमस्ते करने की जरूरत नहीं। क्योंकि करोगे तो पहचानेगा नहीं।
8. गाड़ी बिगड़ने पर उसे स्टूल बना लो।
9. आपत्तिकाल में यमराज भी नहीं पहचान पाएगा और आपको छोड़ कर आगे बढ़ जाएगा ।.
और कितने फायदा लोगे....?
कम से कम अब तो हेलमेट पहन लो.
ये बोझ नहीं आपकी सुरक्षा के लिए है.

हेलमेट पहने और सुरक्षित रहें।

आपका कार्यकाल स्वर्णिम अक्षरों में अंकित रहेगा तथा उम्मीद करते हैं बहुत जल्द वापसी भी होगीHanuman Beniwal
17/12/2023

आपका कार्यकाल स्वर्णिम अक्षरों में अंकित रहेगा तथा उम्मीद करते हैं बहुत जल्द वापसी भी होगी
Hanuman Beniwal

 # # # # प्रसंग वश.××जंगल में एक गर्भवती हिरनी बच्चे को जन्म देने को थी। वो एकांत जगह की तलाश में घुम रही थी, कि उसे नदी...
19/09/2023

# # # # प्रसंग वश.××

जंगल में एक गर्भवती हिरनी बच्चे को जन्म देने को थी। वो एकांत जगह की तलाश में घुम रही थी, कि उसे नदी किनारे ऊँची और घनी घास दिखी। उसे वो उपयुक्त स्थान लगा शिशु को जन्म देने के लिये।
वहां पहुँचते ही उसे प्रसव पीडा शुरू हो गयी।
उसी समय आसमान में घनघोर बादल वर्षा को आतुर हो उठे और बिजली कडकने लगी।

उसने दाये देखा, तो एक शिकारी तीर का निशाना, उस की तरफ साध रहा था। घबराकर वह दाहिने मुडी, तो वहां एक भूखा शेर, झपटने को तैयार बैठा था। सामने सूखी घास आग पकड चुकी थी और पीछे मुडी, तो नदी में जल बहुत था।

मादा हिरन क्या करती ? वह प्रसव पीडा से व्याकुल थी। अब क्या होगा ? क्या हिरनी जीवित बचेगी ? क्या वो अपने शावक को जन्म दे पायेगी ? क्या शावक जीवित रहेगा ?

क्या जंगल की आग सब कुछ जला देगी ? क्या मादा हिरनी शिकारी के तीर से बच पायेगी ?क्या मादा हिरनी भूखे शेर का भोजन बनेगी ?
वो एक तरफ आग से घिरी है और पीछे नदी है। क्या करेगी वो ?

हिरनी अपने आप को शून्य में छोड, अपने बच्चे को जन्म देने में लग गयी। कुदरत का कारिष्मा देखिये। बिजली चमकी और तीर छोडते हुए, शिकारी की आँखे चौंधिया गयी। उसका तीर हिरनी के पास से गुजरते, शेर की आँख में जा लगा,शेर दहाडता हुआ इधर उधर भागने लगा।और शिकारी, शेर को घायल ज़ानकर भाग गया। घनघोर बारिश शुरू हो गयी और जंगल की आग बुझ गयी। हिरनी ने शावक को जन्म दिया।

*हमारे जीवन में भी कभी कभी कुछ क्षण ऐसे आते है, जब हम चारो तरफ से समस्याओं से घिरे होते हैं और कोई निर्णय नहीं ले पाते। तब सब कुछ नियति के हाथों सौंपकर अपने उत्तरदायित्व व प्राथमिकता पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए।अन्तत: यश, अपयश ,हार ,जीत, जीवन,मृत्यु का अन्तिम निर्णय ईश्वर करता है।हमें उस पर विश्वास कर उसके निर्णय का सम्मान करना चाहिए।*
✍✍✍✍✍

जाहरवीर गोगाजी  ( केसरिया कंवरजी ) के जन्मोत्सव गोगा नवमी की सभी आप सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं
08/09/2023

जाहरवीर गोगाजी ( केसरिया कंवरजी ) के जन्मोत्सव गोगा नवमी की सभी आप सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं

08/09/2023
02/09/2023

आखिरी उम्मीद

Address

Sardarshahr

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mangi Sihag Bhojasar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share