मनिया राजस्थानी

मनिया राजस्थानी Entertainment🎭 Professional Account Invest in yourself to become a brand. Common person with Unique identity
(2)

ये मत पढ़िएगा, इसके बदले 100-200 रिल्स देख लीजिए।किराया न देने पर 94 साल के एक बुजुर्ग को मकान मालिक ने किराये के मकान स...
10/02/2024

ये मत पढ़िएगा, इसके बदले 100-200 रिल्स देख लीजिए।

किराया न देने पर 94 साल के एक बुजुर्ग को मकान मालिक ने किराये के मकान से बाहर निकाल दिया। बूढ़े आदमी के पास एक पुराने बिस्तर, कुछ एल्युमीनियम के बर्तन, एक प्लास्टिक की बाल्टी और एक मग आदि के अलावा शायद ही कोई सामान था। बूढ़े आदमी ने मालिक से अनुरोध किया कि उसे किराया देने के लिए कुछ समय दिया जाए। पड़ोसियों को भी बूढ़े आदमी पर दया आ गई और उन्होंने मकान मालिक को किराया देने के लिए कुछ समय देने के लिए मना लिया। मकान मालिक ने अनिच्छा से उसे किराया चुकाने के लिए कुछ समय दिया।

बूढ़ा अपना सामान अंदर ले गया।

वहां से गुजर रहे एक पत्रकार ने रुककर पूरा नजारा देखा। उन्होंने सोचा कि इस मामले को अपने अखबार में प्रकाशित करना उपयोगी होगा। उन्होंने एक शीर्षक भी सोचा, 'क्रूर मकान मालिक ने पैसे के लिए बूढ़े आदमी को किराए के घर से बाहर निकाल दिया।' फिर उसने पुराने किरायेदार की कुछ तस्वीरें लीं और किराए के मकान की भी कुछ तस्वीरें लीं.

पत्रकार ने जाकर अपने प्रेस मालिक को घटना के बारे में बताया। प्रेस के मालिक ने तस्वीरें देखीं तो हैरान रह गए। उन्होंने पत्रकार से पूछा, क्या वह उस बूढ़े व्यक्ति को जानते हैं? पत्रकार ने कहा नहीं.

अगले दिन अखबार के पहले पन्ने पर बड़ी खबर छपी. शीर्षक था 'भारत के पूर्व प्रधानमंत्री गुलज़ारीलाल नंदा, दयनीय जीवन जी रहे हैं'। खबर में आगे लिखा था कि कैसे पूर्व प्रधानमंत्री किराया देने में असमर्थ थे और कैसे उन्हें घर से बाहर निकाल दिया गया. कमेंट किया गया कि आजकल फ्रेशर्स भी खूब पैसा कमाते हैं. वहीं, जो शख्स दो बार पूर्व प्रधानमंत्री रह चुका है और लंबे समय तक केंद्रीय मंत्री भी रह चुका है, उसके पास अपना खुद का घर तक नहीं है।

दरअसल गुलज़ारीलाल नंदा को रु. 500.00 प्रति माह भत्ता लेकिन उन्होंने यह पैसा यह कहकर अस्वीकार कर दिया था कि उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों के भत्ते के लिए लड़ाई नहीं लड़ी। बाद में, दोस्तों ने उन्हें यह कहकर स्वीकार करने के लिए मजबूर किया कि उनके पास उत्पत्ति का कोई अन्य स्रोत नहीं था। इन पैसों से वह अपना किराया चुकाकर गुजारा करते थे।

अगले दिन तत्कालीन प्रधान मंत्री ने मंत्रियों और अधिकारियों को गाड़ियों के बेड़े के साथ उनके घर भेजा। इतनी सारी वीआईपी गाड़ियों का बेड़ा देखकर मकान मालिक दंग रह गया. तभी उन्हें पता चला कि उनके किरायेदार गुलज़ारी लाल नंदा भारत के पूर्व प्रधान मंत्री थे। मकान मालिक तुरंत गुलजारी लाल नंदा के दुर्व्यवहार के लिए उनके चरणों में झुक गया।

अधिकारियों और वीआईपी ने गुलजारीलाल नंदा से सरकारी आवास और अन्य सुविधाएं स्वीकार करने का अनुरोध किया। गुलजारी लाल नंदा ने यह कहकर उनका प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया कि इस बुढ़ापे में ऐसी सुविधाओं का क्या फायदा। अपनी अंतिम सांस तक उन्होंने एक सामान्य नागरिक की तरह सादा जीवन व्यतीत किया। वर्ष, 1997 में सरकार ने उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया।

जरा उनके जीवन की तुलना वर्तमान समय के राजनेताओं से करें।

24 जनवरी को भारत के इस दिग्गज नेता की पुण्य तिथि होती है..

 #राजस्थान में मायरे की थाली रो  #रीति  #रिवाज 💰
09/02/2024

#राजस्थान में मायरे की थाली रो #रीति #रिवाज 💰

Good morning 🌄
09/02/2024

Good morning 🌄

आमेर फोर्ट जयपुर
08/02/2024

आमेर फोर्ट जयपुर

22/01/2024

सुबह-सुबह उठते ही सबसे पहले पहली हाजिरी पूर्ण श्रद्धा भाव से भगवान राम जी के श्री चरणों में # #जयश्रीराम🚩🚩
22-01-2024

बोलो,,, 👍
02/12/2023

बोलो,,, 👍

शहर से आते वक़्त शाम को जब भी सब्ज़ी की दुकान पर आलू टमाटर भिंडी ख़रीदने जाता हूँ तो ये तस्वीर जहन मे आ जाती।बोरी भर भर ...
09/10/2023

शहर से आते वक़्त शाम को जब भी सब्ज़ी की दुकान पर आलू टमाटर भिंडी ख़रीदने जाता हूँ तो ये तस्वीर जहन मे आ जाती।बोरी भर भर ने काचर लावता अर चार आधी आधी रात तक पूरो परिवार मां या दादी रे अगुवाई मे काट ने सुखावता।सबसू छोटे टाबरिये रो काम होवतो चाखणो।एक कापी बो चाखतो।ग्वार फली,काचरी रो साग पूरे उन्हाले जिमता हा।पण खैर दिन अब ढलण वाला है।
म्हारे धोरों री फल सब्ज़ियों ने यूरिया कोनी सुहावे साहब।अब लागणा ही बंद होगा।एक दो बार चार दाणा ज़्यादा पाकगा वेला यूरिया सू पण पसे किताक पाके ओ कोनी देखे।माटी रो मिठास अर गाढ़ जातो रियो भायां अब तो आपाणी रग रग में केमिकल अर यूरिया दौड़े।

अगर आप कोई  #मैकेनिक है या किसी  #कारखाने के  #मालिक है और कोई  #गरीब का बच्चा आप के यहाँ कोई हुनर सीखने आता है तो उसे ह...
03/10/2023

अगर आप कोई #मैकेनिक है या किसी #कारखाने के #मालिक है और कोई #गरीब का बच्चा आप के यहाँ कोई हुनर सीखने आता है तो उसे हुनर सिखाने मे कंजूसी ना करें। दर्जी 6-6 महीने तक बटन ही लगवाता रहता है, बाईक मिस्त्री 6-6महीने पहिए ही खुलवाता रहता है। कुछ लोग तो इस नियत से भी काम नहीं सिखाते हैं कि काम सीख लेगा तो फिर नया मुर्गा कहाँ से आएगा। ये गरीब के बच्चे है। माँ बडी उम्मीद से रोटी देकर भेजती है कि मेरा बच्चा जल्द काम सीखकर कुछ कमाकर घर के खर्चे में मदद करेगा। मेहरबानी करके ऐसे बच्चो को जल्द हुनर सिखाकर #कामयाब बनाए। यकीन माने भगवान आपको उसका बेहतरीन फल देगा 🙏🙏

25/09/2023

राजस्थान के सुप्रसिध गायक छोटू सिंह रावना ,,
श्री कांकड भेरूजी जागरण , #सरदारशहर,

पेश है 💁देसी मारवाड़ी - लहसुन और लाल मिर्च की  #चटनी 🌶️🧄10-15 दिन तक स्टोर कीजिये और दाल बाटी, पराँठे, पूरी के साथ खाइयेस...
21/09/2023

पेश है 💁
देसी मारवाड़ी -
लहसुन और लाल मिर्च की #चटनी 🌶️🧄
10-15 दिन तक स्टोर कीजिये और दाल बाटी, पराँठे, पूरी के साथ खाइये
सामग्री - 20 सूखी लाल मिर्ची
20 कलिया लहसुन
2 लाल टमाटर
2 बड़े चम्मच तेल
नमक
जीरा
विधि- लाल मिर्ची के डंडी हटा दे और पानी में रात भर के लिए या 4-5 घंटे के लिए भिगो दे.. लहसुन के छिलके निकाल ले. मिर्ची का पानी हटा के मिर्ची ,लहसुन, टमाटर को एक साथ पीस ले.. कड़ाई में चम्मच तेल गरम करे .. जीरा डालें और पेस्ट डाल के अच्छे से 10-15 मिनिट पकने दे.. नमक मिलाए...तेल ऊपर आने तक अच्छे से पकाना है..गैस बंद कर दे.लाल मिर्ची की चटनी तैयार है...

Mt Mahadev 🕉️🛕🙏🚩❤️Gomukh-Tapovan is one the best treks in India. During the trek one can get a mighty view of Mt. Shivli...
14/09/2023

Mt Mahadev 🕉️🛕🙏🚩❤️

Gomukh-Tapovan is one the best treks in India. During the trek one can get a mighty view of Mt. Shivling right from base to its summit.

Region: Uttarkashi, Uttarakhand
Duration: 6-8 Days
Grade: Moderate-Difficult
Max Alt: 14,202 ft.
Follow 👉 मनिया राजस्थानी

.

16/03/2023
🙏
12/09/2022

🙏

जय श्री राम,,, भगवान श्री राम सबकी मनोकामनाएं पूरन करे,,, 🙏
19/05/2022

जय श्री राम,,,
भगवान श्री राम सबकी मनोकामनाएं पूरन करे,,, 🙏

जय श्री राम 🙏🕉
30/12/2021

जय श्री राम 🙏🕉

21/11/2021

Jai shree shyam

सत्य सानातन धर्म की जय 🙏🕉
08/11/2021

सत्य सानातन धर्म की जय 🙏🕉

जय श्री राम
25/10/2021

जय श्री राम

 #👍
24/10/2021

#👍

Share
21/10/2021

Share

Address

Sardarshahr

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when मनिया राजस्थानी posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share